Monday, 6 September 2021

*स्वच्छ मिशन अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनवीरपुर में बनें शौचालय । जो अपनी दशा पर रो रहे हैं।**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*स्वच्छ मिशन अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनवीरपुर में बनें शौचालय । जो अपनी दशा पर रो रहे हैं।*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
*तिकुनियां खीरी* निघासन तहसील के ग्राम पंचायत बनवीरपुर में स्वच्छ मिशन अभियान के अंतर्गत बनें यह शौचालय  जो जिला लखीमपुर-खीरी के सबसे बढ़िया शौचालय हैं । जिसमें देखा जा सकता है कि ।इन शौचालयों पर छत नहीं है न ही सीट रखी हुई है। जहां पर सरकार लगातार स्वच्छता अभियान चला रही । वहीं यहां पर स्वच्छ अभियान फेल नजर आ रहा है । जबकि इन शौचालयों की एक एक किस्त मिल चुकी है । जबकि अधिकारी इनको देखकर भी अनदेखा कर रहे हैं । वहीं बिंद्रा यादव ने बताया है कि यह शौचालय मेरा व मेरे भाई का जिसकी एक एक चेक मिल चुकी है । और दूसरी चेक नहीं मिली ।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...