Wednesday 4 August 2021

*आबकारी टीम ने की शराब की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण**सईद खान - सह क्राइम ब्यूरो खीरी*

*आबकारी टीम ने की शराब की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण*

*सईद खान - सह क्राइम ब्यूरो खीरी*

*मोहम्मदी खीरी*
शासन के दिशा निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज पुलिस ,प्रशासन और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने शराब की दुकानों का  आकस्मिक निरीक्षण किया, जिसमें मुख्य रुप से उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ,पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार, आबकारी इंस्पेक्टर आरके मिश्रा मौजूद रहे,सभी दुकानो को नियमानुसार बिक्री करने के आदेश दे दिए गए।

*समाजवादी पार्टी के संघर्ष वादी नेता के रूप में पहचाने जाते हैं राम कैलाश यादव**क्राइम ब्यूरो रियाज़ सिद्दीकी खीरी*

*समाजवादी पार्टी के संघर्ष वादी नेता के रूप में पहचाने जाते हैं राम कैलाश यादव*

*क्राइम ब्यूरो रियाज़ सिद्दीकी खीरी*

*मोहम्मदी खीरी* । जनपद लखीमपुर खीरी के विधानसभा मोहम्मदी में मोहम्मदी में समाजवादी के संघर्ष वादी के रूप में पहचाने जाते हैं राम कैलाश यादव यह नाम ऐसा है हर कोई समाजवादी ही नहीं क्षेत्र का हर कोई व्यक्ति इस नाम से वाकिफ है क्षेत्र में अलग पहचान समाजवादी के लिए 24 घंटे खड़े रहने वाले एक सच्चे सिपाही के रूप में जाने जाते हैं राम कैलाश यादव चाहे दिन हो चाहे रात हो हर वक्त समाजवादी के लिए तैयार रहते हैं इन्होंने समाजवादी पार्टी के लिए बहुत धरना प्रदर्शन और आंदोलन किए जेल भी गए लेकिन समाजवादी पार्टी के लिए खड़े रहे कितनी विषम परिस्थिति रही हो हर विषम परिस्थिति में समाजवादी पार्टी के साथ खड़े रहे और संघर्ष करते रहे हर गरीब मजलूम बेसहारा लोगों का सहारा बनते हैं राम कैलाश यादव यादव जी समाजवादी पार्टी के विभिन्न पदों पर रहते हुए मोहम्मदी विधानसभा के अखिलेश यादव की सरकार में सफल विधानसभा अध्यक्ष भी रहे सत्ता में रहते हुए हर गरीब मजलूम बेसहारा असहाय लोगों की मदद करना इनकी पहली प्राथमिकता रही है राम कैलाश यादव एक अच्छे अधिवक्ता के रूप में भी जाने जाते है राम कैलाश यादव से खास बातचीत में राम कैलाश यादव ने कहा मुलायम सिंह यादव जो हमें प्रेरणा दी है समाजवाद के रास्ते पर चलने की हम उसी रास्ते पर आज भी चल रहे हैं सबसे पहले जिला अध्यक्ष रामपाल यादव को माननीय अखिलेश यादव ने सपा का जिला अध्यक्ष बनाकर अच्छा फैसला लिया है और रामपाल यादव समाजवादी पार्टी को काफी मजबूत करते नजर आ रहे हैं जब से रामपाल यादव जिला अध्यक्ष बने हैं जब से बराबर समाजवादी पार्टी का कुनबा बढ़ता जा रहा है समाजवादी पार्टी अच्छा काम कर रही है हर गरीब मजबूर बेसहारा लोगों की आवाज उठाने का काम करती है और समाजवादी पार्टी का कुनबा बराबर बढ़ता जा रहा है और आने वाले 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और विकास पुरुष  माननीय अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे और फिर उत्तर प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाने का काम करेंगे।

Tuesday 3 August 2021

*सीतापुर में दिनदहाड़े डाक्टर की तलवार से काटकर हत्या**रिपोर्टर इंतजार खान*

*सीतापुर में दिनदहाड़े डाक्टर की तलवार से काटकर हत्या*
*रिपोर्टर इंतजार खान*

*हरगांव सीतापुर* । थाना हरगांव इलाके में मंगलवार की सुबह एक डॉक्टर की तलवार से काटकर हत्या कर दी गई। हत्यारे ने डाक्टर के एक हाथ को भी काट कर अलग कर दिया। इसके अलावा शरीर के कई अन्य हिस्सों पर भी तलवार से ताबड़तोड़ वार किए।दिनदहाड़े हुई वारदात से सनसनी फैल गई।वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी हत्याकांड को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा।अखिलेश ने कहा कि पुलिस पिकेट होने के बावजूद सरेआम ऐसी घटना भाजपा सरकार में अपराधियों के बैखौफ हौसलों को दर्शाता है।हरगांव थाना क्षेत्र मुंद्रासन में कमला चिकित्सालय के नाम से मुनेन्द्र वर्मा (45) का दवाखाना गांव के बाहर है। रोज की तरह मुनेन्द्र अपने दवाखाने पर मरीजों को देख रहा था। दोपहर करीब दो बजे गांव का अक्षयलाल तलवार लेकर आ गया। जब तक कोई कुछ समझ पाता, आरोपी ने ताबड़तोड़ डाक्टर पर वार करना शुरू कर दिया। मुनेन्द्र का हाथ कटकर अलग गिर गया। गर्दन भी आधी कट गई। हमलावर के रौद्र रूप को देख किसी की हिम्मत उसे पकड़ने की नहीं हुई। डाक्टर पर कई वार करने के बाद वह फरार हो गया। गला कटने के कारण मौके पर ही डाक्टर ने दम तोड़ दिया।
सूचना मिलने पर एसपी आरपी सिंह मौके पर पहुंच गए। इलाकाई पुलिस भी फास्ट हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसपी आरपी सिंह का कहना है कि आरोपी और मृतक के बीच जमीन के लेनदेन को लेकर विवाद चला आ रहा था। पूछताछ में अन्य बिन्दुओं पर भी जांच की जा रही है। जिस धारदार हथियार से वारदात हुई है उसको बरामद कर लिया गया है।

*मितौली पुलिस की सक्रियता की वजह से अपराधियों में दहशत का माहौल**रिपोर्टर इंतजार खान*

*मितौली पुलिस की सक्रियता की वजह से अपराधियों में दहशत का माहौल*

*रिपोर्टर इंतजार खान*

*मितौली खीरी* । जनपद में मितौली पुलिस की सक्रियता की वजह से अपराधियों में दहशत का माहौल है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार सैनी के कुशल नेतृत्व में मितौली पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसती जा रही है। पहले की अपेक्षा जहाँ एक तरफ अपराध में गिरावट आई है तो वही दूसरी तरफ अपराधियों की लगातार धरपकड़ जारी है।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद खीरी के निर्देश पर अपराधों की रोकथाम के क्रम में मितौली पुलिस ने लालाराम पुत्र बाबूराम, निवासी मूसेपुर थाना मितौली को 50 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उक्त अभियुक्त पर अपराध संख्या 260/2021 धारा 60(2) में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही हेतु उच्चतम न्यायालय भेज दिया। 
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सैनी ने शराब बनाने के उपकरण व लहन को मौके पर ही नष्ट करवा दिया।

*भाजपा विधायक ने सुनी लोगो की समस्याएं**रिपोर्टर इंतजार खान*

*भाजपा विधायक ने सुनी लोगो की समस्याएं*

*रिपोर्टर इंतजार खान*

*मैगलगंज खीरी*। भारतीय जनता पार्टी के कस्ता से विधायक सौरभ सिंह सोनू ने ग्रामीण क्षेत्रो की जनता से सीधा संवाद करने मैगलगंज कोतवाली के अंर्तगत अशिकनगर व हुसैनपुर पहुँचे। गाँव पहुचने के बाद विधायक ने लोगो की समस्याएं सुनी तथा जल्द से जल्द उन समस्याओं का निस्तारण करने का भरोसा दिया। भाजपा विधायक ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व की भांति फिर से सहयोग की अपील की तथा लोगो को यह भरोसा दिलाया कि क्षेत्र की जनता को किसी भी तरह की कोई समस्या नही होगी। विधायक के स्वागत के लिए ग्राम पंचायत अशिकनगर के प्रधान सरदार गुरप्रीत सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सराहनीय कदम**इंतजार खान ब्लॉक रिपोर्टर पसगवां*

*ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सराहनीय कदम*

*इंतजार खान ब्लॉक रिपोर्टर पसगवां*

 *मैगलगंज खीरी*। ग्रामीण महिलाओं को गन्ने की खेती के साथ उनको आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में अजबापुर चीनी मिल एवं गन्ना विभाग सदैव प्रयासरत है यह व्यक्तव्य आज अजबापुर चीनी मिल में महिला स्वयं समूह सहायता समूहों को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में श्री बृजेश पटेल जिला गन्ना अधिकारी लखीमपुर खीरी ने अपने संबोधन में कहा उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए महिलाओं का समूह बनाकर एक आंख से गन्ने की पौध तैयार कर वितरण करना एक सराहनीय कदम है इससे ग्रामीण महिलाओं को बेहतर जीवन यापन का अवसर मिलेगा तथा साथ ही गन्ने की उत्पादकता बढ़ाने में कारगर होगी। महिलाओं के स्वावलंबन एवं आत्मनिर्भर की तरफ से एक कदम और बढ़ाते हुए जिला गन्ना अधिकारी द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहों को सेनेटरी पैड, वेल्डिंग मशीन एवं वाटर फिल्टर का निःशुल्क वितरण किया गया। गोष्ठी में समीप क्षेत्रों से आए हुए प्रगतिशील कृषकों को सीई०ओ०-0238 प्रजाति को लाल सड़न रोग से बचाव के लिए जागरूक किया गया इसके लिए बीमारी की पहचान एवं उसके फैलने से रोकने के लिए सभी वैज्ञानिक पहलुओं को अपनाने का जोर दिया गया। इस अवसर पर डीसीएम श्रीराम लिमिटेड शुगर एवं डिस्टलरी यूनिट अजबापुर लखीमपुर खीरी के इकाई प्रमुख श्री पंकज सिंह ने बताया कि महिलाओं के लिए गन्ने की पौध तैयार करने के साथ-साथ खेती से संबंधित अन्य रोजगार सृजन पर कार्यक्रम चल रहे हैं। जिससे ग्रामीण महिलाओं का उत्थान हो सके श्री पंकज सिंह ने बताया कि हमारी मंशा हमेशा कृषकों की बेहतरी के लिए रही है कृषकों को अपने मृदा की जांच के लिए मिल में मृदा परीक्षण लैब की स्थापना की गई है ताकि कृषक अपने मृदा की जांच निःशुल्क करा सकें ,इसके साथ ही मृदा में जय उर्वरता बढ़ाने के लिए कृषकों को 50% अनुदान पर जैव रसायन एवं जैव कीटनाशक का वितरण किया जा रहा है । उन्होंने कृषकों से आवाहन किया की प्रति इकाई क्षेत्रफल में कम लागत से अधिक पैदावार लेकर केन्द्र सरकार की कृषकों की आमदनी दुगनी करने के अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें ,उन्होंने यह भी आवाहन किया कि सभी कोविड टीकाकरण अवश्य कराएं और अपने परिवार एवं आसपास के सभी परिवार को कोविड-19 टीकाकरण के प्रति जागरूक करें । चीनी मिल के विभागाध्यक्ष (गन्ना ) श्री विवेक तिवारी ने बताया कि कृषकों के बेहतर सेवा के लिए एक प्लेटफार्म से सभी जानकारी देने के लिए समूह के चारों चीनी मिलों के लिए डीसीएम श्रीराम सुविधा केंद्र की स्थापना की गई है जिसमें कृषक फोन 05853-35001 करके सभी जानकारी प्राप्त कर सकता है, यह कृषकों को त्वरित बिना भागदौड़ के घर बैठे एवं बिना वयय के उनकी समस्याओं का समाधान करने की एक अच्छी पहल है ।अभी शीघ्र ही एक डीसीएम श्रीराम इ -सुविधा एप को लांच किया गया है जिसे किसान भाई प्ले स्टोर से डाउनलोड कर के लाभ ले सकता है ,इस ऐप के माध्यम से कृषक तौल हेतु जारी की गई पर्चियां, पर्ची बार तौल और उसके भुगतान की स्थिति, पिछले सीजन का पूर्ण ब्यौरा,सर्वे से संबंधित सभी जानकारियां, एग्री लेजर ,खेती के लिए आधुनिक तकनीकी ,मौसम का पूर्वानुमान तथा अन्य कृषि सेवाएं जैसे अनेकों विशेषताएं शामिल है, जिसका लाभ कृषक आसानी से प्राप्त कर सकता है ।जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक डॉ अंगद सिंह ने बताया कि क्षेत्र के सर्वोत्तम कार्यशील महिला एवं सहायता समूह को सम्मानित किया गया इसके अंतर्गत सरस्वती महिला स्वयं सहायता समूह ग्राम बलमिया बड़खर,  भुईहारे प्रेरणा महिला स्वयं सहायता समूह ग्राम खानपुर ग्रंट, लुंबिनी महिला स्वयं सहायता समूह ग्राम बसंतापुर ,रमाबाई प्रेरणा स्वयं सहायता समूह ग्राम जलालपुर पोस्ट शंकरपुर राजा और मां शारदा स्वयं सहायता समूह ग्राम गलरई को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर ब्लाक पसगवां के खंड विकास अधिकारी श्री प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया कि चीनी मिल द्वारा ग्रामीण महिलाओं के उत्थान के लिए चलाए जा रहे यह सभी कार्यक्रम सराहनीय है शासन की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से इन्हें लाभ देने का प्रयास पसगवां ब्लॉक का भी रहेगा ताकि भविष्य में यह समूह अपने आत्मनिर्भर के लिए मजबूती से आगे बढ़े। इस मौके पर जेबी गंज गन्ना समिति के सचिव श्री गजेंद्र कटियार, मोहम्मदी गन्ना समिति के सचिव श्री सूबेदार सिंह, मैगलगंज गन्ना समिति के सचिव श्री अजीत प्रताप सिंह ,चीनी मिल के कामर्शियल हेड श्री एस के अग्रवाल ,एचआर हेड श्री के एन राय तथा मिल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन चीनी मिल के सहायक महाप्रबंधक गन्ना श्री अतिउल्लाह सिद्दीकी ने किया।

कांग्रेस पार्टी के डॉक्टर हरिनाथ उपाध्याय प्रदेश उपाध्यक्ष 144 विधानसभा में काफी चर्चे होते हुए*संतोष मिश्रा जिला ब्यूरो खीरी

*कांग्रेस पार्टी के डॉक्टर हरिनाथ उपाध्याय प्रदेश उपाध्यक्ष 144 विधानसभा में काफी चर्चे होते हुए*

संतोष मिश्रा जिला ब्यूरो खीरी
144 विधानसभा मोहम्मदी लखीमपुर खीरी से संभावित कांग्रेस पार्टी के जुझारू संघर्षशील प्रत्याशी के रूप में डॉक्टर हरि नाथ उपाध्याय प्रदेश महासचिव शिक्षक कांग्रेस पार्टी एवं उप प्रधानाचार्य जे पी इंटर कॉलेज मोहम्मदी खीरी नगर वा विधानसभा के हर एक गांव में लगातार जनसंपर्क एवं जनता के आशीर्वाद प्राप्त अभियान में लगे हुए हैं l डॉ हरि नाथ उपाध्याय 2005 में जेपी इंटर कॉलेज में शिक्षा शास्त्र विषय के प्रवक्ता पद पर प्रदेश टॉपर चयनित होकर नियुक्ति प्राप्त किए ,तब से वे लगातार सामाजिक ,राजनीतिक कार्यक्रमों में भी और जनता की सेवा में भी शिक्षण गतिविधियों के अतिरिक्त लगे हुए हैंl डॉ उपाध्याय जी की छवि एक मृदुभाषी, कुशल वक्ता एवं व्यवहार कुशल व्यक्ति के रूप में जनता में बनी हुई है इससे बढ़कर छात्रों एवं अभिभावकों में एक अच्छे शिक्षक के रूप में छात्रों में और हर किसी से काफी लोकप्रिय है l क्षेत्र के कॉलेजों में उच्च शिक्षित शिक्षकों में से एक है इनके पास डॉक्टरेट की भी डिग्री है lअपने ज्ञान से क्षेत्र की जनता एवं छात्रों को काफी लाभान्वित कर रहे हैं l मोहम्मदी की जनता इस बार इनको तन मन से अपने जनप्रतिनिधि के रूप में देखना चाहती है और अपना आशीर्वाद भी प्रदान कर रही है जगह जगह नगर में और गांव में काफी चर्चे में है

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...