Saturday, 29 June 2024
Friday, 28 June 2024
*ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवाददाता* ✍️✍️मोहम्मदी खीरी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी खीरी के दिशा निर्देशन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी अधीक्षक मयंक मिश्रा मय चिकित्सा टीम द्वारा क्षेत्र में संचालित अस्पतालों का निरीक्षण किया गया।जिसमें मानक ना पूरे होने के कारण कुशल हॉस्पिटल अशोक चौराहा को सीज कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आख्या प्रेसित की गई।न्यू संजीवनी हॉस्पिटल मोहम्मदी में निरीक्षण के दौरान सभी मानक पूरे पाए गए संचालक ने बताया नवीनीकरण प्रक्रिया हेतु नियमानुसार प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।तो वहीं विद्यावती हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर नीतिश त्रिवेदी ने बताया आयुष चिकित्सक होने के कारण उनके चिकित्सालय के पंजीकरण की प्रक्रिया क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी खीरी द्वारा पूर्ण की जा रही है।वही आरुष मेडिकल सेंटर के संचालक दानिश कुरेशी द्वारा अधीक्षक को अवगत कराया गया कि उनके केंद्र में फिजियोथेरेपी का कार्य किया जाता है,क्योंकि वह स्वयं फिजियोथैरेपिस्ट है।अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी ने बताया निर्धारित मानकों का सत्यापन चिकित्सा टीम द्वारा विभिन्न चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान किया जाएगा तथा मानक विहीन अस्पताल पाए जाने पर अस्पताल को सीज कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाता रहेगा।
Thursday, 27 June 2024
Wednesday, 26 June 2024
Tuesday, 18 June 2024
लड़की को सरेराह आखिरी सांस तक मारता रहा सिरफिरा आशिक, कांप गया हर कोईमुंबई के वसई में एक सिरफिरे आशिक ने 20 वर्षीय युवती की लोहे के पाने से मार-मारकर हत्या कर दी. हत्या को सभी के सामने सड़क पर इतनी बेरहमी से अंजाम दिया गया कि हर कोई कांप गयावह तब तक तक युवती पर वार करता रहा, जब तक की उसकी जान नहीं चली गई. आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है. 27 सेकंड में हमलावर युवती पर सरेआम 15 वार करता रहता है और तब तक मारता है जब तक की युवती ने दम नही तोड़ दिया....पास से गुजर रहे सैकड़ों लोगों में से किसी ने भी इस अकेले हमलावर युवक पर काबू करने की कोशिश नही कीनोट- दोनो वीडियो बेहद खौफनाक और दर्दनाक हैं, यदि आवश्यक न हो तो वीडियो कतई न देखें
Subscribe to:
Comments (Atom)
बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज
*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज *बरवर खीरी। नगर के ...
-
मोहम्मदी खीरी मोहम्मदी खीरी नगर के शाहजहांपुर रोड जिओ पम्प के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत एक घायल जि...
-
सोशल मीडिया पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी करने वाली लूबीना जिआ को पुलिस ने गिरफ्तार किया शाहजहांपुर।व्यापारी लूबीना जिआ ने सोशल मीडिया ...
-
मेरा नाम गीता शुक्ला है मैं प्रयागराज की रहने वाली हूं मेरे पिताजी का नाम कमलाकर प्रसाद शुक्ला है जो कि सीआरपीएफ में( SI) के पद पर तैनाद है ...