Monday 10 August 2020

मै मोहम्मदी हूं मुझे अपनी खोई हुई पहचान बापस चाहिए

 मै मोहम्मदी हूं मुझे अपनी खोई हुई पहचान बापस चाहिए


बहुत मेहनत के बाद यह लेख लिखा है अच्छा लगे तो शेयर अवश्य करे


 लखीमपुर: केतकी का फूल मेरे आंचल में खिलता है। महाभारत काल के पुरातन इतिहास की मैं साक्षी हूं.. मैं मोहम्मदी हूं। ब्रिटिश शासन काल में मुझे जो जिले का दर्जा मिला हुआ था, वो पहचान मुझे वापस चाहिए। जिला मुख्यालय से तकरीबन 60 किमी दूर शाहजहांपुर व हरदोई के बॉर्डर से लगी मोहम्मदी तहसील की ये टीस अब वहां के निवासियों की आवाज बनकर एक अभियान का रूप ले चुकी है।

तकरीबन दस लाख की आबादी वाला मोहम्मदी तहसील क्षेत्र ब्रिटिश हुकूमत के दौरान जिला था, पर बाद में उससे ये दर्जा छिन गया। इसके बाद से ही समय-समय पर मोहम्मदी को फिर से जिला बनाए जाने की मांग उठती रही है। पिछले दो-तीन साल से इस मांग ने जोर पकड़ लिया है। विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान मोहम्मदी के मेला मैदान में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में सभा करने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आए थे। उन्होंने प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर मोहम्मदी को पुन: जिले का दर्जा देने सहित इसका नाम बदलने का भरोसा दिलाया था। इससे पहले भी मोहम्मदी को जिला बनाने का मामला चुनावी मुद्दा बनता रहा है लेकिन, सरकार का गठन होने के बाद इस पर ध्यान नहीं दिया गया जाता है।


हर शनिवार को अधिवक्ताओ के द्वारा यहाँ प्रदर्शन भी होता है।

मोहम्मदी को जिला बनाने की मांग को लेकर पिछले दो साल से हर शनिवार को बार एसोसिएशन के नेतृत्व में तमाम संगठन रैली निकालकर प्रदर्शन करने के साथ ही ज्ञापन भी दे रहे हैं। इसमें बार एसोसिएशन सहित कौमी एकता कमेटी, व्यापार मंडल, प्रेस क्लब, श्री गुरुद्वारा कमेटी, किसान यूनियन, विद्यार्थी परिषद, मानवाधिकार संगठन, राष्ट्र रक्षक दल, गायत्री परिवार आदि वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन कोई नतीजा सामने निकल कर नही आरहा है

-----

जबकि सारे मानक सही है

एक नजर इस पर भी


मोहम्मदी नगर की आबादी : 1,00000

तहसील क्षेत्र की आबादी : 10,00000

कुल मतदाता : 3,50,000

महाविद्यालय : 12

विधि महाविद्यालय : 01

इंटरमीडिएट कॉलेज : 25

आइटीआइ कॉलेज : 01 (सरकारी)

आंख अस्पताल : डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र : 02 (मोहम्मदी, पसगवां)

चीनी मिल : 02 (कुंभी व अजबापुर)

रोडवेज बस अड्डा : 01

विकास खंड : 02 (मोहम्मदी, पसगवां)

कोतवाली : 02 (मोहम्मदी, पसगवां)

एडीजे कोर्ट : है

किसान मंडी : है


        *_◆संस्थापक◆_*

   *_◆MINERVA NEWS 24×7◆_*

अवैध धन उगाही के चलते निष्कासन पत्र दिया गया हाथ मे

अवैध धन उगाही के चलते निष्कासन पत्र दिया गया हाथ मे


 देवेन्द्र राणा पुत्र  बलवीर सिंह, लामा जनपद बाँदा, उ0प्र0 को संगठन में आंवटित पद राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा  मोर्चा को संगठन विरोधी गतिविधियों एवं अवैध धन उगाही में संलिप्तता के कारण श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्ण अवतार सिंह भाटी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में  एवं विभिन्न प्रदेश पदाधिकारियों से विचार विमर्श के बाद तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया  उन्होंने बताया  देवेंद्र सिंह के द्वारा  लगातार  महिलाओं के साथ अभद्रता धन उगाही व संगठन के  लेटर पैड  का दुरुपयोग  कर  दूसरे पंजीकरण संख्या  से  लोगों को  प्रदेश अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण दायित्व  आवंटित कर दिए  यह जानकारी संज्ञान में आने पर  सभी प्रकरणों की जांच  राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों से कराई गई  जिसमें  देवेंद्र सिंह राणा को दोषी पाया गया  जिसके बाद  इनको  संगठन से  निष्कासित करने की कार्रवाई  की गई इस अवसर पर संगठन के प्रदेश महामंत्री उदयवीर सिंह नगर अध्यक्ष अंकुर सिंह अमरेश सिंह, प्रशान्त सिंह चौहान, चन्द्रभान सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे

डीएम लखीमपुर ने की अपील, कोविड के बढ़ते प्रसार के चलते बरते सतर्कता

 डीएम लखीमपुर ने की अपील, कोविड के बढ़ते प्रसार के चलते बरते सतर्कता



लखीमपुर खीरी। जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान में जनपद लखीमपुर खीरी में कोविड-19 का प्रसार दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, जो हम साथी चिंता और अधिक बढ़ाता है।उन्होंने सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत और अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर ना निकलने दे, आवश्यकता पड़ने पर ही अपने घरों से निकले। सभी लोग अनिवार्य रूप से फेस मास्क का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का शत प्रतिशत अनुपालन अपनी दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करें।उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा इम्यूनिटी (प्रतिरोधक क्षमता) बढ़ाने वाली चीजों का सेवन करें। खांसी,जुखाम, तीव्र ज्वर एवं श्वास लेने में तकलीफ होने पर तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर अवश्य संपर्क करें। किसी भी संशय की स्थिति में एकीकृत कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के नंबरों का संपर्क करें। उन्होंने कहा कि यदि आपके आसपास कोई संक्रमित व्यक्ति पाया गया हो और जाने अनजाने में आप संक्रमित व्यक्ति के संपर्क हो तो तत्काल अपने नजदीकी कोविड टेस्टिंग सेंटर में अपना टेस्ट अवश्य कराएं।

आखिर कृष्ण जन्माष्टमी कब

 आखिर कृष्ण जन्माष्टमी कब


इस बार 11 अगस्त को जन्माष्टमी तिथि सुबह लग जाएगी, जो 12 अगस्त को सुबह 11 बजे रहेगी, वहीं रोहिणी नक्षत्र 13 अगस्त को लग रहा है। ऐसे में सभी कंफ्यूज हैं कि 11 को पूजा औऱ व्रत करें या फिर 12 को। कई ज्योतिषियों ने इसके लिए बताया कि जब उदया तिथि हो यानी जिस तिथि में सूर्योदय हो रहा हो, उस तिथि को ही जन्माष्टमी मनाई जाती है। इसलिए इस बार ज्योतिषियों के अनुसार जन्माष्टमी का दान 11 अगस्त को और 12 अगस्त को पूजा और व्रत रखा जा सकता है। 


12 अगस्त को पूजा का शुभ समय रात 12 बजकर 5 मिनट से लेकर 12 बजकर 47 मिनट तक है। पूजा की अवधि 43 मिनट तक रहेगी। जन्माष्टमी पर इस बार वृद्धि संयोग बन रहा है, जो अति उत्तम हैं। भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के त्योहार के बाद भगवना का छठी पूजन कार्यक्रम भी धूमधाम से होता है। इस दिन कान्हा जी की छठी मनाई जाती हैऔर मंदिरों में प्रसाद वितरण किया जाता है।

गोला में खुदाई के समय निकली 300 साल पुरानी मूर्ति

 गोला में खुदाई के समय निकली 300 साल पुरानी मूर्ति 


बड़ी खबर जनपद लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्ण नाथ के शिव मंदिर से जी हाँ राम मंदिर के निर्माण कार्य मे खुदाई के समय निकली प्राचीन मूर्ति। लोगों का मानना है कि यह मूर्ति लगभग 300 साल पुरानी है।

ब्राम्हण महिला युवा मोर्चा की तहसील उपाध्यक्ष बनी अंजली शर्मा

 ब्राम्हण महिला युवा मोर्चा की तहसील उपाध्यक्ष बनी अंजली शर्मा


राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंघ की एक ऑनलाइन बैठक पं सार्थक नायक की अध्यक्षता मे हुई  सर्वप्रथम भगवान श्री परशुराम जी के चित्र पर तिलक माल्यापर्ण कर कार्यकृम का शुभारम्भ किया गया आनलाइन बैठक मै जिलाअध्यक्ष पं ऋषिकेश रावत के अनुमोदन एव गरोठा तहसील अध्यक्ष पं सार्थक नायक एवं महिला मोर्चा की तहसील अध्यक्ष पं दीक्षा तिवारी की संस्तुति पर पं अंजली शर्मा को राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंघ महिला युवा मोर्चा का तहसील उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया इस अवसर पर नव नियुक्त ब्राम्हण महिला युवा मोर्चा की तहसील उपाध्यक्ष अंजली शर्मा ने कहा की हमे ब्राम्हण महासंघ द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है हम उसका पुरी निष्ठा एव समर्पण भाव के साथ कार्य करेगे और यह आग्रह भी किया की महिलाओ को भी समाज के कार्यो मे बड़ चढ़ के भागीदारी करनी चाहिए इस अवसर पर ऑनलाइन बैठक मे समीक्षा त्रिपाठी, दीक्षा तिवारी,राधा शर्मा,सार्थक नायक,सोम मिश्रा,सौरभ पिपरैया,विराट तिवारी,अवनीश देवलिया,नितिन तिवारी,अंशुल मिश्रा,आदि लोग ऑनलाइन बैठक मे मौजूद रहे

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट करके दी जानकारी

 पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट करके दी जानकारी


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई है। उनकी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर उन्होंने स्वयं ट्वीट करके दी है। उन्होंने इसके अलावा कहा है कि पिछले एक हफ्ते में मेरे संपर्क में जो भी लोग आए हैं। वह भी खुद को आइसोलेट कर लें। और कोरोना जांच करा लें।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...