Saturday, 7 August 2021

*दहेज हत्या आरोप में एक अभियुक्त को पुलिस ने भेजा जेल**सईद खान - सह क्राइम ब्यूरो लखीमपुर खीरी*

*दहेज हत्या आरोप में एक अभियुक्त को पुलिस ने भेजा जेल*

*सईद खान - सह क्राइम ब्यूरो लखीमपुर खीरी*



अजान खीरी थाना हैदराबाद क्षेत्र गांव मुरादपुर रहने वाली एक विवाहित महिला की कथित तौर पर दहेज के लिए हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपियों हो पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली गोला के ग्राम जलालपुर की निवासिनी नूरजहां ने अपनी पुत्री शबनम उर्फ छोटी 19 वर्षी की शादी 1 साल पहले मुस्लिम रीति रिवाज से सामर्थ के अनुसार दान दहेज देकर हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव मुरादपुर निवासी सही सई मुद्दीन पुत्र अब्दुल रहीम के साथ की थी आरोप है कि ससुराल जनों ने शुरू से ही अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उत्तरी के साथ मारपीट करो उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया था मांग पूरी ना होने पर पुत्री शबनम को मौका पाकर फांसी के फंदे पर लटका कर मौत के घाट उतार दिया था उसके बाद ससुराल पचके लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था वही घटना की जांच कर रही हैदराबाद पुलिस ने आरोपी को 7/8/2021 को मुकदमा संख्या 235/2021 धारा 498 ए/304वी बदावि व 3/4 डीपी एक्ट में वांछित अभियुक्त सई मुद्दीन पुत्र अब्दुल रहीम व वारंटी विश्राम लाल पुत्र इतवारी निवासी ग्राम रैन खेड़ा संबंधित वारंटी केस नंबर 262/20 21 धारा 494 आईपीसी धारा 494 आईपीसी वाह बहादुर पुत्र हुलासी पासी निवासी कैमहरा संबंधित st no 1529/14अ0स63/96 धारा 304 ए 201 आईपीसी को  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...