Tuesday 8 December 2020

किसानों का दर्द और उनकी समस्याये minerva news live श्रीकान्त सिंह शाक्य

किसानों का दर्द और उनकी समस्याये                                                                    minerva news live श्रीकान्त सिंह शाक्य         
                                      बाँकेगंज खीरी।वह किसान जो धान उगाता है वह आज समाधान उगाने के लिए प्रयासरत हैl सच कहूं तो मुझे खुद नहीं पता कि नए कृषि बिल के क्या लाभ हैं एवं कृषकों की क्या आशंकाएं हैं? यह मेरी जानकारी का अभाव हैl शायद इसका यह भी कारण है कि इस नए कृषि बिल का कहीं भी जन सूचना माध्यमों के द्वारा कहीं कोई प्रचार नहीं मिलाl क्या सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सिर्फ उज्जवला योजना एवं जन धन योजना की प्रचार तक ही सीमित हो गया हैl किसान आंदोलन कोई दो-तीन दिन पहले नहीं शुरू हुआ है यह पिछले 2 महीनों से चल रहा है और अब इस स्तर तक पहुंचा हैlन्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए अगर किसान आंदोलित हो पाया है तो यह बड़ी बात है क्योंकि सच तो यह है अन्य व्यवसाय/ व्यवस्थाओं/रोजगार में हालात न्यूनतम समर्थन से भी निम्नतम स्तर पर हैl शिक्षा व्यवस्था से जुड़े लोग तो मुनाफाखोर  अढ़ातयो के ही चंगुल में होते हैं तो बेचारे हैं न्यूनतम समर्थन मूल्य न मिलने के बावजूद आंदोलित भी नहीं हो सकते lऔर शायद यह दशा कम से कम किसानों की दशा से और भी बुरी हैlमुझे नहीं पता कि क्या कभी किसानों के किसी वर्ग ने इस नए कृषि बिल की मांग की थी या इन्हें जबरदस्ती किसानों पर थोप दिया गयाl शायद मेरी कृषि बिल संबंधित सभी जिज्ञासाओं के जवाब अगर मैं इंटरनेट पर ढूंढता तो मिल जाते हैं लेकिन क्या किसान भी अपने सवालों का जवाब अब इंटरनेट पर ढूंढेगा एवं सरकारी सूचना तंत्र सिर्फ अपनी डफली और अपना राग पिटेगाl

Thursday 3 December 2020

विराट कोहली बने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 12000 रन बनाने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली बने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 12000 रन बनाने वाले खिलाड़ी

 

विराट कोहली एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 12,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है। कोहली ने कारनामा कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले तीसरे एकदिवसीय मैच में किया। उन्होंने अपनी 242 वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया और उनसे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने अपनी 300 वीं पारी में 12000 रन बनाए थे।



कोहली 463 एकदिवसीय मैचों में तेंदुलकर के 18,426 रन के बाद वनडे में भारत के लिए दूसरे सबसे बड़े स्कोरर हैं। इसके अलावा भारतीय कप्तान के नाम एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज (पारी के मामले में) 10,000 और 11,000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। कोहली ने 222 पारियों में 11,000 रन बनाए और अपनी 205 वीं पारी में 10000 रन बनाकार ऐसा करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बने थे।

मसाला किंग कहे जाने वाले MDH के मालिक धर्मपाल गुलाटी का निधन हो गया।

MDH के मालिक 'महाशय' धर्मपाल गुलाटी का निधन

मसाला किंग कहे जाने वाले MDH के मालिक धर्मपाल गुलाटी का निधन हो गया। उनका जन्म 1923 में पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था। उन्हें 'दालाजी' और 'महाशयजी' भी कहा जाता था। कम उम्र में स्कूल छोड़ने वाले धर्मपाल गुलाटी शुरुआती दिनों में अपने पिता के मसाला कारोबार से जुड़ गए थे। उन्हें साल 2019 में भारत सरकार द्वारा देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
धर्मपाल गुलाटी के बारे में:
1947 में विभाजन के बाद, धर्मपाल गुलाटी भारत चले आए और अमृतसर में एक शरणार्थी शिविर में रहे। फिर वह दिल्ली आ गए और दिल्ली के करोल बाग में एक दूकान शुरू की। गुलाटी ने 1959 में आधिकारिक तौर पर कंपनी की स्थापना की थी। उनका कारोबार केवल भारत तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि वे एक वितरक और निर्यातक भी बन गए। उनकी कंपनी यूके, यूरोप, यूएई, कैनाडा सहित दुनिया के विभिन्न हिस्सों में भारतीय मसालों का निर्यात करती है।

Monday 30 November 2020

- जनपद लखीमपुर खीरी के थाना गोला गोकर्ण नाथ की चौकी अलीगंज के अंतर्गत ग्राम सभा दलेर नगर में दो पक्षों के विवाद में प्रधान को जम कर पीटा गया

*न्यूज - जनपद लखीमपुर खीरी के थाना गोला गोकर्ण नाथ की चौकी अलीगंज के अंतर्गत ग्राम सभा दलेर नगर में दो पक्षों के विवाद में प्रधान को जम कर पीटा गया**आप को बताते चले ग्राम सभा दलेर नगर स्थित गन्ना सेंटर पर कोई कर्मचारी मौजूद न होने पर हीरा सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम भरकुंडा फार्म ने किसानों का गन्ना अपने मन माफिक तुलना चालू किया उसी बीच पहुंचे ग्राम प्रधान राम सिंह पुत्र मेवालाल के मना करने पर हीरा सिंह व उनके अन्य साथियों ने प्रधान को जमकर मारा - पीटा जब कि ग्राम प्रधान का कहना है कि हमने सेंटर पर गन्ना तुलने की शिकायत गन्ना सहकारी सचिव से प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया तथा गन्ना सहकारी सचिव मौके पर पहुंच कर पूछ - ताछ  करने के वाद दोनों पक्षों का समझौत करते हुये गन्ना सेंटर पर गन्ना तौल चालू करायी जब कि गन्ना सेंटर पर सेंटर इंचार्ज के न होने पर या तो गन्ना सेंटर बंद होना चाहिये या तो वहा के स्टाफ द्वारा तौल होनी चाहिये न ही कि कोई प्राइवेट व्यक्ति गन्ने की तौल कराने का अधिकार क्षेत्र रखता लेकिन गन्ना सेंटर इंचार्ज की मिली भगत के चलते बिच मनियो की सांठ गांठ करके गन्ना सेंटर पर तौल कराते रहते उसमें किसानों की ट्रैक्टर - ट्राली के गन्ना की घट तौलिया करके गन्ना बचा लिया जाता विच मानिये और सेंटर इंचार्ज मिली की भगत से किसानों को जमकर चूना लगाने का कार्य किया जाता उसमे गन्ना विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को भी व्यवस्था शुल्क समय से पहुंचा दिया जाता इस लिये सेंटर इंचार्ज  के ऊपर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया जाता तथा उसी बात से नाराज विपक्षियों के अंदर हमारे लिये मतभेद पैदा हुआ और मौका पाते ही हमें और हमारे साथियों को  विपक्षियों के कई लोगों ने मिलकर जमकर मारा पीटा उसमें ग्राम प्रधान के हाथ में लाठी डंडों से मारने पर हाथ टूटने की संभावनाये तथा विपक्षी हीरा सिंह के साथियों के पास धारदार हथियार के साथ नाजायज असलहों से लेश होने पर प्रधान और प्रधान के साथियों को जमकर पीटा प्रधान ने इसकी शिकायत प्रार्थना पत्र के माध्यम से थाना गोला में दे कर उचित विधिक कार्यवाही करने की माग की  पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया

Sunday 29 November 2020

दिनांक 29 नवंबर दिन रविवार को उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में शिक्षा तकनीकी एवं अनुसंधान समिति की महिला संगठन की ओर से एक विशाल ऑफलाइन बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जनपद लखीमपुर खीरी की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लियाश्रीकांत सिंह शाक्य जिला ब्यूरो खीरी

दिनांक 29 नवंबर दिन रविवार को उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में शिक्षा तकनीकी एवं अनुसंधान समिति की महिला संगठन की ओर से एक विशाल ऑफलाइन बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जनपद लखीमपुर खीरी की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
श्रीकांत सिंह शाक्य जिला ब्यूरो खीरी
दिनांक 29 नवंबर दिन रविवार को उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में शिक्षा तकनीकी एवं अनुसंधान समिति की महिला संगठन की ओर से एक विशाल ऑफलाइन बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जनपद लखीमपुर खीरी की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया संस्था में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों का इंट्रोडक्शन परिचय कराया गया जिसमें संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष के एम आमिष जी के द्वारा संस्था की ओर से शिक्षा जगत में किए जा रहे अति उल्लेखनीय कार्य की व संस्था मैं जुड़ने से होने वाले लाभो के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई।संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सैयद अजीम अहमद जी के माध्यम से जनपद लखीमपुर में संस्था की ओर से की जा रही मांगों को लेकर जिसमें से स्वर्गीय राजा लोने सिंह भारत के महान क्रांतिकारी के नाम से विश्वविद्यालय की मांग को लेकर तथा जनपद में ही पिछले कई दशकों से बदहाल पड़े इंदिरा मनोरंजन पार्क की बहाली को लेकर शासन को ज्ञापन को देने को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई।उत्तर प्रदेश नियंत्रक श्रीमान इश्तियाक अहमद जी के द्वारा जनपद लखीमपुर खीरी में ही एनवाईकेएस की ओर से गठित किए जा रहे महिला क्लब तथा पुरुष क्लब के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई।लखनऊ मंडल के प्रवक्ता श्रीमान इंजीनियर संजय धीमान जी के माध्यम से महिला के सशक्तिकरण व महिला ताकत व सम्मान के बारे में मोटिवेट किया गया व महिला साथियों को नई जिम्मेदारियां दी गई।लखनऊ मंडल के प्रभारी श्रीमान अरुण कुमार वर्मा जी के द्वारा महिला साथियों की नई नियुक्ति हेतु नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।व जनपद लखीमपुर खीरी के अध्यक्ष श्रीमान अतुल कुमार मिश्रा जी के द्वारा लखीमपुर जगत में शिक्षा के क्षेत्र में हो रही समस्याओं को लेकर वउस पर विचार मत को उजागर किया गया।जनपद लखीमपुर खीरी के सलाहकार अधिवक्ता श्रीमान जावेद अहमद जी के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में हो रही विभिन्न समस्याओं को उजागर किया गया।महिला संगठन की ओर से उत्तर प्रदेश उप प्रदेश अध्यक्ष मिस रेशमा जी के द्वारा प्राथमिक शिक्षा को लेकर चिंता जताई गई।तथा जिला अध्यक्ष के तौर पर उपस्थित मिस फरहीन बानो जी के द्वारा समस्त महिला साथियों को संस्था की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं व जनपद लखीमपुर खीरी के पुस्तकालय के पुनः सुचारु रुप से चालू कराने हेतु विशेष रणनीति सुझाए गई , ब्लॉक मीडिया प्रभारी मोहम्मद अकील जी ने संस्था के द्वारा कि आयोजन में फोटोग्राफी का सुचारू रूप से कार्य किया। साथ ही साथ संस्था में उपस्थित सभी उच्च पदाधिकारियों के द्वारा नई नियुक्ति हेतु नियुक्ति पत्र और अधिकार पत्र व सदस्यता प्रमाण पत्र के साथ साथ में सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया।इस आयोजन में संस्था की ओर नाजरीन अंसारी  जिला सह प्रभारी अलका गुप्ता जिला उपाध्यक्ष, कोयल कुमारी जिला सचिव ,दिव्या कश्यप जिला महासचिव, संगीता कुमारी जिला कोषाध्यक्ष, रुकैया जिला संदेशक , सीमा अवस्थी जिला संग्राहक , महक इरफान जिला प्रमोटर , हीना, रवीना बानो ,पार्वती ,माबिया ,समरीन बानो पदाधिकारी उपस्थित रहे

Friday 27 November 2020

बी०ए० एम०एस० की शीट दिलाने के नाम पर दो लाख उनचास हजार रू० की धोखाधड़ी जिला ब्यूरो श्रीकान्त सिंह शाक्य*

बी०ए० एम०एस० की शीट दिलाने के नाम पर दो लाख उनचास हजार रू० की धोखाधड़ी                                             जिला ब्यूरो श्रीकान्त सिंह शाक्य*                                                                        लखीमपुर(बाँकेगंज)खीरी। थाना हैदराबाद क्षेत्र मोहल्ला गांधी नगर निवासी विपिन कुमार पुत्र चंद्रभाल वर्मा को बी०ए० एम०एस० की सीट दिलाने के नाम पर ₹249000 की धोखाधड़ी ,सतीश कुमार पुत्र दुजई राम निवासी अहलदपुरवा पोस्ट मरसंडा तहसील लहरपुर जिला सीतापुर ने धोखाधड़ी की प्रार्थी विपिन कुमार को बी०ए० एम० एस० की शीट नहीं मिली और कहीं पर एडमिशन भी नहीं हुआ, जब प्रार्थी ने फोन करके अपने एडमिशन के बारे में  कहा तो  सतीश कुमार  बहाने वाजी करने लगा  और वही  जब प्रार्थी ने अपने पैसे की मांग  की तो विपक्षी सतीश कुमार ने फोन उठाना भी बंद कर दिया ,कभी कबार विपक्षी यदि फोन उठा भी लेता तो पैसे देने में आनाकानी करने लगा, बाद में विपक्षी सतीश कुमार ने प्रार्थी विपिन कुमार को ₹249000 का बाउंस चेक दे दिया,  प्रार्थी को यह बात पता चलने पर इस धोखाधड़ी घटना की जानकारी दिनांक 19 ,11 2020 को थाना प्रभारी निरीक्षक  महोदय को दी, लेकिन अभी तक विपक्षी सतीश कुमार के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।

Tuesday 24 November 2020

पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देश पर कच्ची शराब के खिलाफ चलाया गया अभियान

पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देश पर कच्ची शराब के खिलाफ चलाया गया अभियान
बरवर खीरी

  पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशानुसार बरवर पुलिस के  द्वारा कच्ची शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान मे आज भौनापुर निवासी ब्रजेश कुमार  पुत्र तेजा  को शराब बनाते हुये कांकर घाट गोमती नदी के किनारे से चालीस  40 लीटर शराब तथा शराब बनाने के उपकरण  के साथ गिरफ्तार किया गया लगभग 1000लीटर लहन नस्ट किया गया  जिस को  धारा  60/2 के तहत जेल भेज दिया गया

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...