*जाम में फस कर मरीज तोड़ रहे दम, प्रशासन बे-खबर*
*प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*
*लखीमपुर खीरी* केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र उर्फ टेनी व सदर विधायक के सामने उठा सदर चौराहे से लेकर संकटा देवी चौराहे तक फैले अतिक्रमण का मामला, लखीमपुर शहर के सदर चौराहे से लेकर संकटा देवी चौराहे तक फैले अतिक्रमण पर गंभीर दिखे लखनऊ जोन के कमिश्नर रंजन कुमार,
सदर चौराहे से लेकर संकटा देवी चौराहे तक अतिक्रमण हटाने के लिए कमिश्नर रंजन कुमार ने डीएम को दिए निर्देश बोले तत्काल नगर पालिका से फाईल मंगाकर करें अतिक्रमणकारियों पर करे कठोर कार्रवाई और बनवाएं चौड़ी सड़क ।
अस्पताल रोड होने के चलते अक्सर जाम में फंसकर एंबुलेंस में हो चुकी है मरीजों की मौत ।