Tuesday 23 February 2021

*उन्नाव कांड में तीसरी किशोरी ने दिया बयान- लंबू ने प्यार का किया था इजहार, पानी पीकर हम हुए बेहोश*मोहित कुमार लखनऊ रिपोर्टर

*उन्नाव कांड में तीसरी किशोरी ने दिया बयान- लंबू ने प्यार का किया था इजहार, पानी पीकर हम हुए बेहोश*
मोहित कुमार लखनऊ रिपोर्टर

कानपुर. Unnao Babu Raha kand में गंभीर रूप से पीड़ित तीसरी किशोरी का बयान आज प्राइवेट अस्पताल में लिया गया। सीआरपीसी की धारा 161 के अंतर्गत लिए गए बयान के दौरान महिला इंस्पेक्टर के साथ अन्य अधिकारीगण भी मौजूद थे। पीड़िता के बयान के दौरान परिजनों को दूर रखा गया था। वहीं दूसरी तरफ पीड़िता के बयान, खुलासे के दौरान दिए गए बयान से मैच खाते हैं। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार आज पीड़िता के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है और उसे पेय पदार्थ (liquid item) के साथ फल भी दिया गया।

*महिला अधिकारियों के सामने हुए बयान*
सूत्रों के अनुसार अपने बयान में किशोरी ने बताया कि लंबू का खेत उसके खेत के बगल में ही था। वह रोजाना अपने खेत में चारा लेने जाते थी। वहीं पर लॉकडाउन के दौरान लंबू से मुलाकात हुई। घटना के विषय में बताया कि बुधवार को भी वह रोज की तरह चारा काटने जा रहे थे। वहीं पास की दुकान से नमकीन का पैकेट भी खरीदा था। जिससे तीनो लोग खाते हुए खेत की तरफ चले गए। खेत में लंबू अपने दोस्त के साथ पहले से बैठा था। जिसने हमें पानी पीने के लिए दिया। पानी पीने के बाद हम लोग बेहोश हो गए। उसके बाद क्या हुआ हमें जानकारी नहीं है। किशोरी ने यह भी बताया कि इसके पूर्व लंबू ने मोबाइल नंबर मांगा था और बोला कि हम प्यार करते हैं। इसके बाद उन लोगों ने खेत में चारा लेने के लिए जाना बंद कर दिया। काफी दिन बाद गए तो लंबू ने सॉरी कहते हुए पानी पीने के लिए दिया।

*हॉस्पिटल प्रबंधन ने कहा पेय पदार्थ के साथ दिया गया फल*
सर्वोदयनगर स्थित रीजेंसी अस्पताल में भर्ती उन्नाव कांड की तीसरी पीडि़ता की हालत में दिन-प्रतिदिन सुधार हो रहा है। हॉस्पिटल पीआरओ परमजीत अरोड़ा ने कहा कि आज किशोरी को पेय पदार्थ लिक्विड डाइट के साथ फल भी दिया गया।

आम के बाग कटवाने में फंसे उद्यान व वन अफसर

अमरोहा न्यूज़
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा
आम के बाग कटवाने में फंसे उद्यान व वन अफसर
अमरोहा के हसनपुर तहसील क्षेत्र में आम के हरे-भरे बागों को काटकर अवैध प्लाटिग करने की जांच पूरी हो गई है। इसमें उद्यान व वन विभाग के अफसरों की लापरवाही सामने आई है। एक ओर टीम को मौके पर नए पेड़ नहीं मिले वहीं, दूसरी ओर अनुवहन अनुज्ञा का कोई रिकार्ड वन विभाग के पास नहीं है। कुछ दिन पहले हसनपुर तहसील क्षेत्र में अंधाधुंध आम के बागों का कटान कर अवैध प्लाटिग की जा रही थी। इसके वीडियो वायरल होने के बाद डीएम उमेश मिश्र ने जांच के लिए एडीएम विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम बनाई। टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और पांच-छह बाग मालिकों के बयान दर्ज किए। जांच में पता चला था कि जनपद में 68 आम के बागों को काटने की अनुमति उद्यान विभाग द्वारा दी गई थीं।
अमरोहा न्यूज़ शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा
 अमरोहा देहात थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की ट्रेन से कट गया जिसने मोके पर ही दम तोड़ दिया । व्यक्ति के ट्रैन से कटने की जानकारी होने के बाद मौके पर लोगो भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक की शिनाख्त नहीं होने पर शव को मोर्चरी में रखवाया है।
अमरोहा थाना क्षेत्र में अतरासी रोड  पर बने ओवरब्रिज के नीचे एक व्यक्ति ट्रेन से कट गया। इसकी सूचना जीआरपी को दी गई। इसके बाद जीआरपी मौके पर पहुंची, लेकिन मामला सिविल थाना पुलिस का निकला। इधर मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पाकर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रही। इसके चलते शव को मोर्चरी में रखवाया गया है शव की शिनाख्त होने पर शव को घरवालो के सुपुर्द किया जाएगा ।
अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा
घटना अमरोहा के धनौरा थानाक्षेत्र के चक वासीपुर गांव की है। गांव में किसान अतहर का परिवार रहता है। अतहर का पांच वर्षीय बेटा जैबुल अपने घर के पास ही खेल रहा था। इस दौरान अचानक घर का लोहे का दरवाजा हुक टूटने के कारण मासूम जैबुल के ऊपर गिर गया। दरवाजे के गिरने की आवाज सुनकर परिजन जब तक मौके पर पहुंचे तब तक मासूम दम तोड़ चुका था। परिजनों ने दरवाजा हटाकर मासूम को बाहर निकाला। परिजन मासूम को निजी चिकित्सक के यहां ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना पुलिस को दिए बिना ही शव को सुपुर्द ए ख़ाक कर दिया गया ।

*हत्याकांड की दोषी सबनम की फाँसी टली, जानिए क्या अड़चन आयी सामने*नितिन शर्मा जिला व्यूरो अमरोहा

*हत्याकांड की दोषी सबनम की फाँसी टली, जानिए क्या अड़चन आयी सामने*
नितिन शर्मा जिला व्यूरो अमरोहा
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के अमरोहा गांव बावनखेड़ी हत्या कांड की खलनायिका शबनम की एक बार फिर कानूनी दांव पेंच के चलते फांसी की तारीख तय नहीं हो सकी। अमरोहा जिला न्यायालय ने अभियोजन से 7 लोगों की हत्या में दोषी शबनम का ब्यौरा मांगा था, लेकिन शबनम के अधिवक्ता की ओर से राज्यपाल को दया याचिका दाखिल कर दी गई। दया याचिका दाखिल होने के कारण फांसी की तारीख तय नहीं हो पाई।
मंगलवार को जिला न्यायालय में माता-पिता और भाई सहित 7 लोगों की हत्या में दोषी शबनम की फांसी को लेकर सुनवाई हुई। माना जा रहा था जिला जज की अदालतम में शबनम की रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इस रिपोर्ट में कोई याचिका लंबित नहीं पाई गई तो शबनम की फांसी की तारीख तय की जा सकती है, लेकिन उनके वकील ने कुछ दिन पहले ही फिर से दया याचिका के लिए राज्यपाल से गुहार लगाते हुए जिला जेल रामपुर प्रशासन को प्रार्थनापत्र सौंपा था।
आज सुनवाई में इसी का जिक्र आया, जिसके कारण फांसी की तारीख मुकर्रर नहीं हो सकी
गौरतलब है कि 14 /15 अप्रैल 2008 की दरम्‍यानी रात को शबनम ने अपने प्रेमी सलीम के साथ मिलकर अपने ही परिवार के 7 लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने दोनों की फांसी की सजा बरकरार रखी थी। दिसंबर 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने उसकी पुनर्विचार याचिका भी ख़ारिज कर दी थी। इसके बाद राष्ट्रपति ने भी शबनम की दया याचिका को ख़ारिज कर दिया। हालांकि, नैनी जेल में बंद सलीम की दया याचिका पर अभी फैसला होना है।


4 लाख रुपए से भरा बैग छीन कर बदमाश फरारशुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा

4 लाख रुपए से भरा बैग छीन कर बदमाश फरार
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 
अमरोहा के गजरौला के मोहल्ला बस्ती प्रेम नगर निवासी मुन्नालाल पीएनबी में दफ्तरी के पद पर तैनात हैं। मुन्ना लाल की बेटी का शादी समारोह भानपुर रोड पर स्थित एक विवाह मंडप में चल रहा था। समारोह में शामिल मुन्ना लाल का भतीजा सुधीर रिश्तेदारों द्वारा दिए गए रुपये लिख रहा था। उसके पास एक बैग था, जिसमें करीब चार लाख रुपये थे। सुधीर के पास एक दो मेहमान भी बैठे थे। इसी दौरान एक बदमाश आया और कुछ देर वहां खड़ा होने के बाद सुधीर के पास रखा रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गया था। सुधीर व अन्य लोगों ने शोर मचाकर उसका पीछा भी किया लेकिन सड़क पर अंधेरा व समारोह में शामिल लोगों की भीड़ का फायदा उठाते हुए बदमाश फरार हो गया। मुन्नालाल की तहरीर पर पुलिस ने बैग चोरी के आरोप में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द ही आरोपी को पकड़ कर लूट का खुलासा किया जाएगा

*हत्यारिन सबनम के डेथ वारंट पे सुनबाई आज*नितिन शर्मा जिला ब्यूरो अमरोहा

*हत्यारिन सबनम के डेथ वारंट पे सुनबाई आज*
नितिन शर्मा जिला ब्यूरो अमरोहा

अमरोहा। बावनखेड़ी की खलनायिका शबनम की दया याचि‍का राष्ट्रपति खारि‍ज कर चुके हैं। शबनम को फांसी के फंदे पर कब लटकाया जाएगा, इस पर सेशन कोर्ट में 23 फरवरी यानी मंगलवार को सुनवाई होगी। सुनवाई के बाद ही सेशन कोर्ट से रिपोर्ट रामपुर व मथुरा जेल को भेजी जानी है।
वर्ष 2008 में अपने प्रेमी सलीम के साथ मिलकर परिवार के मासूम समेत सात लोगों के खून से हाथ रंगने वाली बावनखेड़ी की खलनायिका शबनम की दया याचिका राष्ट्रपति खारिज कर चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी उसकी पुनर्विचार याचिका अस्वीकार्य कर दी। लिहाजा, पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के आदेश को रामपुर जेल अधीक्षक ने सेशन कोर्ट अमरोहा को प्रेषित कर दिया गया था।
साथ ही शबनम का डेथ वारंट मांगा था।
बता दें कि शबनम इन दिनों रामपुर जेल में बंद है। अब जनपद न्यायालय ने अभियोजन से इस बात का ब्योरा मांगा है कि शबनम के अधिवक्ता की ओर से कोई याचिका तो दाखिल नहीं की गई है या इस मुकदमे से संबंधित कोई मामला विचाराधीन तो नहीं है। सेशन कोर्ट ने इस संबंध में सुनवाई के लिए 23 फरवरी की तिथि मुकर्रर की है। ऐसे में सेशन कोर्ट सुनवाई कर अग्रिम आदेश जारी किया जा सकता है।
इस मामले में शुक्रवार को दिल्ली के दो अधिवक्ता रामपुर जेल में शबनम से मिले थे। उन्होंने शबनम की तरफ से राज्यपाल को पुनर्विचार याचिका भेजे जाने की जानकारी दी थी। इसकी एक प्रति जनपद न्यायालय को भी भेजी थी। शबनम के अधिवक्ता शमशेर सैफी ने बताया कि न्यायालय ही आगे की प्रक्रिया पर कोई निर्णय लेगा।
ये है मामला
यूपी के अमरोहा हसनपुर क्षेत्र के गांव बावनखेड़ी में शिक्षामित्र शबनम ने 14/15 अप्रैल 2008 की रात को प्रेमी सलीम के साथ मिलकर अपने पिता मास्टर शौकत, मां हाशमी, भाई अनीस और राशिद, भाभी अंजुम और फुफेरी बहन राबिया का कुल्हाड़ी से वार कर कत्ल कर दिया था। डेढ़ साल के भतीजे अर्श का गला घोंट दिया था।
*नितिन शर्मा*
अमरोहा

*बजट 2021: क्या सस्ता हुआ, क्या महंगा?*नितिन शर्मा जिला ब्यूरो अमरोहा

*बजट 2021: क्या सस्ता हुआ, क्या महंगा?*

नितिन शर्मा जिला ब्यूरो अमरोहा

बजट 2021-22 देश की संसद में पेश हो चुका है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई क्षेत्रों के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं, लेकिन बजट आने के बाद लोगों में यह जानने की भी उत्सुकता रहती है कि अब क्या सस्ता होगा, क्या महंगा होगा, तो आइये पूरी लिस्ट देखते हैं।
देश का आम बजट 2021-22 पेश हो चुका है। जब बजट पेश होता है तो बहुत से लोगों की नजर इस पर भी रहती है कि अब क्या सस्ता होगा और किसके लिए जेब ढीली करनी होगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार एक फरवरी को देश का आम बजट पेश किया। बजट से जहां मोबाइल फोन और चार्जर, ऑटो पार्ट्स और सिल्क उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी होगी तो वहीं वहीं सोने-चाँदी, स्टील, लोहा, नायलॉन के कपड़े आदि की कीमतों में कमी भी आएगी।
वित्‍त मंत्री ने बजट पेश करते समय सोने और चाँदी पर कस्टम ड्यूटी कम करने का संकेत दिया है इससे इनकी कीमतों में कमी आएगी, जबकि मोबाइल के कुछ पार्ट्स पर सीमा शुल्क बढ़ेगा जिस कारण ये उपकरण महंगे होंगे।

*ये चीजें होंगी महंगी:-*
इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद
मोबाइल फोन
मोबाइल फोन चार्जर
आयातित रत्न (कीमती पत्थर)
चमड़े के उत्पाद
आयातित ऑटो पार्ट्स
सिल्क उत्पाद
पेट्रोल-डीज़ल
सोलर सेल

*ये होगा सस्ता:-*
सोना-चांदी
इस्पात (स्टील)
लोहा
नायलॉन वस्त्र
तांबे की वस्तुएं
बीमा
बिजली
स्टील के बर्तन
पेंट
ड्राई क्लीनिंग सस्ता होगा
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुफ्त रसोई गैस योजना (उज्ज्वला) का विस्तार किया जाएगा और एक करोड़ और लाभार्थियों को इसके दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान ईंधन की अबाधित आपूर्ति जारी रखी गई।
वित्त मंत्री ने 2021-22 के लिए स्वास्थ्य और कल्याण के क्षेत्र के लिहाज से 2,23,846 करोड़ रुपए के बजट का प्रस्ताव रखा है। इसमें मौजूदा वित्त वर्ष के 94,452 करोड़ रुपए के बजट परिव्यय की तुलना में 137 प्रतिशत का इजाफा प्रस्तावित है।

Sunday 21 February 2021

Donate blood because you can become the source of someone's life: - Kranti Kumar Singh Barwar kheri

Donate blood because you can become the source of someone's life: - Kranti Kumar Singh

 Barwar kheri
 Medical camp was organized by One Beat Hospital Bhira in Ichhnapur Gurdwara of Magalganj area, whose main sources were Baba Gurnam Singh and Sardar Bahadur Singh of Mahaangapur Gurdwara organized the said medical camp. In this medical camp, registration of gall kidney history stone operation was registered  Went and registered about 500 patients for cataract and nail and other eye diseases, provided medicines etc. to them, along with the blood donation camp at One Beat Hospital through its blood bank in which Samajwadi Party  Leader of Kranti Kumar Singh and his other companions Baldev Singh Prem Kanaujia Balwant Singh Jasvir Singh etc. donated their blood to motivate people to donate blood, mainly on this occasion Baba Sukhdev Singh Wazir Singh Mansukhlal Social activist Sher Singh Rathore Ramkumar  Amrik Singh Anurag stars and medical staff of One Beat Hospital and servicemen of Ichhnapur Gurdwara were present.

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...