Saturday, 4 September 2021

*भजन पुरवा में दूसरे दिन भी दहशत का माहौल**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*भजन पुरवा में दूसरे दिन भी दहशत का माहौल*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*हत्या आरोपी समेत दबंगों के कहर बरपाने वाले आरोपियों को पुलिस ने छोंडा*
निघासन। स्टे लेने के बावजूद गांव भजन पुरवा में अंबिका ने स्टे लिया और उन्होंने खुद ही उसका उलंघन करते हुए गांव में अपने चचेरे भाई उनकी पत्नी और चाची पर जमकर कहर बरपाते हुए मारा पीटा। उसके बाद उस पर अवैध निर्माण भी करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अंबिका, रमेश को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन बाद में छुटभैया नेताओं के कारण उन लोगों को छोंड़ भी दिया। उधर एक साल पहले हत्या के मामले में जमानत पर छूटकर आए रमेश ने भी जमकर तांडव मचाया, जिसके चलते गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने खानापूर्ति के कारण मामूली धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले से इतिश्री कर लिया है। उधर आरोपी रमेश की जमानत खारिज कराने के लिए गांव के कई लोगों ने एसपी से मामले की शिकायत की है।

*समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष आशीष पटेल ने वसीक अहमद नगर अध्यक्ष मनोनीत किया**गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*

*समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष आशीष पटेल ने वसीक अहमद नगर अध्यक्ष मनोनीत किया*

*गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*
*बरवर खीरी:* समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अनुमति से समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी और जिला अध्यक्ष लखीमपुर खीरी रामपाल यादव व समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष आशीष पटेल की संस्तुति से वसीक अहमद को समाजवादी युवजन सभा का बरवर नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
वसीक अहमद ने कहा समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में जो हमें जिम्मेदारी दी है उसे निष्ठा लगन और इमानदारी से निभाने का प्रयास करूंगा  समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करूंगा जिससे कि पार्टी को अधिक बल और गतिशीलता प्रदान हो सके और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव को सन 2022 में मुख्यमंत्री बनाने का लक्ष्य पूरा हो सके , वसीक अहमद ने समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष आशीष पटेल के द्वारा जिम्मेदारी सौंपने के लिए आभार व्यक्त किया ।

*विधायक ने सीएचसी में दिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*विधायक ने सीएचसी में दिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
*पिहानी* गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश  ने प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ जीतेंद्र श्रीवास्तव के साथ शानिवार को सीएचसी को  आक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए। इससे कोरोना महामारी से पीड़ित मरीजों की जिदगी बचाने में स्वास्थ्य विभाग को मदद मिलेगी।   कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए विधायक श्याम प्रकाश ने कहा कि विधायक निधि से यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर क्षेत्र के गरीब तबके के जरूरतमंदो को विशुद्ध आक्सीजन प्रदान करेगा। एक मशीन से एक साथ दो मरीजों को आक्सीजन की उपलब्धता रहेगी। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि और भी संसाधन बढ़ाए जाएंगे। डॉ जितेंद्र श्रीवास्तव ने  कहा कि विधायक का यह प्रयास लोककल्याणकारी है। यहां के प्लांट से न केवल पिहानी बल्कि जरूरत पड़ने पर अन्य क्षेत्र को भी आपूर्ति की जाएगी। नेताओं ने कोरोना वैक्सीन को लोगों को समय रहते लगवाने के लिए भी प्रेरित किया। पैरामेडिकल स्टॉफ को लोगों की बेहतरीन सेवा के लिए कोरोना योद्धा के रूप मे सराहना भी की। विधायक प्रतिनिधि धर्मेश मिश्रा ने 
 कहा कि पिहानी सीएचसी में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराकर कोरोना महामारी से लड़ने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ने का प्रयास किया गया है। यह एक सकारात्मक प्रयास है।  प्रयास एक अभिनव प्रयोग है,जिसका एक दूरगामी परिणाम होने वाला है। विधायक श्याम प्रकाश को सीएचसी अधीक्षक डॉ जितेंद्र श्रीवास्तव ने राम दरबार का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। फूल मालाओं से लादकर विधायक जी का स्वागत किया गया खुशी बच ब्लाक प्रमुख कुशी वाजपेई ने संबोधित किया इस मौके पर डॉक्टर जुबेर, डॉक्टर पंकज, डॉक्टर सुभेश, लियाकत, पीयूष शुक्ला, विमलेश तिवारी, धीरज गुप्ता, बबलू द्विवेदी, मेवाराम राठौर कई लोग मौजूद रहे।

*जयपुर का हवा महल और आमेर का किला भी निजी हाथों में देने की तैयारी**प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*

*जयपुर का हवा महल और आमेर का किला भी निजी हाथों में देने की तैयारी*

*प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*
*राजस्थान* डिजिटल डेस्क, जयपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने केंद्र सरकार पर मुद्रीकरण योजना के नाम पर देश को बेचने का आरोप लगाया है और कहा है कि अगर भाजपा सरकार को नहीं रोका गया तो वह जल्द ही जयपुर का हवा महल और आमेर का किला भी बेच देगी। शुक्ला ने शुक्रवार को यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, वे देश की विरासत को बेच देंगे। केंद्र सरकार की योजना लाल किले को कोलकाता की एक कंपनी को सौंपने की थी।

*साइबर ठग अलग-अलग हथकंडे अपना कर लोगों को अपना शिकार बना रहे* *शुभम नागर- सिटी रिपोर्टर*

*साइबर ठग अलग-अलग हथकंडे अपना कर लोगों को अपना शिकार बना रहे* 

 *शुभम नागर- सिटी रिपोर्टर* 

 *अमरोहा* के नौगावां सादात थानाक्षेत्र के अव्वलपुर गांव निवासी अमित कुमार निजी चिकित्सक हैं। वह गाजियाबाद के भूकना में अपनी क्लीनिक चलाते हैं।वह अपने घर आए हुए हैं। उनका खाता अमरोहा की यूनियन बैंक की एक शाखा में है। आरोप के मुताबिक शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे उनके पास नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम मनोज कुमार बताया।मनोज कुमार नाम का एक व्यक्ति चिकित्सक अमित कुमार का परिचित भी है। लिहाजा उन्होंने ठग की बात का विश्वास कर लिया। इस दौरान फोन करने वाले ने खाते में 15 हजार रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा। तभी अमित कुमार ने कॉल वाले नंबर पर फोन पे के माध्यम से पहले एक रुपया भेजा।
विश्वास में लेने के लिए उधर से कॉलर ने भी एक रुपया मिलने का मैसेज भेज कर जानकारी दी। आरोप है कि इसके थोड़ी ही देर में साइबर ठग ने अमित कुमार का एकाउंट हैक कर लिया और एकाएक पांच बार में खाते से 95 हजार रुपये उड़ा लिए। खाते से रुपये कटने का मैसेज मिलने के बाद चिकित्सक को ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित ने पुलिस को घटना की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

*मोनू मिश्रा की अगुवाई में लोग भाजपा से जुड़े**एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*

*मोनू मिश्रा की अगुवाई में लोग भाजपा से जुड़े*

*एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*
भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर आस्था जताते हुए भाजपा युवा नेता 138 विधानसभा निघासन आशीष मिश्रा मोनू भैया जी के नेतृत्व में महेंद्र सिंह, सरजीत सिंह आदि लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की व भविष्य में पार्टी के दिशा निर्देशों के अनुसार संगठन में रहकर पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे वह पुनः 2022 में भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए दृढ़ संकल्प लेकर के जनता के बीच में जाएंगे l इस दौरान सिंगाही मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, मंडल महामंत्री मोहित त्रिवेदी 'उल्लास" झब्बू लाल तिवारी, लवकुश राना मौजूद रहे l

*राहुल-प्रियंका से मुलाकात के लिए भूख हड़ताल पर बैठे कांग्रेसी शिवकुमार, कांग्रेस के 'उद्धार' का बताना चाहते हैं प्लान**आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*

*राहुल-प्रियंका से मुलाकात के लिए भूख हड़ताल पर बैठे कांग्रेसी शिवकुमार, कांग्रेस के 'उद्धार' का बताना चाहते हैं प्लान*

*आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*
हरदोई के शिवकुमार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी,पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व प्रियंका गांधी से मिलबे के लिए भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। शिवकुमार का कहना है कि वे कांग्रेस के भविष्य को लेकर चिंतित हैं और इसी लिए पार्टी के नेताओं को सलाह देना चाहते हैं लेकिन उनकी बात कोई नहीं सुन रहा मजबूरन वे भूख हड़ताल पर बैठने के लिए विवश हैं।


उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की कोतवाली शहर के मुहल्ला मन्ना पुरवा के रहने वाले शिवकुमार कांग्रेस पार्टी के भविष्य को लेकर चिंतित हैं और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात करने के लिए कलेक्ट्रट प्रांगण में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं। शिवकुमार ने कहा कि जब तक उनकी मुलाकात नहीं कराई जाएगी तब तक वह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर रहेंगे।
धरने पर बैठ ​शिवकुमार​
धरने पर बैठ शिवकुमार
शिवकुमार ने बताया कि वे जन्मजात कांग्रेसी हैं। साल 1952 में ठाकुर महेश प्रसाद सिंह रारा पिहानी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीते थे, तब उनके पिता उनका कामकाज देखते थे। इसके बाद कई विधायकों के साथ उनके पिता पार्टी की सेवा में लगे रहे। इसी दौरान उन्होंने भी अपने पिता के साथ कांग्रेस के लिए काम करना शुरू किया।

*पार्टी के भविष्य को लेकर हैं चिंतित*

शिवकुमार ने बताया कि पार्टी के भविष्य को लेकर वह बहुत चिंतित हैं और पार्टी नेताओं से मिलकर उन्हें कांग्रेस कैसे मजबूत हो यह बताना चाहते हैं। इसी को लेकर उन्होंने 18 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी को एक पत्र भेजकर उनसे मिलने की इच्छा जताई थी लेकिन अभी तक किसी भी नेता का कोई जवाब नहीं आया इसलिए वह भूख हड़ताल पर बैठ गए। उन्होंने बताया कि जब तक उनसे सोनिया, राहुल या प्रियंका नहीं मिलेंगीं, तब तक वे भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे।
इंदिरा से लेकर राजीव तक के संस्मरण हैं याद
शिव कुमार ने बताया कि साल 1967 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी कानूनगो ट्रेनिंग सेंटर पर आई थीं। तब उनके खेत से गन्ना मंगाया गया था। प्रधानमंत्री राजीव गांधी जब लखनऊ से हरदोई आए थे तब उनके पिता ने गांव वालों को राजीव गांधी से मिलवाया था। मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी भी शिव कुमार के पिता के खास रह चुके हैं।
चौदह चुनाव लड़े पर नहीं मिला पार्टी का टिकट
शिवकुमार ने बताया कि उन्होंने पत्र के माध्यम से कई बार कांग्रेस की स्थिति को पार्टी के बड़े नेताओं को अवगत कराया लेकिन आज तक कोई जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस में पूरा जीवन बिताने के बाद भी उनको पार्टी ने कभी टिकट नहीं दिया। इससे उनको निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा। शिव कुमार ने बताया कि वह पांच बार विधानसभा, तीन बार लोकसभा, तीन बार जिला पंचायत, तीन बार प्रधान पद सहित कुल 14 चुनाव लड़ चुके हैं।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...