Wednesday, 4 August 2021

तालाबो पर अवैध कब्जा, प्रशासन मौन**गुफरान खान - संवाददाता तहसील मितौली*

*तालाबो पर अवैध कब्जा, प्रशासन मौन*

*गुफरान खान - संवाददाता तहसील मितौली*

*मैगलगंज खीरी* अखबारों की सुर्खियां बनने के बावजूद मैगलगंज के तालाबो पर से अवैध  कब्जे के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही हुई है। पत्रकारों द्वारा लगातार आवाज उठाई जा रही है लेकिन फिर भी प्रशासन मूक दर्शक बना बैठा है। थाना दिवस और तहसील दिवस पर कई बार लोग इसको लेकर अधिकारियों से बात कर चुके है लेकिन उनके कान पर कोई जू तक नही रेंगता है। अधिकतर प्रशासनिक अधिकारी गुलाबी नोटो के बंडल पाकर चुप हो जाते है।

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...