Saturday, 4 September 2021

*मूसलाधार बारिश से पूरा शहर हुआ जलमग्न,राहगीर परेशान** *शुभम नागर - सिटी रिपोर्टर*

*मूसलाधार बारिश से पूरा शहर हुआ जलमग्न,राहगीर परेशान** 

 *शुभम नागर - सिटी रिपोर्टर* 
 *अमरोहा* शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर दोपहर तक बारिश का सिलसिला जारी रहा। मूसलाधार बारिश से शहर जलमग्न हो उठा। बरसात के चलते मोहल्ला मंडी चौब के लोगों का बुरा हाल रहा। यहां सड़कों के अलावा लोगों के मकानों दुकानों में भी पानी भर गया। मंडी चौब स्थित विद्यालय परिसर में भी जलभराव रहा। जलभराव के चलते बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। मोहल्ला नल, दानिशमंदन, बाजार बटवाल, कोट चौराहा, नगर पालिका, सीएचसी अमरोहा, कोतवाली चौराहा, बाजार शफातपोता, बाजार लकड़ा, मोहल्ला मंडीचोब,बटवाल, जेएस हिंदू पीजी, कालेज के बाहर सहित विभिन्न स्थानों पर जलभराव रहा। लोगों के वाहन के साइलेंसर में पानी आने से वाहन पानी में बंद हो गए और लोगों को पानी में अपने वाहन खींचने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा। नगर पालिका द्वारा किए गए शहर में सफाई व्यवस्था के सभी दावे खोखले नजर आ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...