Monday 2 August 2021

*सपा नेता क्रांति कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने सपा का थामा दामन**इंतजार खान ब्लॉक रिपोर्टर पसगवां*

*सपा नेता क्रांति कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने सपा का थामा दामन*

*इंतजार खान ब्लॉक रिपोर्टर पसगवां*

*जंगबहादुरगंज खीरी* ।समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता शारुख मंसूरी अज्जू भाई अफजल खान ने पार्टी सदस्यता ग्रहण प्रोग्राम को बरखरिया जाट में रखा जिसमे सपा नेता क्रांति कुमार सिंह ने दर्जनों लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई और लोगो को टोपी माला पहनाकर शपथ दिलाई कि समाजवादी पार्टी को मजबूत करना है और सन 2022 में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है
समाजवादी पार्टी यूथ के पूर्व प्रदेश सचिव रहे अली शहबाज सभा का संचालन करते हुए कहा कि जो काम समाजवादी सरकार में शुरू हुए थे भाजपा सरकार केवल  उनका फीता काटने का काम कर रही है और कोई भी नया काम अब तक भाजपा सरकार नहीं करा पाई है। सभा को संबोधित करते हुए नेता कांति कुमार सिंह ने कहा कि आज के दौरान में सच की आवाज को दबाया जा रहा है सच बोलने वालो पर मुकदमे लगाए जा रहे हैं ईडी सीबीआई के छापे डलवाया जा रहे हैं लेकिन मैं क्रांति कुमार सिंह सच के साथ हूं और आगे भी रहूंगा चाहे सरकार कितने भी फर्जी मुकदमे क्यों ना हम पर लगवा ले सरकार को घेरते हुए क्रांति कुमार सिंह ने कहा की उत्तर प्रदेश पूरी तरीके से अराजकता की चपेट में है संविधान और लोकतंत्र को ताक पर रखकर अपराधी माफिया प्रदेश को चला रहे हैं योगी सरकार महिला विरोधी ताकतों बलात्कारियों को संरक्षण प्रदान करने का काम कर रही है प्रदेश के मुख्यमंत्री किसानों को धमकी देने किसान आंदोलन को संचालित करने वाले नेतृत्व कारी साथियों पर फर्जी मुकदमे लाद देने की धमकी देकर लोकतांत्रिक आंदोलनों का मजाक बनाने का काम कर रहे हैं अदानी अंबानी के पक्ष में खड़ी सरकार सरकारी संस्थानों उपक्रमों को पूरी तरह से बेचने पर आमादा है लोकतांत्रिक आंदोलनों का दमन यूएपीए कानून और पुलिस की लाठी गोली के दम पर करने की मंशा रखने वाली योगी सरकार यह भूल गई है कि तानाशाहो का अंत बहुत बुरा होता है श्री सिंह ने कहा आज पूरे उत्तर प्रदेश में जिस तरीके से नौजवान छात्र किसान महिलाएं व्यापारी समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव में अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं उससे यह बात आईने की तरह साफ हो जाती है 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आने जा रही है ।
भाजपा और बसपा को  छोड़कर समाजवादी की सदस्यता ग्रहण की जिसमें प्रिंस कुमार, कुणाल सिंह, मोहित सिंह, अवनीश गुप्ता, अंकित सिंह, राकेश सोनी, पवन सिंह, खुर्शीद अली, अभय प्रताप सिंह, प्रेम सिंह, विनोद कुमार वर्मा , रामू सिंह , हेमू सिंह, अखलाक अहमद ,विवेक कुमार सिंह  समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्य रूप से आशुतोष यादव, शाहरुख मंसूरी रियाज अहमद मो. उमर अज्जू भाई अफजल खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नगर पंचायत बरवर में नगर के कई वार्डों में चला सफाई अभियान*रिपोर्टर इंतजार खान ब्लॉक पसगवा

*नगर पंचायत बरवर में नगर के कई वार्डों में चला सफाई अभियान*

रिपोर्टर इंतजार खान ब्लॉक पसगवा

*बरवर खीरी* कोविड 19 के चलते मोहल्ला प्रेम नगर,देवीस्थान बलराम नगर और विजय नगर में सुचारू रूप से सफाई अभियान चलाया गया आपको बताते चले जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत चेयरपर्सन नसरीन बनो की अध्यक्षता में व अधिशासी अधिकारी  सपना भारद्वाज के नेतृत्व  में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशानुसार में कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए नगर पंचायत बरवर हुआ सक्रिय नगर की सफाई पर चेयर पर्सन नसरीन बानो ने बरवर नगर में आज तीसरे दिन भी सफाई नायकों को भेज कई वार्डों में सफाई अभियान चलाया गया नालियों की सफाई कर केमिकल पाउडर का छिड़काव भी किया गया बहीं मौलवी गंज में बना सुलभ शौचालय में सफाई कराई गई और इसके साथ ही अन्य कार्य भी कराये गए जैसे कि नगर में विद्युत पोलों पर लगीं रोड लाइटों को भी दुरुस्त किया गया इस मौके पर नगर पंचायत सफाई कर्मचारी नवल किशोर अमर सिंह व समस्त सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर दिया बैंक शाखा प्रबंधक को ज्ञापन।इंतजार खान ब्लॉक रिपोर्टर पसगवां

व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर दिया बैंक शाखा प्रबंधक को ज्ञापन।

इंतजार खान ब्लॉक रिपोर्टर पसगवां
मैगलगंज खीरी।मैगलगंज मंडी समिति के व्यापारियों ने बैंक आफ बड़ौदा महाप्रबंधक के नाम दिया ज्ञापन
कुल 5 बिंदुओं पर गिनाई अपनी समस्याएं।शाखा के द्वारा व्यापारियों का लगातार हो रहा उत्पीड़न,
भुगतान में दिए जाते हैं जबरन कटे फ़टे नोट।व्यापारियों से गलत तरीके से बर्ताव कर किया जाता है बैंक के बाहर,बीते दिनों एक व्यापारी का 112600 रु का बैंक कैशियर के द्वारा किया गया गबन का प्रयास।व्यापारियों ने दिया 1 सप्ताह का समय कहा यदि नही हुआ निदान तो होगा सभी व्यापारियों के खातों का संचालन बन्द।
इस मौके पर रोहित यादव,नीरज गुप्ता,सोनू गुप्ता,संजय गुप्ता,अभिषेक, विनय,मो.नसीम,सुभाष,मनीष गुप्ता आदि व्यापारी लोग मौजूद रहे।

Sunday 1 August 2021

*गुरुनानक महाविद्यालय में हुआ स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन*गुफरान खान रिपोर्टर मैंगलगंज

*गुरुनानक महाविद्यालय में हुआ स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन*

गुफरान खान रिपोर्टर मैंगलगंज
मैगलगंज खीरी।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन व नेहरू युवा केन्द्र लखीमपुर खीरी के तत्वावधान में आज कस्बा स्थित गुरुनानक महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया।जिसमें कालेज के छात्र छात्राओं के द्वारा कालेज परिसर की साफ सफाई की गई।तथा शपथ दिलाई गई।यह कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द्र स्वयंसेवक अनूप सक्सेना के दिशा निर्देशन में सम्पन्न कराया गया।इस अवसर पर कालेज की प्रधानाचार्या कमलजीत कौर,प्रबन्धक ऋषिपाल सिंह,मयंक गुप्ता,अनिल रावत,शैलेन्द्र सिंह,सुनहरी मिश्रा, अमरजीत सलूजा,रवि अवस्थी,विदेशपाल यादव,सरोज कुमार मिश्रा आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

*ग्रामीणों ने श्रमदान से बनाया निकास*गुफरान खान रिपोर्टर मैंगलगंज

*ग्रामीणों ने श्रमदान से बनाया निकास*

गुफरान खान रिपोर्टर मैंगलगंज
*मैगलगंज खीरी*। ग्राम पंचायत मैगलगंज के मोहल्ला नवाबगंज और ग्राम सभा चौखड़िया को जोड़ने वाले मार्ग पर गंदे पानी का उचित जलनिकास नही होता था। जिसको संज्ञान में लेकर एस.डी.पी.आई. कार्यकर्ता नूर अहमद उर्फ बड़े ने जलभराव की समस्या को ग्राम प्रधान के समक्ष उठाया। जिसे ग्राम प्रधान अजीत सिंह सोनू ने जब तक के लिए मार्ग में मिट्टी डलवाई, जिसे नूर अहमद उर्फ बड़े ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मिट्टी को बराबर किया जिससे राहगीरों को निकलने में आसानी हो सके। आवाज उठाने पर जहाँ पहले कुछ लोग नूर अहमद का मजाक उड़ाते थे तो वही आज नूर अहमद की हिम्मत को सलाम किया जा रहा है।

नगर पंचायत बरवर में दूसरे दिन भी चला सफाई अभियान*इंतजार खान पसगवां ब्लॉक रिपोर्टर

*नगर पंचायत बरवर में दूसरे दिन भी चला सफाई अभियान*

इंतजार खान पसगवां ब्लॉक रिपोर्टर

*बरवर खीरी*

कोविड 19 के चलते उत्तर प्रदेश शासन की गाइडलाइन के अनुसार आज रविवार को बरवर नगर की पुरानी बाजार व मोहल्ला जलील नगर में सुचारू रूप से बंदी के दौरान सफाई अभियान चालू हुआ आपको बताते चले जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत चेयरपर्सन की अध्यक्षता में व अधिशासी अधिकारी  सपना भारद्वाज के नेतृत्व  में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशानुसार वीक एट लाकडाउन यानि शनिवार व रविवार को बंदी के दो दिनों तक साफ सफाई का कार्य जारी इसी के साथ ही सफाई कर्मचारियों द्वारा बरवर नगर की पुरानी बाजार और नालियों की सफाई की गई बहीं जलील नगर में भी सड़कों पर साफ सफाई कर नालियों की सफाई की गई जिसमें  बहीं नगर पंचायत अध्यक्ष ने सभी सफाई कर्मचारियों से कहा जिन जिन वार्डों में हमारे सफाई नायकों को जिन वार्डों की जिम्मेदारी दी गई वो लोग अपने अपने वार्डों का साफ सफाई का बेहतर तरीके से ध्यान रखें इस मौके पर नगर पंचायत सफाई कर्मचारी नवल किशोर अमर सिंह व समस्त सफाई कर्मचारी मौजूद रहे

*'समाजसेवी युवा शक्ति' संगठन ने मढिया घाट पहुच कर बंदरो को केले खिलाये*इंतजार खान ब्लॉक पसगवां

*'समाजसेवी युवा शक्ति' संगठन ने मढिया घाट पहुच कर बंदरो को केले खिलाये*

इंतजार खान ब्लॉक पसगवां

उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के मैगलगंज कोतवाली के अंर्तगत स्थित मढिया घाट में मैगलगंज के समाजसेवी युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने बंदरो को केले खिलाये।
संगठन के कार्यकर्ता सोनू गौतम ने बताया कि इंसान हर तरह से भूख लगने पर अपने कगने का इंतजाम कर लेता है लेकिन इन बेजुबान जानवरों की सुनने वाला कोई नही।
लोग राजनीति के हिसाब से तो बंदर और गाय का इस्तेमाल करते है लेकिन बात जब सेवा की आती है तो मुह फेर लेते है।
इसी को ध्यान में रखते हुए हमारे संगठन ने हिन्दू मान्यता के अनुसार बजरंगबली जी को केले खिलाये तथा उम्मीद जताई कि बालाजी महाराज अपनी कृपा दृष्टि हम सब पर बनाये रखेंगे।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...