Saturday 28 August 2021

*गौशाला से गौवंश गायब**सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*गौशाला से गौवंश गायब*

*सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*पसगवां खीरी।* स्थाई गौशाला में गायों के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं। जहां  गौवंश के लिए चारे आदि की कोई सही व्यवस्था नहीं। गौशाला में लगे देखभाल करने बाले सुबह गायों को खोल कर चरा लेते हैं उसी से जीवित हैं स्थाई गौशालाओं के गौवंश। जानकारी के अनुसार पसगवां ब्लाक के इब्राहिमपुर में बने स्थाई गौशाला में कोई भी गायों के लिए अच्छी सुबिधा नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थाई गौशाला इब्राहिमपुर में 120 गाय पंजीकृत हैं। जिनमे से 8 गायें रहस्यमयी ढंग से गायब हो गईं जिनकी सूचना गौशाला संरक्षक को अभी तक नहीं पता। जिसकी जानकारी ग्राम प्रधान से लेनी चाही तो बताया कि गौशाला से गौवंश कैसे निकल गए मुझे जानकारी नहीं। अब सबाल यह है कि जो कर्मचारी गौशला की देखभाल करते हैं आखिर उनको कैसे पता नहीं यह विषय छेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

*बरबर क्षेत्र में युद्ध स्तर पर हो रहा है नए फलदार वृक्षों का कटान**क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*बरबर क्षेत्र में युद्ध स्तर पर हो रहा है नए फलदार वृक्षों का कटान*

*क्राइम ब्यूरो - खीरी*
*बरवर खीरी* जनपद लखीमपुर खीरी के बरबर कस्बे के क्षेत्र में युद्ध स्तर पर लकड़ कट्टों के द्वारा पेड़ों पर आरा चलाया जा रहा है क्षेत्र को रेगिस्तान बनाने पर तुले हुए हैं जहां एक तरफ पर्यावरण को प्राथमिकता देकर नए पेड़ लगाने पर जोर दिया जा रहा है तो वही लकड़ी माफियाओं के द्वारा नए फलदार पेड़ों पर आरा चलाया जा रहा है बरबर कस्बे समीप उत्तर की ओर इसराइल का बाग काटा जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बस अड्डा चौराहा के आसपास कहीं पर पेड़ काटे जा रहे हैं लकड़ी माफियाओं ब बन विभाग के बीच में अच्छी  सांठगांठ के चलते के लकड़ी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं जहां एक तरफ करो ना कहर के चलते ऑक्सीजन की महामारी थी हर कोई पेड़ लगाने की बात कर रहा था हर कोई लकड़ी माफियाओं के विरुद्ध था लेकिन आज खुलेआम आरा चलाया जा रहा है कोई भी कुछ कहने को बिल्कुल तैयार नहीं है।

*अम्बेडकर की मूर्ति पर किया गया माल्यार्पण**सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*अम्बेडकर की मूर्ति पर किया गया माल्यार्पण*

*सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*
*महोली सीतापुर*  भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संस्थान द्वारा स्थित पार्क निकट कोतवाली महोली  गेट के पास विगत 27 अगस्त को बाबा साहब की मूर्ति को कुछ अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसकी एफ आई आर महोली पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में दर्ज कर ली थी।  घटना के दूसरे दिन 28 अगस्त शनिवार  बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर के अनुयायियों ने अंबेडकर पार्क पहुंचकर मूर्ति पर माल्यार्पण पर पुष्पांजलि अर्पित किया । वही पर भारत मुक्ति पार्टी के पदाधिकारियों ने पहुंचकर घटना की घोर निंदा की । महोली नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने मौके पर पॅहुच बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यर्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। और अम्बेडकर पार्क का सौंदर्य करण कराने की  बात कहीं।  प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार भारती ने कहा कि संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के साथ जो घटना हुई है,उसकी घोर निंदा की और कहा जिले में स्थापित मूर्तियों की जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था करें और एसे कृत्य करने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।  भविष्य में भी कभी ऐसे महापुरुष की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने की जहमत न  उठा सके। जिन्होंने सर्व समाज के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन अर्पित कर दिया। इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष प्रेमदास, प्रबंधक परशुराम सागर, महामंत्री/वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष खुशी राम चौधरी कोषाध्यक्ष/ एडवोकेट जगजीवन भारती, भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार राव, बहुजन मुक्ति पार्टी जिला अध्यक्ष विकास कुमार, सूबेदार जौहर, मनोज पासी,राजेंद्र यादव, लालता प्रसाद, सोहनलाल, विजय कुमार, मूलचंद, हरवेंद्र गौतम,धर्मेंद्र राना, पत्रकार एकता संघ मंडल उपाध्यक्ष अनुरुद्ध कुमार, सेवानिवृत्त गन्ना पर्यवेक्षक रामप्रकाश,रामदास पुष्कर ,चेतराम भारती समता सैनिक दल रामू भारती,माखनलाल, संगम गौतम, अजय कुमार, अजय गौतम, कुलदीप कुमार बौद्ध, सहित उपस्थित रहे।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक दूजे के हुए 25 जोड़े**क्राइम ब्यूरो खीरी*

*सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक दूजे के हुए 25 जोड़े*

*क्राइम ब्यूरो खीरी*
 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत रमिया बेहड़ ब्लॉक परिसर मेें आज शनिवार को 25 जोड़ो का विवाह कराया गया। हिंदू जोड़ों ने अग्नि के सात फेरे लेकर एक दूसरे का साथ निभाने का वचन लिया तो उसी पंडाल में मुस्लिम जोड़ों ने एक दूसरे को कुबूल करने की रस्म निभाई।
कार्यक्रम में निघासन के जनप्रिय विधायक शशांक वर्मा ने सभी जोड़ों को उपहार और प्रमाण पत्र दिए। इस दौरान ब्लाक प्रमुख अमित वर्मा , खंड विकास अधिकारी आलोक वर्मा, स्वास्थ्य विभाग के डॉ विनोद कुमार , कफारा चौकी इंचार्ज कमलेश राजभर के साथ महिला स्टाफ एवं सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे।

*विधायक रोमी साहनी ने अपनी विधायक निधि से 43.38 लाख रु. की लागत से जनता की सबसे बड़ी समस्या का किया समाधान,**क्राइम ब्यूरो खीरी*

*विधायक रोमी साहनी ने अपनी विधायक निधि से 43.38 लाख रु. की लागत से जनता की सबसे बड़ी समस्या का किया समाधान,*

*क्राइम ब्यूरो खीरी*
*20 बेड, ऑक्सीजन प्लांट का किया का उद्घाटन*
आज पलिया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक रोमी साहनी ने जिला अध्यक्ष सुनील सिंह के साथ ऑक्सीजन प्लांट का उद्धघाटन किया।
आप को बता दें विश्वव्यापी कोरोना महामारी से पूरा देश पीड़ित रहा और ऑक्सीजन की काफी कमी से कई लोगों की जान भी गई।
विधायक रोमी साहनी कोरोना काल मे स्वयं पीड़ित भी रहे लेकिन विधायक द्वारा कोरोना काल में जनता की लगातार मदद भी की गई इसी बीच उन्हें एहसास हुआ की पलिया में  ऑक्सीजन की भारी  कमी है इस समस्या को देख विधायक ने हमेशा के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का निर्माण लिया इसके तहत  विधायक ने अधिकारियों से विचार विमर्श कर अपनी निधि से पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 20 बेड, आक्सीजन जनरेटर प्लांट 10 NM3 दे दिया।
इसको लेकर जनता में खुशी की लहर है सभी विधायक के इस जनहित भरे कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं ।

*मितौली पुलिस की कार्यवाही**क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*मितौली पुलिस की कार्यवाही*

*क्राइम ब्यूरो - खीरी*
*मितौली खीरी* श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद खीरी  द्वारा अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान  के तहत एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के दिशा निर्देशन में थाना मितौली पुलिस द्वारा दिनांक 28/08/2021 को अभियुक्तगण 1. ईश्वरदीन पुत्र श्री केशन उम्र करीब 30 वर्ष निवासी खमरिया  थाना मितौली खीरी 2. रंजीत कुमार पुत्र धर्मपाल उम्र करीब 34 वर्ष निवासी सैनपुर थाना मितौली खीरी का चालान अंतर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी के तहत किया गया ।

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर होंगे ऑटोमेटिक चालान लखनऊ

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर होंगे ऑटोमेटिक चालान लखनऊ
 आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अब ऑटोमेटिक चालान काटे जाएंगे। इसका विवरण परिवहन विभाग के पास पहुंचेगा। अभी तक नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की ओर से लगाए कैमरों से चालान किए जाते थे और फिर उनका मैनुएल चालान परिवहन विभाग को भेजा जाता था। इसके बाद ई-चालान काटा जाता था। हालांकि, अब एनएचएआई ने एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर को नेशनल इंफॉरमेशन सिस्टम (एनआईसी) के इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ दिया है। इससे आगरा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार वाहनों व यातायात नियमों को तोड़ने वालों के चालान में आसानी हो जाएगी। एनएचएआई के परियोजना अधिकारी मुदित गर्ग ने परिवहन आयुक्त को पत्र भेजकर एकीकृत योजना के सफल परीक्षण के बाद ऑटोमेटिक ई-चालान शुरू करने की बात कही है।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...