Tuesday 24 August 2021

*पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री दिनेश कुमार पी महोदय ने एक्सीडेंट में घायल व्यक्तियों की मदद की, अपनी गाड़ी से भिजवाया जिला अस्पताल।* प्रीति तिवारी जिला ब्यूरो पीलीभीत

*पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री दिनेश कुमार पी महोदय ने एक्सीडेंट में घायल व्यक्तियों की मदद की, अपनी गाड़ी से भिजवाया जिला अस्पताल।* 
प्रीति तिवारी जिला ब्यूरो पीलीभीत
--------------------------------
आज दिनांक 23-08-21 को पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री दिनेश कुमार पी महोदय को पीलीभीत-पूरनपुर सड़क पर जाते समय टैंपो व वैन के एक्सीडेंट में 02 व्यक्ति सड़क किनारे घायल अवस्था में मिले। जिसको देखकर पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपनी गाड़ी को रुकवा लिया और एक्सीडेंट में घायल हुए व्यक्तियों को अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल भिजवाया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना सुनगढ़ी को घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर उनके परिवार वालों को सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया।
UP Police Chief Minister Office Uttar Pradesh Home Department UP

*बूथ अध्यक्ष से लेकर विधायक बनने तक का सफर संघर्ष से कभी पीछे नहीं है विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह*

*बूथ अध्यक्ष से लेकर विधायक बनने तक का सफर संघर्ष से कभी पीछे नहीं है विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह*


नाम तो खूब जानते ही होगे लोकेन्द्र प्रताप सिंह लेकिन जरा इनका राजनीति का सफर भी जान लिए क्षेत्र के काफी चहेते विधायक है लोकेन्द्र प्रताप सिंह हमेशा जनता के बीच में रह कर जनता की समस्याओं का हमेशा निस्तारण किया मोहम्मदी विधायक का यह सौभाग्य है की इस पहली बार मोहम्मदी विधानसभा को ऐसा विधायक मिला जिसने जो अपने क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा समर्पित रहा है विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह की शिक्षा एम ए और एल एल बी है शिक्षा पूरी होने के बाद मोहम्मदी तहसील में बकालत की उसके साथ साथ पत्रकारिता भी की मंच संचालन का भी काफी काम किया सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढकर हिस्सा लिया एक बेहद संवेदनशील योग्यतम वक्ता ईमानदार इंसान व्यक्ति थे जनसंघ से परिवार जुड़ा होने के कारण पार्टी में शामिल हो गये पार्टी में शामिल होने के बाद 1985 में बूथ अध्यक्ष / संच प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी मिली अपने पद पर सफल निर्वाहन के बाद 1987 में मण्डल महामंत्री का दायित्व सौंपा गया लेकिन पार्टी के लिए हमेशा तन मन से समर्पित लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने कभी पीछे मूड कर नहीं देखा हमेशा उचाई पर पहुचते रहे 1991 में मण्डल अध्यक्ष मोहम्मदी देहात का कार्यभार सौपा गया सफल निर्वाहन कर के 1994 में भाजपा की जिला कमेटी में इंट्री कर दी कई सालों तक जिला कार्यसमिति के सदस्य रहे उसके बाद 2001 में जिला उपाध्यक्ष लखीमपुर खीरी बनाया गया लेकिन कदम हमेशा आगे की और बढते ही रहे 2006 से 2008 तक दो बार जिला महामंत्री के दायित्व पर सफल निर्वाहन किया जब तक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने एक जमीनी नेता होने के नाते पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में अपनी मेहनत की बल पर अलग पहचान बना ली थी लोकेन्द्र प्रताप सिंह के संघर्ष व मेहनत को देखते हुए शीर्ष नेतृत्व ने लोकेन्द्र प्रताप सिंह को 2008 में भाजपा के जिला अध्यक्ष के रूप में प्रदेश के सबसे बडे जनपद लखीमपुर खीरी की कमान सौंपी 2008 से 2012 तक लगातार जिला अध्यक्ष रहे 2012 में मोहम्मदी विधानसभा से विधानसभा का चुनाव लडा लेकिन पहले चुनाव में 30000 वोट हासिल कर हार का सामना करना पढा चुनाव हारने के ततकाल बाद अवध क्षेत्र का क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया उसके साथ साथ जनपद सीतापुर हरदोई बहराइच रायबरेली का प्रभारी बनाया गया लोकेन्द्र प्रताप सिंह के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व कई जनपदों का प्रभारी होने के नाते अवध क्षेत्र में काफी मेहनत की उसके साथ ही चुनाव अधिकारी संगठन भाजपा बहराइच जनपद का बनाया गया सदस्य प्रदेश कार्यसमिति व सदस्य राष्ट्रीय परिषद भी उसी बीच रहे लेकिन लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने जो उस टाइम अवध क्षेत्र में अपनी मेहनत के दम पर पार्टी के एक एक कार्यकर्ता को एक्टिव कर सीधे कार्यकर्ता को जनता से जोड़ दिया 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने 33 हजार वोटों से जीत का परचम लहराया और पूर्ण रूप से उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनी विधायक बनने के बाद फिर पार्टी में 2018 से 2019 तक एक वर्ष के लिए जिला अध्यक्ष का कार्य भार सौपा गया लगातार अपने क्षेत्र की जनता के बीच रहे हमेशा से कार्यकर्ताओं का सम्मान करने बाले बूथ स्तरीय कार्यकर्ता रहे विधायक लोकेन्द्र ने  रात आधी रात को सबका फोन उठाया लगातार क्षेत्र की जनता के सम्पर्क में रहे बहुत सारे विकास कार्य कराये प्रत्येक विभाग में काम किया सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की तर्ज पर मुख्यमंत्री विवेकाधीन का सर्वाधिक लाभ पीडितो को दिलवाया आक्सीजन प्लांट मोहम्मदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व साथ ही एक एक्स रे मशीन व दो  कंसंट्रेटर दिए   रपटा पुल सैकड़ों किलोमीटर क्षेत्र में सडके कई पावर हाउस सहित अनेकों कार्य करवाये हमेशा पार्टी के लिए समर्पित रहे बूथ स्तरीय कार्यकर्ता विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने निजी धन से 14 लाख रुपये खर्च कर के मोहम्मदी विधानसभा में भाजपा कार्यालय बनाकर पार्टी कार्यो हेतु दिया सदन में भी अपने क्षेत्र की जो समस्या थी उनको भी उठाया सदन में भी  उपस्थिति अधिकतम रही इतनी बड़ी जुम्मेदारी होने के बाबजूद मोहम्मदी विधानसभा सहित व जनपद अन्य जनपदों में भी अपने सम्बंधित लोगों से हमेशा की तरह मिलना रहा विधायक होने के बाबजूद एक नया सिक्के के बराबर गरूर घमंड विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह के अंदर नहीं देखने को मिला सादगी की मिशाल कायम करने बाले विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह मोहम्मदी विधानसभा के पहले विधायक बने

Saturday 21 August 2021

नारी सुरक्षा नारी स्वाबलंबन को सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति का किया गया उद्घाटन सिमरा जानीपुर में

नारी सुरक्षा नारी स्वाबलंबन को सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति का किया गया उद्घाटन सिमरा जानीपुर में
*नारी सुरक्षा नारी स्वावलंबन नारी सम्मान को सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड पसगवां क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेमराजानीपुर और ग्राम पंचायत गलरई ग्राम पंचायत भवन में मिशन शक्ति कक्ष का उद्धाटन फीता काट कर किया गया इस दौरान बरवर चौकी इंचार्ज अजीत कुमार सिंह, प्रधान संगीता देवी सिमराजानीपुर पूर्व प्रधान अरविन्द सिंह प्रधान गलरई बहादुर लाल जिला पंचायत सदस्य लाल बहादुर शास्त्री आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा आशा बहुएं समेत तमाम महिलाएं तथा अन्य लोग उपस्थित रहे|*

Friday 20 August 2021

पीलीभीत जिला कार्यालय का किया आज शुभारंभ और जिला ब्यूरो पीलीभीत प्रीति तिवारी को सौप पीलीभीत जिले का कार्य भार

पीलीभीत जिला कार्यालय का किया आज शुभारंभ और जिला ब्यूरो पीलीभीत प्रीति तिवारी को सौप पीलीभीत जिले का कार्य भार

पीलीभीत गढ़वा न्यूज़ पीलीभीत जिला कार्यालय का उद्घाटन घाट में बहुत से लोग मौजूद रहे कार्यालय का उद्घाटन चैनल के संपादक उत्कर्ष शुक्ला के पिताजी श्री उमा शंकर शुक्ला ने किया उसके बाद प्रीति तिवारी को चैनल अथॉरिटी लेटर देकर आईडी प्रूफ देकर पीलीभीत जिला कार्यालय का कार्यभार सौंपा

Thursday 19 August 2021

*तेल पेराई करते समय एक महिला की खोपड़ी के बाल एवं खाल की उड़ी धज्जियां*अनुज अवस्थी रिपोटर निघासन

*निघासन खीरी*

*तेल पेराई करते समय एक  महिला की खोपड़ी के बाल एवं खाल की उड़ी धज्जियां*
अनुज अवस्थी रिपोटर निघासन
 निघासन कोतवाली क्षेत्र के पढ़ुआ चौकी के अंतर्गत आने वाली दरेरी ग्राम सभा के ग्राम जदीदपुरवा(लोनियनपुरवा) गांव के छड़ीराम की पत्नी जानकी देवी शाम  लगभग 8:00 बजे  मशीन में सरसो का तेल पेराई कर रही थी उसी समय इंजन का पट्टा उतर गया तुरंत जानकी देवी ने  मशीन में झुक कर पट्टा चढ़ाने लगी उसी वक्त उसका बाल खुला होने के कारण मशीन के शापट में खोपड़ी के बाल पुरी तरह फस गये । बाल फंस जाने के कारण बाल और खाल दोनो एक साथ ही खोपड़ी से अलग हो गई । आनन फानन में एंबुलेंस को बुलाकर अस्पताल भेजा गया।

*बिजली की अंधाधुंध कटौती से जनता परेशान अधिकारी सब मौन*अनुज अवस्थी रिपोटर निघासन

*ढखेरवा पावर हाउस की चरमराई विद्युत व्यवस्था*

*बिजली की अंधाधुंध कटौती से जनता परेशान अधिकारी सब मौन*अनुज अवस्थी रिपोटर निघासन

ढखेरवा खीरी l बिजली विभाग की अंधाधुंध कटौती से जनता परेशान नजर आ रही है जबकि इस बेमिसाल मौसम को देखते हुए बिजली की अत्यंत आवश्यकता है एकता बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं न तो किसी का फोन उठ रहा है ना कोई सूचना बताई जा रही है थोड़ी थोड़ी देर में की जा रही आंख मिचौली से लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है जहां एक तरफ सरकार 18 से लेकर 20 घंटे बिजली देने का वादा कर रही है वहीं दूसरी ओर विभाग की मनमानी के चलते 12 घंटे भी बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्र की जनता में काफी रोष व्याप्त है ढखेरवा पावर हाउस के अधिकारियों के द्वारा कोई फोन रिसीव नहीं किया जा रहा है जनता के साथ विद्युत आपूर्ति में खिलवाड़ किया जा यदि विद्युत विभाग की चरमराई व्यवस्था नहीं की गई तो हम सभी लोग एकत्रित होकर पावर हाउस रहा है l ग्रामीणों का आरोप है के अधिकारियों का घेराव करेंगे l और तो और बिजली विभाग की इतनी लापरवाही से किसी ना किसी दिन हो सकता है बहुत बड़ा हादसा आपको बताते चलें लौखनिया पुल के पास से जो तराई नहर की जाती है कुछ ही दूर पर लगे खंभे पूरी तरह जमीन पर झुक गए हैं कहीं पर तो बास से तार को लपेटा गया है कहीं तो लकड़ी लगी हुई है

Monday 16 August 2021

न्यू चिल्ड्रेंस वेलफेयर सोसायटी द्वारा "एक शाम शहीदों के नाम" काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

न्यू चिल्ड्रेंस वेलफेयर सोसायटी द्वारा "एक शाम शहीदों के नाम" काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन।



लखीमपुर खीरी 

 गोला गोकर्णनाथ (खीरी)। आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत न्यू चिल्ड्रेन्स वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा ग्राम घरथनिया के आनंद धाम होली चौक में "एक शाम शहीदों के नाम" काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद पांडेय, विशिष्ट अतिथि जसकरन लाल वर्मा एवं प्रधान प्रतिनिधि बाबूराम वर्मा ने माँ सरस्वती का पूजन अर्चन कर काव्य गोष्ठी का शुभारंभ कराया।
कवि सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि बेनीराम अंजान ने की। गोष्ठी का शुभारंभ माँ सरस्वती वंदना से कवि शशिकांत मिश्र ने किया। काव्य गोष्ठी में  कृष्णा तिवारी कृष्णा ने अपनी कविता के माध्यम से बताया की
जाने कितना संघर्ष हुआ तब जाकर यह आवाद हुआ, आजाद तो माना न रहा मगर यह देश तेरा आजाद हुआ। शशिकांत मिश्र शशि ने भारत का अभिमान तिरंगा हम सबका है मान तिरंगा बलिदानों की झड़ी लगाकर मिला हमें वरदान तिरंगा।
हितेश सुशांत द्वारा रचित पंक्तियां
भूल सकता हूं सब स्मृति के लिए छोड़ सकता हूं जग स्वीकृति के लिए आंखों के रास्ते मेरे दिल में बनी जान हाजिर है उस आकृति के लिए तथा आलोक तिवारी ने अपनी पंक्तियों तीन रंग से बना तिरंगा है अपनी पहचान हमारा क्रांति के महायज्ञ से निकला है यह ज्ञान के माध्यम से काब्य गोष्ठी में देशप्रेम की धारा प्रवाहित की।
अध्यक्षीय कविता में कवि बेनीराम अनजान ने अपनी कविता कहते हैं अनजान पाक यदि आगे बढ़कर आएगा ,भारत के रणवीर उसे अपना शीश कटाएगा के द्वारा श्रोताओं में वीर रस का संचार किया।
कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि श्री पांडेय ने समस्त कवियों श्रोताओं तथा सोसाइटी के अध्यक्ष आलोक तिवारी, महामंत्री संजीव दीक्षित, कोषाध्यक्ष महेंद्र वर्मा, कार्यक्रम आयोजक सरोज कुमार और राजेश कुमार वर्मा को सफल कार्यक्रम के आयोजन हेतु बधाई दी।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...