Monday 6 September 2021

*पसगवां खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालयों से नही रखते मतलब**ममता सिंह मिनर्वा न्यूज़*

*पसगवां खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालयों से नही रखते मतलब*

*ममता सिंह मिनर्वा न्यूज़*

*मैगलगंज खीरी* विकास खंड पसगवां के खंड शिक्षा अधिकारी सें विद्यालय सम्बन्धित अगर कोई शिकायत  की जाए तो खंड शिक्षा अधिकारी बता देता है कि विद्यालय के मामले में हमसे कोई मतलब नही फिर साहब जी आखिर किस लिए तैनात किए गए है खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर खंड शिक्षा अधिकारी जी लगभग 15 दिन सें पूर्व सें विकास खंड पसगवां में किए थे ज्वाइनिंग  साहब जी जांच के बजाय अपना पल्ला झाडते दिखे सूत्रो की माने तो साहब जी पन्द्रह दिन में कोई भी  विद्यालयों का नही किया निरीक्षण सूत्रो की माने तो खंड शिक्षा अधिकारी भाजपा के नेताओ को बताते है अपने रिस्तेदार भाजपा नेताओ को रिस्तेदार बना कर दिखाते हनक योगी सरकार को पलीता लगाने का काम कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी पसगवां।

*पत्रकारों व आम जनता के वैक्सीनेशन में स्वस्थ विभाग के दावे हो रहे फेल**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*पत्रकारों व आम जनता के वैक्सीनेशन में स्वस्थ विभाग के दावे हो रहे फेल*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*लखीमपुर* पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने दूसरी डोज लगने के लिए नही लगवाया 1 भी वैक्सीनेशन कैम्प आज शहर में 22 व जिले में 89 सत्र स्थल बनाये गए है जिसमे 367 टीम कार्य कर रही है हर केंद्र पर पहली व दूसरी डोज के लिए अलग की बजाय सामूहिक व्यवस्था है टीकाकरण कराने आये लोग बिना मास्क व बिना शारीरिक दूरी के नजर आये स्वास्थ विभाग का कार्य अब मात्र नगर में 5400 व जिले में 78300 के लक्ष्य को पूरा करना है अंजे सुबह जिलाधिकारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पत्रकारों के समक्ष विधिवत व सुचारू रूप से टीकाकरण करवाने की बात स्वास्थ विभाग के अधिकारिकारियो को कही पर जमीनी स्तर पर सारे दावे फेल होते दिख रहे है।

*मेडिकल स्टोर में छापेमारी दवा की अधिक कीमत लिए तो लाइसेंस निरस्त* *नितिन शर्मा - जिला ब्यूरो*

*मेडिकल स्टोर में छापेमारी दवा की अधिक कीमत लिए तो लाइसेंस निरस्त* 

 *नितिन शर्मा - जिला ब्यूरो* 

*अमरोहा*। सहायक आयुक्त औषधि दीपक शर्मा ने शहर के मेडिकल स्टोर में छापा मारा। उन्होंने जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता को परखा। इसके साथ ही बिक्री की सघन तरीके से जांच की। उन्होंनै जीवन रक्षक दवाओं को पर्याप्त तरीके से उपलब्ध रखने के निर्देश दिए।उन्होंने चेतावनी दी कि अधिक कीमत पर दवा की बिक्री हुई तो लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। छापा पड़ने से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया।
सहायक आयुक्त औषधि दीपक शर्मा जिले के औषधि निरीक्षक राजेश यादव के साथ दुकानों पर छापा मारने के लिए निकले। उन्होंने अग्रवाल मेडिकल एंड सर्जिकल स्टोर-बिजनौर रोड, राज मेडिकल स्टोर मोहल्ला बटवाल, श्री राम मेडिकल स्टोर मोहल्ला बटवाल, श्री बालाजी मेडिकल स्टोर बिजनौर रोड, शर्मा मेडिकल स्टोर बिजनौर रोड, न्यू शिफा मेडिकल स्टोर बटवाल और सिटी फार्मेसी मोहल्ला बटवाल का निरीक्षण किया।

*रफीक खान को बनाया गया समाजवादी पार्टी का लोहिया वाहिनी का लखीमपुर खीरी का जिला सचिव**गीता देवी मिनर्वा न्यूज़*

*रफीक खान को बनाया गया समाजवादी पार्टी का लोहिया वाहिनी का लखीमपुर खीरी का जिला सचिव*

*गीता देवी मिनर्वा न्यूज़*
*मोहम्मदी खीरी* रफीक खान ने अखिलेश यादव लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल खीरी जिला अध्यक्ष रियाज उल्ला खान का किया शुक्रिया अदा।
रफीक खान ने कहा हम पार्टी पर पूरी तरीके से खरा उतरने की कोशिश करूंगा।
काफी तेज तर्रार व दयालु किस्म के हैं युवा सपा नेता रफीक खान।
रफीक खान की है क्षेत्र में अच्छी पकड़ गरीबों के दिलों में करते हैं राज क्षेत्र में करता है हर कोई उनकी तारीफ।
रफीक खान गरीबों की मदद करने के लिए हर वक्त रहते हैं तैयार।
अखिलेश यादव के जन्मदिन पर रफीक खान ने ज्वाइन की थी समाजवादी पार्टी।
रफीक खान,ने  समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामपाल यादव का भी शुक्रिया अदा किया

*दैनिक यात्री समिति का रेलवे-स्टेशन पर धरना-प्रदर्शन* *शुभम नागर - मिनर्वा न्यूज*

*दैनिक यात्री समिति का रेलवे-स्टेशन पर धरना-प्रदर्शन* 

 *शुभम नागर - मिनर्वा न्यूज* 

 *अमरोहा* मे रविवार सुबह धरने को संबोधित करते हुए संगठन सचिव समर अब्बास व अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि जब कोरोना काल में सब कुछ सामान्य हो रहा है, तो सभी यात्रियों के लिए साधारण टिकट व दैनिक यात्रियों के लिए सभी ट्रेनों में मासिक टिकट की सुविधा क्यों नहीं शुरू की गई है। कहा कि संगठन दैनिक रेल यात्रियों के साथ ही अन्य सामान्य यात्रियों के हितों की मांग को लेकर लगातार अपनी आवाज बुलंद करेगा। चेतावनी दी कि जल्द ही रेलवे प्रशासन ने मांगों को पूरा नहीं किया, तब अनशन व भूख हड़ताल करने के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान मरगूब सिद्दीकी, अभिनव सक्सेना, भुवने गोयल, मुजाहिद अली, होशियार सिंह, नाजिम, सुरेश कुमार विरमानी, इकबाल खान, नदीम आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Sunday 5 September 2021

*साली के प्यार में पागल जीजा ने की अपने साडू की हत्या**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*साली के प्यार में पागल जीजा ने की अपने साडू की हत्या*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
*करहल मैनपुरी* शादी के बाद से ही हो गए थे साली से अवैध सम्बन्ध

साली से मिलने को रोकने पर व शक करने से क्षुब्ध था मृतक

मृतक के काम न करने पर परिवार में हुई कलह को देखते हुए आरोपी ने दोनों के परिवार को कराया था अलग, दिलाया था मैनपुरी में कमरा

साली के जीजा ने साडू को डंडा मारकर व आरी से गला रेत कर कर दी थी हत्या

करहल थाना क्षेत्र के ग्राम रातिभानपुर गोपाल ढाबा के पीछे धान के खेत मे दिया था बारदात को अंजाम

मजदूरी के काम करने ले गए साडू के साथ दिया घटना को अंजाम

अंकित शाक्य पुत्र ज्ञान सिंह शाक्य निवासी धारऊ थाना कोतवाली मैनपुरी के रूप में मृतक की पहचान करके शुरू की थीं अपनी कार्यवाही

थाना पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू कर घटना का किया था सफल अनावरण

क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने दी विधिवत रूप से जानकारी

थानाध्यक्ष शिव कुमार चौहान, एसएसआई संजीव कुमार, एसआई विकास भारती, कांस्टेबल विश्वेन्द्र सिंह, सचिन कुमार, सुखबीर सिंह के चक्रव्यूह में फसा था हत्या का अभियुक्त रनवीर सिंह निवासी ग्राम मरौली थाना दन्नाहार 
करहल थाना पुलिस ने किया है सफल अनावरण

*गाय बचाने के चक्कर मे कार डिवाइडर से भिड़ी**आरजे सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*गाय बचाने के चक्कर मे कार डिवाइडर से भिड़ी*

*आरजे सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
*प्रमुख भाजपा नेता के भतीजे सहित दो की मौत*
*लखीमपुर खीरी*। आज रात  करीब नौ बजे एक्सयूवी 300 कार गाय बचाने के चक्कर मे डिवाइडर से जा भिड़ी। लखीमपुर से 6 किमी दूर सीतापुर मार्ग पर थाना खीरी क्षेत्र में यह दुर्घटना घटी। कुल 4 लोग सवार  थे। प्रमुख बीजेपी नेता  अनूप शुक्ला अध्यक्ष जिला सहकारी फेडरेशन के छोटे भाई बृजेश शुक्ला के छोटे बेटे उत्कर्ष शुक्ला 22 वर्ष, रोहित पाल उम्र 23 साल निवासी पटेल नगर की मौके पर हुई मौत हो गयी। उमंग महिंद्रा और राणा ठाकुर निवासी पंजाबी कॉलोनी गंभीर रूप से घायल है। जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...