Monday 12 April 2021

युवा समाजसेवी / कवि गोविन्द गुप्ता को मिला असम का प्रतिष्ठित यशपाल साहित्य सम्मान

युवा समाजसेवी / कवि गोविन्द गुप्ता को मिला असम का प्रतिष्ठित यशपाल साहित्य सम्मान


मोहम्मदी नगर के समाजसेवी साहित्यकार गोविन्द गुप्ता को असम के प्रतिष्ठित यशपाल साहित्य सम्मान-2021 प्रदान किया गया। देश भर के 113 कवियों और साहित्यकारों का चयन इस सम्मान के लिये किया गया, जिसमें गोविन्द गुप्ता को भी सम्मानित किया गया। कोरोना काल में यह ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से  प्रदान किया गया। यह न सिर्फ मोहम्मदी नगर बल्कि लखीमपुर जनपद के लिये भी यह गौरव की बात है ।
 श्री गुप्त इससे पूर्व भी कई सम्मान प्राप्त कर चुके है और जनपद का नाम देश-विदेश में रौशन कर चुके है । अभी हाल में ही गोला गोकर्णनाथ में आयोजित काव्य कुम्भ में भी हिस्सा लेकर विश्व रिकार्ड के सहभागी बन चुके और तन्जानिया से आयोजित भारत के लाल कार्यक्रम जिसने विश्व्र रिकार्ड बनाया था उसमें भी  हिस्सा ले चुके है । आयोजन समिति द्वारा उनके नाम की घोषणा सर्वे के माध्यम से की गई जो ऑनलाइन गतिविधयों को 'साहित्य सुधा मंच की टीम देखती है । 
श्री गुप्त को यह सम्मान मिलने से सभी साहित्यकारों, कवियों, नगर व क्षेत्र जनपद के नागरिकों में खुशी है और गुप्त को बधाई दी जा रही है। सांसद रेखा वर्मा, विधायक लोकेन्द्र सिंह, चेयरमैन सन्दीप मेहरोत्रा , उप जिलाधिकारी श्रीमती स्वाती शुक्ला आदि ने खुशी व्यक्त करते हुये श्री गुप्त को बधाई दी है।

*निघासन(खीरी)**कोतवाली निघासन, खीरी**अवैध तमंचा समेत 01 अभियुक्त गिरफ्तार व 04 वांछित गिरफ्तार*

*निघासन(खीरी)*

*कोतवाली निघासन, खीरी*
*अवैध तमंचा समेत 01 अभियुक्त गिरफ्तार व 04 वांछित गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जनपद स्तर पर चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति व वांछित / वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी प्रदीप वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में  अलग अलग टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर निघासन कोतवाली प्रभारी दिलेश कुमार सिंह ने पुलिस बल द्वारा अभियुक्त *बालकराम पुत्र कालिका प्रसाद निवासी ग्राम जम्हौरा कोतवाली निघासन खीरी* को पढुवा-ढखेरवा रोड से  गिरफ्तार किया गया है। जिसकी जामा तलाशी से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ है । बालकराम के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 3/25 आयुध अधिनियम अभियोग पंजीकृत किया गया है साथ ही 04 नफर वांछित अभियुक्तगण जो थाना स्थानीय पर पूर्व में पंजीकृत *मु0अ0सं0 181/2021 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व 272 भादवि में अभियुक्तगण 1. रामू पुत्र मुल्लू नि0 बिचपरी कोतवाली निघासन खीरी 2. अरविन्द पुत्र शिव प्रसाद नि0 लालबोझी कोतवाली निघासन खीरी* व *मु0अ0सं0 182/2021 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व 272 भादवि में अभियुक्त सुन्दर पुत्र शिवलाल नि0 लालबोझी कोतवाली निघासन खीरी* व *मु0अ0सं0 183/2021 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व 272 भादवि में अभियुक्त तीरथराम पुत्र जनार्दन नि0 लालबोझी कोतवाली निघासन खीरी* वांछित चल रहे थे। उपरोक्त चारों वांछित अभियुक्तगण को निघासन-पलिया रोड ग्राम लुधौरी मोड़ से गिरफ्तार किया गया है सभी अभियुक्तों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है 

*पंजीकृत अभियोग विवरण –*
मु0अ0सं0 193/21 धारा 3/25 आयुध अधिनियम *बनाम* बालकराम पुत्र कालिका प्रसाद निवासी ग्राम जम्हौरा कोतवाली निघासन खीरी


*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –*
*टीम-A*
1. उ0नि0  करुणेश चन्द्र शुक्ल (इंचार्ज कस्बा निघासन)
2. हे0का0 आनन्द तिवारी 
3. का0 विवेक कुमार 
*टीम-B*
1. उ0नि0 लालबहादुर मिश्र (चौकी प्रभारी ढखेरवा)
2. हे0का0 मो0अली 
3. का0 रामसजीवन

Sunday 11 April 2021

अमरोहा न्यूज़ शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा *ज़िले में तेजी से फैल रहा कोरोना मिले 69 संक्रमित*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

 *ज़िले में तेजी से फैल रहा कोरोना मिले 69 संक्रमित* 

जिले में कोरोना वायरस ने तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है। रविवार को जिले में एक साथ 69 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इतने बड़े पैमाने पर संक्रमितों के मिलने पर सेहत विभाग में हड़कंप मचा है। कुल 10 लोग कोरोना से ठीक हुए। उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिले में कुल 260 केस एक्टिव हो गए हैं। अब 190 मरीज होम क्वारंटीन है। जबकि 29 मरीज गैर जनपद रेफर किए गए हैं। वहीं मुरादाबाद के टीएमयू में भर्ती मरीजों की संख्या 32 हो गई है। जहां संक्रमित मिले हैं, उन इलाकों को सील कर दिया गया है तीनों जांचों में फैक्टरी कर्मचारी, बारबर, किसान-मजदूर और मेडिकल संचालक समेत 69 लोग संक्रमित मिले हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4802 हो गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़कर 260 पहुंच गई है सीएमओ ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोग मास्क लगाना शुरू कर दें। बाहर निकलते समय बचाव करें। भीड़भाड़ में जाने से बचें। एक-दूसरे से मिलते समय दूरी का ध्यान रखें। जागरूकता से ही कोरोना संक्रमण से बचा सकती है।
एसपी के आदेश पर जनपद पुलिस ने मास्क चेकिंग अभियान चलाया जिसमे 311 लोगों का चालान कर 1 लाख रुपये से अधिक वसूले गए ।

*Corona : 24 घंटों में लखनऊ में कोरोना के रिकॉर्ड 4,444 नए केस, 31 की मौत*

*Corona : 24 घंटों में लखनऊ में कोरोना के रिकॉर्ड 4,444 नए केस, 31 की मौत*

Minerva न्यूज नेटवर्क लखनऊ. UP lucknow Corona update. योगी सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता दिख रहा है। कोविड अस्पताल फुल हैं और श्मशानों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हैं। हर दिन नये मरीजों की संख्या में तेजी से हो रहा इजाफा निश्चित तौर पर चिंतित करने वाला है। बीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड 15,353 कोरोना के नये मामले सामने आये। इनमें लखनऊ के 4,444 नए केस हैं। इस दौरान 67 की मौत हुई, जिनमें सिर्फ लखनऊ के 31 लोगों की जान गई है। लखनऊ के हालातों का अंदाजा इससे भी लगा सकते हैं कि अब शहर में नए श्मशान गृह बनाये जा रहे हैं और विद्युत मशीनों को बढ़ाने का फैसला भी लिया गया है।

उत्तर प्रदेश के ACS, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में 15,353 नए मामले सामने आए हैं जो शनिवार की तुलना में करीब तीन हजार ज्यादा है। शनिवार को कोरोना संक्रमण के 12,748 नए मामले आये थे। इसी के साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़कर 71 हजार 241 हो गई है।

मुख्यमंत्री योगी गंभीर कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार थामने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर हैं। उन्होंने अस्पतालों में तत्काल आईसीयू बेड तैयार करने के निर्देश दिये हैं वहीं, कोरोना वैक्सीनेशन और कोरोना टेस्टिंग को और अधिक तेज करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा प्रदेश में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूल 30 अप्रैल तक बंद कर दिये गये हैं। सीएम योगी ने सभी से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग को पालन की करने की अपील करते हुए सख्ती की भी चेतावनी दी है।

शाहजहांपुरसड़क पर फैली लकड़ी बड़ा हादसा होने से बचाअबनिश कुमार सिधौली ब्लॉक रिपोर्टर

शाहजहांपुर
सड़क पर फैली लकड़ी बड़ा हादसा होने से बचा
अबनिश कुमार सिधौली ब्लॉक रिपोर्टर

शाहजहांपुर पुवायां मार्ग पर सिधौली के खनौत नदी के पुल के पास  पास ट्राली में नदीहुई लकड़ी अचानक गिर गई जिससे लकड़ियां रोड पर बिखर गई और सड़क बंद हो गई जिससे दोनों तरफ काफी जाम लग गया बताया जाता है की यह लकड़ी भट्टे पर पहुंचाई जा रही थी तभी शाहजहांपुर की तरफ जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली सिंधौली के आगे पुल के पास 
ट्रैक्टर पर लोड पड़ने की वजह से और ब्रेकर की वजह से अचानक लकड़ी ट्राली से खिसक कर नीचे गिर गई जिससे काफी लकड़ियां सड़क पर फैल गई इससे बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई सड़क पर वाहनों की जाम लग गई जिसे काफी देर बाद हटवा कर सड़क खाली करवा दी गई और आवागमन फिर से शुरू हो गया

Friday 9 April 2021

*1493 ने लगवाया कोरोना बचाव का टीका* *(नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)*

*1493 ने लगवाया कोरोना बचाव का टीका* 
 *(नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)* 
अमरोहा। टीकाकरण के चलते शुक्रवार को पंजीकृत 2600 में से 1493 लोगों ने कोरोना से बचाव का टीका लगवाया है। हालांकि 1107 लोग छूट गए हैं। टीकाकरण के दौरान बूथों पर सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहे। सीएमओ ने बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सीएमओ डॉ. सौभाग्य प्रकाश ने बताया शुक्रवार को जिला अस्पताल, धनौरा, हसनपुर, जोया, अमरोहा नगर, मुन्नदेवी अस्पताल, रहरा, गजरौला समेत बारह बूथों पर टीकाकरण कराया गया। टीकाकरण सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चला। इस दौरान बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया जनपद में शुक्रवार को कुल 2600 लोगों को टीका लगाया जाना था जिसमें 45 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों समेत 1493 लोगों ने टीका लगवाया है।इसमें दूसरी डोज लगवाने वाले फ्रंट लाइन वर्कर्स और हेल्थ वर्कर्स शामिल हैं। शनिवार को बैंक और बीमा कर्मचारी कोरोना बचाव का टीका लगवा सकते हैं।

आज की बड़ी ख़बरो को पढ़ने के लिए लिंक पर किलिक करे............MINERVA NEWS 24×7 LIVE

आज की बड़ी ख़बरो को पढ़ने के लिए लिंक पर किलिक करे............

MINERVA NEWS 24×7 LIVE

➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ट्वीट, बढ़ते कोरोना के बीच परीक्षा पर प्रियंका का ट्वीट, छात्र परीक्षा में बैठने के लिए मजबूर- प्रियंका, CBSE जैसे बोर्डों के लिए यह गैर-जिम्मेदाराना है, बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करे या फिर पुनर्निर्धारित करें।

➡दिल्ली- कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर बैठक, दिल्ली में मंत्री समूह की बैठक शुरू हुई, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की अध्यक्षता में बैठक, एस. जयशंकर, हरदीप सिंह पूरी मीटिंग में शामिल।

➡दिल्ली- देश में कोरोना वायरस का कहर जारी, कोरोन के 24 घंटे में 1,31,968, नए केस, 24 घंटे में देशभर में 780 मरीजों की मौत, देशभर में 24 घंटे में 61,899 मरीज ठीक, देश में मरीज़ों की संख्या 1,30,60,542 हुई, देश में कोरोना से अबतक 1,19,13,292 ठीक, देश में अब तक 1,67,642 मरीजों की मौत।

➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, वैक्सीन की कमी अतिगंभीर समस्या, बढ़ते कोरोना संकट में ये उत्सव नहीं, देशवासियों को खतरे में डाला गया, कोरोना वैक्सीन एक्सपोर्ट क्या सही है, केंद्र सभी राज्यों की बिना पक्षपात मदद करे।

➡दिल्ली- धर्मांतरण रोकने के लिए निर्देश की मांग मामला, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को खारिज किया, याचिका के लिए जुर्माना लगाना गलत नहीं- कोर्ट, 18 साल बाद धर्म चुनने का अधिकार-सुप्रीम कोर्ट, संविधान धर्म चुनने का अधिकार देता है- कोर्ट, याचिकाकर्ता केंद्र सरकार के पास जाए-सुप्रीम कोर्ट, वित्तीय लाभ, प्रलोभन से धर्मांतरण का मामला।

➡दिल्ली- मुख्तार की पत्नी की याचिका पर सुनवाई टली, सुप्रीम कोर्ट में आज नहीं होगी मामले की सुनवाई, याचिका में सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग थी, निष्पक्ष रूप से केस चलाने का निर्देश देने की मांग।

➡दिल्ली- नीदरलैंड के प्रधानमंत्री के साथ पीएम की बैठक, पीएम मोदी आज वर्चुअल शिखर बैठक करेंगे, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे के साथ बैठक, दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

➡दिल्ली- कोरोना के बढ़ते केस पर केजरीवाल सरकार का फैसला, डेंटल और आयुष कैडर के डॉक्टर तैनात किए जाएंगे, दिल्ली के अस्पतालों में अब आयुष डॉक्टर तैनात होंगे, मेडिकल स्टाफ की तैनाती के निर्देश जारी किए गए।

➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पत्र लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राहुल का पत्र, कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम को पत्र।

➡लखनऊ- कोरोना की जंग में खुद फील्ड पर उतरे CM, कोरोना और वैक्सीनेशन की समीक्षा करेंगे सीएम, सर्वाधिक प्रभावित 4 जिलों की समीक्षा करेंगे, लखनऊ,प्रयागराज, वाराणसी में समीक्षा बैठक करेंगे, प्रयागराज और वाराणसी पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी, स्वास्थ्य मंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री को भी भेजा, मंत्रियों को भी 4-4 जिलों के दौरौं पर भेजा, सुरेश खन्ना गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, सहारनपुर जाएंगे, जयप्रताप सिंह कानपुर, आगरा, झांसी, बरेली जाएंगे।

➡लखनऊ- वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का मामला, सुन्नी वक्फ बोर्ड चेयरमैन जुफर फारूकी का बयान, सिविल जज के आदेश को HC में चुनौती देंगे-जुफर, मस्जिद के पुरातात्विक सर्वेक्षण का आदेश दिया गया, मस्जिदों की जांच की प्रथा को रोकना होगा- जुफर।

➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ में चोरों के हौसले बुलंद, नाइट कर्फ्यू में पुलिस गश्त की खुली पोल, लोकबंधु चौराहे के पास ढाबे में चोरी की घटना, चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र का मामला।

➡लखनऊ- DM ने कपूरथला मार्केट का निरीक्षण किया, कोविड प्रोटोकॉल व्यवस्था का निरीक्षण किया, प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश।

➡लखनऊ- 70 लीटर शराब के साथ युवक अरेस्ट, काकोरी पुलिस ने अवैध शराब बरामद किया, 400 किलो लहन भी मौके पर किया नष्ट।

➡लखनऊ- वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत, सड़क पार करते समय हादसे में मौत, कई दिनों से रिहायशी इलाके में था तेंदुआ, लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र का मामला।

➡बंगाल- पश्चिम बंगाल चुनाव का कल चौथा चरण, चुनाव आयोग का शुवेंदु अधिकारी को नोटिस, शुवेंदु अधिकारी से 24 घंटे में मांगा जवाब, 29 मार्च को दिए भाषण पर की गई आपत्ति।

➡जममू कश्मीर- सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, अवंतीपोरा के त्राल में दो आतंकी मारे गए, शोपियां और अवंतीपोरा में चल रही मुठभेड़, आतंकियों के साथ कल से चल रही मुठभेड़।

➡कौशाम्बी- बाइक सवार 2 युवकों को ट्रक ने कुचला, मौके पर दोनों युवकों की दर्दनाक मौत, महेवाघाट थाना क्षेत्र के बैरागीपुर की घटना।

➡मध्य प्रदेश- सरकार ने लॉकडाउन लागू किया, एमपी के शहरी क्षेत्रों में 2 दिन का लॉकडाउन, शुक्रवार शाम 6 बजे से लागू होगा लॉकडाउन, सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा लॉकडाउन, बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर लिया फैसला, प्रदेश के सभी शहरों लॉकडाउन लागू किया।

➡कानपुर- पनकी नहर के पास भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, ई-रिक्शा सवार में 2 की मौत, 2 लोग गंभीर, दोनों घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, पनकी क्षेत्र पनकी नहर के पास की घटना।

➡संतकबीरनगर- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू का बयान, कांग्रेस पूरे दमखम से चुनाव लड़ रही, कांग्रेस की नीतियों को लेकर जा रहें, कांग्रेस कार्यकर्ता गांव गांव जनसंपर्क कर रहे, प्रदेश में योगी सरकार पूरी तरह विफल है, प्रदेश में अपराध चरम पर है-अजय कुमार लल्लू, कोरोना को लेकर सरकार के पास कोई रणनीति नहीं, प्रदेश के अस्पतालों में वैक्सीन की कमी है, सरकार के मुखिया चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं, विधायकों का सम्मान भी इस सरकार में सुरक्षित नहीं।

➡फिरोजाबाद- करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत, खेत में पानी लगाते समय लगा करंट, केवल टूटने के बाद युवक को लगा करंट, विद्युत विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश, थाना उत्तर के टॉपर खुर्द का मामला।

➡बिजनौर- पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट का मामला, 5 की मौत पर सियासत का दौर शुरू, परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम, सदर विधायक पति ने लगवाया जाम, मुआवजे की मांग को लेकर लगाया जाम, परिजनों को पुलिस समझाने में जुटी, शहर के बख्शिवाला इलाके का मामला।

➡शामली- खबर का बड़ा असर, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का मामला, लापरवाही मामले का डीएम ने लिया संज्ञान, SDM और ACMO जांच के लिए कांधला पहुंचे, दोनों अधिकारी कांधला सीएचसी पर मौजूद, आज शाम तक DM को सौंपी जाएंगी रिपोर्ट, कोरोना की जगह लगा दिया था रेबीज का टीका।

➡गाजियाबाद- स्कूटी टकराने पर कार सवारों की गुंडई, कार सवार गुंडों ने छात्र को जमकर पीटा, पिटाई के बाद छात्र को अगवा कर ले गए, पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से बच्चे को छुड़ाया, वीडियो सोशल मीडियो पर हो रहा वायरल, इंदिरापुरम क्षेत्र के मंगल चौक का मामला।

➡ग्रेटर नोएडा- शाहबेरी के भू- माफियाओं पर पुलिस की कार्रवाई, 3 भू-माफियाओं पर गैंगस्टर के तहत की कार्रवाई, पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई की, सत्यम रियल बिल्डर्स पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने बिल्डर की 22 करोड़ की सम्पत्ति जब्त की, बिना नक्शा पास कराए फ्लैट का निर्माण कराया, पुलिस ने बिल्डरों के 56 अवैध फ्लैट किए जब्त, बिसरख थाना क्षेत्र के शाहबेरी का मामला।

➡बुलंदशहर- बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या से सनसनी, बदमाशों ने बुजुर्ग की गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बेटे ने 2 लोगों के खिलाफ दी तहरीर, खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव धरारी की घटना।

➡अमेठी- 3 दिनों से बैंक का चक्कर काट रहे प्रत्याशी, चुनाव के लिए ट्रेजरी फार्म का पेमेंट मामला, तहसीलों में स्थित SBI बैंक में लग रही भीड़, सुबह 4 बजे से ही लोगों की भीड़ लग जाती, कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा।

➡अलीगढ़- सड़क पर गंभीर हालत में मिला युवक, गोंडा रोड पर गुप्तांग कटा मिला घायल, युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, दो किन्नरों पर गुप्तांग काटने का आरोप, किन्नरों के साथ ही रहता था पीड़ित युवक, परिजनों ने 2 किन्नरों पर FIR दर्ज कराई, थाना देहली गेट इलाके के का मामला।

➡कौशाम्बी- खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, 50 लीटर बदबूदार सरसों का तेल कराया नष्ट, म्योहर में किराना दुकान से तेल कराया नष्ट, पुरषोत्तम स्वीट्स की मिठाई को कराया नष्ट, कुशवाहा ढाबा से 30 लीटर चटनी को कराया नष्ट, 2 आइसक्रीम फैक्ट्रीयों के भी सैंपल लिए गए, कौशाम्बी के म्योहर में विभाग की छापेमारी।

➡कानपुर- स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह सर्किट हाउस पहुंचे, मंत्री सतीश महाना,नीलिमा कटियार भी साथ मौजूद, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कर रही समीक्षा, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग, सभी पुलिस और प्रशानिक अधिकारी बैठक में मौजूद।

➡बागपत- वाहन ने घर के बाहर मासूम बच्चे को कुचला, ग्रामीणों ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती करायास, इलाज के दौरान मासूम बच्चे ने दम तोड़ दिया, ग्रामीणों ने चालक समेत दो लोगों को पकड़ा, दोघट थाना क्षेत्र के पलड़ा गांव की घटना।

➡गाजीपुर- महिला की निर्मम हत्या से सनसनी, नहर के पास मिला विवाहिता का शव, धारदार हथियार से निर्मम हत्या की गई, गांव के ही व्यक्ति पर हत्या का आरोप, एसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, नोनहरा क्षेत्र के तिलाड़ी गांव का मामला।

➡ललितपुर- ससुरालियों ने बहू की जमकर पिटाई की, युवती के शरीर पर गंभीर चोट के निशान, गंभीर हालत में महिला जिला अस्पताल रेफर, पूराकालं थाना क्षेत्र सेमरखेड़ा की घटना।

➡सहारनपुर- बढ़ते कोरना संक्रमण के चलते नाइट कर्फ्यू, रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू, 17 अप्रैल सुबह तक जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने लगाया नाइट कर्फ्यू।

➡बाराबंकी- संदिग्ध परिस्थिति  में व्यक्ति का शव मिला, नहर में पड़ा मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, देवा थाना क्षेत्र के लालपुर के पास मिला शव।

➡बलरामपुर- 17 शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, फर्जी दस्तावेज से नौकरी पाने का आरोप, शिक्षा विभाग की जांच रिपोर्ट में खुलासा, पचपेड़वा थाने में दर्ज किया गया केस, 109 शिक्षकों पर दर्ज हो चुका मुकदमा।

➡अमेठी- बुजुर्ग के बैग से 70 हजार रुपए पार, बुजुर्ग के 70 हजार लेकर शातिर फरार, बैंक परिसर से बुजुर्ग के रुपए किए पार, अमेठी कोतवाली की SBI ब्रांच का मामला।

➡कन्नौज- किशोर को तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, 14 वर्षीय किशोर की मौके पर हुई मौत, वाहन की टक्कर से दादी गम्भीर घायल, छिबरामऊ के लोकापुर गांव की घटना।

➡सोनभद्र- व्यक्ति का शव नदी में पड़ा मिला, राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, पिपरी के डोंगिया नाला का मामला।

➡सीतापुर- मामूली विवाद पर गुंडों ने युवक को पीटा, घायल युवक जिला अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने मामूली धाराओं में केस किया दर्ज, गुंडे खुलेआम घूमकर पीड़ित को दे रहे धमकी, थाना लहरपुर इलाके का मामला।

➡हाथरस- पैसों को लेकर 2 पक्षों में विवाद, गुंडों ने मारपीट कर फायरिंग की, फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल, मामले की जांच में जुटी पुलिस, सदर के जलेसर रोड का मामला।

➡वाराणसी- 446 नए कोरोना मरीज मिले, जिले में अबतक 26462 लोग कोरोना संक्रमित, जिले में अबतक 395 लोगो की कोरोना से मौत।

➡कानपुर- शहर में धारा 144 लगाई गई, CP असीम अरुण ने लागू की धारा 144, चुनाव और कोरोना को लेकर धारा 144।

➡बिजनौरॉ- थाने के पास खड़ी कार में लगी आग, राहगीर की बीड़ी की चिंगारी से लगी आग, भयंकर आग से कार जलकर हुई राख, थाना मंडावली के निकट का मामला।

➡बदायूं- तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार एक व्यक्ति मौत, 2 घायल, दोनों घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, आलापुर के गभयाई गांव के पास की घटना।

➡अमेठी- खबर का असर, निर्वाचन भंडार गृह में आग का मामला, भंडार गृह में रखी सामग्री जलकर राख, डीएम ने 3 सदस्यीय जांच टीम गठित की।

➡सम्भल- कोरोना से तीसरी मौत, निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, 24 घण्टों में 24 कोरोना पॉजिटिव केस, नोडल अधिकारी ने दी जानकारी। 

➡आगरा- बिजली के तार से घर में लगी आग, किसान के घर में लगी भीषण आग, ग्रामीणों ने बमुश्किल पर पाया काबू, घर में रखा अनाज,सामान जलकर राख, पिढौरा क्षेत्र के गांव गंगनकी का मामला।

➡बदायूं- अदेय प्रणाम पत्र के नाम पर रिश्वतखोरी, कलेक्शन अमीन का रिश्वत लेते वीडियो, सदर तैनात अमीन का बताया जा रहा वीडियो, वीडियो वायरल होने के तहसील प्रशासन में हड़कंप, सदर तहसील का मामला।

➡प्रतापगढ़- युवक की हत्या से इलाके में सनसनी, हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका, एएसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर, पट्टी के कंजा सराय गुलामी के उवारी खुर्द का मामला।

➡आगरा- एसएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण, 8 दिन में डॉक्टर समेत 12 कर्मचारी संक्रमित।

➡आगरा- ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आया साइकिल सवार, गंभीर घायल वृद्ध को सीएचसी में भर्ती कराया, गंभीर हालत में किया गया हायर सेंटर रेफर, बाहर के केंजरा रोड नहर की पुलिया के पास हादसा।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...