Monday, 6 September 2021

*संक्रमण रोगों की रोकथाम एवं साफ-सफाई का नोडल अधिकारी गाजियाबाद सहित डीएम व नगर आयुक्त ने लिया जायजा**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*संक्रमण रोगों की रोकथाम एवं साफ-सफाई का  नोडल अधिकारी गाजियाबाद सहित डीएम व नगर आयुक्त ने लिया जायजा*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत आज दिनांक 5 सितंबर 2021 को डॉक्टर सेंथिल पांडियन नोडल अधिकारी द्वारा शहर की साफ सफाई तथा संक्रमण रोग की रोकथाम हेतु शहर का जायजा लिया गया

जिलाधिकारी महोदय आरके सिंह तथा नगर आयुक्त महोदय महेंद्र सिंह तवर संयुक्त रुप से नोडल अधिकारी गाजियाबाद डॉक्टर सेंथिल पांडियन महोदय के साथ रहेl

*एंटी लारवा स्प्रे के छिड़काव हेतु दिए गए निर्देश*
निरीक्षण के क्रम में विजयनगर जोन प्रताप विहार में नालों की सफाई तथा जलभराव वाले स्थानों का जायजा लिया गया कार्य संतोषजनक पाए जाने पर नोडल अधिकारी द्वारा जलभराव वाले स्थानों तथा नालों नालियों में मच्छर पैदा न होने के दृष्टिगत एंटी लारवा स्प्रे करने के लिए निर्देशित किया गयाl

*पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से किया गया क्षेत्रीय निवासियों को जागरूक*
संक्रमण रोगों की रोकथाम हेतु समस्त अधिकारियों द्वारा वसुंधरा जोन का निरीक्षण किया गया जहां से मलेरिया के मरीजों की शिकायतें प्राप्त हो रही थी, रामप्रस्थ ग्रीन वैशाली में भी निरीक्षण किया गया जिसमें निरीक्षण के दौरान एक गमले में जलभराव पाए जाने पर नोडल अधिकारी द्वारा जिला मलेरिया अधिकारी जी.के. मिश्रा को तत्काल चालान के निर्देश दिए गए तथा ऐसे स्थान जहां पर सोसायटीओं में निवासी रह रहे हैं तथा आसपास गमलों में या अन्य स्थानों पर जल भरा हुआ है ऐसे स्थानों से जल निकालने के लिए तथा साफ  सफाई करने के लिए पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से जनता को जागरूक किया गया, रामप्रस्थ ग्रीन आरडब्ल्यूए अध्यक्ष  द्वारा नालों की सफाई के साथ साथ नियमित नालों में दवाई डालने के लिए निवेदन किया गया ताकि मच्छरों की पैदावार से बचा सकें, नगर आयुक्त महोदय द्वारा तत्काल प्रभाव से संबंधित अधिकारी को नाले की सफाई के साथ-साथ उनमें एंटी लारवा स्प्रे छिड़काव के लिए निर्देशित किया गया

*संक्रमण रोगों की रोकथाम हेतु जनता को दिए गए सुझाव*
नोडल अधिकारी डॉक्टर सेंथिल पांडियन सहित नगर आयुक्त तथा जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनता को जागरूक करने के लिए सुझाव दिए गए जिनमें बताया गया कि घरों में कहीं भी जल एकत्र न होने दें तथा कूलर गमले इत्यादि में एकत्र जल को बाहर निकालें, शरीर को ढककर रखें पूरी बाजू के कपड़े पहने, मच्छरदानी का इस्तेमाल करें, तथा आसपास गंदगी न होने दें तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, इसके अलावा अन्य सुझाव जनता को जागरूक करने के लिए दिए गए ताकि संक्रमण रोग मलेरिया डेंगू इत्यादि से शहरवासियों को बचाया जा सकेl

*साफ-सफाई तथा संक्रमण रोगों की रोकथाम हेतु संबंधित अधिकारियों को दिए गए निर्देश* शहर का जायजा लेने के दौरान नोडल अधिकारी गाजियाबाद द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए अवगत कराया गया कि शहर में कहीं भी जलभराव ने हो नालों में भी जल प्रवाहित रहे लगातार नालों की सफाई की जाए तथा नालों में जल प्रवाह में रुकावट ना आए जलभराव वाले स्थानों में लगातार एंटी लारवा स्प्रे कराया जाए तथा डेंगू मलेरिया जैसे स्थानों पर लगातार साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए शहर में फागिंग नियमित रूप से कराने व अन्य निर्देश दिए गए जिससे शहर वासियों को एक स्वस्थ वातावरण प्राप्त हो सकेl

निरीक्षण के दौरान समस्त अधिकारियों द्वारा संयुक्त जिला अस्पताल कवि नगर जोन का भी जायजा किया गया तथा ऑक्सीजन प्लांट का भी अधिकारियों द्वारा जायजा लिया गया निरीक्षण के दौरान गाजियाबाद नगर निगम के अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार एसीएम  विनय कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भवतोष शंखधर व अन्य अधिकारी उपस्थित रहेl

*स्वच्छ मिशन अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनवीरपुर में बनें शौचालय । जो अपनी दशा पर रो रहे हैं।**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*स्वच्छ मिशन अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनवीरपुर में बनें शौचालय । जो अपनी दशा पर रो रहे हैं।*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
*तिकुनियां खीरी* निघासन तहसील के ग्राम पंचायत बनवीरपुर में स्वच्छ मिशन अभियान के अंतर्गत बनें यह शौचालय  जो जिला लखीमपुर-खीरी के सबसे बढ़िया शौचालय हैं । जिसमें देखा जा सकता है कि ।इन शौचालयों पर छत नहीं है न ही सीट रखी हुई है। जहां पर सरकार लगातार स्वच्छता अभियान चला रही । वहीं यहां पर स्वच्छ अभियान फेल नजर आ रहा है । जबकि इन शौचालयों की एक एक किस्त मिल चुकी है । जबकि अधिकारी इनको देखकर भी अनदेखा कर रहे हैं । वहीं बिंद्रा यादव ने बताया है कि यह शौचालय मेरा व मेरे भाई का जिसकी एक एक चेक मिल चुकी है । और दूसरी चेक नहीं मिली ।

*दिवाली पर अयोध्या में जलाए जाएंगे साढ़े सात लाख मिट्टी के दीपक: योगी आदित्यनाथ**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*दिवाली पर अयोध्या में जलाए जाएंगे साढ़े सात लाख मिट्टी के दीपक: योगी आदित्यनाथ*


*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
योगी सरकार पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर, यूपी के पूर्व गवर्नर कुरैशी के खिलाफ दर्ज हुआ राजद्रोह का केस
रामपुर में उत्तर प्रदेश सरकार की तुलना राक्षस, शैतान व खून चूसने वाले बयान पर पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का राजद्रोह समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज




तोक्‍यो पैरालिम्पिक में भारतीय दल द्वारा 19 पदक जीतने पर केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, नये भारत के पास आकाश तक पहुंचने के लिए अब पंख हैं और एथलीटों को सहयोग, समर्थन और विश्‍वास की आवश्‍यकता है।

*किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले, एस.डी.पी .आई. कार्यकर्ता**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले, एस.डी.पी .आई. कार्यकर्ता*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
*मुजफ्फरनगर* मे आज देश भर के हर किसान शोषित पीड़ित वर्ग की निगाह टिकी रही, 
हर कोई अपने भविष्य को लेकर चिंतित दिखाई दिया, किसान मजदूर वर्ग के साथ जो इस सरकार ने रवैया अपनाया है वो दुर्भाग्यपूर्ण है ! 
संयुक्त किसान मोर्चे ने देश के किसान के हक़ और न्याय की लड़ाई मजबूत की और आज ये सिद्ध कर दिया, कि ये मुठ्ठी भर किसान नही है।पूरे भारत वर्ष का किसान वर्ग एक था एक है एक रहेगा ।
महापंचायत में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ओफ इंडिया (एसडीपीआई) का पूर्ण रूप से समर्थन रहा।
युवा जिला पंचायत सदस्य परवेज अली अजीम खान एसडीपीआई शामली जिला महासचिव गुफरान चौधरी सैकडो युवा समर्थको के साथ मुजफ्फरनगर में पहुचे।                                                                 एसडीपीआई जिंदाबाद                                                       किसान एकता जिंदाबा

*योगी राज में अपराधियों के हौसले बुलंद**प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*

*योगी राज में अपराधियों के हौसले बुलंद*

*प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*

एक ओर जहां पूरे देश की जनता  शिक्षकों को आदर्श मान कर गुरुओं के सम्मान में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है वही दूसरी ओर कुछ अराजकतत्व मानवता की सारी हदें पार कर अपने जुल्मो सितम का शिकार बना रही है।

ऐसा ही एक मामला जिला लखीमपुर खीरी की तहसील पलिया कलां के दुधवा रोड स्थित गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज का है जहां सपन कुमार दिवाकर पुत्र सियाराम दिवाकर निवासीगण ग्राम नगला बतौर शिक्षक के पद पर कार्यरत रहकर बच्चों के बौद्धिक विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं।मगर अच्छी शिक्षा सायद ही कुछ लोगो को रास आती है।जानकारी के मुताबिक नगला ग्राम के ही निवासी मेराज अली पुत्र हमीद का पुत्र भी उसी विद्यालय में छात्र है जोकि पढ़ाई में अत्यंत कमजोर है।पढ़ाई के दौरान डांटने मात्र से ही बौखलाए मेराज अली पुत्र हमीद ने विद्यालय में घुसकर सपन कुमार दिवाकर को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बेदर्दी से मारापीटा।

*नवयुक्त समाजवादी युवजन सभा के नगर अध्यक्ष बने आसिब मंसूरी**दिलीप कुमार मिनर्वा न्यूज़*

*नवयुक्त समाजवादी युवजन सभा के नगर अध्यक्ष बने आसिब मंसूरी*

*दिलीप कुमार मिनर्वा न्यूज़*
*मोहम्मदी* समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के मोहम्मदी नगर अध्यक्ष आसिब मंसूरी के बनने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के चेहरे पे खुशी की लहर दौड़ पड़ी आपको बताते चले समाजवादी पार्टी के आसिब मंसूरी कई सालो से समाजवादी पार्टी में मेहनत करते चले आ रहे है आसिब मंसूरी हमेशा से ही सच्चे समाजवादी विचारधारा के प्रशंसक रहे है समाजवादी पार्टी के संघर्षों के समय एक सिपाही की तरह हमेशा पार्टी के हित में काम किया है आसिब मंसूरी समाजवादी पार्टी के सक्रिय राजनीति में अपना कदम आगे बढ़ाते हुए जनपद स्तर की राजनीति तक का सफर तय किया आज समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के जिला अध्यक्ष आशीष पटेल के द्वारा मोहम्मदी नगर अध्यक्ष बनाया गया जिस पर आसीब मंसूरी ने कहा की जिला अध्यक्ष ने जिस उम्मीद से यह जिम्मेदारी सौंपी है उसका पूरी ईमानदारी और निष्ठा से पालन करूंगा जिला अध्यक्ष के निर्णय को सही साबित करके समाजवादी पार्टी के लिए जी जान से काम करूंगा वा संगठन को ज्यादा से ज्यादा मजबूत करने की पूरी कोशिश करूंगा और आने वाले विधानसभा चुनाव में जी जान से मेहनत करूंगा।

*समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष रियाजुउल्ला खान ने दीया मोहम्मदी विधानसभा एवं कस्ता विधानसभा मनोनीत पत्र**गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*

*समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष रियाजुउल्ला खान ने दीया मोहम्मदी विधानसभा एवं कस्ता विधानसभा मनोनीत पत्र*

*गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*
आज समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी कार्यकारिणी का गठन करते हुए रफीक खान मोहम्मदी बरवर जिला सचिव लोहिया वाहिनी का मनोनयन पत्र दिया,
जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी रियाजुउल्ला खान ने कहा श्री अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी,एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल समाजवादी पार्टी,और प्रदेश अध्यक्ष श्री रामकरण निर्मल जीने मुझे लखीमपुर जिला अध्यक्ष का जो जिम्मेदारी दी मैं अपनी पूरी निष्ठा ईमानदारी और समाजवादी नीतियों के आधार पर संगठन को मजबूत और युवाओं को बूथ तक पहुंचाने का कार्य करेंगे और आठों विधानसभा में हर यूथ को बूथ की जिम्मेदारी देंगे और अपनी अपनी बूथों की निगरानी करकर बूथों को जिताए और सपा की सरकार बनाएं, रफीक खान ने धन्यवाद देते हुए कहा श्री अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी,जिला अध्यक्ष श्री रामपाल यादव समाजवादी पार्टी और जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी रियाजुउल्ला खान के नेतृत्व में जिला लखीमपुर की आठों विधानसभा एवं उत्तर प्रदेश में सपा का झंडा लहराएगा और 2022 में उत्तर प्रदेश सपा के मुखिया के तौर पर मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाल कर सर्व समाज का सम्मान देंगे और मुझे जो जिम्मेदारी मिली है पूरी मेहनत और इमानदारी के साथ सभी शीर्ष नेताओं का आशीर्वाद लेकर समाजवादी पार्टी में जो कार्य देंगे हम उस कार्य पर खरे उतरने की कोशिश करेंगे और संगठन को मजबूत करेंगे।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...