Sunday 12 September 2021

*वरुण गांधी ने मुख्यमंत्री योगी को लिखा पत्र, किसानों के लिए मांगी राहत**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*वरुण गांधी ने मुख्यमंत्री योगी को लिखा पत्र, किसानों के लिए मांगी राहत*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर गन्ने की कीमतों में पर्याप्त वृद्धि, गेहूं और धान पर बोनस, पीएम किसान योजना की राशि को दोगुना करने और डीजल पर सब्सिडी देने की मांग की है. राज्य से तीन बार सांसद रहे वरुण गांधी ने प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ फिर से जुड़ने की वकालत की, ताकि एक समान जमीन पर पहुंचा जा सकें.

मुख्यमंत्री को लिखे दो पन्नों के पत्र में गांधी ने किसानों की सभी समस्याओं और मांगों को सूचीबद्ध किया है और साथ ही उनका समाधान भी सुझाया है. पत्र में, गांधी ने गन्ना बिक्री मूल्य को 400 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ाने का सुझाव दिया जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 315 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. गांधी ने पत्र में कहा, 'किसानों को गेहूं और धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से ऊपर 200 रुपये प्रति क्विंटल का अतिरिक्त बोनस दिया जाना चाहिए.'

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...