Thursday 20 August 2020

प्रेमी युगल ने लगाई एक ही रस्सी से लटक कर फाँसी

 प्रेमी युगल ने लगाई एक ही रस्सी से लटक कर फाँसी

अबनिश कुमार हरदोई



प्रेम प्रसंग के चलते  प्रेमी युगल ने एक ही रस्सी में फांसी लगाकर  जान दे दी


 हरदोई माधौगंज थाना क्षेत्र के गोरा गांव में प्रेम में  निराश होकर  एक प्रेमी युगल ने गांव के किनारे बाग में  एक ही रस्सी से फांसी लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली मंगलबार सुबह को जब गांव के लोग बाग में गए  देखा कि दो  प्रेमी युगल फाँसी पर झूल रहे है  जिसकी  पहचान  करन पुत्र मनोहर व खुशबू पुत्री ब्रजेश सिंह के रूप में  की गई  दोनो परिवार में मचा कोहराम घटना की जसनकारी ग्रामीणों ने माधौगंज पुलिस को दी  मौके  पर पहुचे  माधौगंज कोतवाल व co बिलग्राम व फरेसिग जाच टीम मौके पर पहुची।

Wednesday 19 August 2020

कोरोना को हराकर लौटे स्वच्छता कर्मी का हुआ सम्मान

 कोरोना को हराकर लौटे स्वच्छता कर्मी का हुआ सम्मान



मोहम्मदी खीरी नगर पालिका परिषद में कोरोना का हरा कर लौटे स्वच्छता कर्मी को नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा की उपस्थिति में नामित सभासद रवि शुक्ला द्वारा सम्मानित किया गया

विदित हो कि नामित सभासद रवि प्रकाश शुक्ला के सुझाव पर पालिकाध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा ने नगर पालिका के उन कर्मचारियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया जो कोरोना पॉजिटिव होने के वाद कोरोना को हराकर वापस आये है इसी क्रम में शिवम भदौरिया को पालिका अध्यक्ष ने 15 अगस्त को सम्मानित किया था। आज दूसरे कोरोना योद्धा मिथुन वाल्मीकि को सभासद रवि शुक्ला ने पालिकाध्यक्ष की उपस्थिति में सम्मानित किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा ने कहा कि नगरपालिका के कर्मचारियों खासकर सफाई कर्मचारियों ने कोरोना काल मे बहुत अच्छा काम किया है तथा नगर को साफ रखने से लेकर कंटेन्मेंट जोन में जाकर स्वम् को खतरे में डाल कर जनता को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराया है यह सही मायने में कोरोना योद्धा है। इस अवसर पर सभासद सुशीला वर्मा, मीना देवी, डॉ शिवा गुप्ता, सुशील वर्मा, वीपी सिंह सहित पालिका कर्मी मौजूद रहे।

Tuesday 18 August 2020

मोहम्मदी SDM ने अवैध निर्माण को करवाया ध्वस्त

बिकास खण्ड पसगवा की ऊचौलिया चौकी के एक गाव मे उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला की साहसी और  बडी कार्यवाही

अबैघ कब्जा घारको की बढी दिलो की घडकने

*10दुकानो सहित  बाउंड्री वॉल ,फार्म हाउस को बुलडोजर से कराया ध्वस्त*

 *ग्राम समाज की जमीन पर प्रधान तथा अन्य की मदद से जारी था प्लाटिंग का काम* 

*इस कार्रवाई से अवैध कब्जा धारकों और मगरमच्छों की दिलो की धड़कने बढी*

*पसगवा के गांव रामपुर ग्रंट के मजरा रंजीतपुर मे ग्राम समाज की जमीन पर विभागीय जांच कराने के उपरांत उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला तथा अन्य कर्मचारियों तथा पुलिस बल के साथ बड़ी कार्यवाही की गई है*

विधायक रोमी साहनी गरीबों के लिए बने मसीहा

 *भाजपा कार्यकर्ता संजय तिवारी पुत्र शारदा प्रसाद तिवारी ग्राम धर्मापुर की हुई आकस्मिक मौत, विधायक रोमी साहनी पहुंचे मृतक संजय तिवारी के घर और उनके बच्चों को पढ़ाई के लिए दिए 25000 पच्चीस हजार*   

                       विजुआ ब्लॉक के ग्राम धर्मापुर में भाजपा कार्यकर्ता संजय तिवारी पुत्र शारदा प्रसाद तिवारी की दिनांक 16-08-2020 रविवार को आकस्मिक मृत्यु हो गई थी जिसकी सूचना विधायक रोमी साहनी को मिली तो विधायक भाजपा कार्यकर्ता संजय तिवारी के घर ग्राम धर्मापुर पहुंचे और मृतक संजय तिवारी की बेटी शिखा तिवारी को 25000 पच्चीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी विधायक रोमी साहनी ने भाजपा कार्यकर्ता मृतक संजय तिवारी के बच्चों की पढ़ाई का पूरा जिम्मा लिया मृतक संजय तिवारी की बेटियों की पढ़ाई के लिए विधायक काफी चिंतिंत हुए और अपना विजिटिंग कार्ड दिया और बच्चों से कहा जब भी कोई समस्या हो तब तुरंत फोन कर बताना हम तुम लोगों की तुरंत मदद करेंगे तुम लोग मेहनत से  पढ़ाई करना जिसकी फीस हम  आगे भी देते रहेंगे।

Sunday 16 August 2020

क्या रिया चक्रवर्ती ने निकाले थे सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़? CBI ने शुरू की जांच

 क्या रिया चक्रवर्ती ने निकाले थे सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़? CBI ने शुरू की जांच




खबरों के मुताबिक सीबीआई के पास सुशांत के चार बैंक की स्टेंटमेंट मौजूद हैं. उन्हें बैंक के जरिए एक्टर के अकाउंट की डिटेल्स पहले ही मिल गई थीं. अब सीबीआई ये समझने की कोशिश कर रही है कि क्या सच में सुशातं के अकाउंट से 15 करोड़ निकाले गए या फिर ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था.

  

रिया ने निकाले थे सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़? CBI ने शुरू की जांच


रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत


एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई की SIT ने अपनी जांच शुरू कर दी है. सुशांत के पिता ने पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज कर ये आरोप लगाया है कि उन्होंने एक्टर के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये निकाले थे.अब सीबीआई ने इस गुत्थी को सुलझाने के लिए अपनी जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि सीबीआई की SIT सुशांत के बैंक स्टेटमेंट की जांच कर रही है.


सीबीआई कर रही सुशांत के बैंक अकाउंट की जांच


खबरों के मुताबिक सीबीआई के पास सुशांत के चार बैंक की स्टेंटमेंट मौजूद हैं. उन्हें बैंक के जरिए एक्टर के अकाउंट की डिटेल्स पहले ही मिल गई थीं. अब सीबीआई ये समझने की कोशिश कर रही है कि क्या सच में सुशातं के अकाउंट से 15 करोड़ निकाले गए या फिर ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था. अब यहां मालूम हो कि सुशांत के अकाउंटेंट ने तो दावा किया है कि एक्टर के अकाउंट में इतने पैसे थे ही नहीं, इसलिए 15 करोड़ वाली बात गलत बताई गई.


लेकिन सुशांत का परिवार अपने दावों पर अड़ा है. उन्होंने कहा है कि उनके पास इस बात के सबूत तक मौजूद हैं. ऐसे में अब सीबीआई इस पहलू की जांच कर रही है. अब ये समझने की कोशिश की जाएगाी कि क्या सुशांत के अकाउंट के जरिए रिया या फिर उनके परिवार को 15 करोड़ दिए गया या फिर नहीं. इस मामले में सीबीआई रिया चक्रवर्ती से पूछताछ भी कर सकती है.


ईडी ने की रिया से पूछताछ


याद दिला दें कि बिहार सरकार की सिफारिश के बाद ही केंद्र ने सुशांत मामला सीबीआई को सौंपा है. सीबीआई ने FIR में रिया और उनके परिवार को शामिल किया है. ऐसे में कब उनसे सवाल-जवाब किया जाता है, ये देखने वाली बात होगी. वैसे इस समय सीबीआई के अलावा ईडी की जांच भी काफी तेज चल रही है. ईडी ने तो रिया से 2 बार लंबी पूछताछ तक की है. एक्ट्रेस के भाई शोविक से भी सवाल-जवाब किए गए हैं. ऐसे में सभी को उम्मीद है कि सुशांत सिंह राजपूत और उनके परिवार को जल्द न्याय मिलेगा.

मेरठ में पकड़ी गई अवैध हथियार की फैक्ट्री, दिल्ली पुलिस ने किया भंडाफोड़

 मेरठ में पकड़ी गई अवैध हथियार की फैक्ट्री, दिल्ली पुलिस ने किया भंडाफोड़





इससे पहले 6 अगस्त की रात पुलिस ने शाहबाद डेरी इलाके से ही शुभम नाम के एक शख्स को 2 अवैध तमंचों के साथ गिरफ्तार किया था. शुभम ने पूछताछ में बताया कि वो इन तमंचों को लोकल बदमाशों को बेचने जा रहा था.

  

मेरठ में पकड़ी गई अवैध हथियार की फैक्ट्री, दिल्ली पुलिस ने किया भंडाफोड़


दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी


अवैध हथियार बनाने का पकड़ा रैकेट


15 अगस्त की पूर्व संध्या पर दिल्ली के शाहबाद डेरी थाना पुलिस ने मेरठ में अवैध हथियारों की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक अवैध हथियार बनाने से लेकर उसे बेचने तक का बड़ा रैकेट चल रहा था.


अवैध कारखाने से पुलिस ने 312/12 बोर के 31 बैरल, ग्राइंडर, स्प्रिंग बनाने वाली तार, स्क्रू के पैकेट बरामद किए हैं. इसके अलावा कई सारे लोहे की प्लेट्स और लोहे काटने की मशीन भी बरामद की है. पुलिस के मुताबिक ये लोग हर रोज कई पिस्टल और तमंचे बना लेते थे. इसके अलावा पुलिस ने यहां से 7 तैयार तमंचे और 6 गोलियां बरामद की है. फिलहाल ये लोग ऑर्डर के मुताबिक काम करते थे.


इससे पहले 6 अगस्त की रात पुलिस ने शाहबाद डेरी इलाके से ही शुभम नाम के एक शख्स को 2 अवैध तमंचों के साथ गिरफ्तार किया था. शुभम ने पूछताछ में बताया कि वो इन तमंचों को लोकल बदमाशों को बेचने जा रहा था. शुभम ने पुलिस को बताया कि ये तमंचे उसे मेरठ के रहने वाले आजम ने दिए थे. इसके बाद पुलिस आजम की तलाश में जुट गई और हफ्ते भर बाद 13 अगस्त को आजम को 4 अवैध तमंचे और 4 कारतूस के साथ पकड़ लिया गया.


पूछताछ में मोहम्मद आजम ने पुलिस को बताया कि ये चारों तमंचे उसे कमरे आलम ने जो मेरठ का ही रहने वाला है, उसने दिए हैं. इसके बाद पुलिस की टीम कमरे आलम की तलाश में उसके घर पहुचीं. जहां पता लगा कि कमरे आलम जेल में है और साथ मे पुलिस को वहां से कुछ भी संदिग्ध नहीं दिखा, जिसके बाद पुलिस ने आजम से फिर से सख्ती से पूछताछ की.


चार गिरफ्तार


इसके बाद मोहम्मद आजम ने पुलिस को बताया कि वो इलियास नाम के शख्स के साथ मिलकर खुद ही अवैध हथियार की फैक्ट्री चलाता है. इसके बाद पुलिस ने इसके अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारकर अवैध हथियार बनाने के कई सामान बरामद किए और पूछताछ के आधार पर इलियास और पंकज नाम के दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 4 की तलाश जारी है.

यूपी: लखीमपुर खीरी में 13 साल की बच्ची से क्रूरता, गैंगरेप के बाद हत्या, आंखें फोड़ीं-जुबान काटी

 यूपी: लखीमपुर खीरी में 13 साल की बच्ची से क्रूरता, गैंगरेप के बाद हत्या, आंखें फोड़ीं-जुबान काटी

परिवार वालों ने काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर बच्ची की तलाश शुरू की. बाद में पुलिस को भी बच्ची के गायब होने की खबर दी. आखिरकार गन्ने के एक खेत से बच्ची का शव बरामद हुआ.

  

यूपी: नाबालिग के साथ गैंगरेप के बाद हत्या, आंखें फोड़ीं-जुबान काटी


13 साल की दलित बच्ची के साथ गैंगरेपफिर आंखें फोड़ी, जुबान काटी फिर हत्या

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक दिल दहला देने वाली और इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक 13 साल की दलित बच्ची के साथ ना केवल गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया, बल्कि उसकी आंखें फोड़ दी गई. उसकी जीभ काट डाली गई और उसके गले में फंदे डालकर उसे खेतों में घसीटा गया. ईसानगर थाने इलाके में रहने वाली यह नाबालिग घर से बाहर तो निकली लेकिन वापस नहीं लौटी.


परिवार वालों ने काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर बच्ची की तलाश शुरू की. बाद में पुलिस को भी बच्ची के गायब होने की खबर दी. आखिरकार गन्ने के एक खेत से बच्ची का शव बरामद हुआ. पुलिस ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. रिपोर्ट में गैंगरेप की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.


क्या है मामला?


लखीमपुर खीरी जिले में ईसानगर थाना क्षेत्र के पकरिया गांव की रहने वाली 13 साल की मासूम बच्ची अपने घर से शौच के लिए खेत गई थी. तभी गांव के ही रहने वाले दो युवकों ने नाबालिग बच्ची के साथ रेप किया और उसकी हत्या कर दी. मौत से पहले बच्ची को असहनीय पीड़ा दी गई. उसकी आंख फोड़ी गई, उसकी जुबान काट दी गई और उसके गले में फंदा डालकर उसे घसीटा गया. बाद में आरोपी शव को गन्ने में फेंककर घटनास्थल से फरार हो गए.


13 साल की यह मासूम बच्ची 14 अगस्त को दोपहर करीब एक बजे अपने घर से शौच के लिए गन्ने के खेतों की तरफ गई थी, लेकिन देर रात तक जब वह वापस घर नहीं लौटी तो उसके परिवार वालों ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी. उन्होंने पुलिस को भी इस बात की जानकारी दी. परिजन, पुलिस की टीम के साथ बच्ची की तलाश करने खेत की ओर बढ़े. तभी गन्ने के खेत में मासूम बच्ची का शव बरामद हुआ.


गांव के दो युवक गिरफ्तार


परिजनों ने गांव के ही रहने वाले संतोष यादव और संजय गौतम पर बच्ची के साथ रेप और हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने बच्ची के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


15 अगस्त को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में बच्ची के साथ गैंगरेप की पुष्टि हुई है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या और गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही NSA के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.


मायावती का योगी सरकार पर हमला


बीएसपी प्रमुख मायावती ने इस घटना को लेकर योगी सरकार पर हमला किया है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'यूपी के लखीमपुर खीरी के पकरिया गांव में दलित नाबालिग के साथ बलात्कार के बाद फिर उसकी नृशंस हत्या अति-दुःखद और शर्मनाक है. ऐसी घटनाओं से समाजवादी पार्टी और वर्तमान बीजेपी सरकार में फिर क्या अन्तर रहा? सरकार आजमगढ़ के साथ खीरी के दोषियों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई करे.'

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...