Tuesday 31 August 2021

*जन्माष्टमी में ड्रेस व झांकी प्रदर्शन प्रतियोगिता का आयोजन*

*जन्माष्टमी में ड्रेस व झांकी प्रदर्शन प्रतियोगिता का आयोजन*

*लखीमपुर खीरी*।  वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक  विजय ढुल के निर्देशन एवं जनपद अध्यक्षा वामा सारथी, पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन श्रीमती अंशू (पत्नी पुलिस अधीक्षक खीरी) की अध्यक्षता में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस लाइन परिसर में "फैन्सी ड्रेस व झांकी प्रदर्शन प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में पुलिसकर्मियों के बच्चों द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया। प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा विभिन्न वेशभूषा धारण की गई तथा विभिन्न झांकियां सजाने का कार्य किया गया। फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान समर वर्मा पुत्र रामेश्वर कुमार; द्वितीय स्थान विभा सिंह पुत्री सोनेराम; तृतीय स्थान अनुष्का पुत्री राजेन्द्र कुमार को प्राप्त हुआ। झांकी प्रदर्शन में प्रथम स्थान अंशिका शर्मा पुत्री संजय शर्मा; द्वितीय स्थान वेदिका सिंह पुत्री  वेदप्रकाश सिंह; तृतीय स्थान संध्या सिंह पुत्री कन्हैया लाल को प्राप्त हुआ। जनपद अध्यक्षा, वामा सारथी, श्रीमती अंशू द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कृत करके उनका उत्साहवर्धन किया गया।

*किसानों के लिए जान भी हाजिर : श्यामू शुक्ला*अबनिश कुमार हरदोई

*किसानों के लिए जान भी हाजिर : श्यामू शुक्ला*

अबनिश कुमार हरदोई
*महोली सीतापुर* आज भाकियू अवध संगठन  के द्वारा किसान एलिया ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम गौतम की अध्यक्षता में महोली ब्लॉक के गाँव मदनापुर व एलिया ब्लॉक के गाँव बशेती व कुबेरपुर मे  किसान चौपाल का आयोजन हुआ जिसमें भाकियू अवध संग़ठन के *कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला* ने किसानों को संबोधित किया किसानों को संबोधित करते हुए कहा की  किसानों की दशा दिन व दिन बेबत्तर होती जा रही है इस लिए अपने हक और अपने अधिकार के लिए संगठित हो जाओ और अपना हक और अधिकार के लिए लोकत्रांतिक से आंदोलन करके अपना हक और अपना  अधिकार तब जाके मिल पायेगा जिसमे उपस्थित रहे तहसील अध्यक्ष महोली हरिहर मास्टर, अरविंद सिंह, शेरा , प्रवीण सिंह,सचिन शुक्ला, लखनऊ मण्डल मीडिया प्रभारी हिमांशू दीक्षित आदि तमाम किसान व किसान नेता उपस्थित रहे!

*सीएम योगी का आदेश, नाइट कर्फ्यू का कड़ाई से कराएं पालन, लापरवाही पर करें कार्रवाई*

*सीएम योगी का आदेश, नाइट कर्फ्यू का कड़ाई से कराएं पालन, लापरवाही पर करें कार्रवाई*



प्रदेश के 23 जिले कोरोना से मुक्त हो चुके हैं और कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण भी बना हुआ है लेकिन केरल और महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ते कोरोना के नए मामलों को देखते हुए प्रदेश में भी सतर्कता-सावधानी बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रात्रिकालीन कर्फ्यू को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं। 
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद रात 10 बजे तक बाजार बंद कराए जा रहे हैं। सड़कों पर अनावश्यक घूमते लोगों के साथ सख्ती भी की जा सकती है। रात नौ बजे से ही पुलिस टीम हूटर बजाकर अथवा लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को 10 बजे तक घर जाने की अपील करेगी। इसके साथ ही अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में इलाज व्यवस्था को बेहतर करने का काम भी तेजी से जारी है। 


*पिछले 24 घंटे में 21 नए केस*

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अमेठी, बागपत, बांदा, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, एटा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोण्डा, हमीरपुर, हरदोई, जौनपुर, कानपुर देहात, महोबा, मऊ, मुजफ्फनगर, पीलीभीत, रामपुर, संतकबीरनगर, सीतापुर और उन्नाव में अब कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। ये जिले कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। पिछले 24 घंटे में 1.87 लाख कोविड सैम्पल की जांच की गई और 21 नए मरीज मिले। हालांकि 62 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया। मात्र 13 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। इसी अवधि में 17 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 300 से भी कम रह गई है। आज प्रदेश में कोरोना के कुल 269 मरीज हैं। प्रदेश में अब तक 7.21 करोड़ कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है और 16.86 लाख प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। इसके विपरीत केरल में बीते 24 घंटे में 29836 तो महाराष्ट्र में 4666 नए मरीज पाए गए। उत्तर प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6 प्रतिशत है

*रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान*विकास कार्यों के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में बोले रक्षा मंत्री-

*रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान*

विकास कार्यों के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में बोले रक्षा मंत्री- 

आज अगर UP के सीएम योगी न होते तो मैं लखनऊ का शायद इतना विकास न कर पाता,लखनऊ के विकास का श्रेय हम को नही सारे हमारे नेता और सहयोगियों को जाता है,दो दिन पहले मैंने तमिल नाडु में योगी जी के विकास कार्यों की जो तारीफ सुनी बहुत गौरवान्वित महसूस किया..

एक बात दिल को छू गई कोरोना की महामारी में स्वयं कोरोना पीड़ित होने के बाद जिस ज़िम्मेदारियों से कोरोना काल मे अपने कर्तव्य निर्वहन किया है वो बहुत ही सराहनीय है- राजनाथ सिंह

××××

भाषण के बीच रक्षा मंत्री ने अपने चिरपरिचित अंदाज़ में मजबूत *जैवलिन फेंका*- 

होर्डिंग्स पर फ़ोटो पर मचे बवाल पर बोले राजनाथ सिंह-

*लखनऊ में हम सब के चित्र हो या न हो मगर इसमें श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी का चित्र हम सब के ऊपर ज़रूर हो* !!

*सड़को पर भरा पानी, योगी का गड्ढामुक्त सड़क का दावा हवा-हवाई*

*सड़को पर भरा पानी, योगी का गड्ढामुक्त सड़क का दावा हवा-हवाई*
*महोबा* जनपद महोबा के ग्राम अकबई से  जिगनौडा को जोड़ने वाली सड़क ध्वस्त हो चुकी है। हम आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत अकबई मे सड़क के मामले को लेकर कोई भी किसी प्रकार का विकास नहीं सड़कें ध्वस्त हो चुकी हैं चारों तरफ की। एक तरफ महिलाएं उसे कीचड़ से गुजर कर जल भरने हेतु जाती हैं और दूसरी तरफ छोटे-छोटे स्कूली बच्चे इसी सड़क से होकर विद्यालय की ओर रवाना होते हैं।योगी सरकार मौन बैठी है।ग्रामीणों का कहना है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हम अपना मतदान नहीं करेंगे और धरना प्रदर्शन भी करेंगे छती ग्रस्त हो चुकी सड़क को लेकर। ग्रामीणों को कहना है कि मतदान तभी करेंगे जब तक ग्राम पंचायत अकबाई कि चारों तरफ की पीडब्ल्यूडी की सड़क बन नहीं जाती। तस्वीर के जरिए ध्वस्त पड़ी सड़कों की तस्वीर।
कहां गई योगी सरकार के बड़े-बड़े वादे स्मार्ट सिटी।।
ग्राम पंचायत अकबई के सड़कों के हालातो को लेकर कई वर्षों से कोई अधिकारी या कोई विधायक सांसद नहीं आया आने वाले विधानसभा के चुनाव में जनता मुंहतोड़ जवाब देगी।

*जिला अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ रखने की मांग*

*जिला अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ रखने की मांग*

*लखीमपुरखीरी*।आज लखीमपुर आमजन की मुहिम में सबसे बडी समस्या जिला मुख्यालय के जिला अस्पताल मे पिछले कई वर्षो से ह्रदय रोग विशेषज्ञ नही है जिससे आमजन को काफी परेशानी होती है। इसलिये लखीमपुर आमजन मंच आम जनता के लिये देवकली रोड पर पैदल यात्रा रही जहां जनमानस ने बेहद जरूरी मुहिम का समर्थन किया और शासन से विनम्र अनुरोध किया की जल्द से जल्द  जिला अस्पताल मे ह्रदय रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति हो जिससे आम जन ह्रदय रोगी को कठनाई न हो।आज की मुहिम मे ब्रजेश मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश शुक्ला सर्वेश शुक्ला शत्रोहन लाल अवस्थी राहुल सिह आदि लोग रहे। जनता ने लखीमपुर आमजन की मुहिम की सराहना की और समस्याओ के उठाने के लिये आभार व्यक्त किया।

*जन्माष्टमी के मौके पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन*

*जन्माष्टमी के मौके पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन*
नगर पंचायत रकेहटी में ठाकुर द्वारा मंदिर पर जन्माष्टमी के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ निघासन सीओ एसके जायसवाल व गायत्री इंटर कालेज के एमडी विनोद सिंह ने फीता काटकर किया।इस मौके पर दिग्विजय गुप्ता,अनिल पांडे,राजेन्द्र मिश्रा,विजय मिश्रा, अनूप गुप्ता,गंगाराम जायसवाल,आदि लोग मौजूद रहे।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...