Saturday 10 July 2021

15 दिन पहले पति के साथ लिए थे सात फेरे, महिला ने प्रेमी को बुलाकर कुल्हाड़ी से दिलाई ऐसी सजा, जिसे जानकर कांप उठेगी रूह*

MINERVA NEWS 24×7  LIVE UPDATE



*15 दिन पहले पति के साथ लिए थे सात फेरे, महिला ने प्रेमी को बुलाकर कुल्हाड़ी से दिलाई ऐसी सजा, जिसे जानकर कांप उठेगी रूह*


नई दिल्लीः पति और पत्नी का सात जन्मों तक बंधन होता है, जो जिंदगी भर हर मुसीबत में एक दूसरे का साथ निभाते हैं। दोनों एक दूसरे के लिए किसी देवदूत से कम नहीं होते, क्योंकि पति एक पत्नी का सुहाग भी होता है, जिसकी हर महिला कामना करती है।

इस बीच एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। शादी के 15 दिन बाद ही महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से पति की हत्या करा दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के विदिशा जिले का है।

विदिशा पुलिस अधीक्षक के मुताबिक तहसील लटेरी के ग्राम मलिया खेड़ी में मंगलवार की रात जब नव दंपत्ति सो रहे थे उसी समय पति की हत्या हो गई थी। जिस पर पत्नी बेसुध होने की बात कहती रही, लेकिन पुलिस पहले दिन से ही पत्नी को संदिग्ध मानकर चल रही थी और अब पुलिस ने इस मामले को को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है।

दरअसल, एक दिन पहले ही ससुराल आई पत्नी ने अपने 4 साल के प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या करवा दी थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें क‍ि प्रेमिका ने अपने प्रेमी को फोन कर बुलाया था और कहा क‍ि तुम आ जाओ, निपटा दो सोनू को। शुभम अपनी मोटरसाइकिल में में कुल्हाड़ी बांधकर हत्या करने के ल‍िए गांव आया था।

पप्पू कबाड़ी का अवैध कबाड़ का भारी मात्रा में कारोबार

इसके बाद दोनों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दे डाला। शादी के 15 दिन बाद नव विवाहिता ने अपने पति की बेरहमी से हत्या करा दी। पत्नी ने पत‍ि के दोनों हाथ पकड़े थे और प्रेमी ने कुल्हाड़ी से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना के बाद से ही गांव में सनसनी फैल गई थी

 व‍िद‍िशा एसपी व‍िनायक वर्मा ने बताया क‍ि 6 जुलाई की सुबह थाना आनंदपुर में सूचना प्राप्त हुई थी कि 22 साल के युवक सोनू की हत्या हुई थी. उसकी पत्नी ने एक दिन पहले ही यहां आकर विवाद शुरू किया था. हम पहले से ही कॉल डिटेल्स और अन्य सूचना के आधार पर इसकी पत्नी कृष्णाबाई को संदिग्ध मानकर चल रहे थे.

एसपी ने आगे बताया क‍ि इसकी जान पहचान अब्दुल्लागंज जिला रायसेन के शुभम से पिछले 4 सालों से थी और उसे सोनू से शादी रास नहीं आ रही थी। 5 एवं 6 जुलाई की दरमियान रात इन दोनों ने मिलकर सोनू की हत्या कर दी। सोनू केशव पर धारदार हथियार से गहरा घाव बना था. इस वारदात के खुलासे में एसडीओपी लटेरी एवं थोड़ा सहयोग एसडीओपी अब्दुल्लागंज का हमें मिला है।

Friday 9 July 2021

*हरियाणा में 13 साल की नाबालिग को पेट दर्द होने पर अस्पताल पहुंचे परिजन, जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा**हरियाणा यमुनानगर*

*_MINERVA NEWS 24×7 LIVE_* की सबसे बड़ी और सबसे सटीक खबर

*हरियाणा में 13 साल की नाबालिग को पेट दर्द होने पर अस्पताल पहुंचे परिजन, जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा*
*हरियाणा यमुनानगर* 



यमुनानगर में बड़ी ही दर्दनाक और शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। जिले के फर्कपुर थाना क्षेत्र की कॉलोनी में एक 13 वर्षीय नाबालिग 6 माह की गर्भवती हो गई। किशोरी के गर्भवती होने का उस वक्त पता लगा जब उसके परिजन उसे पेट दर्द होने पर अस्पताल लेकर गए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि किशोरी अपनी मां के साथ प्रोफेसर कालोनी में कूड़ा बीन रही थी। इसी दौरान किशोरी कूड़ा बीनते हुए अपनी मां से दूर चली गई। इसी दौरान एक युवक वहां पर आया और किशोरी को पकड़कर खाली प्लाट में ले गया। जहां उसके साथ गलत काम किया था। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इस बारे में किशोरी ने डर के मारे किसी को कुछ नहीं बताया था। अब बुधवार को किशोरी के पेट में दर्द हुआ, तो उसे स्वजन अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां जांच में उसके गर्भवती होने का पता लगा। जिस पर उसे सिविल अस्पताल जगाधरी में भेजा गया।

 

वहीं इस मामले में चाइल्डलाइन की निदेशिका डा. अंजू वाजपेयी का कहना है कि किशोरी के गर्भवती होने का मामला सामने आया है। उसे अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है। अब बच्ची व उसके परिवार पर नजर रखी जा रही है ताकि बच्ची के परिवार वाले उसे गर्भ गिराने के लिए कोई दवाई न खिला दें, क्योंकि बच्ची छह माह की गर्भवती है। अब उसका गर्भ नहीं गिराया जा सकता। वहीं थाना शहर यमुनानगर प्रभारी सुखबीर सिंह के मुताबिक अस्पताल से किशोरी के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

Saturday 3 July 2021

*मैगलगंज में नही कोई सफाई कर्मी और स्वच्छता मिशन है राम भरोसे*गुफरान खान मैगलगंज रिपोर्टर

*मैगलगंज में नही कोई सफाई कर्मी और स्वच्छता मिशन है राम भरोसे*

गुफरान खान मैगलगंज रिपोर्टर


मैगलगंज खीरी।जहां एक तरफ सूबे के मुखिया योगी जी शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं।वही शासन में बैठे  उनके निरंकुश नौकरशाह शासन के द्वारा प्रदत्त योजनाओं में पलीता लगाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं।आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इतनी बड़ी ग्राम पंचायत होने के बाबजूद यहां वर्षों से कोई सफाईकर्मी की नियुक्ति नही हो पाई है।जिससे स्वच्छता अभियान तो केवल रामभरोसे होकर ही रह गया है।ग्राम प्रधान के द्वारा कई बार सूचना दिए जाने के बाबजूद सम्बंधित अधिकारियों ने इस तरफ ध्यान देने की जरूरत ही नही समझी।नतीजा यह है कि नालियों और मुहल्लों के साथ साथ सड़कों पर भी गन्दगी के ढेर बड़ी आसानी से देखे जा सकते हैं।जोकि बड़ी बीमारियों के लिए खुला आमंत्रण सिध्द हो रहा है।ग्रामवासियों के लिए स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का सपना केवल सपना बनकर ही रह गया है।वैसे तो मैगलगंज को रसगुल्लों की नगरी कहा जाता है।लेकिन विकास के नाम पर यहां केवल आज तक नेताओं के झूठे आश्वासन ही मिल पाए हैं।चाहे स्वास्थ्य सेवाओं की बात की जाए या यात्री प्रतीक्षालय कस्बा सभी मूलभूत सुविधाओं से पिछड़ा है।अब देखना यह है कि प्रशासन ग्रामवासियों की आवाज को कब तक सुन पायेगा।

Friday 2 July 2021

मैगलगंज में नही कोई सफाई कर्मी स्वच्छता मिशन राम भरोसे

*मैगलगंज में नही कोई सफाई कर्मी स्वच्छता मिशन राम भरोसे*
मैगलगंज खीरी।जहां एक तरफ सूबे के मुखिया योगी जी शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं।वही शासन में बैठे  उनके निरंकुश नौकरशाह शासन के द्वारा प्रदत्त योजनाओं में पलीता लगाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं।आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इतनी बड़ी ग्राम पंचायत होने के बाबजूद यहां वर्षों से कोई सफाईकर्मी की नियुक्ति नही हो पाई है।जिससे स्वच्छता अभियान तो केवल रामभरोसे होकर ही रह गया है।ग्राम प्रधान के द्वारा कई बार सूचना दिए जाने के बाबजूद सम्बंधित अधिकारियों ने इस तरफ ध्यान देने की जरूरत ही नही समझी।नतीजा यह है कि नालियों और मुहल्लों के साथ साथ सड़कों पर भी गन्दगी के ढेर बड़ी आसानी से देखे जा सकते हैं।जोकि बड़ी बीमारियों के लिए खुला आमंत्रण सिध्द हो रहा है।ग्रामवासियों के लिए स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का सपना केवल सपना बनकर ही रह गया है।वैसे तो मैगलगंज को रसगुल्लों की नगरी कहा जाता है।लेकिन विकास के नाम पर यहां केवल आज तक नेताओं के झूठे आश्वासन ही मिल पाए हैं।चाहे स्वास्थ्य सेवाओं की बात की जाए या यात्री प्रतीक्षालय कस्बा सभी मूलभूत सुविधाओं से पिछड़ा है।अब देखना यह है कि प्रशासन ग्रामवासियों की आवाज को कब तक सुन पायेगा।

Tuesday 29 June 2021

कार की टक्कर से बाइक सवार चार युवक घायल एक की उपचार के दौरान मौत (नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)*

*कार की टक्कर से बाइक सवार चार युवक घायल एक की उपचार के दौरान मौत (नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)
अमरोहा। क्षेत्र में हसनपुर रहरा मार्ग पर गांव रुस्तमपुर में रविवार की रात करीब 11 बजे कार और बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर करीब 20 मिनट तक जाम लगा रहा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सड़क से बेहोशी की हालत में पड़े घायलों एवं उनके वाहनों को हटाया गया। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद चारों को रेफर कर दिया। 19 वर्षीय एक युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
रहरा थाना क्षेत्र के गांव जटोली निवासी 19 वर्षीय दीपक पुत्र ने अनुज पुत्र गुड्डू सुरेंद्र पुत्र भूप सिंह और गौतम पुत्र दयाराम रविवार को अपने गांव से एक लगुन के कार्यक्रम में शामिल होने चक्कर की मिलक मुरादाबाद गए थे।रात करीब 11 बजे वहां से लौटते समय चारों युवक हसनपुर से एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव की तरफ जा रहे थे। रहरा मार्ग पर गांव रुस्तमपुर में सामने से आ रही कार से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें चारों युवक घायल हो गए। बाइक और कार सड़क पर खड़ी होने की वजह से आवागमन रुक गया।

करीब 20 मिनट तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने वाहनों को हटाकर आवागमन सुचारू कराया। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में पहुंचाया।

यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। वहीं टक्कर मारने के बाद कार चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने कार को कब्जे में लिया है। सोमवार सुबह को उपचार के दौरान दीपक की अमरोहा में मौत हो गई।

मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक चार बहन भाइयों में अकेला भाई था। कोतवाल संजय तोमर का कहना है कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कार को कब्जे में कर लिया है।

*बिजली की जा रही अधिक कटौती और लो वोल्टेज जैसी समस्या से लोग परेशान*अमित कुमार रिपोर्टर बरवर

बिजली की जा रही अधिक  कटौती और लो वोल्टेज जैसी समस्या से लोग परेशान

अमित कुमार रिपोर्टर बरवर


बरवर मोहम्दी पुरानी लाइन सभी क्षेत्रों में बिजली की कटौती और कम वोल्टेज जैसी समस्या से सभी लोग परेशान जबकि इन दिनों अधिक गर्मी पढ़ रही है। लोग पंखों के सहारे रहते हैं। जबकि समय से बिजली नहीं आती अगर आती भी है, तो कम वोल्टेज जैसी समस्या के चलते पंखा चलने की बात क्या की जाए, यहां तो एलईडी बल्ब द्वारा सही तरीके से उजाला नहीं हो पाता तो फिर पंखा कहां से चलेगा। लगभग 4,5बीत चुका है। फिर भी इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा । कब तक लोगों को बिजली की इस  समस्या से कब मिलेगी निजात जिम्मेदार भी सब कुछ जानते हुए भी अनजान बनकर बैठे। बिजली विभाग की लापरवाही आ रही सामने इन समस्याओं का जिम्मेदार कौन।

Monday 28 June 2021

*बिजली कटौती से नगर वासी हुए परेशान*अनुज कुमार रिपोर्टर निघासन

*बिजली कटौती से नगर वासी हुए परेशान*

अनुज कुमार रिपोर्टर निघासन
ढकेरवा खीरी
उत्तर प्रदेश योगी सरकार चौबीस घंटे बिजली देने के आदेश दे रही है लेकिन बिजली विभाग की लापवाही से ढखेरवा क्षेत्र के लखन पुरवा लवेद पुर, कंचनपुर जगतापुर मल्लबेहड  , इसी तरह दर्जनों गांवों में लोग हुए परेशान जी हां हम बात कर रहे हैं बिजली विभाग की लापवाही के चलते गांवों में बिजली की कटौती बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही एक तरफ़ गर्मी से परेशान मनुष्य दूसरी तरफ बिजली की कटौती से परेशान बिजली की कटौती दिन में ज्यादा रहती है उधर रात 10 बजे से बिजली कटौती हो जाती है फिर कोई समय नहीं है कि किस टाइम बिजली आएगी कोई समय नहीं है

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...