Thursday 27 May 2021

सेवा ही संगठन के कार्यक्रम में कल दिनांक26.05.21 को वर्चुअल बैठक के माध्यम से की सहभागिता। प्रीति तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत

सेवा ही संगठन के कार्यक्रम में कल दिनांक26.05.21 को वर्चुअल बैठक के माध्यम से की सहभागिता।
प्रीति तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत

सेवा ही संगठन के कार्यक्रम में कल दिनांक26.05.21 को वर्चुअल बैठक के माध्यम से की सहभागिता। वैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन श्री सुनील बंसल जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह जी के द्वारा केंद्र सरकार के सफलतम 7 वर्ष पूर्ण होने के उप लक्ष्य में दिनांक 28 व 29 मई को सभी मोर्चों के द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजन एवं 30 मई को सभी माननीय विधायक गणों के द्वारा अपने क्षेत्र के 2 -2 गांव में जाकर सेवा कार्य जैसे सैनिटाइजेशन कार्य, मास्क, जीवन रक्षक दवाएं वितरण इत्यादि कार्य करने का निर्देश प्राप्त हुआ 



Wednesday 26 May 2021

अमरोहा न्यूज़शुभम नागर सिटी रिपोर्टर *दस हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार*

अमरोहा न्यूज़
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर 
*दस हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार* 

गैंगस्टर एक्ट में वांछित दस हजार के इनामी बदमाश को डिडौली पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। 
एसपी सुनीति ने बताया कि डिडौली कोतवाली क्षेत्र में जोया के मोहल्ला मोल्लाना निवासी बिलाल रजबपुर थाने से गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहा था। पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था। उस पर 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात डिडौली इंस्पेक्टर मोहित चौधरी को मुखबिर से सूचना मिली कि बिलाल नेशनल हाईवे स्थित नारंगपुर चौराहा पर खड़ा है। वह कहीं भागने की फिराक में है।सूचना मिलते ही एसएसआई सतेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल रघुवीर सिंह और सिपाही उदयवीर सिंह ने बताए ठिकाने पर छापा मार दिया। आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। तभी तीनों पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

चुनावी रंजिश के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई के घर मे घुसकर मारपीट की घटना को दिया अंजाम,प्रीति तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत



चुनावी रंजिश के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई के घर मे घुसकर मारपीट की घटना को दिया अंजाम,
प्रीति तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत


पीड़ित द्वारा बताया गया बड़े भाई को चुनाव न लड़ाके किसी और को लड़ाया जिसके चलते मानते थे रंजिश,

बड़े भाई ने पुत्र व पुत्रियों सहित मिलकर छोटे भाई के घर घुसकर किया जानलेवा हमला,

दबंगों की पुत्री ने लाठीचार्ज. कर बरपाया कहर अपनी ही बेटी से कराया अपने सगे भाई की पत्नी और बेटे पर जबरदस्त हमला,

सगे जेठ और परिजनों ने की अपने सगे भाई की पत्नी और उनके बेटे पर जानलेवा हमला,


चुनावी रंजिश के चलते मारपीट,
आये दिन दिखाते है गुंडई देते है गालियां, करते है लड़ाई झगड़ा, उपरोक्त झगड़ालू प्रवर्ति के लोग है,

छोटे भाई के पुत्र ईशू गंगवार सहित अन्य लोगों को आई गुम चोटे
पीड़ित ने बताया आये दिन करते है लड़ाई झगड़ा,

पूर्व में भी कई बार बड़े भाई ने छोटे भाई के घर घुसकर मारपीट की घटना अंजाम दिया है,

चेतन लता द्वारा डंडा मारने का वीडियो भी वायरल हुआ है,

जिसकी शिकायत कोतवाली जहांनाबाद में दर्ज कराई जा चुकी और पुलिस महोदय द्वारा कार्यवाही का आश्वासन दिया गया,

 कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम कनाकोर का मामला।


प्रीति तिवारी
तहसील रिपोर्टर
पीलीभीत

Tuesday 25 May 2021

कोरोना महामारी काल के दूसरी लहर के लॉकडाउन में अब भोजन की किल्लत से जूझ रहे ज़रूरतमंद लोंगो को राहत देने के लिए सांसद वरुण गांधी मंगलवार को फिर यहाँ पहुंचे। प्रिती तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत

कोरोना महामारी काल के दूसरी लहर के लॉकडाउन में अब भोजन की किल्लत से जूझ रहे ज़रूरतमंद लोंगो को राहत देने के लिए सांसद वरुण गांधी मंगलवार को फिर यहाँ पहुंचे। 

प्रिती तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत



उन्होंने अपने निजी खर्च पर  जिला अस्पताल सहित तीन सांसद रसोई का शुभारंभ किया तथा जरूरमंद लोगों को अपने हाथों से भोजन भी वितरित किया।
सांसद वरुण गांधी मंगलवार की सुबह पांच बजे दिल्ली से चल कर 10 बजे बाया बरेली सबसे पहले बीसलपुर पहुंचे जहाँ उन्होंने सरकारी अस्पताल कैम्पस में सांसद रसोई का शुभारंभ किया। उसके बाद उन्होंने पूरनपुर सीएचसी पहुंच कर सांसद रसोई की शुरुआत की और भोजन वितरित किया।
सांसद दोपहर में जिला अस्पताल पहुंचे और यहाँ जनप्रतिनिधियों तथा पार्टी पदाधिकारियों, ज़िला प्रशासन, पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मोजूदगी में सांसद रसोई का शुभारंभ किया और अपने हाथों स ज़रूरतमंद लोगो को खाना भी वितरित किया। इस दौरान सांसद ने लोगो का हालचाल और समस्याओं को भी जाना।
वरुण गांधी ने अपने निजी खर्च पर जहाँ पिछले वर्ष 20 लाख भोजन पैकेट वितरण कर गरीबों और ज़रूरतमंदो की मद की वहीं इस वर्ष भी लॉकडाउन के लगते ही दिल्ली से हर सप्ताह यहां आकर  अपने निजी खर्च पर कभी 115 ऑक्सीजन सिलेंडर और कभी 21 ऑक्सीजन कंसंट्रेटेर, तो कभी अन्य जीवन रक्षक ज़रूरी चीज़े उपलब्ध कराकर मरीज़ो को नई जिंदगी देने का सफल प्रयास किया।
अब जब लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ने पर संकट में फंसे लोगों के सामने भोजन की समस्या उत्पन्न हुई तब एक बार फिर सांसद दिल्ली से मंगलवार को यहाँ आ पहुंचे और गरीब असहाय मरीज़ो, उनके तीमारदारों और अन्य ज़रूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए उन्हें अपने निजी खर्च पर ज़िले में एक साथ तीन स्थान पर सांसद रसोई शुरू कर बड़ी राहत दी। उन्होंने अपने हाथों से ज़रूरतमंद लोगो को भोजन भी वितरित किया।
बाद में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में हमारे देश के लाखों लोंगो को शारिरिक और आर्थिक दोनों रूप से तोड़ा है। बहुत सारे लोग जिनके परिजन अस्पताल में भर्ती हैं वे मानसिक कष्ट तो सह ही रहे हैं बल्कि भूँके प्यासे भी सो रहे हैं। ऐसे में हमारा दायित्व और बढ़ जाता है। उनके मानसिक कष्ट को हटाना हमारे हाथ मे नही सही लेकिन भूंख की भयाभय स्थिति में हम उनकी मदद तो कर ही सकते हैं। इसलिए आज उन्होने न केवल ज़िला अस्पताल बल्कि बीसलपुर और पूरनपुर के भी सरकारी अस्पतालों में सांसद रसोई का संचालन किया जो अभी आगे भी चलेगा।
उन्होंने देश प्रदेश के अन्य सांसदों तथा विधयकों से भी विनम्र निवेदन किया है कि  लोगो के कष्ट दूर करने में वे भी शीघ्र आगे आये।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डीएम पुलिकत खरे, एसपी किरीट कुमार, सीएमओ डॉ सीमा अग्रवाल, पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, चैयरमैन प्रदीप जायसवाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, सतपाल गंगवार, दिनेश पटेल, रमेश लोधी, तुलाराम लोधी, राजेश सिंह, परमेश्वरी लाल गंगवार, सतनाम सिंह, सोनू बाल्मीकि, देवेंद्र सिंह टोनी, मन्नू कश्यप, दीपक पांडेय, डॉ बांकेलाल आदि शामिल रहे।

Thursday 20 May 2021

*_तीन दिन से लगातार ग्राहक जिला सरकारी बैंक जाकर हो रहे हैं वापस_*अनुज कुमार निघासन रिपोर्टर

*_तीन दिन से लगातार ग्राहक जिला सरकारी बैंक जाकर हो रहे हैं वापस_*
अनुज कुमार निघासन रिपोर्टर

_निघासन (खीरी ):-सिंगाही रोड पर स्थित जिला सरकारी बैंक में लगातार हो रही है ग्राहकों को दिक्कत तीन दिन से लगातार जिला सरकारी बैंक के ग्राहक लगा रहे हैं चक्कर *कहीं सर्वर डाउन होने की दिक्कत कहीं केस ना होने* की वजह से ग्राहकों को खाली हाथ घर वापस लौटना पड़ रहा है नेटवर्क के इंतजार में बाहर खड़े ग्राहक को की भीड़ ज्यादा होने की वजह से बैंक के बाहर खड़े लोगों में ना ही सोशल डिस्टेंस का पालन हो पा रहा है।.......?_
👇🏻

अमरोहा न्यूज़ शुभम नागर सिटी रिपोर्टर *अमरोहा में हो रही बारिश वन विभाग के लिए फायदेमंद*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर 

 *अमरोहा में हो रही बारिश वन विभाग के लिए फायदेमंद* 


जिले में लगातार दो दिन से हो रही बारिश वन विभाग के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रही है। जिले की पौधशालाओं में पौधे मुरझाने लगे हैं। पौधे बूंद पड़ते ही खिल रहे हैं।
जुलाई में बरसात होने के बाद पौधरोपण किया जाएगा। इसके लिए जिले में अमरोहा की मोहम्मदपुर जटीवन, कुमराला, देहरी गुर्जर, नाबाला, बाटुपुरा, ढकिया खादर, ईश्वरदेवा, बसतौरा रानी, अलीपुर खादर समेत 21 पौधशालाओं में पौध तैयार की गई हैं। कई पौधशालाओं में सिंचाई के साधनों का अभाव है। ऐसे में पौधे मुरझाने लगे थे। मुरझाए पौधे आने वाले कुछ दिनों में गर्मी के मौसम में पूरी तरह सूख जाते लेकिन मंगलवार दोपहर बाद से शुरू हुई हल्की बूंदाबांदी ने बड़ी राहत दी।सूखने की कगार पर पहुंच चुके पौधे बूंदाबांदी के बाद खिल उठे। अब उनकी सिंचाई का काम चल गया है। बूंदाबांदी के बाद पौधरोपण के लिए स्वस्थ पौधे उपलब्ध होंगे। वन क्षेत्राधिकारी नरेश कुमार जोशी का कहना है कि अब हुई बरसात पौधरोपण के लिहाज से बेहद फायदेमंद है

Tuesday 11 May 2021

राशन वितरण की वैकल्पिक व्यवस्था करें प्रदेश सरकार गौरव सैनी

राशन वितरण की वैकल्पिक व्यवस्था करें प्रदेश सरकार गौरव सैनी

कोरोना काल मे जहाँ पूरे देश मे त्राहि-त्राहि का माहौल हो चुका है वही उत्तर प्रदेश भी इससे अछूता नहीं रहा ।।

ऐसे में, महामारी में कई परिवारों ने अपनो को खो दिया महामारी के चलते प्रदेश सरकार ने तारीख पे तारीख पर लॉक डाउन की घोषणा कर रही है जिस से महामारी की चेन को तोड़ा जा सके ।।

जरूरी सामग्री सेवाओ को छोड़ कर सभी सेवाएं बंद कर दी गई है ।।

महामारी के इस दौर में इंसानों के अलावा अब जानवरो में भी संकमण देखे जा रहे है ।।


ऐसे में प्रदेश सरकार दुवारा चलाई जा रही योजनाओं में से एक राशन वितरण प्रणाली के तहित गरीब लोगों को उचित दर पर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है ।।

ऐसे में सभी उचित दर विक्रेता सेवा भाव से राशन वितरण का कार्य कर रहे लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा उचित दर विक्रेताओं को प्रदेश सरकार द्वारा कोई भी राहत नहीं दी जा रही है ।।

 जैसा कि सरकार सभी को आदेशित कर रही है कि आप अपने घर पर रहे उतना ही सुरक्षित हैं लेकिन जैसा कि सभी को जानकारी हो चुकी है जो प्रधानमंत्री राहत कोष से माह में एक बार फ्री राशन वितरण है ऐसे में लगभग सभी उचित दर विक्रेताओं को राशन लाने एवं वितरण करने में व्यस्त रहना है उचित दर विक्रेताओं की दुकानों पर सैकड़ों की तादाद में राशन लेने वालों का तांता लगा रहेगा ऐसे में कहीं ना कहीं सभी उचित दर विक्रेताओं का जीवन खतरे में पड़ सकता है

 प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार नियंत्रण के लिए राशन वितरण में ई पोस मशीन का प्रयोग किया जाता है जिसको लेकर सभी उचित दर विक्रेता राशन वितरण करते हैं ऐसे मैं एक ही मशीन पर सैकड़ों लोगों की फिंगर लगना एवं ग्राहक एवं उचित दर विक्रेता के बीच 2 गज दूरी बनना असंभव बन चुका है ग्रामीण अंचलों में तो अभी लोगों से हाथ धो लाना एवं उनको मार्क्स लगवाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है उसे दर्द करता हो ।।

एक ही मशीन पर सैकड़ों लोगों के फिंगर लगने से कहीं ना कहीं उचित दर विक्रेता के साथ-साथ  कार्ड धारकों को संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहता है 

जब तक कोविड काल चल रहा है तब तक प्रदेश सरकार को राशन वितरण के लिए एक विकल्प व्यवस्था की जानी चाहिए उचित सुरक्षित रहेंगे एवं कार्ड धारक सुरक्षित रहेंगे ।।

प्रधानमंत्री राहत कोष से माह में एक बार होना है फ्री वितरण 

गरीब एवं मजदूर लोगों के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल होता है क्योंकि इस माह बीमारी में लोगों की दैनिक मजदूरी व्यापार सभी बंद हो चुके में ऐसे में भारत सरकार द्वारा लोगों को बड़ी राहत देते हुए माह में एक बार फ्री वितरण का आदेश पारित किया है ऐसा ही एक आदेश पिछले साल भी हुआ था जिसमें सभी उचित दर विक्रेताओं ने लगातार 8 मार्च तक सभी कार्ड धारकों को फ्री राशन उपलब्ध कराया था लेकिन पिछले साल सरकार की योजनाओं के अंतर्गत सभी उचित दर विक्रेता की दुकान पर सरकार द्वारा राशन उपलब्ध कराया जा रहा था लेकिन इस बार ऐसी कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं है ऐसे में कोटेदारों को भारी चिंता सता रही है ऐसे में सभी उचित दर विक्रेताओं को राशन उठाने के लिए खुद का या भाड़े का बाहर ले जाकर अपनी दुकान तक राशन लाना है

ऐसे में सभी उचित विक्रेताओं को राशन लाने के लिए दुगना भाड़ा देना पड़ रहा है उचित दर विक्रेताओं का जितना तो वितरण के बाद कमीशन नहीं बनेगा उससे ज्यादा तो भाड़ा एवं पल्लेदारी में पैसा खर्च कर देंगे तब जाकर वह फ्री बितरण कर सकते है।

सुरक्षा के नाम पर अब तक नहीं मिला किसी भी उचित दर विक्रेताओं को साबुन, सैनिटाइजर एव मार्क्स 

इस साल हो या पिछले साल उचित दर विक्रेताओं ने फ्रंट लाइन पर आकर अपने कर्तव्य का पालन बड़ी निष्ठा से किया लेकिन कोटेदारों को फ्रंटलाइन वॉरियर्स का तबका भी नहीं लगा अगर सभी उचित दर विक्रेताओं को फ्रंटलाइन वॉरियर्स मान लिया जाता तो अब तक सभी उचित दर विक्रेताओं का वैक्सीनेशन हो चुका होता तो कहीं ना कहीं उचित दर विक्रेताओं का जीवन सुरक्षित होता एवं उनका परिवार कहीं ना कहीं राहत की सांस लेता


रिपोर्ट✍️ नीरज

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...