Saturday 24 July 2021

एस.डी.पी.आई. कार्यकर्ता नूर अहमद ने की जलभराव की समस्या से निजात की माँग, प्रधान बोले "निस्तारण जल्द"*गुफरान खान रिपोर्टर मैगलगंज

*एस.डी.पी.आई. कार्यकर्ता नूर अहमद ने की जलभराव की समस्या से निजात की माँग, प्रधान बोले "निस्तारण जल्द"*

गुफरान खान रिपोर्टर मैगलगंज

*मैगलगंज खीरी*।जनपद खीरी के कस्बा मैगलगंज के निवासी उचित जलनिकास न होने पर जलभराव की समस्या से जूझ रहे है। जलभराव की वजह से लोगो को निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जलभराव की वजह से काफी ज्यादा कीचड़ हो गया है जिसमे गिरकर अक्सर लोग घायल होते रहते है। यह समस्या बरसात के सीजन में अपने चरम पर होती है।
मैगलगंज के नवाब मोहल्ले से लेकर चौखड़िया गांव को जोड़ने वाला करीब 300 मीटर का रास्ता कच्चा है और उस कच्चे मार्ग पर अक्सर जलभराव की समस्या होती है।
इस समस्या को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता नूर अहमद उर्फ बड़े की अगुवाई में ग्रामीणों ने जलभराव से निजात की मांग। इस समस्या को नूर अहमद अपने साथियों के साथ ग्राम प्रधान अजीत सिंह सोनू से मिले। जिस पर ग्राम प्रधान ने जल्द ही इस समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
एस डी पी आई कार्यकर्ता नूर अहमद उर्फ बड़े के साथ रियाजुद्दीन, सुलेमान, जमालुद्दीन, शीबू, आमिर, फहीम, शाहनवाज, संजय, सिद्दीक, रजी अहमद, संकटा प्रसाद,इमरान आदि लोग शामिल रहे।

Thursday 22 July 2021

अमरोहा मे बारिश ने बड़ाई मुसीबत कही जलभराव तो कही कीचड़(नितिन शर्मा जिला ब्यूरो अमरोहा)*

*अमरोहा मे बारिश ने बड़ाई मुसीबत कही जलभराव तो कही कीचड़
(नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)* 

रजबपुर क्षेत्र के गांव खजूरी के मुख्य रास्ते पर जलभराव व कीचड़ की समस्या बनी है। रास्ता मंदिर से होते हुए दौलतपुर गांव तक जाता हैं। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर पानी व कीचड़ जमा रहती है।
बरसात के मौसम में समस्या अधिक गहरा गई है। ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।समस्या समाधान नहीं होने पर गुस्साए ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया।
रास्ते पर जलभराव के बीच राहगीरों व वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं व बच्चों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस ओर पंचायत अफसरों से लेकर जनप्रतिनिधियों के स्तर तक शिकायत रखी गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सड़क बनवाए जाने का आश्वासन भी झूठा साबित हुआ है।

अमरोहा न्यूज शुभम नागर सिटी रिपोर्टर *जिस स्टेडियम का पूर्व कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान जी ने किया था शिलान्यास, उसकी दीवार ढही*

अमरोहा न्यूज 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर 

 *जिस स्टेडियम का पूर्व कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान जी ने किया था शिलान्यास, उसकी दीवार ढही* 

अमरोहा जिले में निर्माणाधीन स्टेडियम की दीवार गिरने के मामले में डीएम के आदेश पर ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर मानकों की अनदेखी के आरोप में तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. इस संबंध में डीएम द्वारा गठित की गई जांच कमेटी ने भी अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, जिसमें मानकों की अनदेखी की बात सामने आई है.
बीते रविवार को गांव मालीखेड़ा में स्टेडियम की दीवार  गिर गई थी. उसके बाद मौके का मुआयना करने पहुंचे डीएम  ने एसडीएम अमरोहा सहित तीन सदस्यीय टीम जांच के लिए लगाई थी.रिपोर्ट के मुताबिक परियोजना से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा की गई लापरवाही के संबंध में प्रबंध निदेशक राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड लखनऊ को पत्र लिखा गया है. साथ ही सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

Wednesday 21 July 2021

*मुस्लिम समुदाय के लोगो ने सादगी के साथ मनाया ईद का त्यौहार*गुफरान खान रिपोर्टर मैगलगंज

*मुस्लिम समुदाय के लोगो ने सादगी के साथ मनाया ईद का त्यौहार*
गुफरान खान रिपोर्टर 
मैगलगंज

*मैगलगंज खीरी* राज्य व केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मुस्लिम समुदाय ने ईद का त्यौहार बहुत ही सादगी व शांति के साथ मनाया। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन के मुताबिक मस्जिद में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीमित संख्या में लोगो ने नमाज अदा की। ईद के पहले ही मुस्लिम समुदाय से अपील की गई थी कि मस्जिद में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए नमाज अदा की जाए तथा ऐसा कोई काम नही करना चाहिए जिससे कि सामाजिक सद्भाव खराब हो। ईद की नमाज के बाद लोगो ने एक दूसरे को बधाई दी । ईद की नमाज के बाद देश मे शांति, सद्भाव व सम्रद्धि के लिए दुआ की गयी तथा उम्मीद जताई गई कि आने वाले वक्त में कोरोना जैसी बीमारी से निजात मिलेगी और देश तरक्की की राह पर अग्रसर होगा। 
मैगलगंज में ईद का त्यौहार बहुत ही सादगी तथा शांति के साथ मनाया गया। स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। 
मैगलगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री चंद्रकांत सिंह से मीडिया के माध्यम से से दी लोगो को ईद की बधाई।

Tuesday 20 July 2021

ब्लॉक पसगवां के ग्राम पंचायत गुरुदेव खेड़ा में कादिर उर्फ लल्लू के नए प्रधान बनते ही सुरु हुआ भ्रष्टाचार जी हाँ 28 साल से रहे प्रधान के द्वारा जारी की गई लिस्ट से पात्रों को भी अपात्र कर दिया गया।गुफरान खान रिपोर्टर मैंगलगंज

ब्लॉक पसगवां के ग्राम पंचायत गुरुदेव खेड़ा में कादिर उर्फ लल्लू के नए प्रधान बनते ही सुरु हुआ भ्रष्टाचार जी हाँ 28 साल से रहे प्रधान के द्वारा जारी की गई लिस्ट से पात्रों को भी अपात्र कर दिया गया।

गुफरान खान रिपोर्टर मैंगलगंज


 मैंगलगंज:- ग्राम पंचायत गुरुदेव खेड़ा विकासखंड पसगवां प्रधानमंत्री आवाज पात्रता सूची में कर्म से ना देने के संबंध मे प्रधान संगठन पूर्व प्रदेश सचिव इरफान खान ने पी0डी0 लखीमपुर को प्रधानमंत्री आवास सुची के संबंध में फोन पर शिकायत की है ग्राम गुरुदेव खेड़ा सुची मे छेड़छाड़ पंचायत सेक्रेटरी विवेक वर्मा व वर्तमान प्रधान कादिर उर्फ लल्लू मिलकर पात्र को अपात्र कर रहे हैं जैसे 16 नंबर पर रियाज पुत्र आजाद 18 नंबर पर मजनू पुत्र सहफुलला जबकि पात्र है इन्हें आवास ना देकर 15 नंबर पर समसाद पुत्र इरशाद का पूरा मकान पक्का बना हुआ है उन्हें आवास दिया जा रहा है इसी तरह अनुसूचित जाति 9 नंबर पर संजीव कुमार पुत्र मनोहर 15 नंबर पर रविंद्र पुत्र डम्मर और 19 नंबर राममिलन पुत्र रामलाल आदि लोगों को आवाज से वंचित किया जा रहा जबकि पंचायत सेक्रेट्री विवेक वर्मा के द्वारा बनाई गई आवास सूची

*सन् 1995 लोकसभा चुनाव के बाद से अब तक चौहान समाज को जिले में नहीं मिला सम्मान*गुफरान खान रिपोर्टर मैगलगंज

*सन् 1995 लोकसभा चुनाव के बाद से अब तक चौहान समाज को जिले में नहीं मिला सम्मान*

गुफरान खान रिपोर्टर मैगलगंज

*मैगलगंज खीरी* देश की आजादी के बाद 1995 में पहली बार लखीमपुर खीरी में बहुजन समाजवादी पार्टी ने चौहान समाज के श्री लालजी चौहान को चुनाव में उतारा था जिसमें श्री लालजी चौहान लगभग 5600 सौ से भी कम वोटों के अंतर से चुनाव हारे थे!

उस चुनाव के बाद आज तक किसी पार्टी या दल ने चौहान समाज को ना टिकट देने का काम किया और ना ही चौहान समाज को सम्मान देने का काम किया है

लखीमपुर खीरी में चौहान समाज लगभग 3 लाख से भी अधिक संख्या होने के बाद भी किसी भी पार्टी या दल ने चौहान समाज को कोई भी सम्मान नहीं दिया आजादी के बाद चौहान समाज किसी पार्टी या दल को लगातार वोट करता आ रहा है लेकिन जब उसके हक अधिकार एवं सम्मान की बात आती है तो हर बार चौहानों को नजर-अंदाज कर दिया जाता है,

अतः मैं बलवीर सिंह चौहान जनवादी पार्टी सोशलिस्ट का जिला अध्यक्ष होने के नाते मैं यह माग करता हूं कि अब चौहान समाज को भी अपना हक अधिकार एवं सम्मान चाहिए
चौहान समाज को हक़ व सम्मान दिलाने के लिए जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के संरक्षक व उत्तर प्रदेश में चौहान समाज के जननायक डॉ संजय सिंह चौहान ने लखीमपुर जिले का दौरा कर चौहान समाज को जगाने का काम किया है।

Thursday 15 July 2021

सेक्स राकेट में पकड़ी गई महिलाओं में ज्यादातर महिलाओं ने इस धंधे में आने की वजह पति को बताया आजिये जानते हैं क्या बजह है

सेक्स राकेट में पकड़ी गई महिलाओं में ज्यादातर महिलाओं ने इस धंधे में आने की वजह पति को बताया आजिये जानते हैं क्या बजह है

 स्पा सेंटर में देह व्यापार कर रही महिलाओं को जब पुलिस ने पकड़कर पूछाताछ की तो उन्होंने इस धंधे को चुनने की अपनी-अपनी मजबूरी बता दी। ज्यादातर महिलाओं ने बताया कि उनके पति शराबी हैं। ऐसे में घर चलाने के लिए उन्होंने ये सब करना स्वीकार किया।
दरअसल राई तहसील के कुंडली में टीडीआई मॉल में एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस को सूचना मिली थी कि बॉडी मसाज की आड़ में स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चल रहा है। पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजा और उसके इशारे पर जब छापा मारा तो कुछ युवतियां युवकों के साथ आपत्तिजनक हालत में थीं। बताया गया कि पहले ग्राहक को बॉडी मसाज के लिए एंट्री मिलती थी। बॉडी मसाज के लिए 500 से 700 रुपए तक लिए जाते थे।

भीतर जाने पर बॉडी मसाज करते समय महिलाएं और युवतियां ग्राहक को फिजिकल रिलेशन के लिए तैयार करती थीं और इसके एवज में 3000-5000 रुपए चार्ज किया जा रहा था। पकड़ी गई महिलाओं से जब पुलिस ने पूछा कि वो ये सब क्यों करती हैं तो किसी ने कहा कि उसका पति शराबी है। वो शराब और जुए में पैसे उड़ा देता है। घर का खर्च चलाना और बच्चों को पालना इतना मुश्किल हो रहा था कि ये सब करना पड़ा। वहीं एक दूसरी महिला ने बताया कि उसका पति उसे छोड़ कर चला गया है। गिरफ्तार महिलाओं में से अधिकांश दिल्ली की हैं। सेंटर का संचालक अंकित पुलिस के आने की सूचना मिलते ही मौके से फरार हो गया है।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...