Saturday 4 September 2021

*साइबर ठग अलग-अलग हथकंडे अपना कर लोगों को अपना शिकार बना रहे* *शुभम नागर- सिटी रिपोर्टर*

*साइबर ठग अलग-अलग हथकंडे अपना कर लोगों को अपना शिकार बना रहे* 

 *शुभम नागर- सिटी रिपोर्टर* 

 *अमरोहा* के नौगावां सादात थानाक्षेत्र के अव्वलपुर गांव निवासी अमित कुमार निजी चिकित्सक हैं। वह गाजियाबाद के भूकना में अपनी क्लीनिक चलाते हैं।वह अपने घर आए हुए हैं। उनका खाता अमरोहा की यूनियन बैंक की एक शाखा में है। आरोप के मुताबिक शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे उनके पास नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम मनोज कुमार बताया।मनोज कुमार नाम का एक व्यक्ति चिकित्सक अमित कुमार का परिचित भी है। लिहाजा उन्होंने ठग की बात का विश्वास कर लिया। इस दौरान फोन करने वाले ने खाते में 15 हजार रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा। तभी अमित कुमार ने कॉल वाले नंबर पर फोन पे के माध्यम से पहले एक रुपया भेजा।
विश्वास में लेने के लिए उधर से कॉलर ने भी एक रुपया मिलने का मैसेज भेज कर जानकारी दी। आरोप है कि इसके थोड़ी ही देर में साइबर ठग ने अमित कुमार का एकाउंट हैक कर लिया और एकाएक पांच बार में खाते से 95 हजार रुपये उड़ा लिए। खाते से रुपये कटने का मैसेज मिलने के बाद चिकित्सक को ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित ने पुलिस को घटना की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...