Tuesday, 25 February 2025

रंग महोत्सव 2025 का हुआ आगाज बैठक के रूप में।

रंग महोत्सव 2025 का हुआ आगाज बैठक के रूप में

युवा समाज सेवा समिति मोहमदी खीरी की एक आवश्यक बैठक दिनाँक 25 फरबरी2025 मंगलवार रात्रि 7:30 बजे से श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में श्री डॉ0 रमा शंकर गुप्ता की अध्यक्षता में तथा समिति के अध्यक्ष अतुल रस्तोगी के संचालन में सम्पन्न हुई, जिसमें रंग महोत्सव (होली) के सम्बंध में विस्तार से चर्चा हुई,
बैठक की कार्यवाही श्री सुशील वर्मा ने लिखी ,
बैठक को संबोधित करते हुए अतुल रस्तोगी ने बताया कि इस बार रंग महोत्सव 12 मार्च से 16 मार्च 2025 तक चलेगा जिसमें- 
12 मार्च बुधवार को रात्रि 8बजे से कवि सम्मेलन श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में।
13 मार्च गुरुवार को प्रातः 8बजे से आर्यसमाज द्वारा यज्ञ व होलिकोत्सव कार्यक्रम श्री शिव मंदिर कहरौला बाजार खुर्द,
13 मार्च गुरुवार की रात्रि में होलिकादहन,
14 मार्च शुक्रवार प्रातः 9 बजे से रंग महोत्सव की भव्य शोभायात्रा श्री नर्मदेश्वर मंदिर निकट स्टे्ट बैंक से, नगर में भ्रमण करेगी, द्वारा युवा समाज सेवा समिति,
15 मार्च शनिवार प्रातः 9 बजे से होलिकोत्सव की भव्य शोभायात्रा गल्ला मंडी बाजार गंज से नगर में भ्रमण करेगी, द्वारा फ्रेंड्स क्लब मोहमदी,
16 मार्च रविवार प्रातः 10 बजे से होली मिलन का मेला श्री देविस्थान मंदिर परिसर मोहमदी में,
अतुल रस्तोगी ने बताया कि पूर्व की भाँति इस बर्ष भी शोभायात्रा में डी जे, ब्रास बैण्ड, लिल्ली घोड़ी, रंग की ट्रालियां, प्रेशर मशीन, भव्य झाँकियाँ आदि निकाली जाएगी, इस बर्ष महाकुंभ, आर्यसमाज, ब्रम्हाकुमारी, श्रीराम,श्रीकृष्ण, आदित्य एल वन, शिव जी, छावां , शहीद फतेह सिंग, जोरावर सिंह,आदि की झाँकियाँ निकाली जाएगी,
जिला संघचालक मा0 श्री अमित भसीन ने कहा कि रंग महोत्सव हमारे नगर की विशिष्ट पहचान है और इसे हम सभी को अच्छे से मनाते रहना है, 
आज पूरा विश्व भव्यतम महाकुंभ को आश्चर्य की नजर से देख रहा है कि किस तरह इतना बड़ा आयोजन सम्पन्न हो रहा है, यह समय हमारी सनातन संस्कृति का पुनः यशोगान कर रहा है, छावा मूवी एक यथार्थ है और प्रत्येक सनातनी देश भक्त को यह मूवी देखना चाहिए, 
सभाध्यक्ष श्री डॉ0 रमा शंकर गुप्ता ने भजन सुनाकर सभी से रंग महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाने का आवाहन किया,
श्री कुलदीप मिश्रा ने होली के पद सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया,
श्री सिद्धार्थ पाण्डेय ने 2 झांकियों के सहयोग का बचन दिया,
श्री पंकज रस्तोगी  डेकोरेटर ने अन्य झांकियों में सहयोग का बचन दिया,
श्री आकाश गुप्ता ने कलाकारों की जिम्मेदारी ली,
श्री विनीत रस्तोगी ने कहा कि जल शक्ति मिशन के अंतर्गत नगर की अधिकांश सड़के खुदी पड़ी हैं, अतः सक्षम अधिकारियों से बात करके उन्हें अबिलम्ब ठीक कराया जाए जिससे शोभायात्रा सुचारूरूप से निकाली जा सकें,
श्री जै जै राम ने कहा कि पूर्व की भांति जलपान व विशेष पात्र की जिम्मेदारी हमारी रहेगी,
मिनर्वा चैनल के संचालक श्री उत्कर्ष शुक्ला ने कहा कि उनके चैनल की ओर से सजे हुए सभी पात्रों को प्रमाण पत्र दिए जायेंगे।
श्री रविश शुक्ला गुड्डू को परमीशन की जिम्मेदारी दी गई।
श्री राजेन्द्र कुमार मिश्रा एड0 ने कहा कि चंदा रशीद के साथ ही एक पत्रक भी सभी नगर वासियों को वितरित किया जाए जिसमें रंग महोत्सव में सम्मिलित होने की अपील के साथ ही क्या करना है क्या नही करना है, यह बताया जाए।
उपस्थित कार्यकर्ताओं को अलग अलग दायित्व दिए गए,
इस अवसर पर मुख्यरूप से श्री निकुंज रस्तोगी, श्री राजू भदौरिया, श्री शैलेन्द्र रस्तोगी, श्री संजय रस्तोगी, श्री शशांक रस्तोगी जुगनू, श्री राजेश राठौर एड, श्री जितेन्द्र पॉल, श्री विजय भारत, श्री आनंद रस्तोगी, श्री विनीत रस्तोगी, श्री अश्वनी सिंह पत्रकार, श्री उत्कर्ष शुक्ला पत्रकार, श्री बीरू कश्यप, श्री जैनिवास मिश्रा, श्री अनूप रस्तोगी, श्री अरविंद रस्तोगी, श्री फूलचंद्र प्रजापति, श्री शेखर सिंह भोलू, श्री कुलदीप मिश्रा,श्री अनुज पॉल, श्री मुकेश शुक्ला, श्री अंकित श्रीवास्तव, श्री अर्पित बाजपेई, श्री अतुल दीक्षित, श्री आशाराम सक्सेना, श्री सनी सक्सेना श्री हार्दिक मिश्रा आरव रस्तोगी लक्ष्य रस्तोगी चैतन्य रस्तोगी विनायक गुप्ता श्री ओम राम गुप्ता श्री गगन गुप्ता श्री कौशल पॉल, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
#युवासमाजसेवासमिति #देविस्थानमंदिर #लोकभारती #हनुमानमन्दिर #गायत्रीपरिवार #ब्रम्हाकुमारी #rss #iskcon #आर्यसमाज

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...