Saturday 28 May 2022

तंबाकू निषेध कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस औरस्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संयुक्त से तंबाकू बेचने बाले दुकानदारों के चालान किये गए



पूजा मंडल प्रदेश सह संपादक उत्तर प्रदेश
  
खीरी। तंबाकू निषेध कार्यक्रम के अंतर्गत 15 जून से 15 मई तक चलने वाले अभियान के क्रम में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रुप से तंबाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों का चालान किया गया। इस दौरान तीन दुकानों का चालान काटा गया वहीं दो को नोटिस दी गई है।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग एवं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से बच्चों को मादक पदार्थों के सेवन से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से अभियान चलाया जा रहा है। वहीं 15 मई से 15 जून तक तंबाकू निषेध कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इन्हीं के क्रम में शैक्षणिक संस्थानों, छात्रावास, कोचिंग आदि से 100 मीटर की परिधि में पान, मसाला, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, खैनी, सहित अन्य मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले लोगों पर एंटी टोबैको सेल व एएचटीयू सहित स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को शहर में अभियान चलाकर तीन दुकानदारों का कुल 600 का चालान काटा गया, वहीं दो दुकानदारों को नोटिस दी है। इस टीम में स्वास्थ विभाग की ओर से काउंसलर जिला चिकित्सालय देवनंदन श्रीवास्तव, साइकेट्रिक सोशल वर्कर अतुल पांडे सहित एएचटीयू टीम से टीम इंस्पेक्टर जैनेंद्र कुमार, कांस्टेबल आशीष सिंह चौहान, कांस्टेबल राजेश यादव सहित कांस्टेबल अभिनव पांडे मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...