Thursday, 5 August 2021

*मोहल्ला जलील नगर में जलभराव होने के कारण सड़क व नाली का रिपेयरिंग का कार्य शुरू हुआ**इंतजार खान ब्लाक संवाददाता पसगवां*

*मोहल्ला जलील नगर में जलभराव होने के कारण सड़क व नाली का रिपेयरिंग का कार्य शुरू हुआ*

*इंतजार खान ब्लाक संवाददाता पसगवां*
*बरवर खीरी* नगर पंचायत बरवर के मोहल्ला जलील नगर में नगर पंचायत बरवर के द्वारा मुंशी अब्दुल जलील के मकान के पास से मस्जिद के पास तक नाली व सड़क की रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है नगर पंचायत अध्यक्ष चेयर पर्सन नसरीन बानो ने बताया कि सड़क नीचि होने के कारण सड़क पर जलभराव हो जाता था जिससे राहगीरों को निकलने में काफी परेशानी होती थी जानकारी प्राप्त होने पर नगर पंचायत बरवर के द्वारा रिपेयरिंग का कार्य शुरू कराया गया।

*सरकारी राशन की दुकानों पर मनाया गया अन्न दिवस**इंतजार खान ब्लाक संवाददाता पसगवां*

*सरकारी राशन की दुकानों पर मनाया गया अन्न दिवस*

*इंतजार खान ब्लाक संवाददाता पसगवां*
*बरबर खीरी*। कस्बे की सभी राशन की दुकानों पर बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्न महोत्सव आयोजित किया गया जिसमें अफसरों को सरकार की इस योजना का लाभ पात्रों तक पहुंचाने के आदेश दिए गये है। सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं।  इस मौके पर नगर पंचायत बरवर के मोहल्ला देवी स्थान में सुधीर गुप्ता की सरकारी दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब अन्न् योजना का नगर पंचायत अध्यक्ष चेयर पर्सन नसरीन बानो व अधिशासी अधिकारी सपना भारद्वाज ने शुभारंभ किया। चेयरपर्सन नसरीन बानो ने  कहा कि सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को सरकार के माध्यम से तैयार किए गए बैग में नि:शुल्क राशन वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। इस अवसर पर भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी के संबोधन को राशन की दुकानों पर लाभार्थियों को सुनाया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। विभागीय अधिकारियों के द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित समय पर अपने अपने क्षेत्र में उपस्थित होकर कार्यक्रम को कुशलता पूर्वक संपन्न कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। सरकारी राशन की दुकानों पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है।इसलिए दुकानों पर बेहतर व्यवस्थाएं रहें यह भी सुनिश्चित किया गया है सभी दुकानों पर सरकार के मनसा अनुकूल फ्री राशन वितरित किया जा रहा है मोहल्ला देवी स्थान में सुधीर गुप्ता के सरकारी राशन की दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ करते नगर पंचायत बरवर की चेयर पर्सन नसरीन बानो व अधिशासी अधिकारी सपना भारद्वाज की मौजूदगी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का वितरण किया गया बहीं मोहल्ला सुभाष नगर में प्रवीण शुक्ला की राशन की दुकान पर नगर पंचायत बरवर लिपिक रमाकांत अग्निहोत्री सहायक शोभित गुप्ता की देखरेख में वितरण किया गया इस मौके जनप्रतिनिधि कोतवाल पसगवां चौकी प्रभारी बरवर मोहल्ला शास्त्रीनगर सभासद हिकमतुल्ला खाँ व मोहल्ला सुभाष नगर सभासद राहुल शुक्ला, गीता देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अधर गुप्ता,कालिका प्रसाद इंटर कॉलेज मौजूद रहे।

प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी में भाग लेने बसपा कार्यकर्ता रवाना**गुफरान खान संवाददाता तहसील मितौली*

*प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी में भाग लेने बसपा कार्यकर्ता रवाना*

*गुफरान खान संवाददाता तहसील मितौली*


*मितौली खीरी* प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी में भाग लेने हेतु कस्ता विधानसभा से पूर्व प्रधान दिनेश मास्टर व पूर्व प्रधान संघ के अध्यक्ष फेरूलाल की अगुवाई में बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र राष्ट्रीय महासचिव बसपा सांसद राज्यसभा लखीमपुर में बंदंन गार्डेन सीसी रोड लखीमपुर में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करेंगे सम्मेलन में कस्ता विधानसभा से हजारों कार्यकर्ताओं के साथ प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लेने हेतु मितौली से  ब्राह्मण शिरोमणि राम कुमार शुक्ल जमूरा, ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष प्रदीप शुक्ल, प्रधान मितौली नीरज कश्यप, बसपा नेता अशर्फीलाल पाल, कृष्ण कुमार, काशीराम पाल सहित  प्रबुद्ध  लोगों के साथ रैली में भाग लेने हेतु हुए मितौली से हुये रवाना।

*समाजवादी साइकिल यात्रा**सईद खान सह क्राइम ब्यूरो*

*समाजवादी साइकिल यात्रा*

*सईद खान सह क्राइम ब्यूरो*
*मितौली* बेरोजगारी, किसान कानून और अन्य कई मुद्दों को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के निर्देशन में जनेश्वर मिश्र के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व विधायक कस्ता सुनील कुमार लाला एवं समाजवादी जिला उपाध्यक्ष राजेश पाल की अगुवाई में चुरईपुरवा से मितौली साइकिल यात्रा निकाली गयी।

अवैध शराब सहित अभियुक्त गिरफ्तार**सईद खान सह क्राइम ब्यूरो - लखीमपुर (खीरी)*

*अवैध शराब सहित अभियुक्त गिरफ्तार*

*सईद खान सह क्राइम ब्यूरो - लखीमपुर (खीरी)*
*मितौली खीरी।* पुलिस अधीक्षक विजय कुमार ढुल द्वारा जनपद खीरी में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं बिक्री के विरुद्ध संचालित अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक मितौली संदीप सिंह तथा थाना प्रभारी मितौली अनिल कुमार सैनी के नेतृत्व में मितौली पुलिस द्वारा मनीष कुमार पुत्र रामदास निवासी मौसमपुर के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया वही थाना क्षेत्र के ग्राम ईशा नगर निवासी राम लखन पुत्र हजारीलाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार कर हजारों लीटर लहन मौके पर नष्ट की गई दोनों अभियुक्तों को वांछित धाराओं में जेल भेजा गया है।

Wednesday, 4 August 2021

पंद्रह दिवसीय बृहद जागरूकता सेमिनार एव उद्यमिता स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम हेतु डिस्ट्रिक कांक्लेव का हुआ समापन**इंतजार खान संवाददाता ब्लॉक पसगवा*

*पंद्रह दिवसीय बृहद जागरूकता सेमिनार एव उद्यमिता स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम हेतु डिस्ट्रिक कांक्लेव का हुआ समापन*
*इंतजार खान संवाददाता ब्लॉक पसगवा*
*बरवर खीरी जनपद लखीमपुर खीरी की ब्लाक पसगवां के प्यारे लाल पटेल स्कूल ग्राम भौनापुर में  यूपी इंडस्ट्रियल कंसलटेंट लिमिटेड उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा सूक्ष्म लघु एवं उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एससी एसटी हब कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर  प्रदेश में अनुसूचित जाति जनजाति श्रेणी के उद्यमियों हेतु 15 दिवसीय वृहद जागरूकता सेमिनार एवं उद्यमिता स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम हेतु डिस्ट्रिक्ट कॉन्क्लेव का समापन हुआ।
 आयोजन को सफल बनाने में जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त संजय सिंह सामिल  रहे  तथा DICCI ( दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री )  का पूरा सहयोग मिला  उद्योगों के स्वरूप और व्यवसायिक संगठनों के बारे में विस्तार से बताया गया तथा सभी तरह के बैंक के लोन और स्कीम के बारे में अवगत कराया गया 
इस अवसर पर सभी उद्यमियों को एक प्रशिक्षण किट भी वितरित की गई।
संस्था के मैनेजर  द्वारा सोशल मीडिया / डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से व्यापार को कैसे  बढ़ाया जाए इसके बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
UPICO के प्रतिनिधि प्रवीण कुमार वर्मा के द्वारा उद्योगों को लगाने की जानकारी प्रदान की गई , उद्योगों के स्वरूप और व्यवसायिक संगठनों के बारे में विस्तार से बताया गया।
अंत में कृष्ण मुरारी वर्मा पूर्व प्रधान/प्रबंधक प्यारे लाल पटेल स्कूल, तौफीक खां प्रबन्धक भारतीय पब्लिक स्कूल बरवर, व अन्य समाज सेवकों ने सभी उद्यमियों और लोगों को उद्यमिता विकास एवं स्वरोजगार के बारे में बताया गया ।

*कांग्रेस पार्टी के डॉक्टर हरिनाथ उपाध्याय प्रदेश उपाध्यक्ष 144 विधानसभा में काफी चर्चे होते हुए**इंतजार खान संवाददाता पसगवां ब्लाक*

*कांग्रेस पार्टी के डॉक्टर हरिनाथ उपाध्याय प्रदेश उपाध्यक्ष 144 विधानसभा में काफी चर्चे होते हुए*

*इंतजार खान संवाददाता पसगवां ब्लाक*
*मोहम्मदी खीरी* 144 विधानसभा मोहम्मदी लखीमपुर खीरी से संभावित कांग्रेस पार्टी के जुझारू संघर्षशील प्रत्याशी के रूप में डॉक्टर हरि नाथ उपाध्याय प्रदेश महासचिव शिक्षक कांग्रेस पार्टी एवं उप प्रधानाचार्य जे पी इंटर कॉलेज मोहम्मदी खीरी नगर वा विधानसभा के हर एक गांव में लगातार जनसंपर्क एवं जनता के आशीर्वाद प्राप्त अभियान में लगे हुए हैं l डॉ हरि नाथ उपाध्याय 2005 में जेपी इंटर कॉलेज में शिक्षा शास्त्र विषय के प्रवक्ता पद पर प्रदेश टॉपर चयनित होकर नियुक्ति प्राप्त किए ,तब से वे लगातार सामाजिक ,राजनीतिक कार्यक्रमों में भी और जनता की सेवा में भी शिक्षण गतिविधियों के अतिरिक्त लगे हुए हैंl डॉ उपाध्याय जी की छवि एक मृदुभाषी, कुशल वक्ता एवं व्यवहार कुशल व्यक्ति के रूप में जनता में बनी हुई है इससे बढ़कर छात्रों एवं अभिभावकों में एक अच्छे शिक्षक के रूप में छात्रों में और हर किसी से काफी लोकप्रिय है l क्षेत्र के कॉलेजों में उच्च शिक्षित शिक्षकों में से एक है इनके पास डॉक्टरेट की भी डिग्री है lअपने ज्ञान से क्षेत्र की जनता एवं छात्रों को काफी लाभान्वित कर रहे हैं l मोहम्मदी की जनता इस बार इनको तन मन से अपने जनप्रतिनिधि के रूप में देखना चाहती है और अपना आशीर्वाद भी प्रदान कर रही है जगह जगह नगर में और गांव में काफी चर्चे में है।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...