Wednesday 17 March 2021

ग्राम चौपाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला महामंत्री भाजपा से विनोद लोधी जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआजिला ब्यूरो अंशिका सक्सेना (मिनर्वा न्यूज 24×7)

ग्राम चौपाल  कार्यक्रम  में मुख्य अतिथि जिला महामंत्री भाजपा से विनोद लोधी जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ

जिला ब्यूरो अंशिका सक्सेना (मिनर्वा न्यूज 24×7)


लखीमपुर खीरी के जिला महामंत्री,जिला संयोजक भारतीय जनता युवा मोर्चा विकास गुप्ता  एंव भारतीय जनता पार्टी मां शारदा मंडल के जो कि ग्राम त्रिलोकपुर में मंडल अध्यक्ष शशिशंकर शुक्ला जी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें ग्राम चौपाल  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला महामंत्री भाजपा से विनोद लोधी जी एवं सह0 ग्राम्य विकास बैंक निघासन के अध्यक्ष शशिकांत चतुर्वेदी,अभिषेक अवस्थी, मोहित जायसवाल, शिवराज राणा, विष्णु चौरसिया, विपिन  मौर्या, पवन राठौर,मोहित नाग,हरजियो सिंह एवं समस्त वरिष्ठ जन मौजूद रहे|

जलालाबाद : वर्मा पैथोलॉजी लैब सेन्टर का हुआ उद्धघाटन जिला ब्यूरो अंशिका सक्सेना मिनर्वा न्यूज

जलालाबाद : वर्मा पैथोलॉजी लैब सेन्टर का हुआ उद्धघाटन 

जिला ब्यूरो अंशिका सक्सेना मिनर्वा न्यूज 

शाहजहांपुर जिले के थाना जलालाबाद क्षेत्र मे वर्मा पैथोलॉजी लैब सेन्टर का उद्धघाटन किया गया तत्पश्चात  जिसका अनुराग शर्मा चिकित्सा अधिकारी जलालाबाद ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। जिसमे चिकित्सा अधिकारी ने कहा संक्रमण के विस्तार को रोकने के लिए शासन द्वारा निर्गत दिशा निर्देशो का बहुत ही कङाई के साथ पालन करना होगा, दो गज दूरी तथा मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करना होगा। इस दौरान इस मौके पर मौजूद अमित यादव चिकित्सा अधिकारी, अनुराग शर्मा चिकित्सा अधिकारी ,अचल कुमार दीक्षित कंप्यूटर ऑपरेटर
गौरी शंकर त्रिवेदी समाजसेवी राजीव गुप्ता आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Monday 15 March 2021

चार छोटे-छोटे गरीब बच्चों को पालने का जिम्मा लिया विधायक रोमी साहनी ने, पिता ने मार डाला माँ को, खुद चला गया जेल, बच्चे हुए बेसहारा, बच्चों की मां के अंतिम दाह संस्कार के लिए दिए दस हजार 10000,इसके अलावा क्षेत्र के गरीब जरूरतमंदो को बांटे पचास हजार 50000

चार छोटे-छोटे गरीब बच्चों को पालने का जिम्मा लिया विधायक रोमी साहनी ने, पिता ने मार डाला माँ को, खुद चला गया जेल, बच्चे हुए बेसहारा, बच्चों की मां के अंतिम दाह संस्कार के लिए दिए दस हजार 10000,इसके अलावा क्षेत्र के गरीब जरूरतमंदो को बांटे पचास हजार 50000  
                                                                      बाँकेगंज खीरी।विधायक रोमी साहनी पहुंचे देवीपुर के बेसहारा बच्चों के पास, बांकेगंज ब्लाक की ग्रामसभा सुआबोझ के ग्राम देवीपुर में बच्चों के सामने पिता अहिवरन ने अपनी पत्नी व बच्चों की मां गीता देवी को मार डाला, खुद चला गया जेल, जिससे बच्चे हो गए बेसहारा, विधायक उन बच्चों से मिले और उनकी गम्भीर हालत देखकर उन्हें पालने का पूरा जिम्मा लिया, बच्चों की चाची पूनम देवी से विधायक रोमी साहनी ने कहा कि ये बच्चे जब तक बड़े नहीं हो जाते तब तक मैं इनके भरण पोषण के लिए हर महीने आर्थिक व हरसंभव सहायता करता रहूंगा, और बच्चों की चाची पूनम पत्नी राकेश को मृतिका गीता देवी के अंतिम संस्कार के  लिए दिए 10000 दस हजार रुपये इसके अलावा पलिया में चल रहे क्रिकेट टीम को दिए 10000 दस हजार रुपए व ग्राम मक्कागंज में रामकिशन कमेटी प्रबंधक को विधायक रोमी साहनी ने दिए 5000 पांच हजार रुपए, इसके बाद ग्राम भरिगवां के लेखराम पुत्र फकीरे लाल की आंत खराब हो गई जिसे इलाज कराने के लिए दिए 5000 पांच हजार रुपए, ग्राम अर्जुनपुर ग्रामसभा डाँटपुर के अक्षय पुत्र द्वारिका प्रसाद को इलाज के लिए दिए 5000 पांच हजार, पलिया की किस्मत पत्नी केशवानंद को दिए  2500 पच्चीस सौ रुपये पढुआ त्रिकोलिया के दिलीप सिंह पुत्र बलराम सिंह दिव्यांग व्यक्ति को दी आर्थिक सहायता, रामकेटी पत्नी प्यारेलाल को दी आर्थिक मदद,इसके अलावा काशीराम पुत्र भगवानदीन को दी मदद व सुमित्रा कुकरा, सुरजवली ग्राम बाबागंज को दी आर्थिक मदद, रामलली,उर्मिला देवी, बीटाना, बसंती देवी रुक्सार बानो, अहसास अहमद, शिवरानी, सुर्जनपुर की घूना देवी को दी आर्थिक मदद, छत्रपाल, श्रीराम, नरेंद्र सहित अन्य बहुत लोगो को दी आर्थिक सहायता।

*मैगलगंज कोतवाली बना खनन माफियाओं का अड्डा* *गुफरान खान मैगलगंज*

*मैगलगंज कोतवाली बना खनन माफियाओं का अड्डा* *गुफरान खान मैगलगंज*
मैगलगंज खीरी-अवैध खनन माफियाओं का बोलबाला शाम ढलते ही नेशनल हाईवे पर दौड़ने लगते हैं ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध मिट्टी का खनन राजस्व को चूना लगा रहे खनन माफिया कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर चल रहा अवैध मिट्टी का खनन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की  नहीं पड़ती नजर या फिर चंद पैसों की चमक ने बांध रखी है इनकी आंखों पर पट्टी या फिर इन्हीं के इशारे पर होता है अवैध मिट्टी का खनन जहां एक तरफ योगी सरकार ने अवैध मिट्टी खनन पर रोक लगा रखी है वही कुछ प्रशासन के लोग अपनी जेब भरने के लिए करवाते हैं अवैध मिट्टी का खनन मैगलगंज कोतवाली बना खनन माफियाओं काअड्डा आए दिन होता रहता है यहां पर बड़े पैमाने पर खनन सेमरा घाट गुरुद्वारे के पास में हो रहा है खनन अभी भी चल रही है दर्जनों ट्रैक्टर और ट्राली प्रशासन के किसी भी जिम्मेदार की नहीं पड़ रही है इन पर नजर जबकि यूपी हंड्रेड एनएच 24 पर ही घूम रही है फिर भी खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि नहीं है उनको किसी भी प्रशासनिक अधिकारी का डर क्या उपजाऊ जमीन को ऐसे ही निशाना बनाते रहेंगे खनन माफिया या प्रशासन कर पाएगा इन पर कोई कार्यवाही या फिर यूं ही चलता रहेगा रात भर खनन
 *विशाल विचार संवाददाता आशीष तिवारी*

*कार में दो लाख की शराब लाते दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े।* (नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)*

**कार में दो लाख की शराब लाते दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े।* (नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)* 

गजरौला(अमरोहा)। सैंट्रो कार में लाई जा रही दो लाख रुपये की देशी और विदेशी शराब समेत पुलिस ने दो तस्करों को पकड़ लिया। बरामद शराब पंचायत चुनाव में बिक्री को मुरादाबाद ले जाई जा रही थी। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए तस्कर शातिर हैं और पूर्व में चार बार चोरीछिपे कार में ही शराब की सप्लाई मुरादाबाद ले जा चुके हैं।
रविवार को थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में सीओ सत्येंद्र कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुबह लगभग 11 बजे इंस्पेक्टर आरपी शर्मा ने सूचना के आधार पर अपनी टीम के साथ खादगूजर तिराहे से रायपुर शुमाली मार्ग पर घेराबंदी कर एक सेंट्रो कार को रुकवा लिया। इसमें देशी और विदेशी शराब की पेटियां रखी हुई थीं।कार में सवार सुक्खन निवासी गांव इकौंदा थाना सैदनगली और दीपक गौड़ निवासी गोविंद नगर थाना कटघर जिला मुरादाबाद को थाने लाकर पूछताछ की गई तो दोनों ने स्वीकार किया कि वे शराब का धंधा करते हैं और बरामद शराब को पंजाब से लाकर मुरादाबाद ले जा रहे थे। दोनों का संबंधित धाराओं में चालान कर कार को सीज कर दिया गया

Saturday 13 March 2021

*करोड़ो रुपए हड़प कर चिट एंड फंड कंपनी फरार,छ लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा

 *करोड़ो रुपए हड़प कर चिट एंड फंड कंपनी फरार,छ लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज* 

दोगुना धन पाने के लालच में जिन दर्जनों ग्राहकों ने एक चिटफंड कंपनी में अपनी गाढ़ी कमाई जमा की थी, वह करोड़ों रुपये हड़प कर फरार हो गई है। इस मामले में मझोला पुलिस ने भाई-बहन समेत छह आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी व रकम हड़प कर जाने के आरोप में अभियोग दर्ज किया है। पीड़ितों में मुरादाबाद के अलावा अमरोहा, रामपुर व सम्भल के ग्राहक शामिल हैं।
मूंढापांडे थाना क्षेत्र में सिरसखेड़ा गांव के रहने वाले रामफूल सिंह ने बताया कि मझोला थाना क्षेत्र में बुद्धा पार्क के समीप कांशीराम नगर में जीएमआइ निधि इंडिया लिमिटेड व जीएमआइ पिग फार्मिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम से चिट फंड कंपनी चल रही थी।
कंपनी की सीएमडी आरती लाल गौतम हैं। उनके भाई राजकुमार गौतम निवासीगण ग्राम उकावली थाना हसतपुर अमरोहा बतौर एमडी कार्यरत थे। दोनों ने बताया कि जो भी व्यक्ति कंपनी में पैसे लगाता है, उसे दोगुनी रकम वापस की जाती है। मुनाफा आनलाइन खाते में जमा होता है। मोटे मुनाफे का लालच देकर दोनों ने अपनी पहचान के लोगों से रकम कंपनी में लगवाने को प्रेरित किया। तब पीड़ित ने जसपाल से दो लाख रुपये, रीतू व कुशपाल से एक-एक लाख रुपये, दिनेश कुमार गोले से 20 लाख रुपये, गंगाराम से 12 लाख रुपये, अजयवीर से दो लाख रुपये, दिने देवी के एक लाख रुपये, मनोज कुमार के 20 लाख रुपये, सोमवारी के एक लाख रुपये समेत करीब तीन दर्जन लाेगों की रकम कंपनी में जमा कराई। कंपनी ने वर्ष 2020 के बाद एजेंटों को पैसा नहीं दिया। इतना ही नहीं ग्राहकों की रकम की अदायगी भी अचानक बंद कर दी गई। लॉकडाउन के बाद से ही कंपनी के मालिक एजेंटों से उल्टी सीधी बातें करने लगे। मोबाइल फोन से पूछताछ पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे। 15 फरवरी को अचानक कंपनी ने हेड आफिस व ब्रांच आफिस बंद कर दिया। वहां रखे कागजात लेकर कंपनी मालिक फरार हो गए। ऐसे में पीड़ित एजेंट ने पुलिस को तहरीर दी। इसके आधार पर आरती लाल गौतम, राजकुमार गौतम, उत्तम गौतम, सतीश कुमार, पिंकी व अर्चना के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी व गबन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

*अमरोहा में पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही शराब माफियो में मचा हड़कंप (नितिन शर्मा ) जिला ब्यूरो)

*अमरोहा में पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही शराब माफियो में मचा हड़कंप (नितिन शर्मा ) जिला ब्यूरो)

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. थाना धनोरा क्षेत्र के शेरपुर में गंगा के किनारे पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने 5 हजार लीटर लहन और 500 लीटर अवैध कच्ची शराब को नष्ट किया है. बताया जा रहा है ये अवैध शराब गांव में होने वाले चुनावों के लिए तैयार की जा रही थी.

की गई बड़ी कार्रवाई
बता दें कि, ये पूरा मामला अमरोहा के थाना धनोरा क्षेत्र के गांव शेरपुर गंगा किनारे खादर इलाके का है.
यहां गंगा किनारे शराब माफियाओं ने गहरे गड्ढे बनाकर शराब छिपा रखी थी. शराब माफियायों पर अमरोहा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 हजार लीटर लहन, 500 लीटर अवैध शराब को गड्ढों से निकाल कर नष्ट किया है.

खत्म होगा अवैध शराब का कारोबार
अमरोहा पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस और अबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से ताबड़तोड़ छापेमारी कर आवेध शराव की तीन भट्टियां भी तोड़ी हैं. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि अवैध शराब का कारोबार खत्म होगा, किसी भी हालत में शराब का अवैध कारोबार नहीं पनपने दिया जाएगा.

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...