Saturday 7 August 2021

अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चौकी प्रभारी अजीत सिंह ने अभियान चला कर एक अभियुक्तों को किया गिरफ्तार**इंतजार खान संवाददाता पसगवां ब्लाक*

*अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चौकी प्रभारी अजीत सिंह ने अभियान चला कर एक अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*

*इंतजार खान संवाददाता पसगवां ब्लाक*
*बरवर खीरी* कच्ची शराब के विरुद्ध चौकी इंचार्ज बरवर ने अभियान चला कर एक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कारवाई की आपको बताते चले मुखबिर की सुचना पर चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह  ने अपने हमराहीयों के साथ मौके पर पहुँच कर
अभियान के तहत चौकी प्रभारी द्वारा विजेंदर पुत्र गजोधर  निवासी खुर्रमनगर को 20 लीटर कच्ची शराब के  साथ गिरफ्तार किया गया धारा 60 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया  है इस मौके पुलिस स्टाप हेड कांस्टेबल रमाशंकर का० सतीश कुमार ,संजय, शिवम, मौजूद रहे।

बन्द रहेगा रेलवे फाटक**इंतजार खान संवाददाता ब्लाक पसगवां*

*बन्द रहेगा रेलवे फाटक*

*इंतजार खान संवाददाता ब्लाक पसगवां*

*मैगलगंज*-- मैगलगंज कस्बे से मढ़िया घाट एवं बरगाबा रोड पर पड़ने वाली रेलवे क्रॉसिंग दोहरी रेलवे पटरी बिछाने के परिपेक्ष में 8 अगस्त को प्रातः 8 बजे से शाम 5बजे तक आवागमन के लिए पूर्णता बंद रहेगी ।
रूट डायवर्जन के लिए जमुनिया स्थित गेट नंबर 26 एवं खखरा अंडर पास गेट नंबर 29 से आवागमन चालू रहेगा। यह सूचना मैगलगंज स्टेशन मास्टर श्री सिद्दीकी जी ने जनहित में दी है जिससे आम आदमी प्रभावित न हो ।

*भारतीय जनता पार्टी मंडल निघासन कार्यसमिति की बैठक**क्राइम ब्यूरो लखीमपुर खीरी*

*भारतीय जनता पार्टी मंडल निघासन कार्यसमिति की बैठक*

*क्राइम ब्यूरो लखीमपुर खीरी*
भारतीय जनता पार्टी मंडल निघासन की कार्यसमिति की बैठक संसदीय कार्यालय प्रीतम पुरवा में संपन्न हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में दीपक पुरी जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा युवा नेता 138 विधानसभा निघासन आशीष मिश्रा मोनू भैया उपस्थित रहे l कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्पारचन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l जिले से आए दीपक पुरी जी द्वारा व्रत एवं संगठन की समीक्षा तथा प्रमुख अभियानों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई तथा संगठन से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए गए विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा युवा नेता 138 विधानसभा निघासन आशीष मिश्रा मोनू भैया जी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए आगामी 2022 के विधानसभा के चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को आवाहन किया कि जान से जुटे l मोनू भैया जी के द्वारा समस्त कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए गए इस अवसर पर समस्त पार्टी के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे l इस दौरान अरविंद सिंह संजय, कनक पाल राणा, नागेंद्र सेंगर, अन्य सभी मंडल पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, मंडल कार्यसमिति सदस्य सभी लोग उपस्थित रहे l

*दहेज हत्या आरोप में एक अभियुक्त को पुलिस ने भेजा जेल**सईद खान - सह क्राइम ब्यूरो लखीमपुर खीरी*

*दहेज हत्या आरोप में एक अभियुक्त को पुलिस ने भेजा जेल*

*सईद खान - सह क्राइम ब्यूरो लखीमपुर खीरी*



अजान खीरी थाना हैदराबाद क्षेत्र गांव मुरादपुर रहने वाली एक विवाहित महिला की कथित तौर पर दहेज के लिए हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपियों हो पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली गोला के ग्राम जलालपुर की निवासिनी नूरजहां ने अपनी पुत्री शबनम उर्फ छोटी 19 वर्षी की शादी 1 साल पहले मुस्लिम रीति रिवाज से सामर्थ के अनुसार दान दहेज देकर हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव मुरादपुर निवासी सही सई मुद्दीन पुत्र अब्दुल रहीम के साथ की थी आरोप है कि ससुराल जनों ने शुरू से ही अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उत्तरी के साथ मारपीट करो उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया था मांग पूरी ना होने पर पुत्री शबनम को मौका पाकर फांसी के फंदे पर लटका कर मौत के घाट उतार दिया था उसके बाद ससुराल पचके लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था वही घटना की जांच कर रही हैदराबाद पुलिस ने आरोपी को 7/8/2021 को मुकदमा संख्या 235/2021 धारा 498 ए/304वी बदावि व 3/4 डीपी एक्ट में वांछित अभियुक्त सई मुद्दीन पुत्र अब्दुल रहीम व वारंटी विश्राम लाल पुत्र इतवारी निवासी ग्राम रैन खेड़ा संबंधित वारंटी केस नंबर 262/20 21 धारा 494 आईपीसी धारा 494 आईपीसी वाह बहादुर पुत्र हुलासी पासी निवासी कैमहरा संबंधित st no 1529/14अ0स63/96 धारा 304 ए 201 आईपीसी को  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

*समाजवादी पार्टी लोहिया भवन पर मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष रामपाल यादव**क्राइम ब्यूरो लखीमपुर खीरी*

*समाजवादी पार्टी लोहिया भवन पर मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष रामपाल यादव*

*क्राइम ब्यूरो लखीमपुर खीरी*
समाजवादी पार्टी लोहिया भवन पर मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष रामपाल यादव, 
............... 
लखीमपुर खीरी आज दिनांक 7 अगस्त 2021 को समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक लोहिया भवन पर संपन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता माननीय जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह यादव ने की बैठक के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव माननीय रवि प्रकाश वर्मा जी और संचालक कर रहे जिला महासचिव अंसार महमूद के द्वारा बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा वह जोड़ दिया गया, सर्वप्रथम समस्त नवगठित पदाधिकारी व विधानसभा अध्यक्ष नगर अध्यक्ष जिला अध्यक्ष युवा युवा संगठन के जिला अध्यक्षों का सम्मान वह स्वागत किया गया राष्ट्रीय महासचिव माननीय रवि प्रकाश वर्मा जी संगठन को तेज गति से कार्य करने के दिशा निर्देश और कहा वह ध्यान में रखकर नए कार्यकर्ताओं का सही तालमेल बैठाकर कार्य करने से जनपद की आठों विधानसभा जीती जा सकती हैं जिला अध्यक्ष रामपाल यादव जी ने बधाई देते हुए कहा कार्यकर्ता पदाधिकारी निष्ठा ईमानदारी से कार्य करें बूथ स्तर तक सपा के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को बराबर सम्मान दिया जाएगा, जिला महासचिव अनुसार महिलाओं ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह यादव जी के निर्देश पर आठों विधानसभा के प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किए गए विधानसभा पलिया में प्रभारी अरुण मोरिया सह प्रभारी जफर अहमद  उदय भान सिंह। निघासन में प्रभारी सरदूल सिंह का परिवारी ब्लू मोरिया तेज लाल निषाद। गोला में प्रभारी रमेश अग्रवाल सह प्रभारी सत्य राम वर्मा फहीम अहमद। श्रीनगर में प्रभारी अंसार महमूद शाह प्रभारी राम शंकर राज, राम सागर यादव। धौराहरा में प्रभारी अशोक कश्यप सह प्रभारी अशफाक खान।  राजपाल सिंह। लखीमपुर में प्रभारी अनस रशीद प्रभारी पारुल गुप्ता शिवराज बाल्मीकि। कक्षा में प्रभारी विजय पाठक शाह प्रभारी सर्वेश सिंह जेड ए उस्मानी। मोहम्मदी में प्रभारी राजेश पाल शाह प्रभारी सगीर आलम सिद्दीकी सुरेश गुप्ता आदि लोग को जिम्मेदारी दी गई बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री डॉक्टर आर ए उस्मानी पूर्व विधायक रामसरन पूर्व विधायक विनय तिवारी पूर्व विधायक सुनील लाला पूर्व विधायक उत्कर्ष वर्मा सदर पूर्व जिला अध्यक्ष अनुराग पटेल संजय मिश्रा पूर्व एमएलसी अनीता यादव रियाजउल्लाह खान तृप्ति अवस्थी अमित वर्मा प्रवीण यादव पारुल गुप्ता आशीष पटेल रघुबीर यादव इसरार अहमद राजेंद्र तिवारी पशुपति नाथ शुक्ला अफजल खान संजीव वर्मा विमल राज त्रिभुवन सिंह सेंगर आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे, 
लखीमपुर खीरी

*भारतीय जनता पार्टी मंडल कार्यसमिति की बैठक**गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली खीरी*

*भारतीय जनता पार्टी मंडल कार्यसमिति की बैठक*

*गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली खीरी*
आज मंडल मैगलगंज भारतीय जनता पार्टी मंडल कार्यसमिति की बैठक/कार्यशाला औरंगाबाद में ठाकुर साह मंदिर पर संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि क्रमशः जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमारी जी एवं अवध क्षेत्र पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष श्री रामजी रस्तोगी जी का संबोधन प्राप्त हुआ ।
इस कार्यशाला में मंडल कार्यसमिति एवं सभी शक्ति केंद्र के संयोजक एवं प्रभारी मंडल के पदाधिकारी देव तुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यशाला में आए हुए हैं सभी का हृदय तल से आभार व्यक्त करता हूं

श्याम किशोर तिवारी
 मंडल अध्यक्ष 
भारतीय जनता पार्टी
 मैगलगंज खीरी

कार्यसमिति की बैठक में पुनः मोहम्मदी विधानसभा जीतने का लिया संकल्पअर्जुन राठौर एरिया रिपोर्टर मोहम्मदी

कार्यसमिति की बैठक में  पुनः मोहम्मदी विधानसभा जीतने का लिया संकल्प

अर्जुन राठौर एरिया रिपोर्टर मोहम्मदी
मोहम्मदी खीरी भाजपा नगर मंडल मोहम्मदी की कार्यसमिति की बैठक रामलीला मैदान स्थित भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुई कार्यसमिति के दोनों सत्रों में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री विनोद लोधी तथा विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे
कार्यसमिति में मौजूद भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा ने जो कहा वो किया पिछले 70 सालों में जो कार्य नहीं हो पाए वह भाजपा ने किए हैं केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार ने अपराध व अपराधियों पर लगाम कसी है बिजली के क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए सड़कों का निर्माण जारी है प्रधानमंत्री आवास व शौचालय के माध्यम से जहां एक तरफ गरीबों को कच्चे मकानों से छुटकारा मिला है वही गांव की मां बहनों खुले में शौच नहीं जाती उज्जवला योजना के माध्यम से अब गांव-गांव गैस पर ही खाना बनाया जा रहा है उन्होंने कार्यकर्ताओं से आव्हान क्या कि सरकार के कार्यों को लेकर जन जन तक जाएं जिला महामंत्री विनोद लोधी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता संगठन के बताए कार्यों को समय पर करें भाजपा में कोई पदाधिकारी नहीं होता सभी दायित्वधारी होते हैं और कोई कार्यकर्ता छोटा बड़ा नहीं सभी समान है बैठक को  अबध क्षेत्र के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राम मोहन रस्तोगी नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा पूर्व जिला महामंत्री मनोज वर्मा जिला मंत्री विनोद वर्मा पूर्व जिला कोषाध्यक्ष सुशील त्रिवेदी आनंद गुप्ता नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने भी संबोधित किया कार्यसमिति का संचालन नगर महामंत्री रवि शुक्ला ने किया कार्यसमिति में नगर मंडल के सभी पदाधिकारी कार्यसमिति सदस्य सेक्टर प्रभारी प्रवासी बूथ अध्यक्षों सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में कोरोना काल में जिन कार्यकर्ताओं की मृत्यु हो गई उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...