Thursday 23 September 2021

*सिग्नल पर खड़े पुलिसकर्मी से बाइक सवार लड़की ने छीना मोबाइल, हुई फ़रार**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*सिग्नल पर खड़े पुलिसकर्मी से बाइक सवार लड़की ने छीना मोबाइल, हुई फ़रार*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
पार्लियामेंट स्ट्रीट इलाके से ड्यूटी करके लौट रहे दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल को ट्रैफिक सिग्नल पर स्पोर्ट्स बाइक पर सवार लड़की ने लूट लिया। आरोपी लड़की स्पोर्ट्स बाइक पर पीछे बैठी थी, जबकि बाइक लड़का चला रहा था। स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर रेड लाइट को तोड़ते हुए फर्राटा भरकर फरार हो गए।

यह सब इतनी फुर्ती से अंजाम दिया गया कि पुलिसकर्मी भी नहीं समझ पाया कि हुआ क्या है। घटना के बाबत नरेला इंडस्ट्रियल थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस सीसीटीवी की मदद से बाइक सवार लड़के और लड़की को खोज रही है। पुलिस के मुताबिक, 52 वर्षीय सुरेंद्र कुमार सिंह परिवार के साथ सेक्टर 6 पॉकेट-1 नरेला में रहते हैं।

हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं। इन दोनों पार्लियामेंट स्ट्रीट सर्किल की ट्रैफिक यूनिट में है। अपनी ड्यूटी पूरी करके अपने घर वापस बाइक से जा रहे थे। राजा हरिश्चंद्र अस्पताल की रेड लाइट पर खड़े थे। मोबाइल फोन शर्ट की जेब में रखा था। रेड लाइट पर खड़े थे। एक लड़का और एक लड़की बाइक पर आए।

इनके पास आकर रुके, अचानक बाइक पर पीछे बैठी लड़की ने इनकी शर्ट की जेब से मोबाइल खींचा और बड़ी तेजी से लाइट को तोड़ते हुए भाग गए। बाइक की नंबर प्लेट भी नहीं थी। किसी अनजान से मोबाइल लेकर पुलिसकर्मी ने लोकल पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद पुलिस आई। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...