Thursday 15 April 2021

अमरोहा न्यूज़ शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा *दहेज उत्पीड़न के केस में पति सहित 9 लोगो पर एफआईआर दर्ज*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

 *दहेज उत्पीड़न के केस में पति सहित 9 लोगो पर एफआईआर दर्ज* 
दहेज में मोटरसाइकिल और पांच लाख रुपये के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। मारपीट कर घर से निकाल दिया। विवाहिता किराए के मकान में रहने लगी तो यहां आकर भी मारपीट की। पति ने चम्मच से आंख फोड़ने की कोशिश की। विवाहिता ने इसकी शिकायत पुलिस से की, तो कोई सुनवाई नहीं हुई। अब डीआईजी के आदेश पर महिला थाना पुलिस ने पति और सास-ससुर समेत नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।दहेज के लिए घर से निकाल दिया जिसे लेकर मायके और ससुराल वालों में कई बार पंचायतें हुई। बाद में विवाहिता को ससुराल भेज दिया गया। बावजूद इसके ससुराल वालों का रवैया नहीं सुधरा।

लिहाजा विवाहिता मोहल्ला कटरा बख्तावर सिंह में किराए के मकान में रहने लगी। आरोप है कि 26 मार्च को पति मोहम्मद जुबेर अपने परिजनों के साथ घर में घुस आया और विवाहिता के साथ मारपीट की। विवाहिता को नेत्रहीन बनाने के लिए आंख में चम्मच से वार किया। विवाहिता ने इसकी शिकायत संबंधित पुलिस से की तो कोई सुनवाई नहीं हुई।

इसके बाद विवाहिता ने डीआईजी मुरादाबाद को शिकायती पत्र दिया। अब उनके निर्देश पर महिला थाना पुलिस ने पति मोहम्मद जुबेर, नसीम बानो, यासमीन, नसरीन, मोहम्मद नबी, मोहम्मद आलम, कमर आलम, साने आलम और यूनुस समेत नौ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। इंस्पेक्टर पूनम आनंद ने बताया की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Wednesday 14 April 2021

विश्व हिंदू रक्षा संगठन की कार्यकारिणी ने घायल बछड़े का कराया इलाज।विपिन राठौर प्रदेश ब्यूरो

विश्व हिंदू रक्षा संगठन की कार्यकारिणी ने घायल बछड़े का कराया इलाज।

विपिन राठौर प्रदेश ब्यूरो
मोहम्मदी खीरी। रेहरिया गांव में घायल आवारा बछड़े को विश्व हिंदू रक्षा संगठन की टीम ने बमुश्किल पकड़कर उसका इलाज कराया। व जब तक वह पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाता बछड़े की पूरी जिम्मेदारी भी ली।
    क्षेत्र के रेहरिया गांव में आवारा बछड़ा जोकि बहुत छोटा था उसी वक्त से उसके गले में गलछरा डाल दिया । जिस कारण जब वह बछड़ा बढ़ा हुआ तो गलछरे से बछड़े की चारों तरफ गर्दन की ऊपरी खाल कटने लगी और काफी गर्दन पर कीड़े भी पड़ गए। जिसकी सूचना विश्व हिंदू रक्षा संगठन के जिला अध्यक्ष पुष्पेन्द्र कनौजिया को रेहरिया में गुड्डू होटल वालों ने दी। सूचना प्राप्त होते ही विश्व हिंदू रक्षा संगठन के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र कनौजिया रेहरिया गांव जा पहुंचे जहां गुड्डू ने बताया कि यह बछड़ा लगभग 3 महीनों से इसी अवस्था में इधर-उधर घूम रहा है। वह कई बार ग्रामीणों ने कोशिश भी की लेकिन आवारा बछड़ा किसी को हाथ भी नहीं लगाने दिया, यह सुनकर पुष्पेंद्र कनौजिया ने आसपास रह रहे विश्व हिंदू रक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं को एकत्रित किया। क्योंकि अकेले बछड़े को पकड़ पाना बहुत ही मुश्किल था क्योंकि पीड़ा के कारण बछड़ा इधर-उधर भागने लगता था। वही तहसील अध्यक्ष उमा शंकर ने रस्से का इंतजाम किया और बछड़े का पैर बांधकर बमुश्किल पकड़ा व प्राइवेट डॉक्टर बुलाकर उसका इलाज कराया वह जब तक बछड़ा सही नहीं होता है यह जिम्मेदारी विश्व हिंदू रक्षा संगठन की है कि बछड़े को चारा पानी की की व्यवस्था रहेगी। बछड़े पकड़ने के लिए विश्व हिंदू रक्षा संगठन के तहसील अध्यक्ष उमाशंकर, ब्लॉक अध्यक्ष परिक्रमा दत्त शर्मा , विश्व हिंदू रक्षा संगठन के कार्यकर्ता कौशल भारती, राहुल राठौर, प्रदीप राठौर, निखिल राठौर, नीरज राठौर ,दुर्वेश, पंकज, सोनू कुमार,ने बछड़े को पकड़ने में सहयोग किया। डॉक्टर ने जख्म पर ट्यूब लगाने के बाद बछड़े को इंजेक्शन दिया और बताया कि यह बछड़ा जल्दी स्वस्थ हो जाएगा।इस मौके पर क्षेत्र के तमाम लोग मौके पर मौजूद रहे। वहीं विश्व हिंदू रक्षा संगठन के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र कनौजिया ने कहा कि हमारा संगठन गौ सेवा मानव सेवा व राष्ट्र सेवा के लिए हमेशा आगे आता रहा है, और इसी तरह हम लोग कार्य करते रहेंगे।

Tuesday 13 April 2021

*विधायक रोमी साहनी पहुंचे छत्तीपुर गांव, चंद दिनों बाद शिल्पी पुत्री मुकेश की थी शादी, घर का सारा समान जलकर हुआ राख, विधायक ने बारातियों के खाने-खर्चे का पूरा लिया जिम्मा, और अग्निपीड़ितों को विधायक ने दिए 17000 सत्तरह हजार*

*विधायक रोमी साहनी पहुंचे छत्तीपुर गांव, चंद दिनों बाद शिल्पी पुत्री मुकेश की थी शादी, घर का सारा समान जलकर हुआ राख, विधायक ने बारातियों के खाने-खर्चे का पूरा लिया जिम्मा, और अग्निपीड़ितों को विधायक ने दिए 17000 सत्तरह हजार*

शिल्पी देवी पुत्री मुकेश ग्राम छत्तीपुर ग्रंट न018 की शादी से कुछ दिन पहले घर में लगी आग, जिसमे  हुआ भारी नुकसान, विधायक रोमी साहनी पहुंचे गांव,तो शिल्पी की मां उषा देवी व शिल्पी के रोने पर विधायक रोमी साहनी ने पूरी बारात का खर्चा उठाने का लिया जिम्मा, लड़की की मां ने विधायक से  बताया की निघासन से आनी है बारात मेरे घर का सारा सामान जल गया है अब कैसे होगी बारात, विधायक ने ढाढ़स बंधाते हुए कहा परेशान होने की बात नही है पूरी बारात के खाना खर्चे का जिम्मा हमारे ऊपर है , शिल्पी की शादी में नही होने देंगे कोई कमी,और विधायक ने अग्निपीड़ितों को *17000 सत्तरह हजार रुपये* की दी आर्थिक सहायता

Monday 12 April 2021

युवा समाजसेवी / कवि गोविन्द गुप्ता को मिला असम का प्रतिष्ठित यशपाल साहित्य सम्मान

युवा समाजसेवी / कवि गोविन्द गुप्ता को मिला असम का प्रतिष्ठित यशपाल साहित्य सम्मान


मोहम्मदी नगर के समाजसेवी साहित्यकार गोविन्द गुप्ता को असम के प्रतिष्ठित यशपाल साहित्य सम्मान-2021 प्रदान किया गया। देश भर के 113 कवियों और साहित्यकारों का चयन इस सम्मान के लिये किया गया, जिसमें गोविन्द गुप्ता को भी सम्मानित किया गया। कोरोना काल में यह ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से  प्रदान किया गया। यह न सिर्फ मोहम्मदी नगर बल्कि लखीमपुर जनपद के लिये भी यह गौरव की बात है ।
 श्री गुप्त इससे पूर्व भी कई सम्मान प्राप्त कर चुके है और जनपद का नाम देश-विदेश में रौशन कर चुके है । अभी हाल में ही गोला गोकर्णनाथ में आयोजित काव्य कुम्भ में भी हिस्सा लेकर विश्व रिकार्ड के सहभागी बन चुके और तन्जानिया से आयोजित भारत के लाल कार्यक्रम जिसने विश्व्र रिकार्ड बनाया था उसमें भी  हिस्सा ले चुके है । आयोजन समिति द्वारा उनके नाम की घोषणा सर्वे के माध्यम से की गई जो ऑनलाइन गतिविधयों को 'साहित्य सुधा मंच की टीम देखती है । 
श्री गुप्त को यह सम्मान मिलने से सभी साहित्यकारों, कवियों, नगर व क्षेत्र जनपद के नागरिकों में खुशी है और गुप्त को बधाई दी जा रही है। सांसद रेखा वर्मा, विधायक लोकेन्द्र सिंह, चेयरमैन सन्दीप मेहरोत्रा , उप जिलाधिकारी श्रीमती स्वाती शुक्ला आदि ने खुशी व्यक्त करते हुये श्री गुप्त को बधाई दी है।

*निघासन(खीरी)**कोतवाली निघासन, खीरी**अवैध तमंचा समेत 01 अभियुक्त गिरफ्तार व 04 वांछित गिरफ्तार*

*निघासन(खीरी)*

*कोतवाली निघासन, खीरी*
*अवैध तमंचा समेत 01 अभियुक्त गिरफ्तार व 04 वांछित गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जनपद स्तर पर चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति व वांछित / वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी प्रदीप वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में  अलग अलग टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर निघासन कोतवाली प्रभारी दिलेश कुमार सिंह ने पुलिस बल द्वारा अभियुक्त *बालकराम पुत्र कालिका प्रसाद निवासी ग्राम जम्हौरा कोतवाली निघासन खीरी* को पढुवा-ढखेरवा रोड से  गिरफ्तार किया गया है। जिसकी जामा तलाशी से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ है । बालकराम के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 3/25 आयुध अधिनियम अभियोग पंजीकृत किया गया है साथ ही 04 नफर वांछित अभियुक्तगण जो थाना स्थानीय पर पूर्व में पंजीकृत *मु0अ0सं0 181/2021 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व 272 भादवि में अभियुक्तगण 1. रामू पुत्र मुल्लू नि0 बिचपरी कोतवाली निघासन खीरी 2. अरविन्द पुत्र शिव प्रसाद नि0 लालबोझी कोतवाली निघासन खीरी* व *मु0अ0सं0 182/2021 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व 272 भादवि में अभियुक्त सुन्दर पुत्र शिवलाल नि0 लालबोझी कोतवाली निघासन खीरी* व *मु0अ0सं0 183/2021 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व 272 भादवि में अभियुक्त तीरथराम पुत्र जनार्दन नि0 लालबोझी कोतवाली निघासन खीरी* वांछित चल रहे थे। उपरोक्त चारों वांछित अभियुक्तगण को निघासन-पलिया रोड ग्राम लुधौरी मोड़ से गिरफ्तार किया गया है सभी अभियुक्तों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है 

*पंजीकृत अभियोग विवरण –*
मु0अ0सं0 193/21 धारा 3/25 आयुध अधिनियम *बनाम* बालकराम पुत्र कालिका प्रसाद निवासी ग्राम जम्हौरा कोतवाली निघासन खीरी


*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –*
*टीम-A*
1. उ0नि0  करुणेश चन्द्र शुक्ल (इंचार्ज कस्बा निघासन)
2. हे0का0 आनन्द तिवारी 
3. का0 विवेक कुमार 
*टीम-B*
1. उ0नि0 लालबहादुर मिश्र (चौकी प्रभारी ढखेरवा)
2. हे0का0 मो0अली 
3. का0 रामसजीवन

Sunday 11 April 2021

अमरोहा न्यूज़ शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा *ज़िले में तेजी से फैल रहा कोरोना मिले 69 संक्रमित*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

 *ज़िले में तेजी से फैल रहा कोरोना मिले 69 संक्रमित* 

जिले में कोरोना वायरस ने तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है। रविवार को जिले में एक साथ 69 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इतने बड़े पैमाने पर संक्रमितों के मिलने पर सेहत विभाग में हड़कंप मचा है। कुल 10 लोग कोरोना से ठीक हुए। उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिले में कुल 260 केस एक्टिव हो गए हैं। अब 190 मरीज होम क्वारंटीन है। जबकि 29 मरीज गैर जनपद रेफर किए गए हैं। वहीं मुरादाबाद के टीएमयू में भर्ती मरीजों की संख्या 32 हो गई है। जहां संक्रमित मिले हैं, उन इलाकों को सील कर दिया गया है तीनों जांचों में फैक्टरी कर्मचारी, बारबर, किसान-मजदूर और मेडिकल संचालक समेत 69 लोग संक्रमित मिले हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4802 हो गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़कर 260 पहुंच गई है सीएमओ ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोग मास्क लगाना शुरू कर दें। बाहर निकलते समय बचाव करें। भीड़भाड़ में जाने से बचें। एक-दूसरे से मिलते समय दूरी का ध्यान रखें। जागरूकता से ही कोरोना संक्रमण से बचा सकती है।
एसपी के आदेश पर जनपद पुलिस ने मास्क चेकिंग अभियान चलाया जिसमे 311 लोगों का चालान कर 1 लाख रुपये से अधिक वसूले गए ।

*Corona : 24 घंटों में लखनऊ में कोरोना के रिकॉर्ड 4,444 नए केस, 31 की मौत*

*Corona : 24 घंटों में लखनऊ में कोरोना के रिकॉर्ड 4,444 नए केस, 31 की मौत*

Minerva न्यूज नेटवर्क लखनऊ. UP lucknow Corona update. योगी सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता दिख रहा है। कोविड अस्पताल फुल हैं और श्मशानों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हैं। हर दिन नये मरीजों की संख्या में तेजी से हो रहा इजाफा निश्चित तौर पर चिंतित करने वाला है। बीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड 15,353 कोरोना के नये मामले सामने आये। इनमें लखनऊ के 4,444 नए केस हैं। इस दौरान 67 की मौत हुई, जिनमें सिर्फ लखनऊ के 31 लोगों की जान गई है। लखनऊ के हालातों का अंदाजा इससे भी लगा सकते हैं कि अब शहर में नए श्मशान गृह बनाये जा रहे हैं और विद्युत मशीनों को बढ़ाने का फैसला भी लिया गया है।

उत्तर प्रदेश के ACS, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में 15,353 नए मामले सामने आए हैं जो शनिवार की तुलना में करीब तीन हजार ज्यादा है। शनिवार को कोरोना संक्रमण के 12,748 नए मामले आये थे। इसी के साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़कर 71 हजार 241 हो गई है।

मुख्यमंत्री योगी गंभीर कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार थामने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर हैं। उन्होंने अस्पतालों में तत्काल आईसीयू बेड तैयार करने के निर्देश दिये हैं वहीं, कोरोना वैक्सीनेशन और कोरोना टेस्टिंग को और अधिक तेज करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा प्रदेश में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूल 30 अप्रैल तक बंद कर दिये गये हैं। सीएम योगी ने सभी से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग को पालन की करने की अपील करते हुए सख्ती की भी चेतावनी दी है।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...