Thursday, 23 September 2021

*वन विभाग ने छापेमारी में अवैध सागौन की लकड़ी बरामद की**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*वन विभाग ने छापेमारी में अवैध सागौन की लकड़ी बरामद की*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
*निघासन(खीरी)* वन क्षेत्राधिकारी राममिलन के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने गाँव पृथ्वीपुरवा निवासी श्यामू के घर पर छापेमारी करते हुए अवैध रूप से रखी सागौन की लकड़ी दो बोटे व हाथ के आरे से किया गया सागौन का चिरान, एक आरा बरामद किया हैं। वन विभाग की टीम में वन दरोगा ऋषभ प्रताप सिंह, वन रक्षक भूपेंद्र सिंह, ब्रजेश शुक्ला, ताज महोम्मद मौजूद रहे। सूत्रों से मिली जानकारी वन विभाग जुटा है मामले को रफा-दफा करने मे।

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...