Saturday 20 March 2021

*मेंहदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*गुफरान खान रिपोर्टर मैगलगंज

*मेंहदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*
गुफरान खान रिपोर्टर मैगलगंज
मैगलगंज-खीरी!बेसिक शिक्षा विभाग के कम्पोजिट विद्यालय धर्माखेडा में शनिवार को कार्यानुभव प्रशिक्षिका गीता शाक्य द्वारा  विद्यालय परिसर में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें विद्यालय की बालिकाओं द्वारा मेंहदी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया, पसगवां ब्लाक के जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष शिव प्रकाश वाजपेई एवं महामंत्री सियाराम दिनकर द्वारा प्रतिभागियों में क्रमशः प्रथम स्थान प्राप्त करने बाली शिवानी देवी , द्वितीय स्थान प्राप्त करने बाली शिखा श्रीवास्तव, तृतीय स्थान प्राप्त करने बाली शीतू दीक्षित  को चयनित किया गया,साथ ही शिक्षक नेता द्वारा नगद पुरस्कार देकर प्रतिभागी बालिकाओं का उत्साह वर्धन किया गया।इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेंद्र मिश्रा , पसगवां ब्लाक के देव प्रकाश सिंह,संगम वाजपेई, शिव कुमार गुप्ता,सोहन पाल,साक्षी मिश्रा,प्रिंयवदा मिश्रा, पारुल त्रिवेदी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Friday 19 March 2021

*पशुपालन विभाग द्वारा पशु आरोग्य मेला का आयोजन*

*पशुपालन विभाग द्वारा पशु आरोग्य मेला का आयोजन*
बंडा/शाहजहांपुर। पशुपालन विभाग द्वारा ब्लाक बंडा के ग्राम उदरा टिकरी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। पशु आरोग्य मेला में मुख्य अतिथि के रूप में एलडीबी बंडा के चेयरमैन शिवसरन सिंह मौजूद रहे।मेला में दो सौ पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा दी गई।
          ग्राम उदरा टिकरी में आयोजित पं दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिवसरन सिंह ने कहा कि गांव गांव पशुओं को स्वस्थ रखने के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही है।पशु रोगग्रस्त हो,स्वस्थ हो तो किसान व पशुपालक भी खुश रहता है। उन्होंने गौवंशीय पशुओं को पालने पर जोर दिया।पशु चिकित्साधिकारी डॉ रवीन्द्र सिंह ने बताया मेले का उद्देश्य पशु चिकित्सा,टीकाकरण,बध्याकरण,कृत्रिम गर्भाधान,कृमिनाशक दवापान,लघु शल्य चिकित्सा के साथ अनुर्वरता(बांझपन) से ग्रसित दुधारू पशुओं को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिमोहन वर्मा ने विभाग द्वारा चलाई जा रही पशु बीमा, दुधारू पशुओं,डेरी योजनाओं सहित पशुओं में होने वाली बीमारियों व उपचार के बारे में जानकारी दी गई।मेले में कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण,सहित पशु चिकित्सा से सम्बंधित सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।पशु आरोग्य मेला में डा अमित मिश्रा,एलयू मंगूलाल सहित तमाम किसान व पशुपालक मौजूद रहे।

Thursday 18 March 2021

जिला ब्यूरो अंशिका सक्सेना मिनर्वा न्यूज 27×7मिशन पहचान के दौरान आज मितौली में एसडीएम की अध्यक्षता में हुआ परीक्षा पर चर्चा का कार्यक्रम......

जिला ब्यूरो अंशिका सक्सेना मिनर्वा न्यूज 27×7

मिशन पहचान के दौरान आज मितौली में एसडीएम की अध्यक्षता में हुआ परीक्षा पर चर्चा का कार्यक्रम........
 गुरुवार को तहसील मितौली के राजा लोने सिंह इंटर कॉलेज में मिशन पहचान के तहत एसडीएम दिग्विजय कुमार सिंह ने डीआईओएस ओपी त्रिपाठी की मौजूदगी में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित हुआ तत्पश्चात कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला विद्यालय निरीक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी ने मिशन पहचान की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी और साथ उन्होंने बताया कि मिशन पहचान माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि इस मिशन के तहत तहसील स्तर पर परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम संबंधित उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है और इस परिचर्चा कार्यक्रम के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा आयोजित हाईस्कूल एंव इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की जिज्ञासाओं एवं प्रश्नों को उत्तर देकर उनका मनोबल बढ़ाया जा रहा है।

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम दिग्विजय कुमार सिंह ने मौजूद छात्र छात्राओं को एग्जाम के प्रेशर को कम करने के टिप्स दिए। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अपने कॉन्फिडेंस लेवल को बनाए रखिए गत वर्षो की परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों को हल करके टाइम मैनेजमेंट सीखें और पहले उन प्रश्नों को हल करें जिनका उत्तर आप अपने ज्ञान के आधार पर दे सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि धैर्य और संयम बनाए रखिए निश्चित तौर पर परीक्षा में आप बेहतर परफॉर्मेंस देंगे।

इन्होंने पूछे सवाल जो कि इस प्रकार हैं......

केदार सिंह इंटर कॉलेज मितौली कक्षा 10 के अन्नपूर्णा पाल व हर्षिता मिश्रा, राजकीय हाईस्कूल चुराईपुरवा की कक्षा 10 की छात्रा नीतू देवी, रामपाल सिंह स्मारक इंटर कॉलेज की कक्षा 10 की छात्रा अंजलि यादव, राजा लोने सिंह इंटर कॉलेज के कक्षा 10 के छात्र विशाल कुमार राठौर, अंकित कुमार, आरती राठौर ने भी अपने प्रश्न पूछे। जिनका एक-एक कर एसडीएम दिग्विजय कुमार सिंह व डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने उत्तर दिए।

लखीमपुर खीरी में हुआ "मिशन पहचान" का आगाजडीएम ने किया परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में बच्चों से संवाद, खिल उठे विद्यार्थियों के चहरे...जिला ब्यूरो अंशिका सक्सेना मिनर्वा न्यूज

लखीमपुर खीरी में हुआ "मिशन पहचान" का आगाज
डीएम ने किया परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में बच्चों से संवाद, खिल उठे विद्यार्थियों के चहरे...
जिला ब्यूरो अंशिका सक्सेना मिनर्वा न्यूज 

खीरी में मिशन पहचान का आगाज हुआ डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने खीरी में शुरू की गई अभिनव पहल मिशन पहचान का शुभारंभ किया इसके तहत माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट-हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षार्थियों के मध्य परीक्षा पर चर्चा हुई मौजूद छात्र-छात्राओं से डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने संवाद कर उनकी जिज्ञासाओं का एक-एक कर समाधान किया

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में डीएम ने अपना बचपना याद कर अपने अनुभवों को साझा किया उन्होंने कहा कि सुख-दुख सभी के जीवन में आता है जो इससे पार पायेगा, वही आगे बढ़ पाता है पढ़ाई रास्ता देती जो आपमें मेघा व विधा को विकसित करती हैं मानव की फितरत में शामिल आलस्य व ज्यादा भोजन करने की प्रवृत्ति को त्यागे बुरे विचारों से बचे, अच्छे विचारों को व्यवहार में शामिल करें यदि परीक्षा की तैयारी नहीं है तो घबराए नहीं बल्कि अभी से शुरुआत कर बेहतरीन प्रदर्शन करे जब जागो तभी सवेरा मंत्र को आत्मसात कीजिए एकाग्रचित्त होकर पूरे मन से अध्ययन करें निश्चित तौर पर सफलता आपके कदम चूमेगी एकाग्रता से पढ़ाई में कॉन्फिडेंस के साथ-साथ कमांड आएगा परीक्षा में ज्ञान व उसका प्रस्तुतीकरण भी मायने रखता है उन्होंने विद्यार्थियों को पुराने प्रश्न पत्र हल करने व टाइम मैनेजमेंट के टिप्स दिए अभ्यास से ही आपमें कॉन्फिडेंस आएगा उन्होंने बच्चों को गलतियों से सीखने की सलाह दी जीवन का यह समय अमूल्य एवं निर्णायक है अपनी क्षमता के अनुरूप बेहतर प्रदर्शन करने का हर संभव प्रयास करें सकारात्मकता के साथ आगे बढ़े बिना किसी भेदभाव के हर सफल व्यक्ति की अच्छाइयों का अनुसरण करें बच्चों को विश्वास दिलाया कि यदि आज से ही शुरुआत की तो परीक्षा में निश्चित तौर पर 10 फ़ीसदी मार्क में वृद्धि होगी कार्यक्रम के अंत में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ शालिनी दुबे ने धन्यवाद क्या पित्त कर कार्यक्रम का समापन किया

डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने खीरी में शुरू हुई नवाचार मिशन पहचान की मुहिम के बारे में जानकारी दी इस नवाचार की आवश्यकता व प्रासंगिकता पर विचार व्यक्त किए उन्होंने बताया कि माध्यमिक विद्यालयो में अध्ययनरत बच्चों, गुरूजन व अभिभावकों की भागीदारी से माध्यमिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार करते हुए बच्चों व गुरूजन व उनके विद्यालयों को, उनकी पहचान दिलाना, मिशन पहचान का उद्देश्य है। वस्तुतः माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन, ठहराॅव एवं गुणवत्ता में अभिवृद्धि करना मिशन पहचान का प्राथमिक लक्ष्य है। 
विद्यार्थियों में, ’’अपेक्षित ज्ञान’’ का बोध/समझ, विकसित कर उनकी ’’पहचान’’ को स्थापित करना, अर्थात विद्यार्थियों को उनके कक्षा/स्तर के अनुरूप न्यूनतम ज्ञान कराकर, उनके आत्म विश्वास में वृद्धि करना ही ’’मिशन पहचान’’ है उन्होंने मिशन पहचान के तहत होने वाली गतिविधियों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक विद्यालय में ब्लैक बोर्ड पर विद्यार्थी अपने विचार लिखेंगे वहीं देश दुनिया के पांच मुख्य समाचारों को भी ताजा खबर के रूप में बताएगा। इससे उनमें सकारात्मक प्रतिस्पर्धा के साथ आत्मविश्वास भी विकसित होगा उन्होंने कहा कि इस नवाचार के तहत बच्चों में सीखने समझने एवं रचनात्मक दृष्टिकोण विकसित किया जाएगा उन्होंने बताया कि जिले भर में लगभग 90 हजार परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होंगे जिनमें हाई स्कूल में 50 हजार व इंटरमीडिएट में 40 हजार परीक्षार्थी होंगे। तहसील स्तर पर भी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किए जाने की योजना प्रस्तावित है।

इन बच्चों ने डीएम से पूछे परीक्षा से संबंधित सवाल 

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में कुंवर खुशवतरॉय विद्यालय की कक्षा 10 की विद्या चौरसिया, कक्षा 12 की स्तुति सिंह, केशर पहलवान मेमोरियल इंटर कॉलेज खीरी टाउन की कक्षा 10 की अरीजा, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की इंटरमीडिएट की नंदिनी शुक्ला, आर्य कन्या इंटर कॉलेज की इंटरमीडिएट की खुशी गुप्ता, जीजीआईसी खीरी टाउन की गौसिया फातिमा, जीजीआईसी की कक्षा 12 की रूबी मिश्रा, सिटी मांटेसरी स्कूल के कक्षा 10 के आंचल वर्मा, आरएम ज्ञान दायिनी इंटर कॉलेज के कक्षा 10 के छात्र सुमित मिश्रा, जिला पंचायत इंटर कॉलेज खीरी टाउन के इंटरमीडिएट के छात्र राजू कुमार, श्रीपाल रामेश्वर इंटर कॉलेज के हाईस्कूल के छात्र अमित मौर्य ने डीएम के समक्ष परीक्षा से संबंधित प्रश्न जिज्ञासा के संबंध में अपने सवाल पूछे। जिस पर डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह एवं डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने एक-एक कर उत्तर दिए और उन्हें संतुष्ट किया।

अमरोहा न्यूज़ शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा *अपनी गर्दन फसते देख हस्ताक्षर करना भूल वित्त लेखाधिकारी*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

 *अपनी गर्दन फसते देख हस्ताक्षर करना भूल वित्त लेखाधिकारी* 

अमरोहा  - नए सीएमओ की ज्वाइनिंग के बाद भी पुराने सीएमओ के हस्ताक्षर से निकाले गए 56 लाख रुपये के गड़बड़झाले में एसीएमओ और वित्त-लेखाधिकारी फंसे नजर आ रहे हैं। गर्दन फंसी तो वित्त और लेखाधिकारी ने सीएमओ को पत्र लिखकर फाइलों को देखने की अनुमति मांगी है। उनका दावा है कि बिल और अन्य जगहों पर हस्ताक्षर चेक करने हैं ताकि हस्ताक्षर देखने के बाद जवाब तैयार कर सकें। कुछ पहले बिना फाइल लिए मुरादाबाद पहुंचे दोनों अधिकारियों को एडी हेल्थ ने फटकार के बाद लौटा दिया था। अपर निदेशक स्वास्थ्य भुगतान प्रकरण की जांच कर रहे हैं। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है।
तत्कालीन सीएमओ डॉ. मेघ सिंह के स्थानांतरण के दौरान सितंबर में 56 लाख रुपये के बिल पर हस्ताक्षर हुए हैं।मामला संज्ञान में आने के बाद सीएमओ डॉ. सौभाग्य प्रकाश ने जवाब तलब किया। उस वक्त पटल सहायक कोरोना संक्रमित रहा। मामले की शिकायत अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवाएं के पास पहुंची।

उन्होंने एसीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी, वित्त और लेखाधिकारी विजय वीर सिंह के अलावा अन्य कर्मचारियों को तलब किया। हालांकि कुछ दिन पहले वित्त और लेखाधिकारी समेत अन्य बगैर रिकार्ड के उनके पास गए। उन्होंने लौटा दिया।

अब वित्त और लेखाधिकारी विजय वीर सिंह ने सीएमओ को चार बिंदुओं पर आधारित पत्र भेजा है। उन्होंने कहा है कि 50-60 लाख रुपये के भुगतान के प्रकरण में अभिलेख उपलब्ध कराया जाए, जिन पर मेरे हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके अलावा शिकायत के संबंध में भेजी गई आख्या और बिल की त्रुटियों से अवगत कराएं ताकि नियमानुसार निराकरण कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने पत्रावली सहायक की आख्या, जिसके द्वारा फाइल मेरे पास आई थी उसे भी उपलब्ध कराने कै कहा है। उन्होंने कहा कि रिकार्ड नही होने से अपर निदेशक का जवाब नहीं दे सके हैं।

Wednesday 17 March 2021

ग्राम चौपाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला महामंत्री भाजपा से विनोद लोधी जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआजिला ब्यूरो अंशिका सक्सेना (मिनर्वा न्यूज 24×7)

ग्राम चौपाल  कार्यक्रम  में मुख्य अतिथि जिला महामंत्री भाजपा से विनोद लोधी जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ

जिला ब्यूरो अंशिका सक्सेना (मिनर्वा न्यूज 24×7)


लखीमपुर खीरी के जिला महामंत्री,जिला संयोजक भारतीय जनता युवा मोर्चा विकास गुप्ता  एंव भारतीय जनता पार्टी मां शारदा मंडल के जो कि ग्राम त्रिलोकपुर में मंडल अध्यक्ष शशिशंकर शुक्ला जी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें ग्राम चौपाल  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला महामंत्री भाजपा से विनोद लोधी जी एवं सह0 ग्राम्य विकास बैंक निघासन के अध्यक्ष शशिकांत चतुर्वेदी,अभिषेक अवस्थी, मोहित जायसवाल, शिवराज राणा, विष्णु चौरसिया, विपिन  मौर्या, पवन राठौर,मोहित नाग,हरजियो सिंह एवं समस्त वरिष्ठ जन मौजूद रहे|

जलालाबाद : वर्मा पैथोलॉजी लैब सेन्टर का हुआ उद्धघाटन जिला ब्यूरो अंशिका सक्सेना मिनर्वा न्यूज

जलालाबाद : वर्मा पैथोलॉजी लैब सेन्टर का हुआ उद्धघाटन 

जिला ब्यूरो अंशिका सक्सेना मिनर्वा न्यूज 

शाहजहांपुर जिले के थाना जलालाबाद क्षेत्र मे वर्मा पैथोलॉजी लैब सेन्टर का उद्धघाटन किया गया तत्पश्चात  जिसका अनुराग शर्मा चिकित्सा अधिकारी जलालाबाद ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। जिसमे चिकित्सा अधिकारी ने कहा संक्रमण के विस्तार को रोकने के लिए शासन द्वारा निर्गत दिशा निर्देशो का बहुत ही कङाई के साथ पालन करना होगा, दो गज दूरी तथा मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करना होगा। इस दौरान इस मौके पर मौजूद अमित यादव चिकित्सा अधिकारी, अनुराग शर्मा चिकित्सा अधिकारी ,अचल कुमार दीक्षित कंप्यूटर ऑपरेटर
गौरी शंकर त्रिवेदी समाजसेवी राजीव गुप्ता आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...