Saturday 28 August 2021

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक दूजे के हुए 25 जोड़े**क्राइम ब्यूरो खीरी*

*सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक दूजे के हुए 25 जोड़े*

*क्राइम ब्यूरो खीरी*
 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत रमिया बेहड़ ब्लॉक परिसर मेें आज शनिवार को 25 जोड़ो का विवाह कराया गया। हिंदू जोड़ों ने अग्नि के सात फेरे लेकर एक दूसरे का साथ निभाने का वचन लिया तो उसी पंडाल में मुस्लिम जोड़ों ने एक दूसरे को कुबूल करने की रस्म निभाई।
कार्यक्रम में निघासन के जनप्रिय विधायक शशांक वर्मा ने सभी जोड़ों को उपहार और प्रमाण पत्र दिए। इस दौरान ब्लाक प्रमुख अमित वर्मा , खंड विकास अधिकारी आलोक वर्मा, स्वास्थ्य विभाग के डॉ विनोद कुमार , कफारा चौकी इंचार्ज कमलेश राजभर के साथ महिला स्टाफ एवं सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे।

*विधायक रोमी साहनी ने अपनी विधायक निधि से 43.38 लाख रु. की लागत से जनता की सबसे बड़ी समस्या का किया समाधान,**क्राइम ब्यूरो खीरी*

*विधायक रोमी साहनी ने अपनी विधायक निधि से 43.38 लाख रु. की लागत से जनता की सबसे बड़ी समस्या का किया समाधान,*

*क्राइम ब्यूरो खीरी*
*20 बेड, ऑक्सीजन प्लांट का किया का उद्घाटन*
आज पलिया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक रोमी साहनी ने जिला अध्यक्ष सुनील सिंह के साथ ऑक्सीजन प्लांट का उद्धघाटन किया।
आप को बता दें विश्वव्यापी कोरोना महामारी से पूरा देश पीड़ित रहा और ऑक्सीजन की काफी कमी से कई लोगों की जान भी गई।
विधायक रोमी साहनी कोरोना काल मे स्वयं पीड़ित भी रहे लेकिन विधायक द्वारा कोरोना काल में जनता की लगातार मदद भी की गई इसी बीच उन्हें एहसास हुआ की पलिया में  ऑक्सीजन की भारी  कमी है इस समस्या को देख विधायक ने हमेशा के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का निर्माण लिया इसके तहत  विधायक ने अधिकारियों से विचार विमर्श कर अपनी निधि से पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 20 बेड, आक्सीजन जनरेटर प्लांट 10 NM3 दे दिया।
इसको लेकर जनता में खुशी की लहर है सभी विधायक के इस जनहित भरे कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं ।

*मितौली पुलिस की कार्यवाही**क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*मितौली पुलिस की कार्यवाही*

*क्राइम ब्यूरो - खीरी*
*मितौली खीरी* श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद खीरी  द्वारा अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान  के तहत एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के दिशा निर्देशन में थाना मितौली पुलिस द्वारा दिनांक 28/08/2021 को अभियुक्तगण 1. ईश्वरदीन पुत्र श्री केशन उम्र करीब 30 वर्ष निवासी खमरिया  थाना मितौली खीरी 2. रंजीत कुमार पुत्र धर्मपाल उम्र करीब 34 वर्ष निवासी सैनपुर थाना मितौली खीरी का चालान अंतर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी के तहत किया गया ।

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर होंगे ऑटोमेटिक चालान लखनऊ

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर होंगे ऑटोमेटिक चालान लखनऊ
 आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अब ऑटोमेटिक चालान काटे जाएंगे। इसका विवरण परिवहन विभाग के पास पहुंचेगा। अभी तक नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की ओर से लगाए कैमरों से चालान किए जाते थे और फिर उनका मैनुएल चालान परिवहन विभाग को भेजा जाता था। इसके बाद ई-चालान काटा जाता था। हालांकि, अब एनएचएआई ने एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर को नेशनल इंफॉरमेशन सिस्टम (एनआईसी) के इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ दिया है। इससे आगरा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार वाहनों व यातायात नियमों को तोड़ने वालों के चालान में आसानी हो जाएगी। एनएचएआई के परियोजना अधिकारी मुदित गर्ग ने परिवहन आयुक्त को पत्र भेजकर एकीकृत योजना के सफल परीक्षण के बाद ऑटोमेटिक ई-चालान शुरू करने की बात कही है।

Friday 27 August 2021

आवारा जानवरो से राहगीर परेशान**सईद खान सह क्राइम ब्यूरो*

*आवारा जानवरो से राहगीर परेशान*

*सईद खान सह क्राइम ब्यूरो*

*लखीमपुरखीरी*।शहर भर में आवारा जानवर खुलेआम घूम रहे हैं गौशालाएं केवल दिखावे के रूप में बनी हुई हैं ना तो वहां पर चारा है ना पानी है ना कोई देखने वाला है इसलिए यह अवारा जानवर सड़कों पर अपने बैठने की जगह बनाए हुए हैं।शहर के सीतापुर रोड पर एलआरपी चौराहे से बाबागंज तक अत्यधिक मात्रा में दर्जनों जानवर एक साथ में सड़क पर कब्जा करे रहते हैं रात के अंधेरे में इन से टकराकर कई लोगों के साथ सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और कई लोग घायल भी हो चुके हैं लेकिन जिम्मेदार कोई उचित कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।आवारा जानवरों के चलते किसान तो परेशान है ही साथ ही साथ में वाहन चालक के लिए सड़क पर चलना किसी मुसीबत से कम नहीं है।

बीजेपी सांसद ने किया स्वतंत्रता सेनानियों के स्वागत**सईद खान सह क्राइम ब्यूरो*

*बीजेपी सांसद ने किया स्वतंत्रता सेनानियों के स्वागत*

*सईद खान सह क्राइम ब्यूरो*

*लखीमपुर खीरी* आज दिल्ली गृह मंत्रालय में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की उच्च स्तरीय समिति की बैठक मैं अध्यक्षता कर रहे हैं माननीय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री अजय मिश्रा टेनी जी ने सभी स्वतंत्रता सेनानियों को  पुष्प गुच्छ भेंठकर स्वागत एवं अभिनंदन किया ।

*विस चुनाव मे सपा से कौन* - *सुनील भार्गव या श्रीकृष्ण राज**क्राइम ब्यूरो खीरी*

*विस चुनाव मे सपा से कौन* - *सुनील भार्गव या श्रीकृष्ण राज*

*क्राइम ब्यूरो खीरी*

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी हाईकमान ने अपने नेताओं का फीडबैक लेना शुरू कर दिया है। पार्टी अपने प्रत्यशियों की जमीनी पकड़ व जनता का मूड भाप रही है।

जनपद लखीमपुर खीरी की कस्ता विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी को काफी ज्यादा मंथन करना पड़ रहा है। इस सीट पर जहाँ पूर्व विधायक सुनील भार्गव उर्फ लाला अपनी दावेदारी पेश कर रहे है तो वही दूसरी तरफ पूर्व राज्यमंत्री व सपा के कद्दावर नेता बंशीधर राज के सुपुत्र डॉ श्रीकृष्ण राज बराबर टक्कर दे रहे है। अब देखना ये होगा कि पार्टी आलाकमान किसके नाम पर अंतिम मुहर लगता है। 

*श्रीकृष्ण राज* 

*ताकत*  1 - पिता की राजनीतिक विरासत को संभालने को तैयार।
2 - बंशीधर राज के पुराने साथियो का भरपूर सहयोग।
3 - बेहजम ब्लाक प्रमुख का चुनाव जीत कर कराया ताकत का एहसास।
4 - भाजपा को चुनावी रणनीति में मात देने का हुनर।

*कमजोरी* 1 - अभी तक आम जनता से दूरी।
2 - युवाओ के बीच मे अभी पहुच नही।
3 - अभी तक स्थानीय नेताओं का सहयोग न मिलना


*सुनील भार्गव*

*ताकत* 1 - विधायक रहते कराए गए अपने द्वारा विकास कार्य।
2 - सपा के प्रदर्शनो में सक्रिय भूमिका।
3 - स्थानीय सपा नेताओं से बेहतर तालमेल।
4 - दो विधानसभा का अनुभव।

*कमजोरी* 1 - सिर्फ चुनिंदा लोगो से मिलने पर , आम कार्यकर्ताओ व सपा के वोटरों में रोष।
2 - चुनाव बाद पहले की तरह सक्रियता की कमी।
3 - मितौली ब्लाक प्रमुख के चुनाव में सपा का प्रत्याशी न उतारना।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...