Monday 13 September 2021

*मुख्तार अंसारी का मायावती पर बडा पलटवार, हमारी ताकत सियासी दल नहीं बल्कि….**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*मुख्तार अंसारी का मायावती पर बडा पलटवार, हमारी ताकत सियासी दल नहीं बल्कि….*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव पास आ रहे हैं सभी दल खुद को खास दिखाने की कोशिश में लग गए हैं बीएसपी एक तरफ प्रबुद्ध सम्मेलन करके ब्राह्मणों को रिझाने का प्रयास कर रही है तो दूसरी बार उसने बड़ा ऐलान यह किया है कि इस बार किसी भी बाहुबली या माफिया को विधानसभा का टिकट नहीं दिया जाएगा।
इसी क्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती ने जिसे कभी गरीबो का मसीहा कहा उस मुख्तार अंसारी का टिकट बसपा ने काट दिया है मायावती के बयान के बाद मुख्तार अंसारी ने भी पलटवार किया है मऊ सदर से विधायक मुख्तार अंसारी ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां शायद मेरी ताकत नहीं जानती है।
मुख्तार अंसारी के नाम से चल रहे ट्वीट में कहा गया है वह किसी पार्टी पर ज्यादा भरोसा नहीं करते हैं उन्होंने कहा, ‘जनता ने कुल पाँच बार विधायक बनाया दो बार निर्दल उम्मीदवार के रूप में आने पर भी जनता ने विधायक चुना जेल में रह कर भी भारी मतों से विजयी बनाया हमारी ताक़त कोई सियासी पार्टी नही है बल्कि हमारी ताक़त जनता है, जनता हमारी है और हम जनता के हैं।
आपको बता दें मऊ विधानसभा सीट से मुख्तार अंसारी रिकॉर्ड पांच बार विधायक रह चुके हें इस बार मायावती ने उनका टिकट काटकर प्रदेश बसपा अध्यक्ष भीम राजभर को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है इसके बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने उन्हें खुला ऑफर दिया है पार्टी के यूपी चीफ ने कहा कि जब तक मुख्तार अंसारी को सजा नही देती है तब तक उन्हें अपराधी नहीं माना जा सकता AIMIM के नेता ने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा उनके 37 फीसदी विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...