*क्लीनिक, अस्पताल व पैथालॉजी की भरमार*
*गीता देवी मिनर्वा न्यूज़*
*उचौलिया* में क्लीनिक व अस्पतालों और पैथोलॉजी सेंटर की भरमार। मुख्य चिकित्सा अधिकारी थोड़ा इधर भी देख लो ध्यान। जहाँ हर रोज गरीब जनता की जेबों पर डांका डाला जा रहा व गरीब जनता की जिंदगियों से किया जा रहा खिलवाड़। बताते चलें कस्बा उचौलिया कस्बे में पैथोलॉजी सेंटर तो चल रहे जिनका कोई मानक नहीं सिर्फ पैसा पैदा। करने का जरिया बना रखा। पैथोलॉजी सेंटर में ना ही कोई लैब और ना ही उसके नियम अपनाए जा रहे। और कुछ अस्पताल उचौलिया में ऐसे भी हैं जिनमे डिग्री किसी दूसरे डॉक्टर की लगी और चला कोई दूसरा रहा। दूसरे के नाम का सहारा लेकर चलाए जा रहे क्लीनिक।
खबर सूत्रों से
No comments:
Post a Comment