*पूर्व मंत्री पूर्व विधायक का विधानसभा भ्रमण जारी*
*ममता देवी मोहम्मदी खीरी*
प्रभारी प्रत्याशी 144 विधानसभा मोहम्मदी सुबह से विधानसभा भ्रमण कार्यक्रम जारी है इसी दौरान बरबर पहुंचे वहां समाजवादी पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी वा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत श्री उस्मानी जी ने श्री अखिलेश यादव द्वारा कराए गए विकास कार्यों का गुण गान किया और सभी को भरोसा दिलाया कि किसी भी समाजवादी कार्यकर्ता के मान सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा मैं जनता की सेवा के लिए दिन रात समर्पित हू मोहम्मदी विधानसभा का विकास मेरी प्राथमिकता रहेगी मोहम्मदी विधानसभा में चल रहे भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा जनता का प्रत्येक कार्य समय पर बिना किसी रोकथाम के होगा इस दौरान खय्याम चौधरी छात्र सभा विधानसभा सचिव,अब्दुल मुईद खान नगर अध्यक्ष बरबर ,बसीक अहमद नगर अध्यक्ष युंजन सभा,विश्रमलाल गौतम, मोतीन कुरैशी नगर उपाध्यक्ष , अतीक कुरैशी,अलीउल्ला कुरैशी, रुखसाद खां नगर उपाध्यक्ष ,सरनाम यादव नगर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग,धर्मेंद्र कुमार नगर नगर अध्यक्ष व्यापार सभा,दिलीप सिंह यादव,इर्शादुल कुरैशी,शब्बन खां,अफरोज खां,अलीम मिर्जा, उबैस,आजम ,फैयाज चौधरी,रेहान खान नगर सचिव, रफीक खान जिला सचिव व पत्रकार आदि लोग उपस्थित रहे बरबर वासियों का सहयोग एवम समर्थन मिलने पर श्री उस्मानी जी ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया l
No comments:
Post a Comment