Tuesday 2 February 2021

पुलिस ने दो चोरियो का खुलासा करते हुए दो शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने दो चोरियो का खुलासा करते हुए दो शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार
लखीमपुरखीरी-पुलिस ने दो चोरियो का खुलासा करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से दो अवैध असलाह तथा  सात कारतूस  मिले और   चोरी का माल बरामद हुआ पुलिस की अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही से जनता ने राहत की सांस की है मोहम्मदी के कोतवाल ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अमीर नगर के चौकी प्रभारी लल्ला गोस्वामी अपनी पुलिस टीम के सिपाही शैलेंद्र सिंह सतेंद सिंह अरुण कुमार दीपक सिंह रवि रावत अखिलेश कुमार  साथ इतवार की रात्रि में तलाश वारंटी वांछितो की गशत पर थे तभी जरिए मुखविर की सूचना मिली अमीर नगर क्षेत्र के ग्राम देवरिया सरकारी टयूबेल के पास अपराधी मौजूद हैं इस सूचना पर विश्वास करके घेराबंदी करके पीछा किया गया और पुलिस टीम ने दौड़ाकर दो अपराधियों को  गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से दो तमंचा और सात जिंदा कारतूस बरामद हुए और नाम नफीस उर्फ गंठा पुत्र जहीर निवासी सौठन थाना गोला तथा दूसरे अपराधी का नाम अली बहादुर उर्फ छोटाने पुत्र रमजान  निवासी  सौठन थाना कोतवाली सदर खीरी 
कोतवाल ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पूछतांछ के दौरान अमीर नगर के क्षेत्र में दो घटनाओं में शामिल होकर अंजाम देने की बात कबूल की और इन अपराधियो के पास साढे ग्यारह हज़ार की नगदी और सोने चांदी के जेवरात और सात सिक्के बरामद हुए  
------------------------------------------
इन दोनों अपराधियो पर अलग अलग छब्बीस मामले दर्ज है ---
अमीर नगर लखीमपुर पकड़े गए इन अपराधियो पर जिला तथा गैर जिले में अलग अलग थानो पर छब्बीस अपराध दर्ज है जिसमें नफीस पर बीस मामले तथा अली बहादुर पर छह अपराधिक मामले दर्ज है।

चौथे मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का दोनों अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हुआ आयोजन

चौथे मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का दोनों अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हुआ आयोजन

गणमान्य सम्भ्रांत नागरिकों द्वारा फ़ीता काटकर किया गया उद्घाटन

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 ए0 के0 चौधरी द्वारा दोनों कार्यक्रमों की गई समीक्षा
लखीमपुरखीरी।शासन के आदेशों के तहत कोविड-19 बीमारी की नई गाइडलाइन का पालन करते हुए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलो का अयोजन किया गया।चौथे मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का आयोजन के साथ पल्स पोलियो अभियान का भी किया गया शुभारम्भआज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया  ईसानगर के अंतर्गत आने वाले दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों क्रमशः प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाखुन और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवापुर पड़री में माननीय मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलो का प्रारंभ गणमान्य ओर गांव के सम्भ्रान्त व्यक्तियों अनुज सिंह जी द्वारा लाखुन में ओर सत्यदेव सिंह जी द्वारा चंदवापुर पड़री अस्पताल में फीता काटकर प्रारंभ किया गया।अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 ए0 के0 चौधरी द्वारा दोनों मेलो के साथ 2 पल्स पोलियो बूथों का निरीक्षण भी किया जिनमे इन मेलो में सभी व्यवस्थाएं  चाक चौबंद मिली।साथ ही शाम की सभी सेक्टर प्रभारियों ओर सुपरविजेर की मीटिंग ली और आवश्यक दिशा निर्देश  सभी को दिए। आज सभी कर्मचारियों ने  इन मेलों में समय से पहुंचकर कर्मचारियों ने डयूटी दी।साथ ही पोलियो अभियान में भी अपना अपना योगदान दिया।इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईसानगर के अधीक्षक डॉ 0बी0के0 स्नेही भी लाखुन हॉस्पिटल में मरीज देखे।साथ ही भ्रमण कर पोलियो कार्यक्रम और स्वास्थ्य मेलों की जमीनी हकीकत जानी।अधीक्षक ओर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0 के 0स्नेही द्वारा बताया कि मेलों के आयोजन से सभी क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है ।ब्लॉक के दोनों मेलों  में सभी विधा के योग्य चिकित्साअधिकारियों द्वारा अपनी 2  सेवाएं प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक दी गई। जिनमें एलोपैथिक चिकित्सक, आयुष चिकित्सक, महिला चिकित्सक, यूनानी चिकित्सक ,योगचार्य आदि ने अपनी सेवाएं दी।इस दौरान गर्भवती महिलाओं की जांच ,खून की जांचे ,उपचार, गंभीर बीमारियों की स्क्रीनिंग, शुगर, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर ,मलेरिया, कालाजार ,टाइफाइड, पीलिया ,आदि की जांच की सुविधा भी प्रदान की गई। इस दौरान कोविड 19 बीमारी की एंटीजन और आरटीपीसीआर की जांच भी की गई ।मेले में कोविड हेल्प डेस्क का भी गठन किया गया। जिसमें इन  मेलो में आने वाले प्रत्येक आगंतुकों की इंफ्रारेड थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर आदि से जांच की गई। इस दौरान जन आरोग्य मिशन के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी बनाए गए ।इस योजना से गरीबों वंचितों को ₹500000 का निशुल्क उपचार कराने की सुविधा जिले के समस्त 17 सरकारी अस्पतालों और  कुछ चिन्हित प्राइवेट अस्पतालों में निशुल्क मिलता है। इन मेलों के बाद पाए गए गंभीर मरीजों को 108 एंबुलेंस सेवा द्वारा जिले पर संदर्भित किया गया। आज के इन मेलों में डॉ0 बी0 के0 स्नेही ,डॉक्टर देवेंद्र कुमार शर्मा , डॉक्टर आर 0बी0 गुप्ता,डॉ माधव लाल सुमन ,डॉ वामिक कमर  ,फार्मासिस्ट  चांद खान ,हरनाथ मौर्य,एस एन द्विवेदी ,डॉक्टर संदीप गुप्ता ,डॉ प्रीति वर्मा ,डॉ शादाब, विजय कुमार योगाचार्य ने अपनी सेवाएं दी।आज के मेले में क्रमशः लाखून में 24  और चंदवापुर पड़री में 26 मरीज देखे गए।पोलियो अभियान में आज बूथों पर 21030 बच्चों को दबा पिलाई गई।

कांग्रेस कैम्प कार्यालय पर दिए गए नववर्ष के बधाई कैलेंडरगुफरान खान रिपोर्टर

कांग्रेस कैम्प कार्यालय पर दिए गए नववर्ष के बधाई कैलेंडर
गुफरान खान रिपोर्टर
लखीमपुरखीरी।दिनांक 2 फरवरी को प्रातः 10 अपने निज निवास कैंप कार्यालय भारत भूषण कॉलोनी गोला पर समस्त आगंतुकों को कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश की प्रभारी माननीय श्रीमती प्रियंका जी के द्वारा भेजे गए 2021 नव वर्ष के संदेश कैलेंडर सौंप कर उनसे सब से अनुरोध किया कि कांग्रेस पार्टी के हाथों को मजबूत करें तदुपरांत समय दिन के 3:30 पर ब्लॉक बांकेगंज की न्याय पंचायत वजीर नगर में पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष हरिबंस मोरिया के आवास पर पहुंचकर उनके साथ में आधा दर्जन आगंतुकों को वरिष्ठ कांग्रेश जनों को संदेश कैलेंडर सौंपे गए शेष 5 ग्राम सभाओं के लगभग ढाई दर्जन कैलेंडर हरबंस मौर्या के द्वारा न्याय पंचायत अध्यक्ष के माध्यम से वितरण कराने के लिए जिम्मेदारी सौंपी कैलेंडर प्राप्त करने वालों में दीनदयाल वर्मा रविंद्र कुमार पटेल, छैल बिहारी ,शिवसागर लाल वर्मा, प्रदीप कुमार वर्मा, अर्कवंशी शिव भगवान रघुनायक, छोटेलाल भार्गव, ठाकुर राजेश सिंह प्रेम सिंह भार्गव, वजीर नगर न्याय पंचायत में विनोद कुमार वर्मा, राम रतन मौर्य ,श्रीमती राम देवी पटेल ,इमरान खान ,टीटू वर्मा, कमलेश कुमार पटेल, हरिबंस कुमार मौर्य, किरण पटेल आदि जनों को नव वर्ष के संदेश कैलेंडर सौंपे गए आज के कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सहजेंद्र दीक्षित ,पिछड़ा वर्ग के वरिष्ठ नेता रामकुमार वर्मा, हरिवंश मौर्य ,आज जन उपस्थित रहे समस्त कार्यक्रम अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल की अगुवाई में संपन्न हुए।

जिला महिला अस्पताल के गर्भपात केंद्र पर डॉक्टर द्वारा की जा रही अवैध वसूली करवाई नहींगुफरान खान रिपोर्टर

जिला महिला अस्पताल के गर्भपात केंद्र पर डॉक्टर द्वारा की जा रही अवैध वसूली करवाई नहीं
गुफरान खान रिपोर्टर
लखीमपुर खीरी।यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भले ही भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए लाख प्रयास किए हो लेकिन यहां के जनपद लखीमपुर खीरी में जिला महिला चिकित्साल के नसबंदी एवं गर्भपात केंद्र पर तैनात डॉ सुषमा सिंह के द्वारा लगातार भ्रष्टाचार किया जा रहा है और गर्भपात नसबंदी कराने के लिए आने वाली महिलाओं से अवैध वसूली डॉक्टर के द्वारा की जा रही है।अवैध वसूली की शिकायत यूपी सीएम हेल्पलाइन पर की गई है।नसबंदी केंद्र में तैनात डॉ सुषमा सिंह के द्वारा मरीज देखे जाते हैं।शहर की एक महिला से उक्त मामले की जानकारी ली तो उसने अपना नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि डॉ सुषमा सिंह के द्वारा अपना रेट तय किया गया है।यदि किसी महिला को अपना गर्भ समापन कराना है तो डॉ उसकी फीस बताती है यदि उतने रुपये मरीज के तीमारदार दे देता है तो उसका काम होता है यदि कुछ कमी बताता है तो उसको अल्ट्रासाउंड रूम में भेज दिया जाता है और अधिक समय बताकर उसका काम नही किया जाता है।डॉक्टर सुषमा सिंह के इस काले कारनामे को और जानने के लिए जब अन्य महिलाओं से बात की गई तो सब हकीकत सामने आ गई।यूपी सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज की गई शिकायत में कहा गया है कि नसबंदी एवं गर्भपात केंद्र पर तैनात डॉ सुषमा सिंह भ्रष्टाचार कर रही हैं और अवैध वसूली कर रही हैं।डॉ सुषमा सिंह के द्वारा कोई भी केस बिना रुपये लिए नहीं किया जाता है और एक हजार रुपये से लगाकर तीन हजार रुपए तक इनके द्वारा लिए जाते है।यह रुपये गर्भपात केंद्र के अन्दर डॉ लेती हैं जिससे कोई भी इनका रिकार्ड ना बनाने पाए।जिला महिला अस्पताल में अवैध वसूली का यह कोई पहला मामला नही है यहां पर ज्यादातर मामलों में अवैध वसूली किये जाने के आरोप लगते रहे हैं।दूसरी महिला से मामले की जानकारी की तो उसने बताया कि हमारे पहले से तीन बच्चें हैं और अब आज यहां आई थी जब डॉ सुषमा सिंह को दिखाया तो उन्होंने तीन हजार रुपयों की मांग की जब हमारे घर के परिजनों ने कुछ रुपये कम करने के लिए कहा तो डॉ ने पहले कहा कि पैसे कम नहीं होंगे जो कहा है उतने ही देंने होंगे।जब डॉ से यह पूछा गया कि यह किस चीज के पैसे जमा होते हैं तो उनका जबाब मिला कि आप पहले अल्ट्रासाउंड करवाकर लाओ तब बात करो इसके बाद जब उक्त महिला ने अपना अल्ट्रासाउंड कराया तो उसकी रिपोर्ट देखकर डॉ ने यह कह दिया कि आपका समय ज्यादा हो गया है मैं इसको नहीं कर सकती हूं।सबसे बड़ा सवाल अब यह आता है कि जब समय ज्यादा था तो डॉ ने पहले रुपयों की मांग किसलिए की थी।इससे साफ जाहिर होता है कि डॉ सुषमा सिंह के द्वारा गर्भपात केंद्र पर अवैध वसूली की जा रही है और जिला महिला अस्पताल की सीएमएस इस अवैध वसूली को देखकर भी अन्जान बानी हुई है।

मंगलवार प्रातः संगठनात्मक व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आवश्यक बैठक बुलाई गई गुफरान मैगलगंज

मैगलगंज। आज दिनांक 2 फरवरी स्थान सरस्वती शिशु मंदिर मैगलगंज दिन मंगलवार प्रातः संगठनात्मक व  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आवश्यक बैठक बुलाई गई जिसमें।मुख्य अतिथि के रूप में।भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी जिला अध्यक्ष माननीय सुनील सिंह जी का।सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि दिनेश चंद गुप्ता ने माल्यार्पण कर स्वागत किया

मोहम्मदी उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ तहसील दिवस

*मोहम्मदी उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला अध्यक्षता में चल रहा संपूर्ण समाधान दिवस संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस उप अधीक्षक अभय प्रताप मल, उपखंड अधिकारी जगदीश सिंह, अधिशासी अधिकारी मोहम्मदी बर बर सपना भारद्वाज ,क्राइम इस्पेक्टर सत्य प्रकाश यादव ,नायब तहसीलदार ज्ञान प्रकाश प्रताप सिंह सहित सभी अधिकारी मौजूद*

*डीएम के आदेश को नजरअंदाज करते खुल रही है मिष्ठान की दुकान है*

*डीएम के आदेश को नजरअंदाज करते खुल रही है मिष्ठान की दुकान है*
बरवर । नगर में डीएम के आदेशों   को नजरअंदाज कर खुल रही मंगलवार के दिन मिष्ठान की दुकाने नगर के कुछ दुकानदारों ने बरवर चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सिंह के कहा सभी दुकाने बन्द है फिर मिष्ठान की दुकान किस लिए  खुली हुई है तो कहा जिसको दिक्कत है वो अपनी दुकान खोल ले ये चौकी इंचार्ज सत्ता के दवाब में कर रहे हैं कार्य ।जिस पर जिम्मेदार मौन

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...