Sunday, 15 May 2022

बेहद खास है इस बार की वैशाख पूर्णिमा, ये एक काम करते ही भरभराकर बरसेगा पैसा!


लक्ष्मी गुप्ता एंकर MINERVA NEWS LIVE

आज यानी कि 16 मई को वैशाख पूर्णिमा मनाई जाएगी. इसे बुद्ध पूर्णिमा भी कहते हैं. इस साल वैशाख पूर्णिमा के दिन पूर्ण चंद्र ग्रहण भी लग रहा है. इस दिन किया गया एक उपाय बहुत लाभ देगा. 
वैशाख पूर्णिमा को हिंदू धर्म में बहुत अहम माना गया है. वैसे तो सारी पूर्णिमा महत्‍वपूर्ण होती हैं लेकिन वैशाख पूर्णिमा के दिन भगवान विष्‍णु ने गौतम बुद्ध के रूप में अवतार लिया था. उन्‍होंने ही बौद्ध धर्म की स्‍थापना की और पूरी दुनिया को शांति, प्रेम, ईमानदारी, मानवता का संदेश दिया. इसी दिन महात्‍मा बुद्ध को बोधगया में बोधि वृद्वा के नीचे बुद्धत्‍व की प्राप्ति भी हुई थी. कुछ जगहों पर इसे पीपल पूर्णिमा भी कहते हैं.

वैशाख पूर्णिमा पर ऐसे करें पूजा 
वैशाख पूर्णिमा के दिन सूर्योदय से पहले स्‍नान करें. वैसे तो इस दिन पवित्र नदियों में स्‍नान करना चाहिए लेकिन ऐसा संभव न हो तो गंगाजल मिले पानी से घर पर ही स्‍नान कर लें. फिर ईशान कोण में एक चौकी पर लाल,सफेद या पीला कपड़ा बिछाकर उस पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें. भगवान विष्‍णु और धन की देवी मां लक्ष्‍मी पूजा करें. उन्‍हें चंदन, अक्षत, पंचामृत, फल, फूल, पंचमेवा, कुमकुम, केसर, नारियल, पीतांबर अर्पित करें. तुलसी दल अर्पित करें. भोग लगाएं. आरती करें. पूजन के बाद दान अवश्‍य दें. वैशाख पूर्णिमा के दिन जल से भरा घड़ा, छाता, जूते, सत्तू, पकवान, फल, पंखे का दान करना उत्‍तम माना गया है.

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...