Friday, 24 September 2021

*पसगवां खंड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया मीना का जन्मदिन**गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़**तहसील संवाददाता मितौली खीरी*

*पसगवां खंड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया मीना का जन्मदिन*

*गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*

*तहसील संवाददाता मितौली खीरी*
*औरंगाबाद खीरी यूनिसेफ की परिकल्पना मीना एक काल्पनिक कार्टून चरित्र है जिसकी शुरुआत 1990 में हुई 
आज दिनांक 24/09/2021 को ग्राम पंचायत खूँटी खुर्द के उच्चतर प्राथमिक विद्यालय में मीना का जन्मदिन मनाया गया मीना एक काल्पनिक चरित्र है जो लिंग भेद बालिका शिक्षा बाल विवाह दहेज प्रथा बालश्रम आदि समाज की बुराईयों से लड़ती है जिसका प्रत्येक 24 सितंबर को जन्मदिन मनाया जाता है आज जन्मदिवस के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी डॉ बृजेश त्रिपाठी  ने बच्चों के साथ मिलकर जन्मदिन मनाया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष पवन मिश्रा प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश शुक्ला, पंकज वर्मा विवेक गुप्ता, सोनी गुप्ता निष्ठा सिंह समस्त स्टाफ उपस्थित रहा

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...