Saturday 28 August 2021

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर होंगे ऑटोमेटिक चालान लखनऊ

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर होंगे ऑटोमेटिक चालान लखनऊ
 आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अब ऑटोमेटिक चालान काटे जाएंगे। इसका विवरण परिवहन विभाग के पास पहुंचेगा। अभी तक नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की ओर से लगाए कैमरों से चालान किए जाते थे और फिर उनका मैनुएल चालान परिवहन विभाग को भेजा जाता था। इसके बाद ई-चालान काटा जाता था। हालांकि, अब एनएचएआई ने एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर को नेशनल इंफॉरमेशन सिस्टम (एनआईसी) के इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ दिया है। इससे आगरा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार वाहनों व यातायात नियमों को तोड़ने वालों के चालान में आसानी हो जाएगी। एनएचएआई के परियोजना अधिकारी मुदित गर्ग ने परिवहन आयुक्त को पत्र भेजकर एकीकृत योजना के सफल परीक्षण के बाद ऑटोमेटिक ई-चालान शुरू करने की बात कही है।

Friday 27 August 2021

आवारा जानवरो से राहगीर परेशान**सईद खान सह क्राइम ब्यूरो*

*आवारा जानवरो से राहगीर परेशान*

*सईद खान सह क्राइम ब्यूरो*

*लखीमपुरखीरी*।शहर भर में आवारा जानवर खुलेआम घूम रहे हैं गौशालाएं केवल दिखावे के रूप में बनी हुई हैं ना तो वहां पर चारा है ना पानी है ना कोई देखने वाला है इसलिए यह अवारा जानवर सड़कों पर अपने बैठने की जगह बनाए हुए हैं।शहर के सीतापुर रोड पर एलआरपी चौराहे से बाबागंज तक अत्यधिक मात्रा में दर्जनों जानवर एक साथ में सड़क पर कब्जा करे रहते हैं रात के अंधेरे में इन से टकराकर कई लोगों के साथ सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और कई लोग घायल भी हो चुके हैं लेकिन जिम्मेदार कोई उचित कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।आवारा जानवरों के चलते किसान तो परेशान है ही साथ ही साथ में वाहन चालक के लिए सड़क पर चलना किसी मुसीबत से कम नहीं है।

बीजेपी सांसद ने किया स्वतंत्रता सेनानियों के स्वागत**सईद खान सह क्राइम ब्यूरो*

*बीजेपी सांसद ने किया स्वतंत्रता सेनानियों के स्वागत*

*सईद खान सह क्राइम ब्यूरो*

*लखीमपुर खीरी* आज दिल्ली गृह मंत्रालय में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की उच्च स्तरीय समिति की बैठक मैं अध्यक्षता कर रहे हैं माननीय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री अजय मिश्रा टेनी जी ने सभी स्वतंत्रता सेनानियों को  पुष्प गुच्छ भेंठकर स्वागत एवं अभिनंदन किया ।

*विस चुनाव मे सपा से कौन* - *सुनील भार्गव या श्रीकृष्ण राज**क्राइम ब्यूरो खीरी*

*विस चुनाव मे सपा से कौन* - *सुनील भार्गव या श्रीकृष्ण राज*

*क्राइम ब्यूरो खीरी*

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी हाईकमान ने अपने नेताओं का फीडबैक लेना शुरू कर दिया है। पार्टी अपने प्रत्यशियों की जमीनी पकड़ व जनता का मूड भाप रही है।

जनपद लखीमपुर खीरी की कस्ता विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी को काफी ज्यादा मंथन करना पड़ रहा है। इस सीट पर जहाँ पूर्व विधायक सुनील भार्गव उर्फ लाला अपनी दावेदारी पेश कर रहे है तो वही दूसरी तरफ पूर्व राज्यमंत्री व सपा के कद्दावर नेता बंशीधर राज के सुपुत्र डॉ श्रीकृष्ण राज बराबर टक्कर दे रहे है। अब देखना ये होगा कि पार्टी आलाकमान किसके नाम पर अंतिम मुहर लगता है। 

*श्रीकृष्ण राज* 

*ताकत*  1 - पिता की राजनीतिक विरासत को संभालने को तैयार।
2 - बंशीधर राज के पुराने साथियो का भरपूर सहयोग।
3 - बेहजम ब्लाक प्रमुख का चुनाव जीत कर कराया ताकत का एहसास।
4 - भाजपा को चुनावी रणनीति में मात देने का हुनर।

*कमजोरी* 1 - अभी तक आम जनता से दूरी।
2 - युवाओ के बीच मे अभी पहुच नही।
3 - अभी तक स्थानीय नेताओं का सहयोग न मिलना


*सुनील भार्गव*

*ताकत* 1 - विधायक रहते कराए गए अपने द्वारा विकास कार्य।
2 - सपा के प्रदर्शनो में सक्रिय भूमिका।
3 - स्थानीय सपा नेताओं से बेहतर तालमेल।
4 - दो विधानसभा का अनुभव।

*कमजोरी* 1 - सिर्फ चुनिंदा लोगो से मिलने पर , आम कार्यकर्ताओ व सपा के वोटरों में रोष।
2 - चुनाव बाद पहले की तरह सक्रियता की कमी।
3 - मितौली ब्लाक प्रमुख के चुनाव में सपा का प्रत्याशी न उतारना।

Thursday 26 August 2021

*बैंक धोखाधड़ी का शिकार हुए युवक**क्राइम ब्यूरो लखीमपुर (खीरी)*

*बैंक धोखाधड़ी का शिकार हुए युवक*

*क्राइम ब्यूरो लखीमपुर (खीरी)*
*निघासन-खीरी*
निघासन थाना क्षेत्र के दो युवको ने रहूफे पुत्र परसादी निवासी नौरगांबाद सिंगाही का केसीसी भारतीय स्टेट बैंक निघासन में 2014 में एक लाख रुपपे का बना था। जिसको निघासन क्षेत्र के दो युवक अशोक कुमार यादव पुत्र बालकराम यादव निवासी बंगलहा कुटी व रामनरेश उर्फ छोटे निवासी मंझली पुरवा ने प्रार्थी को केसीसी माफ होने का झांसा देकर बैंक पास बुक लेकर आये उसी किताब में लिफाफे में एटीम कार्ड रखा था।जिसमें पिन कोड भी लिखा था। प्रार्थी के साथ उक्त युवकों ने धोखा धड़ी करके मु० एक लाख रुपये निकाल लिये है।प्रार्थी के पास जब बैंक की नोटिस आई तब प्रार्थी को जानकारी प्राप्त हुई।प्रार्थी ने बैंक में पता लगाया तो पता चला सारा पैसा एटीम से निकला है।जिसकी सूचना रिपोर्ट प्रार्थी ने निघासन कोतवाली में दी है

*तहसीलदार ने भाकियू (अवध) से लिया ज्ञापन**क्राइम ब्यूरो लखीमपुर (खीरी)*

*तहसीलदार ने भाकियू (अवध) से लिया ज्ञापन*

*क्राइम ब्यूरो लखीमपुर (खीरी)*
*बड़ागांव महोली* भाकियू अवध के द्वारा कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला व प्रदेश महामंत्री मयंक सिंह चौहान के नेतृत्व में तहसील महोली के अंतर्गत परसेहरा ढकिया में आर्यावर्त बैंक के ख़िलाफ़ चल रहे धरना प्रदर्शन मे ज्ञापन लेने पहुँचे महोली तहसील के  नायब तहसीलदार को किसान व किसान नेताओ ने ज्ञापन सौंपा।
किसान नेता श्यामू शुक्ला ने कहा कि 15 दिन के अंतर्गत किसानों की समस्याओं से निजात दिला दी जाए नही तो संग़ठन पुनः प्रदर्शन करने को फिर विवस होगा  इस मौके आज की पंचायत की अध्यक्षता कर रहे विक्रम गौतम जी , रूद्र प्रताप सिंह, महोली तहसील अध्यक्ष हरिहर मास्टर, अखलेश पंजाबी, अमित शुक्ला, अतुल मिश्रा, विकास शुक्ला आदि तमाम किसान व किसान साथी मौजूद रहे !

*डीएम ने किया तहसील धौरहरा का औचक निरीक्षण**क्राइम ब्यूरो लखीमपुर (खीरी)*

*डीएम ने किया तहसील धौरहरा का औचक निरीक्षण*

*क्राइम ब्यूरो लखीमपुर (खीरी)*
लखीमपुर खीरी 26 अगस्त 2021 बृहस्पतिवार को दोपहर डीएम डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने तहसील धौरहरा का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने एसडीएम रेनू व तहसीलदार संतोष शुक्ला से तहसील से संबंधित जरूरी जानकारी ली, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। 

संक्रमण की रोकथाम के लिए बनाई गई हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए डीएम ने कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वह आगंतुक जनता को मास्क लगाने के लिए जागरूक करें। 
डीएम ने मतदाता पंजीकरण केंद्र, भूलेख अभिलेखागार सहित विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया एवं पटल सहायकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भूलेख अभिलेखागार निरीक्षण के दौरान उन्होंने नामांतरण बही देखी। डीएम के पूछने पर राजस्व निरीक्षक राजकुमार कश्यप ने बताया कि तहसील क्षेत्र अंतर्गत कुल 210 गांव हैं। जिसमें 90 गांव फिरोजाबाद परगने में 120 गांव धौराहरा परगने में शामिल है। बक्से में बंद अभिलेखों की जानकारी मांगी। जिसपर राजस्व निरीक्षक ने बताया कि 2007 की शील्ड खतौनी इसमें अनुरक्षित की गई। 

डीएम ने दफ्तर में पत्रावलियों को सुव्यवस्थित तरीके से रखने, राजस्व वसूली बढ़ाने, मुकदमों का निस्तारण निश्चित अवधि में किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस के रजिस्टर का निरीक्षण किया। साफ सफाई की व्यवस्था ठीक मिली। डीएम ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवक्ता के साथ किया जाए।

*डीएम ने की अधिकारियों संग बैठक, दिए निर्देश*
निरीक्षण से पहले डीएम ने एसडीएम चैंबर में एसडीएम रेनू, तहसीलदार संतोष शुक्ला, बीडीओ धौरहरा नीरज, बीडीओ ईसानगर अरुण सिंह, बीडीओ रमियाबेहड़ आलोक कुमार वर्मा के साथ बैठक कर बाढ़ व कटान प्रभावित परिवारों को हर जरूरी सहायता मुहैया कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि परिवारों को सूचीबद्ध करते हुए उन्हें भूमि उपलब्ध कराते हुए आवास मुहैया कराए जाने की कार्य योजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों से समन्वय रखकर जरूरी मदद मुहैया कराई जाए।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...