Monday 30 August 2021

*भारी बरसात के बावजूद भी नहीं भर सका जुड़वा तालाब*

*भारी बरसात के बावजूद भी नहीं भर सका जुड़वा तालाब*
*सिंगरौली*। नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा कलेक्ट्रेट सिंगरौली के पीछे जुड़वा तालाबों का जिर्णोद्धार किया जा रहा है। करोड़ो रूपये की लागत से इन तालाबों का सौदर्यीकरण की योजना बनायी गयी है। परन्तु जिस तरह से इन तालाबों में नीचे से पानी निकासी के लिए ढोला लगाया गया है उसका खामियाजा है कि पानी आता तो है परन्तु वह बह जाता है। भारी बरसात होने के बावजूद भी जुड़वा तालाब अब भी प्यासा है। इस मामले को लेकर कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीणा ने नाराजगी भी जतायी थी परन्तु नगर पालिक निगम सिंगरौली के इंजीनियर तथा जिम्मेदार अधिकारियों को इससे कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है। इस संबंध में मीडियाकर्मी जब ननि कमिश्नर से बात करना चाहते हैं तो उनके द्वारा इस संबंध में बात तक नहीं की जाती है। कमिशनखोरी तथा भ्रष्टाचार की भेंट जिस तरह से समूया सिंगरौली क्षेत्र चढ़ चुका है वहीं हाल इन जुड़वा तालाबों के साथ होग इससे इनकार नहीं किया जा सकता।

Sunday 29 August 2021

मोहम्मदी में बरसते पानी के बीच हुआ बूथ संख्या 93 94 सक्ति केंद्र शुक्ला पुर का सत्यापन

मोहम्मदी में बरसते पानी के बीच हुआ बूथ संख्या 93 , 94 शब्द केंद्र शुक्ला पुर का सत्यापन

मोहम्मदी: आज बरसते पानी में, मोहम्मदी नगर मंडल के बूथ संख्या 93,94 शक्ति केंद्र शुक्लापुर का सत्यापन, सत्यापन अधिकारी ज्योतिर्मय बरतरिया जी जिला उपाध्यक्ष ने किया, सत्यापन के समय शक्ति केंद्र संयोजक श्री संजय सिंह जी बूथ अध्यक्ष श्री उत्कर्ष शुक्ला, शिवम राठौर जी श्री अंकित मिश्रा जी श्री संजय चतुर्वेदी जी विधानसभा सोशल मीडिया संयोजक अनिल शर्मा एवं समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

*लखीमपुर की बेटी पेंटिंग की विश्व स्तरीय प्रदर्शनी का हिस्सा बनेगी**सईद खान*

*लखीमपुर की बेटी पेंटिंग की विश्व स्तरीय प्रदर्शनी का हिस्सा बनेगी*

*सईद खान*

*लखीमपुर खीरी*। लखीमपुर के ग्राम उदयपुर ब्लाक लखीमपुर की निवासी अंजली सिंह  की प्रविष्टि दसवें अंतरराष्ट्रीय आर्ट प्रदर्शनी जम्मू 2021 में रक्खी जाएगी। यह प्रदर्शनी तीन अक्टूबर से सात नवम्बर तक होगी। अंजली ने पेपर आर्ट में मंडेला आर्ट की थीम में पेंटिंग बनाई थी। 43×35 सेंटीमीटर की यह पेंटिंग खुशी की सोंच पर बनाई गई है। मंडेला आर्ट पर आधारित एक सुंदर महिला के गाउन की पेपर आर्ट की पेंटिंग है। कार्यक्रम के समन्वयक ओपी शर्मा ने बताया कि कुल 100 प्रविष्टियां प्रदर्शनी में डिस्प्ले होंगी। 90 भारत की व दस अन्य देशों की प्रविष्ट्यां हैं। एमकॉम तक शिक्षित अंजली ने सैकड़ो उत्कृष्ट पेंटिंग बनाई हैं ।

*समाजवादी पार्टी के बूथ प्रभारियों सेक्टर प्रभारियों की बैठक संपन्न**सईद खान*

*समाजवादी पार्टी के बूथ प्रभारियों सेक्टर प्रभारियों की बैठक संपन्न*

*सईद खान*
*बरवर खीरी* समाजवादी पार्टी विधानसभा इकाई नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान समारोह और बूथ प्रभारियों  की बैठक आर एस मैरिज लान मोहम्मदी में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सुरेश पाल सिंह यादव ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह यादव रहे कार्यक्रम में नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष सुरेश पाल सिंह यादव, जिला सचिव सगीर आलम सिद्दीकी ,ब्लॉक अध्यक्ष पसगवा प्रवीण पटेल , जिला कार्यकारिणी सदस्य  ,उमेश श्रीवास्तव  का माला पहनाकर नवनियुक्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का स्वागत किया ,सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह यादव ने कहां संगठन रीड की हड्डी होती है, संगठन से बड़ा कोई व्यक्ति नहीं होता है, और किसी भी कीमत पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी मोहम्मदी का संगठन हमेशा से बहुत ही बेहतरीन संगठनों में से एक रहा है अब हमारी कोशिश हर बूथ को मजबूत करना है मैं स्वयं जाकर हर बूथ पर बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक कर उसकी समीक्षा करूंगा सभी लोग अभी से 2022 के चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी को मजबूत करें और अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उन्होंने कहा टिकट एक को मिलेगा जिसे टिकट मिले सभी लोग उसे चुनाव लड़ा कर मोहनी विधानसभा में समाजवादी पार्टी का झंडा बुलंद करें कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद अब्बास नकवी ने किया पूर्व सांसद दाउद अहमद, एमएलसी शशांक यादव, पूर्व मंत्रीआर ए उस्मानी ,ने कार्यकर्म को संबोधित किया इस मौक़े पर मुन्ना यादव,राजेश पाल, लोहिया वाहिनी के जिला सचिव तौफीक खां,असलम खां, हरिओम वर्मा,हनीफ,पवन,संदीप वर्मा,जसमंत, रामकिशोर,अनुज अर्कवंशी, मुखलिस,गुड्डू, तिरलोकीनाथ मिश्रा,अजीत वर्मा,अमित वर्मा,सहित तमाम बूथ प्रभारी सेक्टर प्रभारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*एस डी पी आई के बढ़ते कदम**सईद खान*

*एस डी पी आई के बढ़ते कदम*

*सईद खान*

*वाराणसी* सदस्यता प्रोग्राम कमन गढ़ा वार्ड नंबर 78 में आज भारी संख्या में लोग सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया के सदस्य बने माननीय जिला अध्यक्ष परवेज़ अहमद ने पार्टी की खासियत
 बताई और जिला महासचिव समीम अहमद ने सदस्यता प्रदान की,

साथ ही साथ ब्रांच कमेटी का भी गठन किया गया

(कमान गढ़ा ब्रांच कमेटी)

जिसमे बेलाल अहमद को ब्रांच अध्यक्ष
एवम्
मोहम्मद अशीफ को ब्रांच सचिव पद के लिए चुना गया

पार्टी की तरफ से ब्रांच कमेटी सदस्य और पदाधिकारी को ढेर सारी शुभकामनाएं!

🇧🇫SDPI- जिला_वाराणसी_यूपी कमान गढ़ा_वार्ड नंबर 78

*मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर स्टेडियम में आयोजित हुआ हॉकी मैच, डीएम ने विजेता व उपविजेता टीमों को किया पुरस्कृत**सईद खान*

*मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर स्टेडियम में आयोजित हुआ हॉकी मैच, डीएम ने विजेता व उपविजेता टीमों को किया पुरस्कृत*

*सईद खान*

*लखीमपुर खीरी* 29 अगस्त 2021 : रविवार को खीरी में हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। लालपुर स्थित जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी मैच हुआ।

हॉकी मैच के समापन समारोह पर डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम लालपुर पहुंचे, जहां उन्होंने मेजर ध्यानचंद्र के चित्र पर माल्यार्पण किया। डीएम ने मौजूद टीमों (अंडर-14) के खिलाड़ियों से एक-एक कर परिचय प्राप्त किया। इसके बाद हॉकी मैच के विजेता व उपविजेता टीमों को स्पोर्ट्स किट देकर पुरस्कृत किया।

डीएम ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। आज भारत के दिग्गज हॉकी खिलाड़ी ध्यानचंद का जन्मदिन है, जिसे राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी पढ़ाई के साथ साथ खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करे। 

जिला क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार भारती ने बताया कि फाइनल मैच स्टेडियम स्टेडियम-ए व स्टेडियम-बी के मध्य खेला गया। जिसमें स्टेडियम-ए टीम 2-0 से विजयी हुई। टीम स्टेडियम-ए विजेता बनी व टीम स्टेडियम-बी उपविजेता बनी।कार्यक्रम में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, लखीमपुर डिपो उप्र सड़क परिवहन निगम जोगिंदर सिंह, जिला क्रीडा अधिकारी सुनील कुमार भारती, निर्णायक राजेंद्र कुमार, छोटेलाल भारती, ओम प्रकाश पासवान, आलोक तिवारी, झारखंडे यादव व लवकुश मौजूद रहे।

*विजेता टीम :* सागर कुमार, अंशु सिंह, सचिन सिंह, सुधांशु प्रजापति, देवांश भार्गव, बेचन सिंह, सरोज, अनुभव पांडेय, आकाश वर्मा, विशाल राज, अनुज कुमार, अभिषेक सिंह, मयंक, ऋतुराज चौधरी, अनुज व टीम मैनेजर ओम प्रकाश पासवान।

*उपविजेता टीम :*  रजत कश्यप, आकाश सिंह, मोहित, प्रिंस शुक्ला, त्रिदेव कुमार, राजबीर सिंह, चित्रांशु शुक्ला,विजय शर्मा, हिमांशु, गौरव वर्मा, मोहम्मद जफर बिलाल, धार्या दीक्षित, कार्तिकेय, दीपक, आनंद शंकर तिवारी, विशाल व टीम मैनेजर अभिषेक।

*प्रेमी संग मिलकर शिक्षिका पत्नी ने की थी पति की हत्या, तीनों कातिल निकले सहायक अध्यापक*

*प्रेमी संग मिलकर शिक्षिका पत्नी ने की थी पति की हत्या, तीनों कातिल निकले सहायक अध्यापक*
*लखनऊ*। आशुतोष सिंह हत्याकांड का खुलासा राजधानी लखनऊ की उत्तरी जोन मड़ियांव पुलिस ने कर दिया है। आशुतोष की हत्या कोई और नहीं, बल्कि उसकी नवविवाहित पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर किया था।गोली मारकर आशुतोष की हत्या करने के बाद पत्नी और उसका आशिक बचने के फिराक में थे, लेकिन पुलिस की जांच में नहीं बच सके। हत्या की साजिश रचने वाली बेवफा पत्नी और उसके प्रेमी समेत तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खास बात ये है कि पत्नी, उसका प्रेमी व दोस्त तीनों ही प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक हैं। 

हरदोई जिले के अतरौली थाने के रशरौल गांव निवासी आशुतोष सिंह (27) मड़ियांव के ग्लोबल डायग्नोस्टिक सेंटर में पीआरओ थे। आशुतोष मड़ियांव की इंद्रपुरम कॉलोनी में अपने भाई राजेश, अनुपम तथा भतीजे विकास सिंह के साथ रहते थे। 23 अगस्त की रात ड्यूटी से लौटने के बाद किसी का फोन आने पर आशुतोष घर से निकले थे, जिनका शव 24 अगस्त की सुबह मड़ियांव में आईआईएम रोड के पास मिला था। पीएम रिपोर्ट में गोली मारकर हत्या की बात सामने आई थी। पुलिस ने आशुतोष के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। छानबीन के बाद मड़ियांव इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने शनिवार को आशुतोष की पत्नी प्रीति (निवासी कस्बा संडीला, हरदोई), उसके प्रेमी हेमेंद्र प्रताप यादव और दोस्त सुनील सिंह (निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी, इटावा) को गिरफ्तार कर लिया। हेमेंद्र के पास से वारदात में इस्तेमाल तमंचा व खोखा भी बरामद हुआ है। इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रीति संडीला के प्राथमिक स्कूल में सहायक शिक्षिका है, जबकि हेमेंद्र व सुनील इटावा के प्राथमिक स्कूल में सहायक शिक्षक हैं।
एडीसीपी (उत्तरी) प्राची सिंह के अनुसार, हेमेंद्र ने बताया कि वह 2015 से जनवरी 2021 तक प्रीति के साथ उन्नाव के प्राथमिक विद्यालय औरास में तैनात था, जहां उसका प्रीति से प्रेम प्रसंग हो गया था। फरवरी 2021 में प्रीति का तबादला हरदोई के संडीला में हो गया और हेमेंद्र का इटावा। इसी बीच जुलाई 2021 में प्रीति के घरवालों ने उसकी आशुतोष से शादी कर दी। कुछ दिनों तक प्रीति ने हेमेंद्र से बात करना छोड़ दिया था। प्रीति को पति पसंद नहीं आया तो उसने अपने दोस्त सुनील को इसकी जानकारी दी। सुनील सभी बातें हेमेंद्र को बता देता था। प्रीति हेमेंद्र से संडीला में तबादला कराने को कहने लगी। ऐसा न होने पर वह अपना तबादला कराकर इटावा जाने की भी कोशिश की। इसी बीच उसने हेमेंद्र के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली। 23 अगस्त को हेमेंद्र ने आशुतोष को फोन कर दवा सप्लाई का बड़ा काम दिलाने के बहाने बुलाकर अपनी एसयूवी में बैठा लिया। उसके साथ सुनील भी था। कुछ दूर जाने पर आशुतोष मोबाइल में कुछ देखने लगा, तभी हेमेंद्र ने तमंचा निकालकर उसे गोली मार दी। इसके बाद आशुतोष का शव सड़क किनारे फेंककर दोनों भागने लगे। गोमती पुल के पास उनकी एसयूवी डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। वह एसयूवी वहीं सड़क किनारे छोड़कर भाग गया था। पुलिस गाड़ी नंबर से मालिक का पता लगाकर उसके मोबाइल की लोकेशन खंगाली तो वो भी घटना के वक्त मड़ियांव में मिला। इसी नंबर से आशुतोष की पत्नी प्रीति से भी लगातार बातचीत हो रही थी।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...