Thursday, 23 September 2021

*दिव्यांग को ठीक करने के नाम पर कथित वैद्य, बाबा ने लाखों ₹ ठगे**सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज़*

*दिव्यांग को ठीक करने के नाम पर कथित वैद्य, बाबा ने लाखों ₹ ठगे*

*सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज़*
*मैगलगंज खीरी*। जनपद खीरी के कस्बा मैगलगंज में कथित बाबा वैघ ने इलाज व झाड़फूंक के नाम पर लाखों ₹ की  ठगी की। यह सनसनीखेज मामला मैगलगंज कस्बे के जी.टी. रोड लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के निकट कथित तांत्रिक हरिशंकर हलवाई पुत्र ब्रम्हदीन हलवाई द्वारा किया गया है।
पीड़ित सुशील कुमार शर्मा (पेंटर) पुत्र लक्ष्मी नारायण शर्मा के अनुसार वह अपने बेटे सचिन कुमार शर्मा (14) को कथित तांत्रिक व वैघ इलाज तथा झाड़फूंक के नाम पर 89000 ₹ व सोने-चाँदी के आभूषण लिए। चार महीने बीत जाने के बाद जब पीड़ित और अधिक पैसे देने में असमर्थ हो गया तथा बच्चे को कोई भी फायदा नही हुआ तो पीड़ित ने पैसे वापस मांगे। पैसे तथा जेवर वापस मांगने पर कथित तांत्रिक ने अपनी तंत्र विद्या के जरिये पूरे परिवार को मारने की धमकी दी तथा ये भी कहा कि मेरा कोई कुछ नही बिगड़ सकता। जिससे पीड़ित व उसका परिवार बहुत डरा व घबराया हुआ है। पीड़ित ने कथित तांत्रिक से डरते हुए मैगलगंज पुलिस से गुहार लगाई है कि वह उस गरीब का पैसा व जेवर दिलवाने के कष्ट करें। जिससे कि पीड़ित को इंसाफ मिले।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...