Monday 9 August 2021

प्रसूता की मौत के बाद नींद से जागामहकमा निजी अस्पताल की ओटी सील (नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)

प्रसूता की मौत के बाद नींद से जागा
महकमा निजी अस्पताल की ओटी सील 
(नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)
हसनपुर। निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत होने एवं मौत से गुस्साए परिजनों द्वारा हंगामा किए जाने के मामले में सीएमओ द्वारा अस्पताल पर कार्रवाई की गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल पहुंचकर ओटी को सील कर दिया है। अस्पताल संचालक को नोटिस थमाया गया है। कार्रवाई से अवैध रूप से संचालित अस्पताल संचालकों में खलबली मची हुई है।
रहरा थाना क्षेत्र के गांव खुशहालपुर निवासी कन्हैया की 25 वर्षीय पत्नी मालवती कि प्रसव के बाद शुक्रवार शाम को मौत हो गई थी। मौत से गुस्साए परिजनों ने अन्य ग्रामीणों  के साथ अस्पताल के बाहर एंबुलेंस में शव रखकर हंगामा किया था। अप्रशिक्षित चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही बरतने एवं गलत तरह से ब्लड चलाने का आरोप लगाया था।
विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया था। दो दिन बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
रविवार को एसीएमओ एवं नोडल अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह टीम के साथ रहरा रोड पर स्थित निशा मेडिकल सेंटर पर पहुंचे और यहां अस्पताल की अनुमति से संबंधित कोई कागज नहीं दिखाए जाने पर ओटी को सील कर दिया। एसीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह का कहना है कि अस्पताल की ओटी सील कर दी गई है। अस्पताल का पंजीकरण से संबंधित कोई कागज नहीं दिखाया गया है। जांच पड़ताल की जाएगी कि अस्पताल का पंजीकरण है अथवा नहीं है। यदि अस्पताल का पंजीकरण नहीं है तो आगामी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

*बहुजन समाज पार्टी का सम्मेलन सुमंगलम होटल में*



 *बहुजन समाज पार्टी का सम्मेलन  सुमंगलम होटल में* 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर 
ब्राह्मण समाज को साधने के लिए राष्ट्रीय महासचिव व सांसद सतीश मिश्रा आज अमरोहा में रहेंगे। उनके साथ पूर्व मंत्री निखिल दूबे भी संगठन को मजबूती देने के लिए कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
मालूम हो कि पार्टी सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर बसपा द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिले में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इन सम्मेलन के माध्यम से ब्राह्मण समाज को साधना है। माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ब्राह्मण को संगठन से जोड़ कर मजबूत बनाना है। आज अमरोहा में जोया रोड पर सुमंगलम होटल में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।सम्मेलन में राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश मिश्रा व पूर्व कैबिनेट मंत्री निखिल दूबे शामिल होंगे। दोपहर एक बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि इनके अलावा कई पार्टी के अन्य बड़े पदाधिकारी भी सम्मेलन का हिस्सा होंगे ।

*नगर पंचायत बरवर में मनाया गया अमृत महोत्सव*

*नगर पंचायत बरवर में मनाया गया अमृत महोत्सव*

बरवर खीरी
नगर पंचायत बरवर में चेयर पर्सन नसरीन बानो के द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अमृत महोत्सव मनाया गया नगर पंचायत अध्यक्ष चेयर पर्सन नसरीन बानो व अधिशासी अधिकारी सपना भारद्वाज ने अमृत महोत्सब पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया गया सम्मानित इस अवसर पर ओम प्रकाश मास्टर गरीबदास हिकमतुल्ला खाँ मास्टर शहीद पवन आर्य रामसहाय मोहम्मद हनीफ नगर पंचायत के सभी वार्ड सभासद सहित तमाम लोग रहे मौजूद

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं पर विधायक ने जताई नाराजगी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं पर विधायक ने जताई नाराजगी
सीएमओ का फोन मिला स्विच ऑफ तो सीधे स्वास्थ्य मंत्री से की बात
मोहम्मदी खीरी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने आज अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक्सरे मशीन बंद होने ऑक्सीजन प्लांट अभी तक ना चालू करने और तीसरी लहर के मद्देनजर पोस्ट कोविड- बेड की व्यवस्था संपूर्ण न होने पर नाराजगी जताई जब विधायक ने सीएमओ को फोन लगाया तो उनका फोन स्विच ऑफ मिला इसके बाद नाराज विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री से फोन पर बात कर उन्हें यहां की अव्यवस्थाओं से परिचित कराया

Sunday 8 August 2021

आर्य समाज मंदिर के पुनः जीर्णोद्धार के लिए आवश्यक बैठक की गई जिसमें आर्य समाज मंदिर की पूरी टीम और पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल रस्तोगी शामिल रहे

आर्य समाज मंदिर के पुनः जीर्णोद्धार के लिए आवश्यक बैठक की गई जिसमें आर्य समाज मंदिर की पूरी टीम और पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल रस्तोगी शामिल रहे
मोहम्मदी खीरी की एक आवश्यक बैठक 8अगस्त2021 रविवार सायं 5 बजे आर्यसमाज मंदिर, बाजार खुर्द मोहम्मदी में श्री राजेन्द्र प्रसाद रस्तोगी की अध्यक्षता में तथा अतुल रस्तोगी के संचालन में सम्पन्न हुई,जिसमे कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। आर्यसमाज मोहम्मदी के सचिव व पुरोहित स्व0 अनिल कुमार पांडेय एड0 के आकस्मिक निधन के बाद मंदिर में हवन आदि के कार्य बाधित हुए,बैठक में निर्णय हुआ कि आगामी शनिवार से नियमित रूप से साप्ताहिक हवन प्रातः 8बजे से मंदिर परिसर में होगा जिसे कुछ समय के लिए शाहजहांपुर के श्री सत्येंद्र शास्त्री जी सम्पन्न कराएंगे, मोहम्मदी में इस बीच आर्यसमाज पुरोहित की नियुक्ति की जायेगी,बैठक में सुझाव आये कि जर्जर भवन का पुनः जीर्णोद्धार कराया जाये,पुस्तकालय की स्थापना की जाए,साप्ताहिक धार्मिक सत्र शुरू किए जाए,भवन की संपत्ति बनी रहे तथा मासिक खर्च सुचारू रूप से चलते रहे इसकी व्यवस्था करना। बैठक में शाहजहांपुर से मुख्यअतिथि के रूप में आये श्री सत्येन्द्र शास्त्री जी ने कहा कि आर्यसमाज ने हमेशा सही को सही व गलत को गलत बताया हैं हिन्दू समाज की बहुत सेवा की व समाज को जाग्रत किया है, यज्ञ नियमित रूप से होना चाहिए,आगामी 22अगस्त2021 से शाहजहांपुर आर्यसमाज में एक सप्ताह का पुरोहित प्रशिक्षण शिविर लगेगा , जिसमे इच्छुक पात्र व्यक्ति शामिल हो सकते हैं।बैठक को मुख्य रूप से श्री प्रवीण मेहरोत्रा, श्री अमित भसीन (जिला संघ चालक)श्री राकेश कटियार, श्री शोभित मेहरोत्रा,श्रीमती सुमन पाण्डेय, संदीप मेहरोत्रा कन्हैया (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद) श्री डॉ रामशंकर गुप्त, श्री नरेन्द्र मेहरोत्रा,श्री रामजी गुप्ता,श्री प्रवीण गुप्ता टेनी श्री देवेंद्र भारद्वाज, श्री आनन्द गुप्ता ने संबोधित किया।

*लखीमपुर खीरी के विकास खण्ड पसगवां की कई ग्राम पंचायतों की हालत अति पिछड़ी, विकास के नाम पर लाखों रुपए का किया गया गमन*। *क्राइम ब्यूरो लखीमपुर खीरी*

*लखीमपुर खीरी के विकास खण्ड पसगवां की कई ग्राम पंचायतों की हालत अति पिछड़ी, विकास के नाम पर लाखों रुपए का किया गया गमन*। 

*क्राइम ब्यूरो लखीमपुर खीरी*


सिर्फ कागजों पर ही हुआ है विकास, जमीनी स्तर में विकास दर शून्य, साथ ही साथ ग्राम पंचायत की जमीनों के भारी मात्रा में किए गए अधिकारियों और प्रधानों की मिली भगत से अवैध व अपात्र पट्टे। ह्यूमन राइट्स की अंडर कवर इन्वेस्टिगेशन जारी, शीघ्र होगी ग्राम पंचायतों की सार्वजनिक रूप से जांच, किए गए विकास कार्यों का अधिकारियों से ह्यूमन राइट्स करवाएगी सत्यापन। खुलेगी किए गए भ्रष्टाचार की पोल।

*भ्रष्टाचार में संलिप्त है ब्लाक बेहजम की पैला ग्राम पंचायत जहां एक तरफ योगी सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है वही कुछ सरकारी कर्मचारी व ग्राम प्रधानों की भ्रष्टाचारी भी बड़े जोर शोर से चल रही है नहीं मानते योगी सरकार की नीतियों को*

*ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश*

*क्राइम ब्यूरो लखीमपुर खीरी*

*भ्रष्टाचार में संलिप्त है ब्लाक बेहजम की पैला ग्राम पंचायत जहां एक तरफ योगी सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है वही कुछ सरकारी कर्मचारी व ग्राम प्रधानों की भ्रष्टाचारी भी बड़े जोर शोर से चल रही है नहीं मानते योगी सरकार की नीतियों को*
*बनाए जा रहे मनरेगा कार्ड जिसमें सारे अपात्र लोगों को सम्मिलित किया जा रहा है और जो पात्र लोग थे उनको मनरेगा से वांछित कर धांधली की जा रही है*

*आज खबर को प्रकाशित हुऐ दो-तीन दिन हो रहे हैं किसी भी कर्मचारी ने ना तो जांच की है और ना ही कोई उचित करवाई करने की कोशिश की ऐसे ही रहा तो 1 दिन माननीय श्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ जी के नीतियों पर पानी फेर देंगे भ्रष्टाचारी लोग*

*जबकि इसका शिकायती पत्र ब्लाक बेहजम में सोमेश कुमार मिश्रा पुत्र मनोज कुमार मिश्रा के माध्यम से दिया गया है जिसकी अभी तक ना तो कोई जांच की है और ना ही कोई उचित कार्रवाई की गई है* 

*आइए आपको अवगत कराते हैं पूरे मामले से यह मामला जनपद लखीमपुर खीरी ब्लाक बेहजम ग्राम पंचायत पैला का है जहां पर जो अपात्र लोग हैं उन लोगों को मनरेगा कार्ड व सरकार की तरफ से आई हुई सरकारी योजनाओं को आवंटित किया जा रहा है जिसका जीता जागता सबूत यह है कुछ नाम सूची में इस प्रकार हैं जो आज तक ना तो मनरेगा में काम करने कभी गए और ना ही वह मनरेगा का लाभ उठाने के पात्र हैं कुछ नाम तो इस प्रकार हैं जैसे कि एक ही परिवार के चार चार लोगों के नाम दिए हुए हैं जो इन सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पात्र नहीं है जो पात्र लोग हैं जैसे कि जिनके पास रोजगार का कोई जरिया नहीं है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग हैं ,,न तो उनका जॉब कार्ड बनाया जा रहा है ना ही उनको कोई सरकारी योजना का लाभ दिया जा रहा है जिससे ग्राम पंचायत पैला की जनता काफी परेशान दिख रही है अब देखना यह है की जनपद लखीमपुर-खीरी के जिला अधिकारी महोदय व ब्लाक बेहजम के नवगत विकास खंड अधिकारी महोदय इस पर कोई जांच कर कार्रवाई करते हैं या ऐसे ही जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा*

*जनपद लखीमपुर-खीरी उत्तर प्रदेश से क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट*

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...