Friday 3 September 2021

*अमरोहा मे वायरल बुखार का प्रकोप जारी, सरकारी व निजी अस्पतालों से लेकर क्लीनिक में मरीजों की भीड़* *शुभम नागर - मिनर्वा न्यूज़*

*अमरोहा मे वायरल बुखार का प्रकोप जारी, सरकारी व निजी अस्पतालों से लेकर क्लीनिक में मरीजों की भीड़* 

 *शुभम नागर - मिनर्वा न्यूज़* 

 *अमरोहा* शहर से लेकर गांवों तक वायरल बुखार का कहर बना है। सरकारी अस्पतालों में सप्ताहभर में ही दवाओं की खपत तीन गुना तक ज्यादा बढ़ गई है।दिन में उमसभरी गर्मी और बरसात के बाद तापमान में कमी के कारण मौसम में आई तब्दीली के साथ वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।बुखार के कहर से घरों में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग व महिलाएं चारपाई पर पड़े हैं। गांवों में हालात और ज्यादा बुरे हैं। झोलाछापों के पास लोग लाइन में लगकर इलाज करा रहे हैं। शहरी इलाकों में सरकारी व निजी अस्पतालों से लेकर क्लीनिक में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। वायरल बुखार की आक्रामकता के कारण लोग सहमे हुए हैं। सरकारी अस्पतालों में सप्ताहभर में ही दवाओं की खपत तीन गुना ज्यादा बढ़ गई है।

*वन- वे किया किया रोड़**एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*

*वन- वे किया किया रोड़*

*एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*
*लखीमपुर खीरी* रोज-रोज लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए पुलिस प्रशासन ने लखीमपुर के मेन रोड को वन वे किया।
अब सदर चौराहा से हमदर्द तिराहा जाने के लिए लोगों को थरबरन गंज मार्ग से जाना होगा।
लगातार ट्रैफिक के बढ़ते लोड की वजह से पूरे बाजार में हर समय जाम की स्थिति बनी रहती थी जिससे निपटने के लिए प्रशासन का यह फैसला काबिले तारीफ है।

*खण्ड विकास अधिकारी ने बन रहे प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा की**गुफरान खान - मिनर्वा न्यूज़*

*खण्ड विकास अधिकारी ने बन रहे प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा की*

*गुफरान खान - मिनर्वा न्यूज़*
*मितौली खीरी* खंड विकास अधिकारी मितौली चंदन देव पांडे ने विकासखंड मितौली की ग्राम पंचायतों मैं प्रधानमंत्री आवासों की  प्रगति की समीक्षा के दौरान विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत भिरावा ग्रण्ट के निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण ग्राम पंचायत सचिव मनोज भार्गव के साथ किया गया निरीक्षण के दौरान महावत जाति के अत्यंत गरीबों को आवास योजना में चयन के क्रम में ग्राम प्रधान करुणेश कुमार की प्रशंसा करते हुए आवासों का कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश जारी किए गए।

*इलेक्ट्रिक लोको से चलाकर स्पीड ट्रायल किया गया**आरजे सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*

*इलेक्ट्रिक लोको से चलाकर स्पीड ट्रायल किया गया*

*आरजे सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*
*लखीमपुर खीरी* कल लखीमपुर खीरी से बाकेगंज रेलखंड में सांयकाल 6.30 बजे  पहली बार इलेक्ट्रिक लोको से चलाकर स्पीड ट्रायल किया जायेगा , 
ट्रायल श्री जगन्नाथ मिश्रा / प्रबंधक / रेल विकास निगम लिमिटेड / लखनऊ की अगुवाई में श्री एन के सिंह / ट्रैफिक इंस्पेक्टर / लखीमपुर , श्री बी के सिंह/ चीफ सिंगनल इंस्पेक्टर/लखीमपुर , श्री अरविंद वर्मा/चीफ लोको इंस्पेक्टर /लखनऊ जं , श्री जसवंत कुमार / सी से इंजीनियर/ टी आर डी / लखनऊ जं , श्री आर डी यादव / परियोजना अधिकारी / पी एम सी वायंट्स कम्पनी एवं कार्यदायी संस्था कलपतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री हीरालाल मिश्रा की उपस्थिति में किया जाएगा ।
इस दौरान टीम द्वारा इलेक्ट्रिक इंजन से करेंट कलेक्शन एवं सिग्नल विजबिलिटी का सयुंक्त निरीक्षण किया जाएगा ।
 
इलेक्ट्रिक इंजन 37331 WAP 7 /GZB लखनऊ जंक्शन से अपराह्न 3 बजे लखीमपुर के लिये प्रस्थान किया , लोको पायलट - श्री हरीश कुमार एवं सहायक लोको पायलट - श्री राज /हेडक्वाटर - लखनऊ उपस्थित रहे ।
लखीमपुर पहुचने का समय - 

लखीमपुर में इलेक्ट्रिक लोको के लखमीपुर से बाँकेगंज सेक्शन में पहली बार संचालन के लिए श्री जगन्नाथ मिश्रा प्रभारी/ डालीगंज - पीलीभीत/रेल विद्युतीकरण परियोजना द्वारा विधि - विधान से पूजा-अर्चना कर ट्रायल के लिए हरी झंडी दिखाया गया ।

लखीमपुर से चलने का समय - 06.55 PM
बाकेगंज पहुँचने का समय - 

वापसी में बाकेगंज से चलने का समय - 
लखीमपुर पहुँचने का समय - 

लखीमपुर से लखनऊ के लिए प्रस्थान - bi
इलेक्ट्रिक इंजन से निरीक्षण सफल पाया गया व जल्द ही रेल संरक्षा आयुक्त निरीक्षण की घोषणा हो सकती है ।

*आजाद समाज पार्टी के बढ़ते कदम**एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*

*आजाद समाज पार्टी के बढ़ते कदम*

*एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*
 *बेहजम खीरी*| आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चंद्रशेखर आजाद के दिशा निर्देश पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं मान्यवर कांशी राम साहब की विचारधारा बहुजन हिताय बहुजन सुखाय को आगे बढ़ाने के लिए विकासखंड बेहजम के गांव सनिगवां निवासी दिनेश गौतम को आजाद समाज पार्टी का आज जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया जाता है।

*गाय से भरा हुआ वाहन पकड़ा गया**आरजे सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*

*गाय से भरा हुआ वाहन पकड़ा गया*

*आरजे सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*
*सिद्धार्थ नगर* संदिग्ध अवस्था में ट्रक से लदी भारी संख्या में बेजुबान गाय। गाड़ी में बेजुबान पशु सहित ट्रक को छोड़कर फरार ड्राइवर । सुबह लगभग 3 बजे की बताया जा रहा मामला। सूत्रो के हवाले से खबर तस्करी के लिए जा रहे गायों से भरी ट्रक up32 cz 3321 में भरी पड़ी थी पशु। बेजुबान पशु के पैरोमें बधे थी रस्सियां। मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच जांच में जुटी। उसका बाज़ार थाना के अंतर्गत लक्ष्नपुर गांव के पास का मामला।

Thursday 2 September 2021

*पसगवां ब्लॉक में जमकर हो रहा फर्जीबाड़ा**इंतजार खान - मिनर्वा न्यूज़*

*पसगवां ब्लॉक में जमकर हो रहा फर्जीबाड़ा*

*इंतजार खान - मिनर्वा न्यूज़*
*पसगवां खीरी* लखीमपुर जिला के पसगवां ब्लॉक में पंचायत सहायक भर्ती में फर्जीबाड़ा आया सामने।पसगवां ब्लॉक में गनेशपुर में प्रधान पद के लिए पुरुष sc सीट थी लेकिन वहां पर sc महिला का चयन किया जा रहा है।गांव बालो ने जिसकी शिकायत जिलाधिकारी खीरी से की है।जानकारी के अनुसार पेसो के दम पर ब्लॉक में जोरो से उलटफेर चल रहा है।पंचायत सहायक भर्ती में जमकर फर्जीवाडा चल रहा है।नवागत वीडियो तो लोगो के फोन ही नही उठा  रहे है।लोगो का कहना है कि किसी भी समश्या की जानकारी वीडियो पसगवां को देना चाहो तो पहले उनके चमचों को फोन करना पड़ता है उसके बाद उनसे संपर्क हो पाता है।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...