Monday, 2 August 2021

नगर पंचायत बरवर में नगर के कई वार्डों में चला सफाई अभियान*रिपोर्टर इंतजार खान ब्लॉक पसगवा

*नगर पंचायत बरवर में नगर के कई वार्डों में चला सफाई अभियान*

रिपोर्टर इंतजार खान ब्लॉक पसगवा

*बरवर खीरी* कोविड 19 के चलते मोहल्ला प्रेम नगर,देवीस्थान बलराम नगर और विजय नगर में सुचारू रूप से सफाई अभियान चलाया गया आपको बताते चले जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत चेयरपर्सन नसरीन बनो की अध्यक्षता में व अधिशासी अधिकारी  सपना भारद्वाज के नेतृत्व  में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशानुसार में कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए नगर पंचायत बरवर हुआ सक्रिय नगर की सफाई पर चेयर पर्सन नसरीन बानो ने बरवर नगर में आज तीसरे दिन भी सफाई नायकों को भेज कई वार्डों में सफाई अभियान चलाया गया नालियों की सफाई कर केमिकल पाउडर का छिड़काव भी किया गया बहीं मौलवी गंज में बना सुलभ शौचालय में सफाई कराई गई और इसके साथ ही अन्य कार्य भी कराये गए जैसे कि नगर में विद्युत पोलों पर लगीं रोड लाइटों को भी दुरुस्त किया गया इस मौके पर नगर पंचायत सफाई कर्मचारी नवल किशोर अमर सिंह व समस्त सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर दिया बैंक शाखा प्रबंधक को ज्ञापन।इंतजार खान ब्लॉक रिपोर्टर पसगवां

व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर दिया बैंक शाखा प्रबंधक को ज्ञापन।

इंतजार खान ब्लॉक रिपोर्टर पसगवां
मैगलगंज खीरी।मैगलगंज मंडी समिति के व्यापारियों ने बैंक आफ बड़ौदा महाप्रबंधक के नाम दिया ज्ञापन
कुल 5 बिंदुओं पर गिनाई अपनी समस्याएं।शाखा के द्वारा व्यापारियों का लगातार हो रहा उत्पीड़न,
भुगतान में दिए जाते हैं जबरन कटे फ़टे नोट।व्यापारियों से गलत तरीके से बर्ताव कर किया जाता है बैंक के बाहर,बीते दिनों एक व्यापारी का 112600 रु का बैंक कैशियर के द्वारा किया गया गबन का प्रयास।व्यापारियों ने दिया 1 सप्ताह का समय कहा यदि नही हुआ निदान तो होगा सभी व्यापारियों के खातों का संचालन बन्द।
इस मौके पर रोहित यादव,नीरज गुप्ता,सोनू गुप्ता,संजय गुप्ता,अभिषेक, विनय,मो.नसीम,सुभाष,मनीष गुप्ता आदि व्यापारी लोग मौजूद रहे।

Sunday, 1 August 2021

*गुरुनानक महाविद्यालय में हुआ स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन*गुफरान खान रिपोर्टर मैंगलगंज

*गुरुनानक महाविद्यालय में हुआ स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन*

गुफरान खान रिपोर्टर मैंगलगंज
मैगलगंज खीरी।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन व नेहरू युवा केन्द्र लखीमपुर खीरी के तत्वावधान में आज कस्बा स्थित गुरुनानक महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया।जिसमें कालेज के छात्र छात्राओं के द्वारा कालेज परिसर की साफ सफाई की गई।तथा शपथ दिलाई गई।यह कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द्र स्वयंसेवक अनूप सक्सेना के दिशा निर्देशन में सम्पन्न कराया गया।इस अवसर पर कालेज की प्रधानाचार्या कमलजीत कौर,प्रबन्धक ऋषिपाल सिंह,मयंक गुप्ता,अनिल रावत,शैलेन्द्र सिंह,सुनहरी मिश्रा, अमरजीत सलूजा,रवि अवस्थी,विदेशपाल यादव,सरोज कुमार मिश्रा आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

*ग्रामीणों ने श्रमदान से बनाया निकास*गुफरान खान रिपोर्टर मैंगलगंज

*ग्रामीणों ने श्रमदान से बनाया निकास*

गुफरान खान रिपोर्टर मैंगलगंज
*मैगलगंज खीरी*। ग्राम पंचायत मैगलगंज के मोहल्ला नवाबगंज और ग्राम सभा चौखड़िया को जोड़ने वाले मार्ग पर गंदे पानी का उचित जलनिकास नही होता था। जिसको संज्ञान में लेकर एस.डी.पी.आई. कार्यकर्ता नूर अहमद उर्फ बड़े ने जलभराव की समस्या को ग्राम प्रधान के समक्ष उठाया। जिसे ग्राम प्रधान अजीत सिंह सोनू ने जब तक के लिए मार्ग में मिट्टी डलवाई, जिसे नूर अहमद उर्फ बड़े ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मिट्टी को बराबर किया जिससे राहगीरों को निकलने में आसानी हो सके। आवाज उठाने पर जहाँ पहले कुछ लोग नूर अहमद का मजाक उड़ाते थे तो वही आज नूर अहमद की हिम्मत को सलाम किया जा रहा है।

नगर पंचायत बरवर में दूसरे दिन भी चला सफाई अभियान*इंतजार खान पसगवां ब्लॉक रिपोर्टर

*नगर पंचायत बरवर में दूसरे दिन भी चला सफाई अभियान*

इंतजार खान पसगवां ब्लॉक रिपोर्टर

*बरवर खीरी*

कोविड 19 के चलते उत्तर प्रदेश शासन की गाइडलाइन के अनुसार आज रविवार को बरवर नगर की पुरानी बाजार व मोहल्ला जलील नगर में सुचारू रूप से बंदी के दौरान सफाई अभियान चालू हुआ आपको बताते चले जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत चेयरपर्सन की अध्यक्षता में व अधिशासी अधिकारी  सपना भारद्वाज के नेतृत्व  में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशानुसार वीक एट लाकडाउन यानि शनिवार व रविवार को बंदी के दो दिनों तक साफ सफाई का कार्य जारी इसी के साथ ही सफाई कर्मचारियों द्वारा बरवर नगर की पुरानी बाजार और नालियों की सफाई की गई बहीं जलील नगर में भी सड़कों पर साफ सफाई कर नालियों की सफाई की गई जिसमें  बहीं नगर पंचायत अध्यक्ष ने सभी सफाई कर्मचारियों से कहा जिन जिन वार्डों में हमारे सफाई नायकों को जिन वार्डों की जिम्मेदारी दी गई वो लोग अपने अपने वार्डों का साफ सफाई का बेहतर तरीके से ध्यान रखें इस मौके पर नगर पंचायत सफाई कर्मचारी नवल किशोर अमर सिंह व समस्त सफाई कर्मचारी मौजूद रहे

*'समाजसेवी युवा शक्ति' संगठन ने मढिया घाट पहुच कर बंदरो को केले खिलाये*इंतजार खान ब्लॉक पसगवां

*'समाजसेवी युवा शक्ति' संगठन ने मढिया घाट पहुच कर बंदरो को केले खिलाये*

इंतजार खान ब्लॉक पसगवां

उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के मैगलगंज कोतवाली के अंर्तगत स्थित मढिया घाट में मैगलगंज के समाजसेवी युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने बंदरो को केले खिलाये।
संगठन के कार्यकर्ता सोनू गौतम ने बताया कि इंसान हर तरह से भूख लगने पर अपने कगने का इंतजाम कर लेता है लेकिन इन बेजुबान जानवरों की सुनने वाला कोई नही।
लोग राजनीति के हिसाब से तो बंदर और गाय का इस्तेमाल करते है लेकिन बात जब सेवा की आती है तो मुह फेर लेते है।
इसी को ध्यान में रखते हुए हमारे संगठन ने हिन्दू मान्यता के अनुसार बजरंगबली जी को केले खिलाये तथा उम्मीद जताई कि बालाजी महाराज अपनी कृपा दृष्टि हम सब पर बनाये रखेंगे।

Saturday, 31 July 2021

मोहम्मदी कस्बा इंचार्ज जगपाल सिंह की छोटी बेटी कुमारी निकिता ने परिवार का किया नाम रोशन

मोहम्मदी कस्बा इंचार्ज जगपाल सिंह की छोटी बेटी कुमारी निकिता ने परिवार का किया नाम रोशन
MINERVA NEWS LIVE
                           कुमारी नििकिता
मोहम्मदी में तैनात कस्बा इंचार्ज जगपाल सिंह की छोटी बेटी निकिता कुमारी ने परिवार का किया नाम रौशन। कुमारी निकिता ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीटेक की परीक्षा पास करने के बाद, आईआईटी {IIT} की परीक्षा दी थी, जिसमें सफलता प्राप्त कर अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुई, और निकिता कुमारी को गुवाहाटी कॉलेज मिला आईआईटी की परीक्षा में पास होने से जहां माता-पिता ने अपनी खुशी का इजहार किया है वही परिवार के अतिरिक्त पुलिस ,समाज और मीडिया के सभी बंधुओं ने कस्बा इंचार्ज जगपाल सिंह  के साथ-साथ बेटी को बधाई.व उज्जवल भविष्य की कामना की है
MINERVA NEWS 24×7  LIVE प्रिय बहन कुमारी निकिता जी को हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएं देता है और आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...