Wednesday 24 February 2021

अमरोहा शहर में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है।

शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा

अमरोहा शहर में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। एक बार फिर से  अमरोहा जिले में कच्चे मकान में रहने वालों  को पीएम आवास की उम्मीद बढ़ गई है। प्रदेश सरकार की ओर से अमरोहा जिले के निकायों में  मकान के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश मिले हैं। अब निकायों से फॉर्म की सूची तलब की गई है। उसके बाद पात्रता की जांच शुरूहोगी।
जिले में नौ नगरीय निकाय हैं। अमरोहा, हसनपुर, गजरौला, धनौरा, बछरायूं, जोया, उझारी, नौगांवा सादात और सैदनगली शामिल है। इन नगरीय निकायों में रहने वाले लोगों को पीएम आवास का लाभ दिया जाना है। राज्य नगरीय विकास अभिकरण के निदेशक उमैश प्रताप सिंह ने पीएम आवास के लिए लक्ष्य आवंटित किया है। इसके तहत जिले में पीएम आवास बनाए जाने हैं। इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट में नाम, पिता, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर दर्ज रहता है। जिसमे लाभार्थियों का ब्योरा देते हैं। पात्रता के चयन के बाद लाभार्थियों को 2.5 लाख रुपये दिए जाने हैं। यह तीन किस्त में दिए जाएंगे। पहली किस्त 50,000 रुपये, दूसरी किस्त 1,50,000 रुपये और अंतिम किस्त 50,000 रुपये मिलेगा।

अमरोहा जिले में जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षा की गुुणवत्ता में सुधार नहीं आ सका है।

शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा

अमरोहा जिले में जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षा की गुुणवत्ता में सुधार नहीं आ सका है। गणित के शिक्षक भी गणित के सामान्य सवाल को हल नहीं कर सके। सीडीओ ने इस पर नाराजगी जताई। कहा कि बच्चों को कैसे पढ़ाते हैं। जब शिक्षको को खुद गणित की सामान्य जानकारी तक नहीं है। इसके बाद उन्होंने खुद सवाल को हल कर के बताया। सीडीओ ने बीएसए से नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए हैं।
सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ल अपने कार्यालय से बाहर निकले। वह परियोजना निदेशक के साथ खालकपुर जूनियर हाईस्कूल में पहुंचे। जहाँ उन्हें प्रधानाध्यापक समेत पांच शिक्षक मौजूद मिले, जिसमें तीन महिला शिक्षक भी रहीं। इस दौरान कक्षा सात के विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा था।सीडीओ ने गणित के सामान्य सवाल  के बारे में पूछा। उन्होंने ब्लेक बोर्ड पर लिखा कि 12 मीटर लट्ठ का एक बटा चार हिस्सा पानी और एक बटा तीन भाग कीचड़ में है। इसके बाद कितना मीटर लट्ठ बचा है। इस सवाल का कोई भी शिक्षक उत्तर नहीं बता सका। जिस पर उन्होंने हैरत जताई। इसके बाद सीडीओ ने गणित के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि पांच मीटर हिस्सा शेष बचा है। इसके अलावा कूबी, दुर्गापुर के स्कूल का जायजा लिया। बच्चों से जानकारी हासिल की। शिक्षको के ठीक से ना पढ़ाने को लेकर उन्होंने नाराज़गी जाहिर की और सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया ।

Tuesday 23 February 2021

*उन्नाव कांड में तीसरी किशोरी ने दिया बयान- लंबू ने प्यार का किया था इजहार, पानी पीकर हम हुए बेहोश*मोहित कुमार लखनऊ रिपोर्टर

*उन्नाव कांड में तीसरी किशोरी ने दिया बयान- लंबू ने प्यार का किया था इजहार, पानी पीकर हम हुए बेहोश*
मोहित कुमार लखनऊ रिपोर्टर

कानपुर. Unnao Babu Raha kand में गंभीर रूप से पीड़ित तीसरी किशोरी का बयान आज प्राइवेट अस्पताल में लिया गया। सीआरपीसी की धारा 161 के अंतर्गत लिए गए बयान के दौरान महिला इंस्पेक्टर के साथ अन्य अधिकारीगण भी मौजूद थे। पीड़िता के बयान के दौरान परिजनों को दूर रखा गया था। वहीं दूसरी तरफ पीड़िता के बयान, खुलासे के दौरान दिए गए बयान से मैच खाते हैं। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार आज पीड़िता के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है और उसे पेय पदार्थ (liquid item) के साथ फल भी दिया गया।

*महिला अधिकारियों के सामने हुए बयान*
सूत्रों के अनुसार अपने बयान में किशोरी ने बताया कि लंबू का खेत उसके खेत के बगल में ही था। वह रोजाना अपने खेत में चारा लेने जाते थी। वहीं पर लॉकडाउन के दौरान लंबू से मुलाकात हुई। घटना के विषय में बताया कि बुधवार को भी वह रोज की तरह चारा काटने जा रहे थे। वहीं पास की दुकान से नमकीन का पैकेट भी खरीदा था। जिससे तीनो लोग खाते हुए खेत की तरफ चले गए। खेत में लंबू अपने दोस्त के साथ पहले से बैठा था। जिसने हमें पानी पीने के लिए दिया। पानी पीने के बाद हम लोग बेहोश हो गए। उसके बाद क्या हुआ हमें जानकारी नहीं है। किशोरी ने यह भी बताया कि इसके पूर्व लंबू ने मोबाइल नंबर मांगा था और बोला कि हम प्यार करते हैं। इसके बाद उन लोगों ने खेत में चारा लेने के लिए जाना बंद कर दिया। काफी दिन बाद गए तो लंबू ने सॉरी कहते हुए पानी पीने के लिए दिया।

*हॉस्पिटल प्रबंधन ने कहा पेय पदार्थ के साथ दिया गया फल*
सर्वोदयनगर स्थित रीजेंसी अस्पताल में भर्ती उन्नाव कांड की तीसरी पीडि़ता की हालत में दिन-प्रतिदिन सुधार हो रहा है। हॉस्पिटल पीआरओ परमजीत अरोड़ा ने कहा कि आज किशोरी को पेय पदार्थ लिक्विड डाइट के साथ फल भी दिया गया।

आम के बाग कटवाने में फंसे उद्यान व वन अफसर

अमरोहा न्यूज़
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा
आम के बाग कटवाने में फंसे उद्यान व वन अफसर
अमरोहा के हसनपुर तहसील क्षेत्र में आम के हरे-भरे बागों को काटकर अवैध प्लाटिग करने की जांच पूरी हो गई है। इसमें उद्यान व वन विभाग के अफसरों की लापरवाही सामने आई है। एक ओर टीम को मौके पर नए पेड़ नहीं मिले वहीं, दूसरी ओर अनुवहन अनुज्ञा का कोई रिकार्ड वन विभाग के पास नहीं है। कुछ दिन पहले हसनपुर तहसील क्षेत्र में अंधाधुंध आम के बागों का कटान कर अवैध प्लाटिग की जा रही थी। इसके वीडियो वायरल होने के बाद डीएम उमेश मिश्र ने जांच के लिए एडीएम विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम बनाई। टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और पांच-छह बाग मालिकों के बयान दर्ज किए। जांच में पता चला था कि जनपद में 68 आम के बागों को काटने की अनुमति उद्यान विभाग द्वारा दी गई थीं।
अमरोहा न्यूज़ शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा
 अमरोहा देहात थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की ट्रेन से कट गया जिसने मोके पर ही दम तोड़ दिया । व्यक्ति के ट्रैन से कटने की जानकारी होने के बाद मौके पर लोगो भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक की शिनाख्त नहीं होने पर शव को मोर्चरी में रखवाया है।
अमरोहा थाना क्षेत्र में अतरासी रोड  पर बने ओवरब्रिज के नीचे एक व्यक्ति ट्रेन से कट गया। इसकी सूचना जीआरपी को दी गई। इसके बाद जीआरपी मौके पर पहुंची, लेकिन मामला सिविल थाना पुलिस का निकला। इधर मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पाकर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रही। इसके चलते शव को मोर्चरी में रखवाया गया है शव की शिनाख्त होने पर शव को घरवालो के सुपुर्द किया जाएगा ।
अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा
घटना अमरोहा के धनौरा थानाक्षेत्र के चक वासीपुर गांव की है। गांव में किसान अतहर का परिवार रहता है। अतहर का पांच वर्षीय बेटा जैबुल अपने घर के पास ही खेल रहा था। इस दौरान अचानक घर का लोहे का दरवाजा हुक टूटने के कारण मासूम जैबुल के ऊपर गिर गया। दरवाजे के गिरने की आवाज सुनकर परिजन जब तक मौके पर पहुंचे तब तक मासूम दम तोड़ चुका था। परिजनों ने दरवाजा हटाकर मासूम को बाहर निकाला। परिजन मासूम को निजी चिकित्सक के यहां ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना पुलिस को दिए बिना ही शव को सुपुर्द ए ख़ाक कर दिया गया ।

*हत्याकांड की दोषी सबनम की फाँसी टली, जानिए क्या अड़चन आयी सामने*नितिन शर्मा जिला व्यूरो अमरोहा

*हत्याकांड की दोषी सबनम की फाँसी टली, जानिए क्या अड़चन आयी सामने*
नितिन शर्मा जिला व्यूरो अमरोहा
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के अमरोहा गांव बावनखेड़ी हत्या कांड की खलनायिका शबनम की एक बार फिर कानूनी दांव पेंच के चलते फांसी की तारीख तय नहीं हो सकी। अमरोहा जिला न्यायालय ने अभियोजन से 7 लोगों की हत्या में दोषी शबनम का ब्यौरा मांगा था, लेकिन शबनम के अधिवक्ता की ओर से राज्यपाल को दया याचिका दाखिल कर दी गई। दया याचिका दाखिल होने के कारण फांसी की तारीख तय नहीं हो पाई।
मंगलवार को जिला न्यायालय में माता-पिता और भाई सहित 7 लोगों की हत्या में दोषी शबनम की फांसी को लेकर सुनवाई हुई। माना जा रहा था जिला जज की अदालतम में शबनम की रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इस रिपोर्ट में कोई याचिका लंबित नहीं पाई गई तो शबनम की फांसी की तारीख तय की जा सकती है, लेकिन उनके वकील ने कुछ दिन पहले ही फिर से दया याचिका के लिए राज्यपाल से गुहार लगाते हुए जिला जेल रामपुर प्रशासन को प्रार्थनापत्र सौंपा था।
आज सुनवाई में इसी का जिक्र आया, जिसके कारण फांसी की तारीख मुकर्रर नहीं हो सकी
गौरतलब है कि 14 /15 अप्रैल 2008 की दरम्‍यानी रात को शबनम ने अपने प्रेमी सलीम के साथ मिलकर अपने ही परिवार के 7 लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने दोनों की फांसी की सजा बरकरार रखी थी। दिसंबर 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने उसकी पुनर्विचार याचिका भी ख़ारिज कर दी थी। इसके बाद राष्ट्रपति ने भी शबनम की दया याचिका को ख़ारिज कर दिया। हालांकि, नैनी जेल में बंद सलीम की दया याचिका पर अभी फैसला होना है।


4 लाख रुपए से भरा बैग छीन कर बदमाश फरारशुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा

4 लाख रुपए से भरा बैग छीन कर बदमाश फरार
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 
अमरोहा के गजरौला के मोहल्ला बस्ती प्रेम नगर निवासी मुन्नालाल पीएनबी में दफ्तरी के पद पर तैनात हैं। मुन्ना लाल की बेटी का शादी समारोह भानपुर रोड पर स्थित एक विवाह मंडप में चल रहा था। समारोह में शामिल मुन्ना लाल का भतीजा सुधीर रिश्तेदारों द्वारा दिए गए रुपये लिख रहा था। उसके पास एक बैग था, जिसमें करीब चार लाख रुपये थे। सुधीर के पास एक दो मेहमान भी बैठे थे। इसी दौरान एक बदमाश आया और कुछ देर वहां खड़ा होने के बाद सुधीर के पास रखा रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गया था। सुधीर व अन्य लोगों ने शोर मचाकर उसका पीछा भी किया लेकिन सड़क पर अंधेरा व समारोह में शामिल लोगों की भीड़ का फायदा उठाते हुए बदमाश फरार हो गया। मुन्नालाल की तहरीर पर पुलिस ने बैग चोरी के आरोप में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द ही आरोपी को पकड़ कर लूट का खुलासा किया जाएगा

*हत्यारिन सबनम के डेथ वारंट पे सुनबाई आज*नितिन शर्मा जिला ब्यूरो अमरोहा

*हत्यारिन सबनम के डेथ वारंट पे सुनबाई आज*
नितिन शर्मा जिला ब्यूरो अमरोहा

अमरोहा। बावनखेड़ी की खलनायिका शबनम की दया याचि‍का राष्ट्रपति खारि‍ज कर चुके हैं। शबनम को फांसी के फंदे पर कब लटकाया जाएगा, इस पर सेशन कोर्ट में 23 फरवरी यानी मंगलवार को सुनवाई होगी। सुनवाई के बाद ही सेशन कोर्ट से रिपोर्ट रामपुर व मथुरा जेल को भेजी जानी है।
वर्ष 2008 में अपने प्रेमी सलीम के साथ मिलकर परिवार के मासूम समेत सात लोगों के खून से हाथ रंगने वाली बावनखेड़ी की खलनायिका शबनम की दया याचिका राष्ट्रपति खारिज कर चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी उसकी पुनर्विचार याचिका अस्वीकार्य कर दी। लिहाजा, पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के आदेश को रामपुर जेल अधीक्षक ने सेशन कोर्ट अमरोहा को प्रेषित कर दिया गया था।
साथ ही शबनम का डेथ वारंट मांगा था।
बता दें कि शबनम इन दिनों रामपुर जेल में बंद है। अब जनपद न्यायालय ने अभियोजन से इस बात का ब्योरा मांगा है कि शबनम के अधिवक्ता की ओर से कोई याचिका तो दाखिल नहीं की गई है या इस मुकदमे से संबंधित कोई मामला विचाराधीन तो नहीं है। सेशन कोर्ट ने इस संबंध में सुनवाई के लिए 23 फरवरी की तिथि मुकर्रर की है। ऐसे में सेशन कोर्ट सुनवाई कर अग्रिम आदेश जारी किया जा सकता है।
इस मामले में शुक्रवार को दिल्ली के दो अधिवक्ता रामपुर जेल में शबनम से मिले थे। उन्होंने शबनम की तरफ से राज्यपाल को पुनर्विचार याचिका भेजे जाने की जानकारी दी थी। इसकी एक प्रति जनपद न्यायालय को भी भेजी थी। शबनम के अधिवक्ता शमशेर सैफी ने बताया कि न्यायालय ही आगे की प्रक्रिया पर कोई निर्णय लेगा।
ये है मामला
यूपी के अमरोहा हसनपुर क्षेत्र के गांव बावनखेड़ी में शिक्षामित्र शबनम ने 14/15 अप्रैल 2008 की रात को प्रेमी सलीम के साथ मिलकर अपने पिता मास्टर शौकत, मां हाशमी, भाई अनीस और राशिद, भाभी अंजुम और फुफेरी बहन राबिया का कुल्हाड़ी से वार कर कत्ल कर दिया था। डेढ़ साल के भतीजे अर्श का गला घोंट दिया था।
*नितिन शर्मा*
अमरोहा

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...