Monday 6 September 2021

*नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारियों से बचा लो सिंगरौली को कोई*

*नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारियों से बचा लो सिंगरौली को कोई*

*कमिश्नर व अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे कोसों दूर*
*सिर्फ कमीशन एवं काली कमाई के लिए कर रहे नौकरी - जनता*


सिंगरौली।। नगर निगम भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया है ऐसा कोई कार्य नहीं जिसमें नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों का कमीशन फिक्स ना हो चाहे कोई इंजीनियर हो या अधिकारी हर कार्य में उसका कमीशन फिक्स रहता है वर्षों से नगर निगम में अधिकारी कर्मचारी जमे हुए हैं जिन्हें भ्रष्टाचार फैलाने के हर दांवपेच पता है लेकिन जब से नगर निगम में कमिश्नर आरपी सिंह आए हैं तब से सिंगरौली को दोनों हाथों से लूटा जा रहा है क्योंकि स्वच्छता से लेकर प्रधानमंत्री आवास तक में तालाब से लेकर रोड तक में अधिकारी कर्मचारी सहित कमिश्नर के परसेंटेज फिक्स हैं यह हम नहीं बल्कि ठेकेदारों ने दबी जुबान बताया एक ठेकेदार ने नाम न छापने के शर्त में बताया कि इंजीनियर बिना पैसे लिए बिल नहीं बनाते और ना ही बिना पैसे लिए अधिकारी बिल को पास करते हैं वही किसी भी भ्रष्टाचार एवं घटिया का निर्माण पर कमिश्नर से अगर कुछ सवाल पूछे जाए तो जवाब देने से मुकर जाते हैं और जवाब नगर निगम के उन अधिकारियों से लेने को बोलते हैं जो नगर निगम में कमीशन के चलते अपने ईमान को बेच देते हैं।।

सिंगरौली जिले में कई वर्षों से काम कर रही सीवरेज कंपनी शहर के चारों तरफ रोड को खोदकर गड्ढे में तब्दील कर दी लेकिन कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने में कमिश्नर एवं नगर निगम का पसीना छूट रहा है कमिश्नर से जवाब मांगने पर चुप्पी साध लेते हैं लेकिन अपने चहेतों को दर्जनों प्रभार एवं भारी कमीशन वसूलने के लिए नगर निगम में दर्जनों प्रभार दे दिए कमिश्नर अपने उन जिम्मेदारी के पीछे भाग रहे हैं जिन कार्यों में जनता का हित होना है जनता के पैसे को इस तरह से कमीशन एवं भ्रष्टाचार के गर्त में डाल रहे हैं जिसमें सिंगरौली का कहीं कोई हित ही नहीं है चाहे नवानगर का तालाब रहा हो चाहे वह नगर निगम के बगल में बन रहा जुड़वा तालाब हो नगर निगम में अपने चहेतों को टेंडर देने के लिए सारे नियमों को ताक पर रखकर टेंडर करा दिए जाते हैं और कमिश्नर जवाब देने से मुकर जाते हैं।।


सिंगरौली के कई वार्डों में घूमने के बाद यह पता चला कि नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी सिर्फ दिखावे के लिए नौकरी कर रहे हैं इनका नौकरी करने का मकसद सिर्फ काली कमाई करना है अगर सिंगरौली की जनता के हित में अगर कार्य करते अधिकारी कर्मचारी तो सिंगरौली का यह हालत  नहीं होता ना तो सिंगरौली की रोड गड्ढों में तब्दील होती ना ही जनता के पैसे को पानी की तरह बहाया जाता ऐसा कोई कार्य नहीं सिंगरौली जिले के नगर निगम में जहां नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों को कमीशन फिक्स ना हो सारे मामले को कमिश्नर भी जानते हैं कमिश्नर के ही इशारे पर यह सारे कारोबार चल भी रहे हैं कहा जाता है कि सत्ताधारी नेताओं के करीबी कमिश्नर होने के नाते उन पर कोई सवाल  नहीं करता परंतु जनता की आंख में धूल झोंकने का काम जो नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी कर रहे हैं यह छुपने वाला नहीं है सिंगरौली के नगर निगम क्षेत्र में जगह-जगह अवैध अतिक्रमण हो रहे हैं जिनके पास पार्किंग नहीं है उन्हें भी होटल हॉस्पिटल बड़े दुकान खोलने की अनुमति दे दी गई कारनामा पैसे के पीछे हुआ है कमिश्नर के कृतियों के वजह से जनता सिंगरौली की परेशान है कई बार नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों की वजह से कई संगठन एवं सामाजिक संगठनों ने पत्राचार एवं प्रदर्शन भी किया। लेकिन कमिश्नर को कोई असर नहीं पड़ रहा है अब सिंगरौली की जनता यह मांग कर रही है कि सिंगरौली में पहले भी कमिश्नर रह  चुके हैं इनके आने के बाद पुनः एक बार भ्रष्टाचार फैलने लगा है सिंगरौली से उन्हें हटाने की चर्चा होने लगी है।


शेष अगले अंक में

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...