Saturday 4 September 2021

*गोला गोकर्णनाथ में केंद्रीय राज्य मंत्री का शहनाई गेस्ट हाउस में हुआ भव्य स्वागत**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*गोला गोकर्णनाथ में केंद्रीय राज्य मंत्री का शहनाई गेस्ट हाउस में हुआ भव्य स्वागत*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
*गोला खीरी* आपको बताते चलें गोला गोकर्ण नाथ छोटी काशी के शहनाई गेस्ट हाउस में केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार (आवास एवं शहरी कार्य मंत्री) कौशल किशोर का भव्य स्वागत हुआ उन्होंने अपनी सरकार की सराहना करते हुये बताया कि देश के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का कार्य गरीबों को आवास व किसानों के हित में कार्य किया विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी को जमकर कोसा कहा कोविड-19 के चलते भाजपा के कई नेताओं को कोरोना हुआ क्यों कि वह जनता व अपने कार्यकर्ताओं के साथ समस्याओं के पड़ने पर लगातार उनके साथ रहे और कार्यकर्ताओं का कोविड-19 के चलते इलाज कराया तथा उनके परिजनों से मिलने का कार्य भारतीय जनता पार्टी के विधायकों व मंत्रियों ने किया परंतु समाजवादी पार्टी में कोई भी नेता कोविड-19 के चलते संक्रमित नहीं हुआ क्यों कि उनके कार्यकर्ता भले ही मौत के मुंख में चले जाये परंतु उनसे मिलना उन्होंने उचित नहीं समझा लेकिन अगर बड़े पद रखने वाले नेताओं को कोई संक्रमण जैसी बीमारी होती उससे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जरूर मिलने जाते परंतु कार्यकर्ताओं को कोई समस्या होती तो उनसे मिलने के लिये समय नहीं था इस लिये भाजपा सरकार सभी कार्यकर्ताओं व पार्टी में छोटे तथा बड़े पद पर होने वाले सभी नेताओं को एक समान समझती है केंद्रीय राज्य मंत्री ने यह भी बताया कि आने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी का कहना है कि हम आप से अधिक उत्तर प्रदेश में सीटें लायेगे परंतु भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि जनता कार्य को देखकर तथा महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा दृष्टि के अनुसार हमारी सरकार फुल बहुमत में आएगी।

*जयंत के प्रभारी बदले लेकिन अवैध कारोबार जस का तस**एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*

*जयंत के प्रभारी बदले लेकिन अवैध कारोबार जस का तस*

*एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*

*चोरियों लगातार जारी, प्रभारी की निष्क्रियता*

*जयंत चौकी बना कमाई का जरिया, घूम फिर कर आना चाहते हैं प्रभारी जयन्त*

सिंगरौली।। सिंगरौली जिला सीकेडी के नाम पर होता जा रहा है वही आपको बता दें कि जयंत चौकी क्षेत्र में कोयला कबाड़ डीजल का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन लगातार चोरियां हो रही है चौकी प्रभारी बदल गए लेकिन अवैध कारोबार में कोई रुकावट नहीं आई जयंत चौकी पुलिस कर्मियों की कमाई का अड्डा हैं। ज्ञात हो कि रामायण मिश्रा जयंत चौकी में रह चुके हैं लेकिन उनका ट्रांसफर सिंगरौली जिले से बाहर हो गया था सिंगरौली जिले में पुनः ट्रांसफर होते ही जयन्त चौकी में काबिज हो गए। वही आपको बता दें कि सिंगरौली में एक बार आ जाने के बाद बार-बार अधिकारी कर्मचारी सिंगरौली में ही आना चाहते हैं वही आपको बता दें कि जयंत चौकी क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं कोयला कबाड़ डीजल के अवैध कारोबार पर कोई रुकावट नहीं है गोपनीय सूत्रों ने बताया कि हर महीने चौकी में गांधी बाबा की हंसती हुई लाल पीली नोटे पहुंचा दिया जाता है जिसके बात सारा कारोबार चलता है पैसा देने वाला कोई और नहीं बल्कि अवैध कारोबार करने वाले व्यक्ति के यहां कार्य करता है सूत्र ने नाम न छापने एवं दिए जाने वाले रकम की संख्या न छापने की शर्त पर मामला बताया कि जयंत क्षेत्र में कोयला कबाड़ डीजल का कारोबार अवैध चल रहा जिसके बदले में जयंत चौकी को महीना नजरियाना दिया जाता है।


*नहीं मिलेगा पैसा तो हो जाएगी कार्यवाही*


गोपनीय सूत्र ने बताया कि जब तक पैसा दिया जाएगा तब तक अवैध कारोबार चलेंगे नहीं तो कारोबार को बंद करा दिया जाएगा या फिर कार्यवाही हो जाएगी। जयंत चौकी क्षेत्र में चल रहे कोयला कबाड़ डीजल सहित बढ़ रही चोरियों पर अंकुश लगने का नाम नहीं ले रहा है लेकिन पुलिस की निष्क्रियता और चौकी प्रभारी की मासूमियत जयंत चौकी क्षेत्र की जनता के लिए मुसीबत बन गया है।

*क्या सिंगरौली में यैसे ही मिलता है चौकी थाना?*

सिंगरौली जिले में आते ही अधिकारी कर्मचारियों को राजनीतिक आकाओं के दरवाजे पर जाकर घुटने टेकन पड़ता है और दक्षिणा भी देना होता है इसके बाद मनचाहा क्षेत्र का पदभार मिल जाता है जिसकी वजह से क्षेत्र में अवैध गतिविधियां संचालित हो जाती हैं। जिले में दर्जनों दरोगा हैं लेकिन उन्हें चौकिया नहीं मिलती लेकिन उनको जरूर मिल जाती हैं जो राजनीतिक आकाओं के दरवाजे पर जाकर घुटने टेक देते हैं।

*भजन पुरवा में दूसरे दिन भी दहशत का माहौल**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*भजन पुरवा में दूसरे दिन भी दहशत का माहौल*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*हत्या आरोपी समेत दबंगों के कहर बरपाने वाले आरोपियों को पुलिस ने छोंडा*
निघासन। स्टे लेने के बावजूद गांव भजन पुरवा में अंबिका ने स्टे लिया और उन्होंने खुद ही उसका उलंघन करते हुए गांव में अपने चचेरे भाई उनकी पत्नी और चाची पर जमकर कहर बरपाते हुए मारा पीटा। उसके बाद उस पर अवैध निर्माण भी करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अंबिका, रमेश को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन बाद में छुटभैया नेताओं के कारण उन लोगों को छोंड़ भी दिया। उधर एक साल पहले हत्या के मामले में जमानत पर छूटकर आए रमेश ने भी जमकर तांडव मचाया, जिसके चलते गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने खानापूर्ति के कारण मामूली धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले से इतिश्री कर लिया है। उधर आरोपी रमेश की जमानत खारिज कराने के लिए गांव के कई लोगों ने एसपी से मामले की शिकायत की है।

*समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष आशीष पटेल ने वसीक अहमद नगर अध्यक्ष मनोनीत किया**गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*

*समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष आशीष पटेल ने वसीक अहमद नगर अध्यक्ष मनोनीत किया*

*गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*
*बरवर खीरी:* समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अनुमति से समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी और जिला अध्यक्ष लखीमपुर खीरी रामपाल यादव व समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष आशीष पटेल की संस्तुति से वसीक अहमद को समाजवादी युवजन सभा का बरवर नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
वसीक अहमद ने कहा समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में जो हमें जिम्मेदारी दी है उसे निष्ठा लगन और इमानदारी से निभाने का प्रयास करूंगा  समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करूंगा जिससे कि पार्टी को अधिक बल और गतिशीलता प्रदान हो सके और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव को सन 2022 में मुख्यमंत्री बनाने का लक्ष्य पूरा हो सके , वसीक अहमद ने समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष आशीष पटेल के द्वारा जिम्मेदारी सौंपने के लिए आभार व्यक्त किया ।

*विधायक ने सीएचसी में दिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*विधायक ने सीएचसी में दिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
*पिहानी* गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश  ने प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ जीतेंद्र श्रीवास्तव के साथ शानिवार को सीएचसी को  आक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए। इससे कोरोना महामारी से पीड़ित मरीजों की जिदगी बचाने में स्वास्थ्य विभाग को मदद मिलेगी।   कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए विधायक श्याम प्रकाश ने कहा कि विधायक निधि से यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर क्षेत्र के गरीब तबके के जरूरतमंदो को विशुद्ध आक्सीजन प्रदान करेगा। एक मशीन से एक साथ दो मरीजों को आक्सीजन की उपलब्धता रहेगी। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि और भी संसाधन बढ़ाए जाएंगे। डॉ जितेंद्र श्रीवास्तव ने  कहा कि विधायक का यह प्रयास लोककल्याणकारी है। यहां के प्लांट से न केवल पिहानी बल्कि जरूरत पड़ने पर अन्य क्षेत्र को भी आपूर्ति की जाएगी। नेताओं ने कोरोना वैक्सीन को लोगों को समय रहते लगवाने के लिए भी प्रेरित किया। पैरामेडिकल स्टॉफ को लोगों की बेहतरीन सेवा के लिए कोरोना योद्धा के रूप मे सराहना भी की। विधायक प्रतिनिधि धर्मेश मिश्रा ने 
 कहा कि पिहानी सीएचसी में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराकर कोरोना महामारी से लड़ने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ने का प्रयास किया गया है। यह एक सकारात्मक प्रयास है।  प्रयास एक अभिनव प्रयोग है,जिसका एक दूरगामी परिणाम होने वाला है। विधायक श्याम प्रकाश को सीएचसी अधीक्षक डॉ जितेंद्र श्रीवास्तव ने राम दरबार का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। फूल मालाओं से लादकर विधायक जी का स्वागत किया गया खुशी बच ब्लाक प्रमुख कुशी वाजपेई ने संबोधित किया इस मौके पर डॉक्टर जुबेर, डॉक्टर पंकज, डॉक्टर सुभेश, लियाकत, पीयूष शुक्ला, विमलेश तिवारी, धीरज गुप्ता, बबलू द्विवेदी, मेवाराम राठौर कई लोग मौजूद रहे।

*जयपुर का हवा महल और आमेर का किला भी निजी हाथों में देने की तैयारी**प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*

*जयपुर का हवा महल और आमेर का किला भी निजी हाथों में देने की तैयारी*

*प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*
*राजस्थान* डिजिटल डेस्क, जयपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने केंद्र सरकार पर मुद्रीकरण योजना के नाम पर देश को बेचने का आरोप लगाया है और कहा है कि अगर भाजपा सरकार को नहीं रोका गया तो वह जल्द ही जयपुर का हवा महल और आमेर का किला भी बेच देगी। शुक्ला ने शुक्रवार को यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, वे देश की विरासत को बेच देंगे। केंद्र सरकार की योजना लाल किले को कोलकाता की एक कंपनी को सौंपने की थी।

*साइबर ठग अलग-अलग हथकंडे अपना कर लोगों को अपना शिकार बना रहे* *शुभम नागर- सिटी रिपोर्टर*

*साइबर ठग अलग-अलग हथकंडे अपना कर लोगों को अपना शिकार बना रहे* 

 *शुभम नागर- सिटी रिपोर्टर* 

 *अमरोहा* के नौगावां सादात थानाक्षेत्र के अव्वलपुर गांव निवासी अमित कुमार निजी चिकित्सक हैं। वह गाजियाबाद के भूकना में अपनी क्लीनिक चलाते हैं।वह अपने घर आए हुए हैं। उनका खाता अमरोहा की यूनियन बैंक की एक शाखा में है। आरोप के मुताबिक शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे उनके पास नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम मनोज कुमार बताया।मनोज कुमार नाम का एक व्यक्ति चिकित्सक अमित कुमार का परिचित भी है। लिहाजा उन्होंने ठग की बात का विश्वास कर लिया। इस दौरान फोन करने वाले ने खाते में 15 हजार रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा। तभी अमित कुमार ने कॉल वाले नंबर पर फोन पे के माध्यम से पहले एक रुपया भेजा।
विश्वास में लेने के लिए उधर से कॉलर ने भी एक रुपया मिलने का मैसेज भेज कर जानकारी दी। आरोप है कि इसके थोड़ी ही देर में साइबर ठग ने अमित कुमार का एकाउंट हैक कर लिया और एकाएक पांच बार में खाते से 95 हजार रुपये उड़ा लिए। खाते से रुपये कटने का मैसेज मिलने के बाद चिकित्सक को ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित ने पुलिस को घटना की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...