Tuesday, 7 September 2021

*यातायात पुलिस द्वारा चलाया गया प्रभावी चेकिंग अभियान, माता पिता भी हैं जिम्मेदार नवुयवकों द्वारा होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*यातायात पुलिस द्वारा चलाया गया प्रभावी चेकिंग अभियान, माता पिता भी हैं जिम्मेदार नवुयवकों द्वारा होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

कल दिनांक-06.09.2021 को पुलिस उपमहानिरीक्षक,आजमगढ़-परिक्षेत्र व पुलिस अधीक्षक,जनपद आजमगढ़ के कुशल निर्देशन में श्री सुधीर जायसवाल,अपर पुलिस अधीक्षक,यातायात आजमगढ़ के नेतृत्व में यातायात प्रभारी कौशलकुमार पाठक,उ0नि0 यातायात धनन्जय शर्मा व एचसीपी संतोष कुमार सिंह के टीमों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चेकिंग अभियान चलाया गया,जिसमें नरौली तिराहा,बागेश्वर चौराहा,मेन चौक,पहाड़पुर तिराहा,आईटीआई स्टैन्ड पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों जैसे- बिना हेलमेट, गलत नम्बर प्लेट, तीन सवारी,ओवर स्पीड,सीट बेल्ट,बिना नम्बर प्लेट आदि पर चालान किया गया । चेकिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक,यातायात सुधीर जायसवाल द्वारा नवयुवक को बिना हेलमेट व तेज स्पीड से होण्डा स्पीडर बाइक आते हुये दिखायी दी । जिसे पहाड़पुर चौकी के पास रोककर देखा गया कि नम्बर प्लेट पर नम्बर के स्थान पर Mom Dad Gifted लिखा हुआ था जिसके संबंध में नवयुवक से पूछताछ की गयी तो नवयुवक ने बताया कि उसके मम्मी-पापा के द्वारा गिफ्ट की गयी है ,इसलिये ऐसा लिखवाया है ।इस पर उस नवयुवक से पूछा गया कि मम्मी-पापा ने हाई स्पीडर बाइक के साथ हेलमेट गिफ्ट नहीं किये । नवयुवक ने बताया कि हेलमेट गिफ्ट नहीं किये हैं । इस पर अपर पुलिस अधीक्षक,यातायात द्वारा बिना हेलमेट , ओवर स्पीड के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में जागरूक किया गया तथा यातायात नियमों के पालन करने व मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट लगाने तथा हेलमेट के प्रयोग हेतु हिदायत दी गयी । चेकिंग के दौरान जो पुलिस कर्मी बिना हेलमेट के वाहन चलाते पाये गये उन्हें भी यातायात नियमों/सुरक्षा के बारे में बताया गया तथा हिदायत दी गयी ।
आज यातायात पुलिस ने चेकिंग के साथ-साथ आम नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने तथा दो पहिया वाहन चलाने वाले नाबालिकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी । यह अभियान देर शाम तक चलता रहा ।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...